Monday , October 28 2024

Editor

खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने वाले 4 आरोपियों को ईरान में आज मिली फांसी की सजा

रान में जासूसी के आरोप में  चार लोगों को फांसी पर लटका दिया गया। इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया था। ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने और लोगों का अपहरण करने के लिए इन्हें मौत की सजा सुनाई थी।
 जिन कथित जासूसों को फांसी दी गई है, उनमें शाहीन इमानी मोहमदाबादी, हुसैन ओरदोखानजादा, मिलाद अशरफी और मनौचेहर शाहबंदी शामिल हैं। रिवोल्यूशनरी गार्ड (ईरानी सेना) ने जासूसी के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया था और आरोप लगाया गया था ।
रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इनके पास से हथियार और क्रिप्टोकरेंसी जब्त करने का दावा था, इन्हें मोसाद से हासिल हुआ था।
ईरान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये लोगों को अगवा कर उनसे सरकारी जानकारी हासिल करते थे।  ईरान और इस्राइल एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। गुलाम अहमद

ईरान में हिजाब के खिलाफ जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच दशकों पुराने कानून में होगा बड़ा बदलाव

ईरान में लम्बे समय से जारी  हिजाब के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया है।  इसके बाद भी जनता की नाराजगी कम नहीं हो रही है।

आखिरकार लोगों के सामने सरकार झुकती नजर आ रही है। करीब दो महीने से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच ईरान सरकार ने हिजाब की अनिवार्यता से जुड़े कानून में बदलाव के संकेत दिए हैं। इस कानून के तहत ही महिलाओं को अपना सिर ढंकना होता है। पुलिस कस्टडी में उसे काफी टॉर्चर किया गया था।

ने ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटाजेरी के हवाले से बताया कि सरकार ने हिजाब की अनिवार्यता से जुड़े दशकों पुराने कानून में बदलाव करने का फैसला लिया है। कहा कि संसद और न्यायपालिका दोनों इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं।

राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कानून में संशोधन के संकेत दिए हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा कि देश की गणतंत्रात्मक और इस्लामी नींव संवैधानिक रूप से मजबूत है। बता दें 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति ने ईरान में सबकुछ बदल दिया।

एयरपोर्ट पर महिला प्रशंसक को इग्नोर करना शाहरुख खान को पड़ा भारी, फैंस ने किया ट्रोल

सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने सऊदी अरब गए थे. अभिनेता की यात्रा की हर झलक देखने लायक थी. इसके अलावा उन्होंने इस कार्यक्रम में एक शानदार भाषण भी दिया .

जैसे ही शाहरुख मुंबई लौटे एयरपोर्ट पर उनके लुक ने एक बार लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन किंग खान एक वजह से ट्रोल भी हो गये.जब शाहरुख खान एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तो एक महिला प्रशंसक हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिये उनका इंतजार कर रही थीं.

शाहरुख खान ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और सीधे आपनी कार में बैठ गये. फैंस को उनका ये बिहेव पसंद नहीं आया है वे इसे लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. शाहरुख के वीडियो को मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

 

फिल्म ‘रघुथाथा’ से कीर्ति सुरेश का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, विजय किरागंदूर ने कहा-“रघुथाथा एक मजबूत…”

साउथ अदाकारा कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रघुथाथा’  को लेकर चर्चा में हैं। यह एक युवा महिला की खुद को खोजने की मजेदार, आशा और खुशी देने वाली कहानी है क्योंकि वह अपने लोगों और जमीन की पहचान की रक्षा के लिए एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर जाती है।

इस फिल्म में कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं और इसे अवॉर्ड विनिंग ‘फैमिली मैन’ लेखक सुमन कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित हैं, जो उनके निर्देशन में पहली फिल्म होगी।

इस बीच ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘कांतारा’ की सक्सेस के बाद होम्बले फिल्म्स ने अब अपनी अगली तमिल फिल्म ‘रघुथाथा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है।  प्रतिभाशाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता कीर्ति सुरेश के साथ पहला सहयोग है, जिन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में बड़े पैमाने पर काम किया हैं।

ऐसे में इस पोस्टर के रिलीज पर निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा- ‘रघुथाथा एक मजबूत और दृढ़निश्चयी महिला के बारे में एक कॉमेडी ड्रामा है, जो नियमों को चुनौती देकर, अपने सिद्धांतों को कायम रखते हुए, उनके लिए लड़ती है और आखिर में सभी के लिए प्रेरणा बन जाती है। उसकी मुसीबतों और तकलीफों के बीच आप उसकी पहचान को उभरते हुए देखते हैं। मजेदार तरीके से प्रस्तुत की गई यह फिल्म परिवार के हर सदस्य को हंसाने और आत्मनिरीक्षण करने का वादा करती है।

कीर्ति की टैलेंट और वर्सेटिलिटी को देखते हुए वह मुख्य भूमिका निभाने के लिए एकदम सही पसंद हैं और हम उन्हें बोर्ड पर लाकर खुश हैं। होम्बले फिल्म्स ने हमेशा भारतीय दर्शकों को एक अनुभव कराया है।

पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आई शिल्पा शेट्टी, देखें एक्ट्रेस की तस्वीरें

भिनेत्री शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक कही जा रही है,  पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के मध्य बैलेंस करके चलती हैं। वह अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली पर भी पूरा ध्यान भी दे रही है।

हाल ही में एक बार फिर शिल्पा को पति राज कुंद्रा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर निरंतर वायरल होने लगा है।लुक की बात करें तो इस बीच शिल्पा शेट्टी ओरेंज कलर की ड्रेस में बहुत स्टाइलिश लग रही हैं।

जिसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की सैंडल पेयर की है और खुले बालों से लुक को कंप्लीट भी कर रखा है। हाथों में पर्स कैरी किए एक्ट्रेस कैमरे के सामने बैक फ्लॉन्ट करते हुए जबरदस्त पोज देती हुई दिखाई दे रही है।

शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया के साथ मूवी निकम्मा में देखा गया था। अपकमिंग मूवी के बारें में बात की जाए तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ इंडियन पुलिस फ़ोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देने वाली है।

 

मीरा राजपूत को ‘स्टार वाइफ’ और ‘स्टार किड्स’ जैसे शब्दों से हैं चिढ़ बताई ये वजह

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री के पॉवर कपल कहे जाते हैं। इस दौरान उन्होंने ‘स्टार वाइफ’ और ‘स्टार किड्स’ जैसे शब्दों के कहे जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

 मीरा और शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी, लेकिन शादी के सात साल बाद भी दोनों का बॉन्ड काफी मजबूत है। हाल ही में हुए इंटरव्यू में मीरा ने बताया कि मैं एक स्टार की वाइफ हूं, लेकिन मुझे ‘स्टार वाइफ’ शब्द सुनना पसंद नहीं है। मुझे ‘स्टार वाइफ’ या ‘स्टार किड्स’ जैसे शब्दों से चिढ़ होती है।

मीरा ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि लोगों को अब इन शब्दों से आगे बढ़ना चाहिए, साथ ही लोगों को यह भी सोचना चाहिए की हर इंसान की ‘स्टार वाइफ’ या ‘स्टार किड्स’ के अलावा भी अपनी पहचान होती है। मीरा ने ‘स्टार किड्स’ कहने पर आपत्ति जताते हुए नेपोटिज्म की भी बात की। उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो यह ‘स्टार वाइफ’ का कॉन्सेप्ट ही समझ नहीं आता।

लेकिन किसी एक्ट्रेस के पति को स्टार हसबैंड नहीं कहा जाता।’ केवल अभिनेताओं की पत्नियों को ही ‘स्टार वाइफ’ कहा जाता है। यह ठीक नहीं है, आगे मीरा कहती हैं कि मुझे इन शब्दों से खासतौर से चिढ़ है, ‘स्टार वाइफ’ या ‘स्टार किड्स’ जैसे शब्दों को बैन कर देना चाहिए।

हंसिका-सोहेल की हल्दी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें हुई इन्टरनेट पर वायरल

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज अपने बिजनेसमैन पार्टनर सोहेल कथुरिया संग 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कपल की शादी जयपुर के शाही महल में धूमधाम से हो रही है।  हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं,

जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।हल्दी सेरेमनी की फोटोज में देखा जा सकता है कि जल्द शादी के बंधने जा रहे हंसिका और सोहेल मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं। येलो फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रही हैं।

इस लुक को उन्होंने नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स से कंप्लीट किया है।  जबकि उनके होने वाले पति शेरवानी सूट में परफेक्ट लग रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

आमिर खान ने पहली बार मीडिया के सामने खोली पोल जब 8 साल पहले एक्टर के साथ हुआ था…

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।आमिर बेहद भावुक हो गए और कुछ देर के लिए रोने लगे। इंटरव्यू में आमिर अपनी बीती जिंदगी के बारे में बातें कर रहे थे, इसी दौरान अपने पिता के संघर्षों को याद कर वे रोने लगे।

 एक सवाल के जवाब में आमिर अपने बचपन के दिनों को याद करने लगे. एक्टर ने बताया कि उनके पिता ने ‘लॉकेट’ नाम की एक फिल्म बनाने के लिए कई लोगों से ब्याज पर कर्ज लिया था। 8 साल से अधिक का वक्त बीत गया लेकिन फिल्म नहीं बन पाई।

अगर आप बड़े फिल्म निर्देशक नहीं हैं तो एक्टर्स का समय मिलने में दिक्कतें आती थी’। बातचीत को आगे बढ़ाते हुए आमिर ने बताया- ‘फिल्म न बन पाने के कारण उनका परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गया था’। आमिर कहते हैं कि, ‘हमें अब्बाजान को देखकर काफी तकलीफ होती थी, क्योंकि वह बहुत ही साधारण इंसान थे’।

रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जज अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस कर सकती हैं ये एक्ट्रेस

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आए दिन चर्चा में बना रहता हैं।  बॉलीवुड में कोई भी फिल्म आए। अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो में ना आए ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हैं।

 इस वक़्त इंडस्ट्री में काजोल की आने वाली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ को लेकर काफी चर्चा चल रही हैं।कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में ‘सलाम वेंकी’ की स्टार कास्ट फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, विशाल जेठवा और रेवती ने जमकर मस्ती और मजाक किया।

अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, ‘अगर कोई भी मेरी कुर्सी ले सकता है तो वह कोई और नहीं बल्कि काजोल ही है.’ अर्चना ने साथ ही कहा, ‘काजोल ही हैं जो बिना थके नॉनस्टॉप घंटों तक हंस सकती है.’ जिसके कारन उन्हें अब इस बात का डर सताने लगा हैं की उनकी कुर्सी काजोल टेकओवर कर सकती हैं।

*चकरपुरा गांव में साप्ताहिक यज्ञ भंडारे के साथ हुई संपन्न विभिन्न दलों के नेता, क्षेत्रीय जनता ने की सराहना*

फोटो-चतरपुरा भंडारे में शामिल हुए नेता अधिकारी और जनता

चकरनगर/इटावा,4दिसम्बर।”सुनी कथा रघुनाथ की” भंडारे के दिन लगभग सभी दलों के नेता भोज में शामिल हुए और कार्यक्रम संयोजक उदय भान सिंह डीलर की बेहद धार्मिक प्रवृत्ति को लेकर प्रशंसा भी की गई भंडारे में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने किया ।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चकरपुरा में सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य शीर्षक रहा “सुनो कथा रघुनाथ की” क्षेत्र के आसपासी ग्रामीण विधिवत समय पर पहुंचकर श्री रघुनाथ की कथा को श्रवण कर अपने भाग्य को धन्य समझा। डीलर श्री उदय भान सिंह ने बताया कि इस कथा के प्रेरणा स्रोत हमारे माता पिता और पुरखों का बेहद आशीर्वाद रहा जिसने हमारी उमंग को कम नहीं होने दिया, और साप्ताहिक कार्यक्रम सुनो कथा रघुनाथ की शीर्षक को सानंद पूर्ण कराया। इस कथा में सरस वाचक पंडित लक्ष्मी कांत पांडेय जी, लक्ष्मी नगर बाबरपुर के द्वारा संपन्न हुई। कथा कार्यक्रम के संरक्षक राम रतन सिंह सेंगर के अभूतपूर्व आशीर्वाद और बुजुर्गों के सानिध्य से यह विशाल कार्यक्रम विधि विधान के साथ पूरा हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान जनपद और आसपास जनपदीय तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर आकर कथा श्रवण कर आनंद लिया और प्रसाद पाकर डीलर उदय भान सिंह सेंगर की भूरि- भूरि तारीफ की। इस कार्यक्रम के दौरान संबंधित तमाम अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने जहां एक तरफ कथा का आनंद लिया तो वहीं दूसरी तरफ प्रसादी पाकर इच्छापूर्ति करते हुए डीलर को धन्यवाद दिया।