Monday , October 28 2024

Editor

तेजस्वी यादव से पीएम मोदी ने की बात, लालू यादव के स्वास्थ्य की ली जानकारी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मंगलवार को बात की  सिंगापुर में ट्रांसप्लांट के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

राजद के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.’

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था, ‘मेरे पिता की सफलातपूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिए गए हैं. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं.

नीतीश कुमार ने कहा, ‘वह (लालू प्रसाद यादव) ठीक हैं. यह खुशी की बात है कि सब कुछ अच्छा हुआ. डॉक्टरों ने सब कुछ ठीक होने की बात कही है. मैंने भी तेजस्वी यादव से बात की है.’

किडनी ट्रांसप्लांटेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं इसके लिए शिद्दत से तैयार हूं. मुझे शुभकामनाएं दीजिए.’इससे पहले नवम्बर में, बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव ने बताया था कि उनकी बहन रोहिणी की किडनी का मैच सबसे अच्छा पाया गया और परिवार इसके साथ आगे बढ़ा.

 

जेपी नड्डा ने दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में लिया हिस्सा, अहम मुद्दों पर हुई बैठक

 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को संपन्न हुई पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सभी राज्य इकाइयों को बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करें.

 दौरान एग्जिट पोल ने गुजरात में पार्टी के लिए निर्णायक जीत और हिमाचल प्रदेश में करीबी मुकाबले में बढ़त की भविष्यवाणी भी की थी. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्यों में अगले दौर के चुनाव के साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति को लेकर समीक्षा की.

पार्टी की राज्य इकाइयों को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बांटे गए कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ अपने संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर के कैडर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है. एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज18 को बताया, ‘हमें कहा गया है कि देखिए आप कहां खड़े हैं और खुद को बेहतर करने की कोशिश करें.’

दिल्ली एम्स के सर्वर के बाद अब ICMR की वेबसाइट पर हुआ साइबर हमला, जानिए पूरा मामला

भारत के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च संस्थान (ICMR) की वेबसाइट पर साइबर हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एक दिन में ही करीब छह हजार बार साइबर अटैक का प्रयास किया है।

देश में अब लगातार साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे।

आईसीएमआर के सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे। अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं तो हैकर्स सुरक्षा को बायपास करने में कामयाब हो सकते थे।

एएनआई के अनुसार, आईसीएमआर की वेबसाइट सुरक्षित है। इसे NIC डाटा सेंटर में होस्ट की गई है, फायरवॉल एनआईसी से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है।  मेल के माध्यम से सूचित किया गया था और उसने रिपोर्ट दी कि हमले को रोका गया था। आईसीएमआर का वेबसाइट क्रम में है।

भारत को G20 की अध्यक्षता के लिए मेलिंडा गेट्स ने दी बधाई, मनसुख मंडाविया से की मुलाकात

 अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और भारत के G20 की अध्यक्षता मिलने पर बधाई दी।

उन्होंने जी-20 के संदर्भ में वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माण और डिजिटल प्रणाली का लाभ उठाने के अवसरों पर भी चर्चा की।  उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के साथ टीके के उत्पादन और जरुरमंद देशों को उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के विषय में भी सहयोग पर चर्चा की।

मिलिंडा गेट्स ने भारत के सफल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बधाई दी और महामारी के प्रबंधन में सरकार के व्यापक प्रयासों की प्रशंसा की।कार्यक्रमों और नीतियों की कई पहलों की भी सराहना की।

 

लेडी गागा के पालतू कुत्तों को टहलाने वाले व्यक्ति पर गोली चलाने वाले की बढ़ी मुसीबत

हॉलीवुड गायिका लेडी गागा के पालतू कुत्तों को टहलाने वाले व्यक्ति को पिछले साल गोली मारने और फ्रेंच बुलडॉग प्रजाति के कुत्तों की चोरी करने के आरोपी को यहां की अदालत ने 21 साल कारावास की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुत्तों का लेडी गागा से संबंध महज संयोग था और इस घटना को अंजाम देने का मकसद महंगे फ्रांसीसी बुलडॉग की चोरी करना था जिसकी कीमत हजारों डॉलर है। अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि चोर को नहीं पता था कि कुत्ते लेडी गागा के हैं।

लॉस एंजिलिस काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों में शामिल जेम्स हॉवर्ड जैकसन ने हत्या का मामला नहीं चलाने का अनुरोध किया था। कार्यालय के मुताबिक कुत्तों की चोरी की कोशिश 24 फरवरी 2021 को की गई थी।

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बढ़ाई पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबत, पार्टी अध्यक्ष पद से होगी छुट्टी

 पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष पद से हटाने की पहल की।  तोशखाना मामले में उनको संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उठाया है।

 ईसीपी के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से खबर दी कि पूर्व प्रधानमंत्री को नोटिस जारी किया गया है और मामले की सुनवाई के लिए 13 दिसंबर की तारीख तय की गई है।इमरान पर प्रधानमंत्री रहते हुए महंगी घड़ियों सहित मिले.

अन्य उपहारों को तोशखाना से रियायती दरों पर खरीदने के बाद मुनाफे पर बेचने का आरोप है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इस संबंध में ” गलत बयानी और झूठी घोषणा’ का आरोप लगाते हुए संविधान के अनुच्छेद 63(i)(पी) के तहत इमरान खान को अयोग्य ठहरा दिया है।

नेहा कक्कड़ के नए वीडियो सॉन्ग क्यूटी क्यूटी पर भडके फैंस, यहाँ जानिए पूरा मामला

सिंगर नेहा कक्कड़  का ट्रोलर्स से पुराना नाता है. नेहा के गानों को सोशल मीडिया पर कई बार तीखी आलोचना का सामना करना पड़ता है.  नेहा कक्कड़ ने अपना नया वीडियो सॉन्ग क्यूटी क्यूटी रिलीज कर दिया है.
इस गाने के रिलीज होते ही नेहा एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं.सोशल मीडिया पर गाना रिलीज होते ही लोग भड़क गए और नेहा को खरी-खोटी सुनाने लगे.  इस गाने के कमेंट्स मेंयूजर्स ने नेहा के डांस मूव्स को जमकर ट्रोल किया है.
एक यूजर ने लिखा, ‘कितना बकवास गाना है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने नेहा के डांस मूव्स की बुराई करते हुए लिखा, ‘सारे को डांसर्स कम हाइट के लिए हैं.’एक यूजर ने लिखा कि ‘आप हर दिन छोटी होती जा रही हैं.’ नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने गाने की तारीफ करते हुए उन्हें ब्यूटी क्वीन बताया है. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की तस्वीर पर सोनम कपूर ने किया ऐसा कमेंट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती से लोगों को अपना खूब दीवाना बनाया है.अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनकी तारीफ की है.

माहिर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नज़र आती हैं.  अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, उनके चाहने वाले जमकर रिएक्ट करते हैं. वहीं अब उनकी हालिया फोटोज पर सोनम कपूर का भी रिएक्शन आया है.

माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई सारी पोर्ट्रेट शेयर की हैं. हमेशा की तरह उनके इस पोस्ट पर भी लोगों के काफी कमेंट सामने आ रहे हैं. लोग उनकी इन पोर्ट्रेट तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोनम कपूर ने इसपर कमेंट किया है

उन्होंने कई पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी सीरीज में काम किया है. उसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. साल 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस में माहिरा खान उनके अपोजिट नजर आईं थीं. इस फिल्म में किंग खान के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. साथ ही माहिरा की एक्टिंग को सभी ने खूब सराहा था.

फिल्म ऊंचाई को लेकर राजश्री प्रोडक्शन ने जारी किया नोट, फैंस का इंतजार हुआ खत्म

मिताभ बच्चन, अनुपम खेर औरबोमन ईरानी की फिल्म ऊंचाई को सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लीक से हटकर दर्शकों के सामने कुछ अनोखा पेश करने की राजश्री फ़िल्म की ये कहानी, वाकई कमाल कर गयी.

ओटीटी पर जहां सनसनीखेज विषयों की सीरीज पर आज युवा दर्शक अपना दिल हार बैठे हैं  5 सिनियर सिटीजन के जज्बे की कहानी ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है. ये डायरेक्टर सूरज बड़जात्या का अटूट विश्वास और कड़ी मेहनत का नतीजा है.इसी खुशी को जाहिर करते हुए राजश्री प्रोडक्शन ने एक नोट जारी किया हैं जहाँ उन्होंने दर्शको को उनके अद्भुत प्यार के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया हैं.

नोट में लिखा गया हैं कि,”हम, राजश्री फ़िल्म “ऊंचाई” के कलाकार और टीम की ओर से, हमारी फिल्म को दी दिए गए अटूट प्यार के लिए हर एक को धन्यवाद देना चाहते हैं. हर दर्शक और उनके परिवारवालों और उनके प्रियजनों को जो साथ में थिएटर गए .

“ऊंचाई” को एक विशेष फ़िल्म बनने में अपना योगदान दिया.  हमारे दिल की इच्छा है कि “ऊँचाई” सिनेमाघरों में दर्शकों के प्यार के साथ काफी मजबूती से खड़ी रहे इसीलिए फिलहाल के लिए ऊंचाई अभी ऑनलाइन रिलीज नहीं होगी.

फिल्म फ्रेडी की सक्सेस पर कार्तिक आर्यन ने की अलाया एफ की तारीफ कही ये बड़ी बात…

बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ अपनी हालिया रिलीज फिल्म फ्रेडी की सक्सेस इंज्वॉय कर रही हैं. बॉलीवुड लवर्स के बीच कैनाज़ के रूप में बहुत हिट हुई हैं, फ्रेडी में उनके किरदार और टैलेंट ने सभी को प्रभावित किया हैं.

जिसके लिए सभी ने उसकी खूब सराहना की है. अलाया एफ ने फ्रेडी में अपने प्रदर्शन से खुद को फिल्म इंडस्ट्री का डार्क हॉर्स साबित किया है. एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा, “वह एक क्विक लर्नर हैं.

वह बहुत ज़िम्मेदार है. ऐसे बहुत कम अभिनेता होते हैं जो आसानी से दिशाओं को समझ लेते हैं. कुछ 2 या 3 टेक लेते हैं, वह कोई है जो उनसे ऊपर आती है और कहती है ‘अगर हम इसे थोड़ा बढ़ा सकते हैं, या विचार प्रक्रिया को थोड़ा कम कर सकते हैं’, तो वह सिर्फ मीटर बदल सकती है और वह उस तरह का सीन कर सकती है , जो उनके पास एक बेस्ट क्वालिटी है.”

अलाया एफ ने कहा था, “मैं कभी भी इस बात से पूरी तरह से हैरान नहीं हुई कि कोई व्यक्ति अपने काम के प्रति इतनी प्रतिबद्धता कैसे रख सकता है. मैंने सोचा कि मैं कड़ी मेहनत करती हूं लेकिन वह काम करना नहीं छोड़ता.  वह दर्शकों को आगे क्या देना चाहते हैं.”