Monday , October 28 2024

Editor

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बांधे कोहली की तारीफों के पूल कहा-“कोहली मेरे लिए वनडे…”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमांग बदानी का मानना है कि विराट कोहली अब तक के सबसे महान वनडे खिलाड़ी हैं। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने क्रिकेट जगत में अपनी क्लास बैटिंग के जरिए खूब नाम कमाया।

बदानी ने कोहली को एक ‘मशीन’ करार देते हुए सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक विशेष बातचीत में कहा,”मेरा मानना है कि कोहली एक मशीन है, मुझे नहीं लगता कि वह बांग्लादेश, पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से परेशान भी होगा, वह सिर्फ बल्लेबाजी करने जा रहा है, वह अपनी बल्लेबाजी की संरचना करेगा। मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खेलना उसे सबसे अच्छा लगता है।

कोहली के देर से प्रदर्शन और भविष्य में जाने पर सूर्यकुमार यादव के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बदानी ने कहा, “वह केवल 50 ओवर बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और अब यह उसके लिए और भी आसान हो गया है क्योंकि उसके पास सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी हैं। यह, वह बस इतना ही करना चाहेगा।”  उन्होंने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले खेली 12 पारियों में 75.56 की औसत से रन बनाए, जिसमें तीन शतक रहे।

राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चौम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश ने ट्राफी पर किया कब्ज़ा

राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चौम्पियनशिप का तीसरा संस्करण को विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ झीलों की नगरी उदयपुर में सम्पन्न हो गया।इस सप्तदिवसीय टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश ने हरियाणा को आसानी से पराजित कर चौम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

 नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट को पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदगी में आरसीए ग्राउंड पर राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप-2022 का ग्रांड फिनाले मैच में उत्तर प्रदेश और हरियाणा टीम के बीच खेला गया। यूपी ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।

उत्तर प्रदेश की टीम को जीत के लिए 86 रन ही बनाने थे। जीत का जज्बा लेकर कप्तान सोमजीत सिंह की अगुवाई में मैदान पर उतरी यूपी की टीम ने बिना विकेट खोए 6 2 ओवर में ही 86 रन का टारगेट पूरा कर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

उत्तरप्रदेश की ओर से ऑल राउंडर शैलेष यादव ने 2 ओवर फेंकते हुए 7 रन पर 3 विकेट झटके और 20 बॉल पर शानदार 36 रन बनाए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा।

टी10 लीग में चलेगा पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बल्ला, अध्यक्ष शाजी मुल्क ने किया दावा

टी10 स्पोर्ट्स लीग के अध्यक्ष शाजी मुल्क ने कहा कि वे अबू धाबी टी10 लीग के लिए खेलने के लिए भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से संपर्क करेंगे। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी कर रहे हैं।

टी10 लीग के अध्यक्ष शाजी मुल्क ने बताया, ‘धोनी का टी10 पर काफी प्रभाव है। उन्होंने लीग से पहले हमें सलाह दी थी। जैसे ही वह रिटायर होंगे, हम निश्चित रूप से उनसे संपर्क करेंगे।’

अबू धाबी टी10 के सीजन 6 में ड्वेन ब्रावो, एलेक्स हेल्स, सुरेश रैना, डेविड मिलर, वानिन्दु हसरंगा, कीरोन पोलार्ड और इयोन मोर्गन जैसे अन्य लोगों ने अबू धाबी के प्रतिष्ठित जायद क्रिकेट स्टेडियम में शाम को रोशन किया।

सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी पहले ही लीग का हिस्सा बन चुके हैं। कई भारतीय खिलाड़ी पहले से ही इसका हिस्सा हैं और कई हमारे संपर्क में हैं, हमें बस बीसीसीआई की अनुमति की जरूरत है।

इन शेयरों में इन्वेस्ट कर आप भी कमा सकते हैं डबल रिटर्न, जरुर देखें लिस्ट

शेयर बाजार में बीता माह तेजी का रहा है। इस तेजी का फायदा वैसे तो अनेक शेयरों को हुआ है, लेकिन कुछ शेयों ने तो पैसा डबल से ज्यादा तक कर दिया है। यहां पर करीब 1 दर्जन ऐसे ही शेयरों का डिटेल दिया जा रहा है, जिन्होंने बीते एक माह में निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा कर दिया है।

  • एसबीईसी सिस्टम्स का शेयर आज से 1 माह पहले 10.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।शेयर ने बीते 1 माह में करीब 163.76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
  • इंटीग्रेटिड प्रोटीन का शेयर आज से 1 माह पहले 9.36 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। 1 माह में करीब 162.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
  • मुथूट फाइनेंस का शेयर आज से 1 माह पहले 35.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस प्रकार से इस शेयर ने बीते 1 माह में करीब 162.59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
  • मिनोल्टा फाइनेंस का शेयर आज से 1 माह पहले 3.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।  शेयर ने बीते 1 माह में करीब 150.00 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ब्याज दरों में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता हैं आरबीआई, विशेषज्ञों ने दी राय…

 खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी के संकेतों और वृद्धि को बढ़ावा देने की जरूरत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक  अपनी आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में दरों में वृद्धि को लेकर नरम रुख अपना सकता है।

ब्याज दरों में लगातार तीन बार 0.50 प्रतिशत की वृद्धि करने के बाद अब केंद्रीय बैंक इस बार ब्याज दरों में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है।

घरेलू कारकों के अलावा एमपीसी अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का अनुसरण कर सकती है  इसके बावजूद मुद्रास्फीति जनवरी से ही छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ”हमारा मानना है कि एमपीसी इस बार भी दरों में वृद्धि करेगी।यह वृद्धि 0.25 से 0.35 प्रतिशत तक ही होगी। ऐसा अनुमान है कि रेपो दर इस वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। आरबीआई मौद्रिक नीति तय करते वक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर प्रमुख रूप से गौर करता है।

फ्लिपकार्ट पर खरीदे iPhone 12 इन ग्राहकों को मिलेगा लगभग 4000 रुपये का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर जारी इस अमेजिंग डील में आप आईफोन के प्रीमियम स्मार्टफोन को भारी बचत के साथ घर ला सकते हैं।  iPhone 12 जिसमें आपको भारी डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का भी लाभ मिल रहा है।

iPhone 12, A14 चिपसेट से लैस है जो इस कीमत पर मार्केट में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में बेस्ट परफॉर्म करता है।  iPhone 12, 2 साल पुराना होने के बाद भी पहला ऐसा स्टैंडर्ड वेरिएंट आईफोन है जिसमें OLED डिस्प्ले मौजूद है।

आईफोन 12 की मार्केट में ओरिजिनल प्राइस 59,900 रुपये है।  अलावा भी आपको iPhone 12 पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का लाभ मिलेगा जिससे आप यह प्रीमियम स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

फ्लिपकार्ट इस समय iPhone 12 पर भारी एक्सचेंज बोनस दे रही है। तो आप उसे एक्सचेंज करके 17,500 रुपये तक बचत कर सकते हैं। अपने पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने के बाद iPhone 12  यह डिस्काउंट स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करेगा।

 

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित अन्य पदों पर निकली 3000 भर्ती

 राजस्थान में बंपर सरकारी नौकरी पाने का मौका है. राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता , सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन पदों पर 3000 से ज्यादा खाली पद भरने वाला है.

 अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2022 तक चलेंगे. इस आधार पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है.

 वैकेंसी डिटेल्स

  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) – 1155 पद
  • लैब टेक्नीशियन – 1015 पद
  • असिस्टेंट रेडियोग्राफर – 944 पद

 आवेदन
आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए.पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.

जरूरी सलाह
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी सलाह दी गई है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट्स sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर नजर बनाए रखें.

तकनीकी सहायक और लैब तकनीकी के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

तेलंगाना लोक सेवा आयोग  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TELANGANA PSC ने तकनीकी सहायक और लैब तकनीकी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 28 दिसंबर 2022

लोकेशन- हैदराबाद

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या 25 पद

मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु विभाग 44 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

आज घर पर बनाए चीज़ पिज़्ज़ा रोल्स, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :

मैदा – 2 कप
ओलिव आईल – 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव खमीर – 1 छोटी चम्मचचीनी – 1 छोटी चम्मच
नमक – ½ छोटी चम्मच

मोजेरीला चीज़ – कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस – ¼ स्वीट कॉर्न – ¼ कप
बंद गोभी – ½ कप
काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
नमक – ¼ छोटी चम्मच
ओलिव आईल – 1 छोटी चम्मच

विधि :

बड़े बर्तन में मैदा लेकर इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्टिव खमीर और ओलिव तेल डालकर मिक्स करके गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. तैयार आटे को 10 मिनट तक मसल-मसल कर चिकना होने तक गूंथिये और तेल लगाकर ढक दीजिए और कुछ समय बाद लोई बनाकर तैयार कर लीजिये.

लोई बोर्ड पर मैदा छिड़क कर लोई को मोटाई में गोल बेल लीजिए और इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछाकर आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग और आधे पर मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये और पिज़्ज़ा को फोल्ड करके बंद करके किनारों को दबा दीजिए और बेकिंग ट्रे में रखकर ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट करके इन्हे बेक कीजिए.

10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये,पिज्जा रोल बनकर के तैयार है.

ऑटमील से बना वॉटर टोनर और स्क्रब हैं स्किन के लिए फायदेमंद

ट्स न सिर्फ हमारी हेल्थ के लिए बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है.  कॉमन स्किन प्रॉब्लम के अलावा ओट्स एक्जिमा या सोरायसिस जैसे स्किन डिजीज पर ट्रीटमेंट के तौर पर काम करता है.  ओट्स के स्किन को क्या फायदे हैं.

त्वचा में जलन, स्किन रेडनेस, ड्राई स्किन और रैशेज जैसी प्रॉब्लम को भी दूर करता है.  ग्लोइंग स्किन के लिए इसे दही में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.इसे लगाने से स्किन में रेडनेस खत्म होती है. पिंपल की समस्या दूर होती है.

स्किन हेल्थ कंडीशन का इलाज करना अक्सर मुश्किल होता है. इममें मेडिकेशन के अलावा ओट्स को नैचुरल ट्रीटमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप ओट्स को पानी में भिगो दें.

आप ओटमील वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ओटमील वाले प्रोड्क्ट्स स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं.  बाजार में आपको कई सारे ओटमील प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे. आप इन प्रोडक्ट्स का भी स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.