Monday , October 28 2024

Editor

डीपीएस इटावा ने स्केटिंग में गोल्ड जीतकर बनाई नेशनल में अपनी जगह 

फोटो – स्केटिंग के गोल्ड हासिल करने वाले बच्चों के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के चेयरमैन विवेक यादव और प्राचार्य भावना सिंह

इटावा,6 दिसंबर। डॉo अमृत लाल इशरत मेमोरियल डेलीमिस सनबीम स्कूल, वाराणसी में सीबीएसई जोनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन हुआ,जिसमें बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीबीएसई के 163 स्कूलों के 1200 स्केटर्स ने हिस्सा लिया।

खिलाड़ियों ने कुल 14 अलग अलग मैडल प्राप्त किए। इसी के साथ सीबीएसई की आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए डीपीएस ने प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। चैंपियनशिप में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत के सबसे तेज और विश्व के पांचवें नंबर के स्केटर धनुष बाबू उपस्थित रहे। स्केटिंग के प्रतिभागियों में विभिन्न जूनियर एवम सीनियर वर्ग में शशांक शेखर त्रिपाठी ने 1000 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल,आरुषि यादव ने 300 मीटर में ब्रोंज मेडल,वेदांत यादव ने 1000 मीटर में गोल्ड मेडल,वैष्णवी ने एक सिल्वर एक ब्रांज 300 मीटर व 500 मीटर में दक्षधरम शाक्य ने एक गोल्ड एक ब्रोंज मेडल 300 मीटर व 1000 मीटर में गुलशन बाबू ने एक गोल्ड एक सिल्वर 300 मीटर व 1000 मीटर,अश्वपति यादव ने एक गोल्ड 1000 मीटर में, शिप्रा यादव ने एक गोल्ड 300 मीटर व एक गोल्ड 500 मीटर में जीता वहीं देव यादव ने एक सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल 1000 मीटर 500 मीटर में लेकर विजयी रहे। कुल मिलाकर इस चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल को 14 मेडल में से 6 गोल्ड 3 सिल्वर व 5 ब्रोंज मेडल मिले। इसके अलावा सभी आयु वर्ग के कक्षा 1 से 12 तक के अन्य कई बच्चों में अथर्व यदुवंशी,अक्षरा यादव,अभिजीत त्रिपाठी,सौरिष ठाकुर,आराध्या यदुवंशी,यथार्थ चंदेल,शुभ,यथार्थ यादव,वैष्णवी,वेदांशी आयुष गुप्ता,श्रेयम वर्मा ने भी प्रतिभाग किया। अब यही विजयी बच्चे आगे होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। विदित हो कि,उक्त 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में इलाहाबाद और पटना रीजन के 36 जनपदों से बच्चों ने प्रतिभाग किया था। टीम का सफल नेतृत्व स्केटिंग कोच भानु प्रताप सिंह व टीम मैनेजर अंजली सिकरवार ने किया। विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव एवम क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने सभी विजेता बच्चो को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

*हरोली बहादुरपुर गौशाला में सर्दी से बचाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था*

भरेह (चकरनगर)। न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत हरौली बहादुरपुर में नवनिर्मित गौशाला में सर्दी से बचाने के लिए शासन के दिशा निर्देशानुसार ग्राम प्रधान मनीष दीक्षित व सचिव नीलेश कुमार की देख रेख मे गौ बंशों को सर्दी से बचने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है| आपको बताते चलें कि इस समय गौशाला में लगभग 62 गौ बंश है जिसकी देख रेख में दो लोग कार्य करते हैं | प्रधान दीक्षित जी ने बताया की आबारा गौ बंश जितने भी और है उन सबको शाम के समय इसी गौशाला में बंद कर दिया जाता है जिससे उन्हें सर्दी से बचाया जा सके। ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे शासन प्रशासन के जिम्मेदार जब इस व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं मैं भी गौ सेवक और गाय को पूज्य मानता हूं इसलिए और बढ़-चढ़कर गौवंशों की हिफाजत के लिए अपनी पुरजोर शक्ति लगा रहा हूं ताकि किसी भी गोवंश को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। कुछ ग्रामीणों ने भी बताया कि हमारे गौशाला मैं तमाम आवारा गोवंशों को सुरक्षा की दृष्टि से शाम के समय बंद कर दिया जाता है इसके लिए प्रधान जी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं करते हैं जो एक सराहनीय कदम है और गौशाला को सुचारू रुप से चलाया जा रहा है।

ईवीएम बदलने की सूचना पर सपाइयों ने किया हंगामा

मैनपुरी। शहर की आवास विकास कालोनी में एक वाहन में चार ईवीएम को देख सपाइयों ने घेर कर हंगामा करना शुरू कर दिया। जैसे तैसे कर्मचारी तहसील तक पहुंचे तो वहां हंगामा कर दिया। इस बीच पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व विधायक सहित अन्य नेता भी पहुंच गए। अधिकारियों ने समझाया कि उक्त ईवीएम रिजर्व हैं, जिन्हें वापस रखा जा रहा था। निश्चिंत होने के बाद सपा नेता तहसील से चले गए।

मतदान की समाप्ति के बाद रिजर्व ईवीएम मशीनों को तहसील में वापस लाया जा रहा था। इस बीच एक वाहन से चार ईवीएम तहसील लाई जा रहीं थीं। इस बीच किसी के द्वारा ईवीएम बदले जाने की अफवाह उड़ा दी गई। इसके बाद सपाइयों ने आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। तहसील के गेट पर ही गाड़ी को रोक दिया गया और ईवीएम को अंदर रखे जाने का विरोध करने लगे। सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गएद्घ सपाइयों की सूचना के बाद पूर्व सांसद धर्मेद्र यादव, पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव व अन्य नेता भी वहां पर आ गए।

इसके बाद समर्थकों ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए फिर हंगामा शुरू कर दिया। सीओ ने पूर्व सांसद से बातचीत कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया। बताया कि उक्त ईवीएम रिजर्व में थीं, जिन्हें वापस तहसील के स्ट्रॉंग रूम में जमा कराया जाना है। सीओ से बातचीत करने के बाद पूर्व सांसद वहां से चले गए। सपाइयों का काफिला भी उनके पीछे पार्टी कार्यालय चला गया।

Adani ग्रुप ने ओपन ऑफर के माध्यम से NDTV में ली 37% से अधिक हिस्सेदारी

NDTV में अब अरबपति गौतम अडानी के समूह की हिस्सेदारी 37% से अधिक हो गई है, जिससे यह ग्रुप समाचार नेटवर्क NDTV में से एक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया। Adani ग्रुप ने ओपन ऑफर के माध्यम से यह हिस्सेदारी हासिल की।

बता दें अडानी का समूह एनडीटीवी में 26% हिस्सेदारी लेना चाह रहा था, लेकिन अडानी के समूह ने सोमवार को ओपन ऑफर के जरिए अपनी हिस्सेदारी 37% से अधिक बढ़ा दी।  हालांकि, अडानी ने कहा है कि वह एनडीटीवी के अधिग्रहण को एक व्यावसायिक अवसर के बजाय एक “जिम्मेदारी” के रूप में देखते हैं

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अडाणी समूह ने खुली पेशकश के तहत 294 रुपये के मूल्य दायरे में एनडीटीवी के 53.27 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है। अडाणी समूह ने एक छोटी कंपनी का अधिग्रहण करके नयी दिल्ली टेलीविजन लि.(एनडीटीवी) में 29.18 फीसद हिस्सेदारी पर अप्रत्यक्ष अधिकार हासिल कर लिया था।  समूह मीडिया कंपनी के निवेशकों के लिए खुली पेशकश लेकर आया।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव, यहाँ फटाफट करें चेक

वेडिंग सीजन में सोने और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए बहुत ही जरूरी खबर है। लग्न के सीजन में पीली धातू के दाम में लगातार तेज रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी सोने-चांदी के दामों में बड़ी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।  लोगों के पास अभी सोना करीब 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 14200 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का बढ़ियां मौका है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 198 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53656 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 198 महंगा होकर 53854 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 197 रुपया महंगा होकर 53638 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 181 रुपया महंगा होकर 49330 रुपये, ।

सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।  चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14216 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में आज हुआ बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

 ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में मंगलवार सुबह तेज गिरावट दिखी लेकिन आज जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में उछाल दिख रहा है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में आज तेजी दिखी.

यूपी से बिहार तक इसके दाम बढ़ गए.ब्रेंट क्रूड का भाव 2.89 डॉलर टूटकर 82.68 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी गिरावट के साथ 77.46 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है

 पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गुरुग्राम में पेट्रोल 97.80 रुपये और डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

स्किल्ड सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 केरल कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। KAU नेस्किल्ड सहायक के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 6 दिसंबर 2022

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-
स्किल्ड सहायक – 2 पद

 योग्यता 

स्किल्ड सहायक: मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.सी माइक्रोबॉयोलोजी डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KAU की आधिकारिक वेबसाइट (kau.in) के माध्यम से 6 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

PGIMER में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, जल्द करें आवेदन

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है।इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1 पद को भरा जाएगा।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 31 जनवरी 2023

पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– सहायक क्रय अधिकारी –1 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.ए डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे तथा बात ध्यान से सुनेंगे।

वृष: चूकिं शत्रु नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे, इसलिए उनसे निकटता न रखनी चाहिए, सफर भी न करना सही रहेगा।

मिथुन: जनरल सितारा जोरदार, संतान के सुपोर्टिव, साफ्ट तथा पाजिटिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कर्क: किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में कंट्रोल बना रहेगा।

सिंह: किसी बड़े व्यक्ति की मदद के साथ आपकी कोई समस्या हल हो सकती है, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, विरोधी कमजोर रहेंगे।

कन्या: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई उलझा-बिगड़ा कामकाजी काम सुधरेगा, मगर हल्की नेचर वाले लोगों को ज्यादा लिफ्ट न दें।

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी तथा पेशकदमी होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: सितारा उलझनों-झमेलों वाला है इसलिए न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, नुक्सान का भय।

धनु: सितारा कारोबारी कामों क संवारने तथा हर फ्रंट पर बेहतरी रखने वाला, जनरल तौर पर हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी, इज्जत बढ़ेगी।

मकर: स्वभाव में क्रोध बना रहेगा, राज दरबार के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर कोई पेचीदगी हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ: जनरल सितारा सुदृढ़, तेज प्रभाव बना रहेगा, इरादों में मजबूती,स्कीमें प्रोग्राम-मेच्योर होंगे, नेक कामों में ध्यान।

मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, दूसरों के झमेलों से अपने आपको बचा कर रखें।

मसाला पास्ता घर पर बनाने के लिए एक बार जरुर देखें इसकी सरल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

पास्ता – एक कप

लहसुन – एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ

 

प्याज़ – दो अदद कटे हुए

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – एक छोटा चम्मच

जीरा पाउडर – एक छोटा चम्मच

कसूरी मेथी – आधा छोटा चम्मच

दूध – दो कप

तेल – दो बड़े चम्मच

हरा धनिया – बारीक़ कटा हुआ एक चम्मच

नमक – स्वादनुसार

पानी – जरूरत के हिसाब से

विधि

सबसे पहले पैन में चुटकीभर नमक, 4-5 बूंद तेल, पास्ता और पानी और डाल कर उबालें और फिर जब पास्ता गल जाए तो गैस बंद कर दे ध्यान रहे पास्ता ज्यादा गले नहीं वरना पास्ता टूट जायेगा अब पास्ता को छान लें।

अब एक पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए मीडियम आंच पर रखें और जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, अदरक, टमाटर, और लहसुन डालकर भूनें इसे ठंडा करें और फिर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।

अब इसी पैन में तेल गर्म करें और इसमें पेस्ट व नमक डालकर पेस्ट को तेल छोड़ने तक भूनें फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, और गरम मसाला डालकर गाढ़ा हाने तक भूनें।

फिर इसमें दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं और जब दूध और मसाले अच्छी तरह से उबलकर सॉस बन जाए तो फिर इसमें कसूरी मेथी और उबला हुआ पास्ता डालकर अच्छे से मिलाएं गैस बंद कर दें और गर्मागर्म पास्ते पर हरा धनिया डालकर सर्व करें।