Monday , October 28 2024

Editor

मैनपुरी उपचुनाव: जसवंत नगर क्षेत्र में हुआ 60 प्रतिशत के आसपास शांतिपूर्ण प्रतिशत मतदान

वेदव्रत गुप्ता।जसवंतनगर (इटावा)।सभी आशंकाओं और अंदेशों को नजरअंदाज करते हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को शांतिपूर्ण 60 प्रतिशत के करीब मतदान संपन्न हुआ। कहीं से भी पत्ता खटकने तक की खबर नहीं है। प्रशासन के पास केवल 6 बजे तक 57.30 मतदान की सूचना थी, लेकिन बहुत से मतदान केंद्रों से परसेंटेज नहीं आया था। इसलिए चूंकि 5 बजे तक 57 परसेंट वोट पड़ा था, अतः 5 से लेकर 6 तक जो मतदान हुआ होगा, उससे उम्मीद है कि मतदान कि 60 परसेंट के आसपास हुआ होगा। जिला प्रशासन अंतिम फिगर देर रात तक अथवा सुबह तक दे पाएगा।

जिला प्रशासन के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ दिन भर क्षेत्र में दौड़ लगाते रहे ।मतदाता केंद्रों पर अच्छी खासी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी कहीं-कहीं तो मतदान केंद्र पर छावनी जैसा नजारा दिखाई पड़ रहा था और मतदाता आराम से मतदान कर रहे थे। मतदान की निर्वाधिता पर कहीं से कोई खबर ऐसी नहीं मिली ,जिसमें कि वोटिंग मशीनें काम न करनेकी बात हो।  जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह करीब साढ़े नौ बजे जसवंत नगर कस्बे पहुंचे और मतदान केंद्रों का राउंड लगाया। भारी पुलिस बल उनके साथ था। उन्होंने आसपास के मतदान केंद्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेटओं से रिपोर्ट ली। दोनों अधिकारी उन अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी पहुंचे जहां गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त की गई थी।

दोनों अधिकारी जब एक अतिसंवेदनशील मतदाता केंद्र शाहजहांपुर पहुंचे, तो वहां लंबी लाइन लगी हुई थी और मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था ।उन्होंने पोलिंग अधिकारियों को तेज गति से मतदान कराने की सलाह दी।

जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर सर्वाधिक आशंकाएं थी आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे कि यहां चुनाव में जरूर कोई गड़बड़ी होगी प्रशासन को भी धीरे में लिया गया था और चुनाव आयोग तक से शिकायतें की गई थी।

सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और मतदान की समाप्ति तक कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी या आपसी झड़प होने की खबर नहीं मिली।

जसवंत नगर इलाके के सैफई में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने पति अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने सपत्नीक अपने गांव धौलपुर खेड़ा में सवेरे 9 बजे के आसपास मतदान किया। इसके बाद दोनों ही प्रत्याशी लोकसभा इलाके में मतदान केंद्रों पर मतदान की स्थितियां जानने को निकल गए।

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अक्षय यादव,इटावा जिला पंचायत के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल तथा मुलायम सिंह के भाई अभय राम सिंह यादव ,राजपाल सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख सैफई मृदुला यादव आदि ने सैफई में सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक अपने-अपने वोट डाले।

मतदान शुरू होने के समय क्षेत्र में जबरदस्त कोहरे की स्थिति थी । सर्दी भी ज्यादा थी, इस वजह से वोटर कम निकले। पहले घंटे में मात्र 4 या 5 % मतदान जसवंत नगर इलाके में रिकॉर्ड किया गया ,जबकि 10 बजेयह मतदान 17 – 18% के करीब पहुंच गया था।11बजे मतदान प्रतिशत 20% हो गया ।इसके बाद मतदान की गति तेज हुई और दोपहर 1 बजे जसवंत नगर इलाके में साढे 32 % मतदान रिकॉर्ड किया गया। दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान में तेजी आई और 3 बजे जसवंत नगर इलाके में 47 % मतदान हुआ था। जबकि 3 से 5के बीच 2 घंटे में करीब 10 % मतदान बढा और विधानसभा भर में वोटिंग परसेंट 57 % हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी रघुराज साखी के गांव खेड़ा धौलपुर में मात्र 52 परसेंट के आसपास ही वोट पड़ा। उनके गांव में हालांकि भाजपा के बस्ते के अलावा दूसरा लगा ने देने की आफत थी, इस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अजेंद्र सिंह गौर ने यहां बस्ता लगाया। बताया गया कि धौलपुर खेड़ा में सवा 11सौ वोटों में मात्र 577 वोट ही पड़े।

जसवंत नगर कस्बे में 10 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर घूंघट डाले बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची और उन्होंने लाइनों में खड़े होकर बड़े संतोष के साथ मतदान किया ।सवेरे ही जसवंतनगर में 9 बजे के लगभग कुछ वृद्ध जो 80 और 90 उम्र के थे ।वह भी मतदान करने आए ।88 वर्षीय चलने फिरने मैं अपाहिज और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त ब्रह्म शंकर गुप्ता अपने वकील बेटे राजेंद्र गुप्त के साथ एक ट्राय साइकिल पर मतदान केंद्र पहुंचे।यह तो नहीं पता चल सका किस उम्मीदवार की तरफ से टेंपो चलाये गये थे, मगर अनेक टैंपू नगर में मतदाताओं को निशुल्क मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे थे। जसवंत नगर के 23 बूथों पर मतदान समाप्ति के बाद लगभग 50 परसेंट से ऊपर मतदान की खबर अपुष्ट सूत्रों ने दी है।

नगर में समाजवादी पार्टी के बस्तों पर काफी भीड़ देखी गई ,जबकि भाजपा के उम्मीदवार के यहां चौराहे पर 6 से ज्यादा बस्ते लगे थे ,मगर उन पर भीड़ कम थी ।इस बार पूरे क्षेत्र में सपा के साथ-साथ भाजपा के भी बस्ते भी सभी जगह दिखाई पड़े, जबकि पहले मतदान केंद्रों के बाहर अनेक जगह भाजपा के बस्ते नहीं दिखते थे।

एक मतदान केंद्र बूथ नंबर 239 पर यू वोटिंग मशीन के खराब होने की सूचना सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मिली थी जिसकी तुरंत ही जिला प्रशासन को जानकारी दी गई।

जसवंत नगर के हिंदू विद्यालय मतदान केंद्र पर प्रशासन ने पिंक मतदान बूथ बनाया था मगर वह सफेद हाथी साबित हुआ ,क्योंकि पिंक बूथ के नाम पर केवल टेंट लगाए गया था ,न वहां कोई वोटिंग की व्यवस्था थी ,और न ही कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद था।हालांकि मतदान केंद्र के बाहर एक बड़ाआकर्षक बैनर लगाया था, जो मतदाताओं को भीतर घुसने पर मुंह चिढ़ा रहा था।

∆वेदव्रत गुप्ता

पांच बच्चों की मां पर इश्क का भूत सवार बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गायब

अजीतमल। पांच बच्चों की मां पर इश्क परवान चढ़ गया और वह अपने से कम उम्र के प्रेमी के साथ बच्चों को छोड़कर घर से चली गई पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी गत दिवस नाटकीय ढग से पत्नी और प्रेमी थाने पहुंच गए और वो पति व बच्चो से मुंह फेर कर फिर प्रेमी के साथ चली गई।

बाबरपुर कस्बे के इस्लाम नगर निवासी श्री चंद्र पुत्र सोनेलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है श्री चंद्र ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है बीते 19 अक्टूबर को उसकी पत्नी पूनम बिना बताए घर से लापता हो गई थी पत्नी के लापता होने घर से जेवर और नकदी ले जाने का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था जहा पुलिस ने लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की थी, पुलिस लापता महिला की तलाश में जुटी थी कि अचानक 4 दिसंबर को उसकी पत्नी कस्बे के ही इस्लाम नगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र लालाराम के साथ नाटकीय ढंग से अजीतमल कोतवाली में पहुंच गए पत्नी के अजीतमल कोतवाली में आने की सूचना पर श्री चंद्र भी अपने पांच बच्चो के साथ अजीतमल कोतवाली पहुंच गया जहां उसकी पत्नी पूनम ने अपने बच्चों पति से बात नहीं की और मुंह फेर कर अपने प्रेमी के साथ चली गई पांच बच्चो की मां पूनम पर प्यार का भूत इस तरह चढ़ा कि उसने पुलिस के समक्ष एक हालनामा में अपने पति श्री चंद्र की मौत का दावा कर प्रेमी के साथ रहने की बात की।

घटना को लेकर श्री चंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की है।

ट्यूबेल की कोठरी में फांसी पर लटका मिला मजदूर का शव

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरूहूनी में किन्नो के बाग में छटाई का कार्य करने आये एक मजदूर का शव टयूबवेल के कमरे में पंखे से लटका मिला सूचना पर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने जॉच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्यवाही की।

जिला मैनपुरी के थाना करहल के ग्राम सैयदपुर मेहदी निवासी मोहर सिंह पुत्र स्व0 लालाराम अपने गॉव के साथियों के साथ अजीतमल क्षेत्र के बिरूहूनी के किन्नू के बाग में पांच दिन पूर्व आया था। सोमवार को उसने साथियो से आराम करने की बात कहकर बाग के पास में स्थिति टयूबवेल के कमरे में चला गया। बहुत देर तक वह वापस नही आया तो साथियो ने जाकर देखा तो अन्दर से कमरा बंद था साथियों ने कमरे की छत से बनी सीड़ियो से उतर कर देखा तो उसका शव वह कमरे के पंखे के सहारे रस्सी से फासी के फंदे पर लटका था शव को नीचे उतार कर खेत मालिक आलोक सहित कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी अजीतमल सुरेन्द्र नाथ यादव, कोतवाली प्रभारी रजनीश कटियार ने जॉच पड़ताल की तथा साथियो से बात की व घटना की सूचना परिजनो को दी। क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि साथियो से पूछताछ की गई हैं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। जांच की जा रही हैं।

पर्वेक्षकों की निगरानी में हुई निपुण एसिसमेंट परीक्षा 

अजीतमल। ब्लॉक के 185 परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत अभियान के तहत निपुण एसिसमेंट परीक्षा दो पालियों में पर्वेक्षकों की निगरानी में सकुशल संपन्न हुई।

अजीतमल ब्लॉक खंड के 121प्राथमिक ,32 कंपोजिट और 32उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 17855 नामांकित छात्र छात्राओं ने सोमवार को निपुण एसिसमेंट परीक्षा दी। कक्षा 1से3तक के छात्रों की पहली पाली सुबह 9:30से 11बजे तक सम्पन्न हुई।वही दूसरी पाली की परीक्षा कक्षा 4से 8तक कि 12:30 से 2 बजे तक आयोजित हुई।परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में खोला गया।इस दौरान कही शिक्षकों ने कक्षा 1से3तक बोल कर प्रश्न पत्र हल करवाए तो कही नेटवर्क न होने की वजह से ओएमआर सीट को अपलोड करने में जूझते रहे।वही खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई है, जहां पर नेटवर्क समस्या आ रही थी वहां पास के विद्यालयों के पाकर ओएमआर सीट को अपलोड कराया गया है।

उप चुनाव में वोट करने वाले सभी राजनैतिक सेलिब्रिटीज जसवंत नगर के

जसवंतनगर (इटावा)। सोमवार को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का उपचुनाव संपन्न हो गया ।यह संसदीय सीट देश के सबसे बड़े नेताओं में शुमार रहे स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह जी यादव की परंपरागत सीट थी, उनके न रहने के कारण ही इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

हालांकि मैनपुरी संसदीय सीट पांच विधानसभाओं के सम्मिश्रण से बनी है ,जिनमें मैनपुरी, किशनी, भोगांव, करहल और जसवंतनगर विधानसभाएं समाहित हैं।

आज जब मतदान हुआ तो लोकसभा सीट के लिए मतदान करने वाले राजनैतिक सेलिब्रिटीज में सबसे ज्यादा जसवंतनगर या उससे जुड़े सैफई ब्लॉक के निवासी ही थे। इस संसदीय सीट के लिए, जो चुनाव हो रहा है, उस में मुख्य मुकाबला सैफई की निवासिनी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव हैं। वह समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने भी जसवंत नगर के ही निवासी रघुराज शाक्य को प्रत्याशी बनाया है।

सोमवार को जब चुनाव हुआ, तो मतदान के लिए राजनीतिक हस्ती सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ सेफई में वोट डाला। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भी सैफई में ही मतदान किया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और उनके पुत्र प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर ने भी सैफई मतदान केंद्र पर वोट डाला ।इसके अलावा अन्य राजनैतिक हस्तियों में शुमार पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव, अक्षय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक अंशुल ने भी सैफई में ही वोट डाले। इन सभी राजनैतिक हस्तियों के वोट मतदान करने की कवरेज के लिए राष्ट्रीय स्तर के मीडिया चैनल्स बड़ी संख्या में सेफई में जमा थे।

इन सभी ने बड़ी सादगी के साथ मतदान किया ।मतदान करने के बाद क्षेत्र में मतदान की स्थिति जानने को निकल गए। हालांकि इनके पीछे प्रशासन ने निगरानी के लिए काफी फोर्स लगाया था।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके रघुराज सिंह भी जसवंत नगर के ही रहने वाले हैं उन्होंने अपने गांव धौलपुर खेड़ा में मतदान किया।

जसवंत नगर के सबसे बड़े राजनीतिक जुगौरा परिवार , जिसमें 36 वर्षों से ब्लॉक प्रमुखी है, उस परिवार के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, प्रोफेसर बृजेश यादव, संतोष यादव, अनुज मोंटी यादव और वर्तमान प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव ने जुगौरा बूथ पर ही मतदान किया ।उनके साथ परिवार के डॉक्टर भुवनेश यादव ,राजपाल सिंह यादव और हनी यादव जैसे सदस्य भी शामिल थे। जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव ने भी जुगौरा में ही मतदान किया।

जसवंतनगर कस्बे में सपा और भाजपा के बस्ते काफी जोर शोर से लगे थे। खुद प्रसपा के जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, राजीव यादव,राकेश यादव, आलोक गंगलास, भागीरथ यादव, मोहम्मद नवी आदि सपा के बस्ते संभाले थे। जबकि भाजपा बस्ते अजय बिंदु , कुशलपाल शर्मा, जैसे प्रमुख चेहरे संभाले थे।

 

मैनपुरी उपचुनाव कोई भी जीते मगर होगा, जसवंत नगर का ही रहने वाला

फोटो मतदान के बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते। दूसरे चित्र में भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य अपनी पत्नी के साथ वोट डालकर निकलते हुए

वेदव्रत गुप्ता।जसवंतनगर (इटावा)। मैनपुरी लोकसभा चुनाव का कोई भी परिणाम हो या कोई भी सांसद चुने मगर यह निश्चित है कि जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र का निवासी ही संसद में प्रतिनिधित्व करेगा।

सोमवार को लोकसभा का उपचुनाव संपन्न हो गया । दोनों मुख्य प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव और भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह सिंह शाक्य के मध्य मुकाबला है। यह निश्चित है इनमें से ही कोई चुनाव का विजेता होगा। स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव का यह संसदीय क्षेत्र रहा है। मुलायम परिवार की प्रतिष्ठा का यह चुनाव है।

दोनों मुख्य प्रत्याशियों डिंपल यादव और रघुराज शाक्य ने अपने वोट जसवंत नगर विधानसभा की पोलिंग बूथों क्रमशः सैफई और धौलपुर खेड़ा पर डालकर मतदान किया।

डिंपल यादव सैफई के जूनियर स्कूल में अपने पति और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ वोट डालने पहुंची थी। उन्होंने वोट डालने से पहले नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचकर और उनके चित्र पर उनका नमन किया और उनकी स्वर्गीय आत्मा से मैनपुरी में अपना प्रतिनिधित्व देने का आशीर्वाद मांगा।

भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य अपने गांव धौलपुर खेड़ा अपनी पत्नी के साथ तड़के सवेरे ही पहुंच गए थे। उन्होंने अपने गांव के मंदिर पर सबसे पहले जा कर पूजा अर्चना की और फिर मतदान केंद्र पर दोनों पति-पत्नी मतदान करने पहुंचे।

डिंपल यादव मतदान के बाद बोली की जनता और नेताजी दोनों का आशीर्वाद उन पर है ,इसी आशीर्वाद से वह विजय हासिल करेंगी।

रघुराज शाक्य ने मतदान के बाद बातचीत में दावा किया कि वह भाजपा की नीतियों और समर्थन से भारी विजय हासिल कर रहे हैं।

नगर पालिका जसवंत नगर सीट ‘अनारक्षित’ होने से उम्मीदवार की पौ बारह

जसवंतनगर(इटावा) प्रदेश के राजनीतिक गढ़ों में शुमार जसवंत नगर की पालिका सीट आरक्षण में इस बार अनारक्षित घोषित किए जाने से यहां प्रत्याशियों की बाढ़ आने की संभावना बन गई है, क्योंकि किसी भी जाति का उम्मीदवार मैदान में पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए उत्तर सकता है।

जसवंत नगर सीट पिछले निकाय चुनाव में दलित वर्ग के लिए आरक्षित हुई थी, जबकि 2012 में यह पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित थी। इस बार इस सीट के सामान्य अथवा दलित महिला होने की उम्मीद की जा रही थी, मगर सामान्य यानि अनारक्षित घोषित हुई है।

जसवंतनगर क्षेत्र वैसे ही राजनीति में बढ़ा चढ़ा है । यहां के लोग सीधे-सीधे बड़े राजनीतिक नेताओं से संबंध रखते हैं। इसलिए यहां समाजवादी पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ,भारतीय जनता पार्टी के टिकट या समर्थन पाने के लिए अनेक प्रत्याशी अपना-अपना दावा सीधे-सीधे नेताओं से कर सकते हैं ।अभी तक करीब 30 नाम वैसे ही चल रहे थे, अब अनारक्षित सीट होने से उम्मीदवारों की संख्या और बढ़ सकती है। बहरहाल डेढ़, दो वर्षों से बिना आरक्षण की स्थिति जाने जो दावेदार चुनाव प्रचार में जुटे थे उनकी तो पौ बारह हो गई है, क्योंकि उन्हें संदेह था कि कहीं उनके विपरीत आरक्षण न हो जाए मगर घोषित निकाय आरक्षण ने सभी के रास्ते खोल दिए हैं।

चुनाव प्रचार और अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी में जुटे प्रमुख नामों में भागीरथ यादव करू, श्रीमोहन गिरी बाबा, अजय यादव बिंदु , विनय पांडे,राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट ,मोहम्मद नबी, राजीव यादव, ऋषिकांत चतुर्वेदी, जितेंद्र यादव मोना, सत्यनारायण पुद्दल, प्रमोद गुप्ता उर्फ पप्पू माथुर, सुरेश गुप्ता, मोहम्मद अहसान, डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव, विमलेश यादव, अभिषेक यादव, स्वयं सुनील जोली, कुशल पाल शर्मा भोले, अश्वनी गुप्ता, अतुल बजाज जैन आदि प्रमुख है।

इनमें ज्यादातर नाम प्रसपा या सपा से जुड़े हुए हैं ,जबकि भाजपा से भी कई टिकट के दावेदार हैं। बहुजन समाज पार्टी के टिकट के दावेदारों के नाम अभी सामने नहीं है, लेकिन यह पार्टी भी उम्मीदवार उतार सकती है।

सर्वाधिक दिक्कत समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सामने आने वाली है कि वह किसको टिकट दे ,क्योंकि टिकट लेने के दावेदारों की संख्या सबसे अधिक है। कई उम्मीदवार जो डेढ़ दो वर्ष से लगातार अपने प्रचार में जुटे हैं, अगर उन्हें टिकट नहीं मिलेगी तो वह मैदान में निर्दलीय उतर कर खतरा बन सकते हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

मैनपुरी में उपचुनाव को लेकर अजीतमल टोल प्लाजा पर चला सघन चेकिंग अभियान

अजीतमल । रविवार को टोल प्लाजा अनंतराम पर वाहनों की खासी लंबी कतारें लगीं दिखाई पड़ीं। मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर लगभग प्रत्येक वाहन पुलिस की नज़रों से होकर निकाला जा रहा था।

बता दें सोमवार को मैनपुरी में उपचुनाव है। कोई मादक पदार्थ, नगदी या अन्य , चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री यहां से न ले जाई जा सके। इसी को लेकर टोल प्लाजा अनंतराम पर औरैया से इटावा की ओर जाने वाली बूथों व लाइनों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने सीओ सुरेंद्र नाथ यादव, कोतवाली निरीक्षक रजनीश कटियार , अनंतराम चौकी प्रभारी हरिकेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं कोतवाली से सम्बंधित सभी चौकियों से पहुंचे पुलिस बल से टोल प्लाजा छावनी बन गया। आलम यह रहा कि वाहनों को काफी धीमे धीमे टोल बूथों से होकर गुजरना पड़ा। पुलिस बल की ओर से वाहनों की डिग्गियों को खुलवाकर व केबिन आदि चेक करने के बाद ही निकलने दिया गया।

सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताता कि उपचुनाव को लेकर जनपद सीमा पर 24 घण्टे चेकिंग चल रही है। ताकि चुनाव सुरक्षित सम्पन्न हो। किसी प्रकार से संदिग्ध वाहन या अनैतिक और अवैध क्रियाकलाप का परिवहन न होने पाए। विशेष तौर पर इटावा की ओर जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।

देवर ने भाभी की दी गालियां , मुकदमा दर्ज

अजीतमल। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरादगंज में नशे में धुत एक देवर ने भाभी को गाली दी। जब भाभी ने विरोध किया तो वह मारपीट व गाली गलौज की धमकी देने लगा। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुरादगंज कस्वा में अयाना रोड पर रहने वाली पूनम शुक्ला पत्नी सुनील शुक्ला ने बताया कि देवर भरत शुक्ला पुत्र सत्य नारायण शुक्ला आये दिन शराब के नशे में धुत होकर गाली – गलौज करता है। और बीते 14 नंवम्बर को भरत शुक्ला शराब के नशे में धुत होकर मेरे घर आया और मुझे गालियां देने लगा। जब मैंने गाली देने से मना किया तो मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।