Monday , October 28 2024

Editor

दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामले दर्ज

अजीतमल। कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले मे दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की जिनमे हैदरपुर निवासी रश्मि पुत्री सियाराम की तहरीर पर मामला दर्ज किया कि उसकी शादी 27 जून 2022 को रतनीपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार पुत्र शिव नारायण के साथ हुई थी। शादी के समय पिता ने साढ़े तीन लाख रुपये खर्च किये थे। और एक बाइक दी थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुर शिवनाथ , सास आशा देवी , जेठ धीरेंद्र कुमार , ममिया ससुर समर सिंह अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे पचास हजार रुपये की मांग करने लगें।

अन्य दूसरे मामले मे कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव सिल्हौला निवासी मोनिका यादव पुत्री सरोज यादव

ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी शादी 30 जून 2021 को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव सेऊपुर निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति धर्मेंद्र कुमार , ससुर धीरेंद्र यादव , सास मीना देवी , जेठ जितेंद्र यादव , जेठानी डिंपल यादव अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और पांच लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगे पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कवि सम्मेलन में हास्य और श्रंगार की कविताओं ने जमकर बटोरी तालियां

अजीतमल।अजीतमल कस्बे के जनता महाविधालय में शनिवार को आयोजित विशाल कवि सम्मेलन समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे कवियों ने देर रात तक हास्य ,व्यंग और श्रृंगार की कविता सुना कर श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर किया।

कबि सम्मेलन का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजक मंडल के डा0 उपेन्द्र त्रिपाठी, डा0 पीपी सिंह, प्रमोद दुबे, लाल सिंह आदि द्वारा, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार दुबे, प्रबन्धक सुनील कुमार दुबे तथा प्राचार्य डा0 अरविन्द कुमार शर्मा अध्यक्ष रानी पोरवाल का सहित आगंतुक कवियो का स्वागत किया।

कवि सम्मेलन की शुरूआत फिरोजाबाद से पधारे कवि प्रवीण पाण्डेय प्रज्ञार्थु ने गीत गाता रहू मॉ तुझे करू अर्पण सरस्वति बन्दना से किया ,इटावा से पधारे डा0 कमलेश शर्मा ने तुलना हो आचरण की तो गंगा के साथ हो, बलिदान की हो जब तो पतंगा के साथ हो।

इलाहाबाद से पधारे डा0 श्लेश गौतम ने हो चुका सवाल अब जबाब चाहिए क्या हुआ कैसा हुआ हिसाब चाहिए, बरसो से खौलता हुआ लावा ये कह रहा इस सदी को फिर से इंकलाब चाहिए वही इलाहाबाद से ही पधारी बन्दना शुक्ला ने दिल के तार जोड़ते रूठे गीत मनाते है हम अपनी मस्ती में रहते गीत प्रेम के भरते हैपर जमकर तालियां बटोरी।

कानपुर से पधारी राधिका त्रिपाठी ने करते है बैचेन पिया के वैन प्रीत की रीत न जानू गीत सुनकर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज ता रहा कवि राम भदावर के काव्य पाठ की श्रोताओं ने सराहना कर कविता संस्कारो ने सिखाई परिपाती बलिदान की पर तालियां बजाईं, मंच के

वरिष्ठ कबि पदम अलवेला ने अब भी लगती है मुझे बुढ़िया बहुत हसीन क्या दिखलादू वो घंटी बाला सीन, घंटी की आवाज सुनकर वह दौड़ी दौड़ी आती थी। कवि राहित चौधरी ने भी काव्य पाठ किया वही संचालन कर रहे हास्य कबि लटूरी सिंह लट्ठ ने कुशल संचालन से हास्य पाठ कर श्रोताओं को हंसने को मजबूर कर दिया ।

5 दिसम्बर को सभी विद्यालय और महाविद्यालयों में अवकाश रहेगा

इटावा। जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा राजू राणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव निर्वाचन 2022 हेतु जनपद इटावा में समाविष्ट 199 जसवंतनगर विधान सभा में दिनांक 5 दिसम्बर दिन सोमवार को निर्वाचन होना सुनिश्चित है।इसलिये जनपद के सभी विद्यालय और महाविद्यालयों में दिनांक 5 दिसम्बर दिन सोमवार को अवकाश रहेगा।

पुलिस की दहशत के चलते भागते हुए युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत आक्रोशित लोगों ने रोड पर लगाया जाम

मैनपुरी। मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के ताल दरवाजा पर कल देर शाम पुलिस ने छापामार कार्रवाई की । जिसके बाद एक युवक रिजवान पुत्र गुलजार निवासी आसरा आवास का रहने वाला था किसको पुलिस ने दौड़ाया जिसके बाद दौड़ता हुआ युवक तालाब में जा गिरा । जहां तालाब में पानी के साथ दलदल में फसने से दर्दनाक मौत हो गई 24 घंटे में जाने के बाद पुलिस ने अभी तक सबको बरामद नहीं कर पाया है वहीं परिजनों ने योगी पुलिस की हाय हाय के नारे लगाकर चक्का जाम किया है।

आपको बता दें मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के चलते लगातार प्रशासन के द्वारा छापेमारी कार्रवाई की जा रही है । जिसके चलते कल देर शाम रिजवान नाम के युवक के घर पर छापेमार कार्रवाई की गई । लेकिन वह घर नहीं मिला तो पुलिस को सूचना मिली कि वह ताल दरवाजे पर है जिसके बाद पुलिस ने ताल दरवाजे पर दबिश दी तो युवक भागने लगा और पास में बने तालाब में जा गिरा ।जिससे उसकी तालाब में पानी के साथ गहरा दलदल होने के कारण युवक की डूबने से मौत हो गई । 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का शव बरामद न हो पाने के कारणआक्रोशित परिजन महिलाओं ने योगी पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए खानगाह के सामने रोड पर जाम लगा दिया । और योगी सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी दी कि युवक के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमा पंजीकृत हैं जिसमें वह वांछित चल रहा था ।आइए जानते हैं मृतक युवक के परिजनों ने और क्या कुछ कहा जरा सुनिए ।

भाजपा के एमएलसी प्रसाद लाड का दावा, ‘शिवाजी’ महाराज का कोंकण क्षेत्र में हुआ था जन्म

हाराष्ट्र में भाजपा के एमएलसी प्रसाद लाड ने दावा किया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण क्षेत्र में हुआ था। भाजपा नेता के इस बयान से राज्य में नया विवाद खड़ा हो गया है।  शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने सवाल किया कि क्या भाजपा ने ऐतिहासिक शोध के लिए नई परिषद का गठन किया है।
 राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि सच्चाई यह है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिवनेरी में हुआ था और कोंकण क्षेत्र के रायगड में उनका निधन हुआ था।
शिवाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर आलोचना झेल रहे लाड ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश साझा कर माफी मांगी। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि अगर उनके के बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है ।
उन्होंने कहा कि कोंकण छत्रपति शिवाजी महाराज की कर्मभूमि थी। लाड ने कहा कि कोंकण में ‘स्वराज्य’ के बीज बोए गए थे, इसे कोई भूल नहीं सकता है। गुलाम अहमद

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा फैसला, अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी पुलिस

उत्तराखंड के ​चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की विवेचना लगभग पूरी हो चुकी है, और अगले 10 दिन में पुलिस अदालत में अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर देगी ।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून -व्यवस्था वी मुरूगेशन ने  संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि अंकिता हत्याकांड के आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा ।

मुरूगेशन ने कहा, ‘मामले में निर्धारित तिथि (आरोपियों की गिरफतारी के 90 दिन की समयसीमा के अंदर) से पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाएगा । हम अगले 10 दिनों में इसे दाखिल कर देंगे ।’

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302, 201, 120 बी, 354 तथा अनैतिक व्यापार अधिनियम की धाराएं लगाई गयी हैं ।

हत्या से उपजे जनाक्रोश के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया जो मामले की जांच कर रही है।मुरूगेशन ने कहा कि पुलिस रिमांड में आरोपियों तथा रिजॉर्ट के स्टाफ ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि रिजॉर्ट में प्रेसिडेंशियल सूट में ठहरने वाले को वीआइपी कहा जाता है ।

मैनपुरी उपचुनाव: मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के लिए उनके गुरुओं के परिवार ने किया चुनाव प्रचार

मैनपुरी संसदीय सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में उनकी बहू डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा संस्थापक के गुरुओं के परिवार के सदस्यों ने चुनाव प्रचार किया ताकि विरासत को बरकरार रखा जा सके।

मुलायम सिंह यादव के 10 अक्टूबर को निधन के बाद रिक्‍त हुई मैनपुरी संसदीय सीट पर उप चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा, जिसमें सपा ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रघुराज सिंह शाक्य के खिलाफ मैदान में उतारा है।

वर्ष 1989 और 1991 में मैनपुरी से दो बार सांसद चुने गए 91 वर्षीय उदय प्रताप ने कहा कि मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग डिंपल यादव का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र में उनके (डिंपल) लिए प्रचार भी किया, और अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो वह उपचुनाव में जीत हासिल करेंगी।’ डिंपल यादव के पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित शीर्ष सपा नेताओं ने उपचुनाव के लिए पार्टी के इस गढ़ में एक आक्रामक अभियान का नेतृत्व किया।

गुजरात चुनाव के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम के बिगड़े बोल-“मुस्लिम महिलाओं को टिकट देना…”

गुजरात में इन दिनों सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। पांच दिसंबर को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

वहीं, मतदान से पहले अहमदाबाद में जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों द्वारा मुस्लिम महिलाओं को टिकट देने को इस्लाम के खिलाफ बताया है।

गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अहमदाबाद में स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिम महिलाओं की राजनीति में सहभागिता को गलत ठहराया है। इससे पहले गुजरात में मुस्लिम वोटों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि राज्य के मुसलमानों और गुजरात में किसी तीसरी पार्टी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि पहले भी लोग आएं हैं पर चले नहीं। ऐसे में अगर किसी तीसरी पार्टी के चक्कर में आपने कांग्रेस से अदावत ले ली तो ये ठीक नहीं है, भाजपा से तो पहले से ही है।

कांग्रेस नेता ने सिमलुगुरी पुलिस स्टेशन में अजमल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, ये हैं पूरा मामला

ल यूनियन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल की हिंदुओं पर की गई विवादित टिप्पणी पर हंगामा रुक नहीं रहा है। अब असम कांग्रेस के नेता देवव्रत सैकिया ने शिवसागर जिले के सिमलुगुरी पुलिस स्टेशन में अजमल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता सैकिया ने कहा कि अजमल की टिप्पणियों ने हिंदू आबादी, विशेष रूप से भारत की हिंदू महिलाओं के प्रति जानबूझकर वैमनस्य, घृणा और दुर्भावना की भावना पैदा की है।

असम जातीय परिषद (एजेपी) पहले ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में धुबरी के सांसद बदरुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है,  तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा ने भी शनिवार को इस मामले में पुलिस के समक्ष एक लिखित बयान दिया था।

हिंदुओं को बच्चों के मामले में मुसलमानों का फॉर्मूला अपनाना चाहिए और बच्चों की कम उम्र में ही शादी कर देनी चाहिए।  उन्होंने कहा, वे (हिंदू) शादी से पहले एक, दो या तीन अवैध पत्नियां रखते हैं। वे यहां नहीं रूके, अजमल ने कहा, वे बच्चों को जन्म नहीं देते, खुद का आनंद लेते हैं और पैसा बचाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने पहुंचे गांधीनगर, देखे अपडेट

गुजरात में कल आखिरी और दूसरे चरण का मतदान होना है। 93 सीटों पर सोमवार सुबह आठ बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने के लिए गांधीनगर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री कल यानी पांच दिसंबर को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में वोट भी डालेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं।

गुजरात के वीरमगाम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल के खिलाफ पोस्टर से राजनीति गरम हो गई है। इन पोस्टर्स में हार्दिक को हराने की अपील की गई है। हार्दिक पटेल ने इसी समिति के बैनर तले 2015 में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन किया था।

अहमदाबाद में जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी का विवादित बयान सामने आया है। शाही इमाम ने चुनाव में महिलाओं की उम्मीदवारी को इस्लाम के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, ‘अभी आपने नमाज पढ़ते हुए लोगों को देखा।