Monday , October 28 2024

Editor

बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई करके दिव्या अग्रवाल ने उडाए फैंस के होश

‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन के खिताब को अपने नाम करने वाली दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।  लोगों को वो अपनी लाइफ में इतनी जल्दी मूव ऑन करेंगी कि ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद ही किसी और से सगाई कर लेंगी।

दिव्या की सगाई की खबर पर हर किसी को वरूण सूद के रिएक्शन का इंतजार था।दिव्या अग्रवाल ने4 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई करते हुए सबको चौंका दिया।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई शॉक्ड है क्योंकि वरूण से अलग होने के बाद किसी को भी इस बात का दूर दूर तक अंदाजा भी नहीं था कि दिव्या अपूर्व को डेट कर रही है या उनसे सगाई करने की कोई प्लानिंग कर रही है।

 हर किसी को बस वरूण सूद के जवाब का इंतजार था। वरुण ने ट्विटर पर एक इमोजी शेयर किया है। इस ट्वीट को अब दिव्या की सगाई पर वरूण के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें लोगों का तो यहीं मानना है कि वरूण ने एक शब्द कहे बिना ही अपनी सारी बात कह डाली है।

दुबई में वीकएंड मनाने पहुंची प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस की ऐसी तस्वीरें हुई लीक

प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों और फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं।

वह रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं। इसके बाद अभिनेत्री दुबई में अपना वीकएंड मनाने पहुंची थीं, जहां से उन्होंने खूब तस्वीरें साझा की थीं।

इस दौरान वह गहरे गुलाबी रंग के गाउन के साथ ही मैचिंग श्रग में नजर आईं। पिंक गाउन में एक्ट्रेस इतनी अच्छी लग रही थीं कि वह इवेंट में आकर्षण का केंद्र बन गईं। दरअसल वहां प्रियंका दुबई में एक ब्रांड के एंबेसडर के रूप में शामिल हुई थीं।

दुबई में एक ज्वैलरी इवेंट का आयोजन किया गया था। इस खूबसूरत प्रोग्राम में प्रियंका ने गुलाबी रंग के गाउन के साथ एक अलग हेयरस्टाइल भी कैरी किया था, जिसमें वह काफी हसीन लग रही थीं।

प्रियंका के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए हैं। लोगों को प्रियंका का लुक काफी पसंद आ रहा है। इन दिनों फिल्मों के अलावा प्रियंका चोपड़ा मदरहुड को भी एंजॉय कर रही हैं।

समता सैनिक दल, भारतीय बौद्ध महासभा एंव विश्व दलित परिषद ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर को किया याद

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली । राष्ट्र के संविधान निर्माता और भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर ज्ञान के प्रतीक, नारी मुक्तिदाता, महामानव , भारतीय संविधान के शिल्पकार , प्रज्ञासूर्य बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब को बहुजन समाज के विभिन्न अंबेडकरवादी संगठनों ने नमन करते हुए भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह के मुख्य अतिथित्व में पूर्व कमिश्नर सत्य नारायण ने बाबा साहेब को सैंकड़ो सैनिकों की उपस्थिति में सलामी दी और बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का सफल संचालन बहुजन चिंतक राजेश कुरील ने किया । इस मौके पर अशोक बौद्ध, सियाराम गौतम, शिव कुमार गौतम, गयाप्रसाद बौद्ध, अशोक सावंत, एनके स्वामी, रामलखन, रामनिवास, माया बौद्ध, प्रभावती,  देशराज पासी, रामसजीवन धीमान, एसके आर्या, समुज लाल धीमान, संगम गौतम, सत्य प्रकाश, सुकेत, कौशल, आलोक, हिमांशु अंकित, मोहित, सुजीत, मनीष, माया देवी मांशी,अंशिका, अनुपम, निशा, मनीषा, राखी, धर्मेंद्र, रविकेश, धर्मेंद्र गौतम, दिनेश गौतम, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे ।

अनुष्का शर्मा के रेट्रो लुक को देख फैंस हुए मदहोश, आप भी यहाँ देखें तस्वीरें

अनुष्का शर्मा नेटफ्लिक्स ऑरिजन फिल्म कला को लेकर खबरों में हैं.ये फिल्म उनके भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के तहत रिलीज की गई है.

जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म में उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस देविका का रोल प्ले किया है.  तस्वीरों में अनुष्का शर्मा का बेहद खूबसूरत अंदाज दिख रहा है.

 अनुष्का शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- “कोई कैसे उन्हें ये समझाये. अनविता दत्त आप ही बतायें. कला की जर्नी का हिस्सा बनने पर प्यार, प्यार और प्यार मिला.”

इस फिल्म से इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने डेब्यू किया है. फिल्म ‘जीरो’ के बाद करीब 4 साल के ब्रेक के बाद अनुष्का किसी फिल्म में दिखाई दे रही हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना रखी है.

छाता की एच डी एफ सी बैंक में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह।मथुरा/छाता। नगर स्थित एसडीएफसी बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर का छाता कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी बैंक अधिकारियों ने प्रभारी अशोक कुमार का बुके व शील्ड देकर स्वागत किया। जिसमें बैंक के कर्मचारियों सहित नगर के गणमान्य लोगों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी ब्लड डोनेट किया। रक्त दान करने वाले लोगो को बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट , कप व मैडल देकर सम्मानित किया गया। वही बैंक के अधिकारी ने बताया कि हर साल नवंबर के महीने से लेकर दिसम्बर के महीने तक रक्त दान शिविर का आयोजन प्रदेश व जिले की सभी शाखाओं में किया जा रहा है। तो उसी क्रम में आज छाता ब्रांच में भी रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के मौके पर हेमन्त कुमार पाल यूनिट हैड , पीयूष श्रोतीय ब्रांच मैनेजर , नरेश , शिव कुमार , अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में एक्ट्रेस ने किया खुलासा, जब एक्ट्रेस को दिखना हो गया था बंद…

लाइका अरोड़ा का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ इन दिनों चर्चाओं में है। हर दिन खुद एक्ट्रेस चौकाने वाले खुलासे कर रहीं हैं। इस शो के जरिए मलाइका सभी को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक देने वाली हैं।

आपको बता दें कि शो की शुरुआत मलाइका अरोड़ा के बिकिनी अवतार से हुई। जब उन्हें होश आया तो उन्होंने फैसला किया कि अब वो और खुलकर जिएंगी।’ जी दरअसल शो में अरहान खान, करीना कपूर खान, मलाइका की मां जॉय्स पॉलिकार्प और अर्जुन कपूर ने मलाइका के बारे में बात की।

इस दौरान अरहान ने मां को शो के लिए बधाई देते हुए प्यारा वीडियो भी शेयर किया, जिसे शो पर दिखाया गया।   फराह को मलाइका ने अपने कार एक्सीडेंट के बारे में बताया।

मलाइका अरोड़ा कहती हैं, ‘वो एक स्टेशनेरी कार थी। एक लोगों से भरी बस से हमारी टक्कर हुई थी। बस वाले ने संतुलन खो दिया था और वो हमसे आकर टकराया। मुझे सही में लगा था कि मैं टूट-फूट गई हूं। मेरे सिर में चोट आई थी। मेरी आंखों में कांच के छोटे-छोटे टुकड़े चले गए थे। खून चला गया था। मुझे दिखाई नहीं दे रहा था। मुझे कुछ घंटों के लिए दिखना बंद हो गया था। मुझे सही में लगा था कि अब तो मैं गई, मैं अपने बेटे को दोबारा कभी नहीं देख पाऊंगी।’

स्विटजरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल कर अंतिम-16 में बनाई अपनी जगह, ऐसा रहा मैच

सर्बिया-स्विट्जरलैंड ग्रुप जी वर्ल्ड कप मैच में अराजकता फैल गई जिसमें स्विटजरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल कर अंतिम-16 में जगह बना ली. स्विटजरलैंड के गोलकीपरों के वायरल हुए अश्लील इशारों से लेकर सर्बिया के लोगों के अपमानजनक और नस्लवादी नारों ने कोसोवो संघर्ष की कड़वी यादें मैच के दूसरे हाफ के दौरान याद दिला दी.

 गेंद को नेट में डालने के बाद उन्होंने अपने होठों पर अपनी उंगली रख ली और अपनी शर्ट के पीछे नाम की तरफ इशारा कर जश्न मनाया. दोनों स्विस खिलाड़ी मूल जातीय रूप से अल्बानियाई परिवारों में पैदा हुए हैं. जहां की सरकार ने चालकों को सर्बिया द्वारा जारी लाइसेंस प्लेट को वापस करने को मजबूर किया. सर्बिया-कोसोवो विवाद का समाधान नजर नहीं आ रहा है.

दूसरी तरफ सर्बों को मैच के दौरान अपशब्द बोलते और नारेबाजी करते देखा गया.अल्बेनियाई लोगों को मारो, मारो, मारो के नारे भी वहां गूंज रहे थे. प्रशंसकों ने “कोसोवो इज द हार्ट ऑफ सर्बिया” भी गाया जो कोसोवो की स्वतंत्रता को मान्यता देने से उनके देश के इनकार से संबंधित है.

सर्बिया-स्विटजरलैंड विवाद की जड़ में सर्बिया का कोसोवो को आजाद देश की मान्यता नहीं देना रहा. 14 साल पहले कोसोवो ने सर्बिया से अलग होकर आजाद देश होने का एकतरफा ऐलान किया. बाल्कन चरित्र के गहराई तक पैठ से उनके संबंध राजनीतिक के साथ भावनात्मक भी हैं.

 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार के बाद भारतीय टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव, जरुर देखें

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था.  वह एक कदम की दूरी पर खड़ी थी लेकिन मेहेदी हसन मिराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली थी.

अब बुधवार को होने वाला दूसरा मैच टीम के लिए काफी अहम है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बताया है कि इस मैच से पहले हुई टीम बैठक में किन बातों पर चर्चा हुई.

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं,लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वह नहीं गए थे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मुखिया वीवीएस. लक्ष्मण को द्रविड़ की जगह कोच का काम सौंपा गया था. इससे पहले भी लक्ष्मण कुछ दफा ये काम कर चुके है.

भारत के लिए दूसरा मैच काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती है तो सीरीज भी हार जाएगी, इसलिए सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत की जरूत है. ये मैच उसके लिए करो या मरो की स्थिति वाला है.

रणजी ट्रॉफी 2023 में इस बार होगा बड़ा बदलाव, मैच में नजर आएंगी तीन महिला अंपायर

रणजी ट्रॉफी 2023 में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। वृंदा राठी मुंबई के मैदानों में एक स्कोरर थीं,  न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अंपायर कैथी क्रॉस के साथ एक मुलाकात ने उन्हें 22 गज की दूरी पर कदम रखने के लिए प्रेरित किया।

चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जननी नारायणन ने अपनी नौकरी छोड़ दी, जब तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने अंपायरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। कंधे की चोट ने पेशेवर क्रिकेटर बनने के गायत्री वेणुगोपालन के सपने को चकनाचूर कर दिया.

जिसमें भारतीय बोर्ड पुरुषों के घरेलू सर्किट में महिला अंपायरों का चयन करने का फैसला किया। रणजी ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट में एक नई पहल की शुरुआत होगी जब तीन महिला अंपायर वृंदा राठी, जननी नारायणन और गायत्री वेणुगोपालन अंपायरिंग करती हुई नजर आएंगी।

भारतीय क्रिकेट में यह पहला अवसर होगा जबकि महिला अंपायर पुरुष क्रिकेट मैच में मैदानी अंपायर के रूप में काम करेंगी।  रणजी ट्रॉफी 13 दिसंबर से शुरू हो रही है और संयोग से इसी दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भाग लेगी।

एचडीएफसी बैंक में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, मोंटी ने किया उद्घाटन

फोटो रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते अनुज मोंटी यादव और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव

जसवन्तनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान एवं मेडिकल कॉलेज सफाई के तत्वाधान में आज नगर में स्टेट स्थित एक निजी बैंक एचडीएफसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में बैंक कर्मियों ग्राहकों और नगर के कई लोगों ने भारी संख्या में यूनिट रक्तदान किया

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन चौधरी सुघर सिंह एकेडमी के प्रबंध निदेशक और क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अनुज मोन्टी यादव व ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगरडॉ अंजली यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान से रक्तदान करने वालों के शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है और दिए गए रक्त की पूर्ति 24 घंटे के अंदर सभी अपने आप कर लेता है कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर दो या 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए जो रक्त की जरूरत पड़ती है वह कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है किसी मनुष्य के रक्त से ही उसकी यह रक्त की पूर्ति हो सकती है इसलिए हम स्वस्थ लोगों को मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

*वेदव्रत गुप्ता