Monday , October 28 2024

Editor

सांगवान पोल्ट्री फार्म के मुंशी पर दो बालिकाओं को बंधक बनाने का आरोप

बेनीगंज/हरदोई_बहराइच जनपद के भिनगा गांव निवासी सरोरी ने शनिवार शाम कोतवाली बेनीगंज में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं अपने पति असलम व बच्चों समेत बढ़ईयन पुरवा स्थित सांगवान पोल्ट्री फॉर्म में काम करती हूं, मौजूदा समय में मेरे 3 माह के दुधमुहें बच्चे अरमान की तबीयत खराब होने पर जब मैंने उक्त फैक्ट्री के मुंशी से इलाज हेतु पैसे मांगे तो मुंशी मुझे पैसा देने से आनाकानी करता रहा जिसके पश्चात मुंशी ने मुझे इलाज के लिए पैसे दिए तो रात हो जाने से मैं अपने बच्चे का इलाज समय से नहीं करा सकीं जिसके कारण शनिवार सुबह करीब 4 बजे मेरे बच्चे का देहांत हो गया। जिसके बाद मुंशी ने आज सुबह इलाज हेतु 1 हजार रुपए दिए जिसके बाबत उसने मेरे पति असलम से सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया। साथ ही उसने मेरी दो नाबालिक लड़कियों सानिया 14 व सायमा 12 वर्ष को फैक्ट्री में बंधक बना लिया है। उसने कहा कि जब आप मेरा 40 हजार रूपए दोगी तभी वहां से परिवार सहित घर वापस जा पाओगी। पीड़िता के अनुसार उसका फैक्ट्री कर्मियों से कोई लेन देन का हिंसाब नहीं है। उसके बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है। उसने कहा पोल्टी फार्म कर्मचारी सुरेंद्र राजपूत मुझे बराबर धमका रहे हैं। मामले संबंधित पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि जानकारी कर लीजिए वैसे जांच की गई है पूरा मामला फर्जी है।

न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी की

रोड शो में डिंपल की सादगी ने लोगों को लुभाया, सर पर पड़ा रहा पल्लू

फोटो:रामनरेश की आरामशीन परपल्लू संभालती डिंपल यादव

जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार को जसवंतनगर कस्बा में अपने चुनाव प्रचार के तहत रोड शो कर रही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपनी सादगी और सरलता से लोगों का दिल बागवाग कर दिया।

वह एक साधारण महिला की तरह एक कार की छत पर चढ़ गई और बराबर घूंघट डाले रही ।उनके साथ हालांकि उनके देवर अंकुर यादव और अंशुल यादव गाड़ी के ऊपर ही साथ बैठे हुए थे।

डिंपल रोड शो के दौरान बराबर अपने सर पर पल्लू डाले रहीं , आंखें झुकाए और हाथ हिलाते भीड़ का अभिवादन कर रही थी।

उन्होंने अपनी धार्मिकता का परिचय उस समय दिया, जब वह लुधपुरा जैन मंदिर के सामने पहुंची और वह गाड़ी की छत से नीचे उतरी और मंदिर में पहुंच वहां विराजमान भगवान महावीर और मान स्तंभ को की पूजा अर्चना की।

उनका रोड शो छिमार रोड पर जब समाप्त हुआ तो, वहां वह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम नरेश यादव पप्पू आरा मशीन वालों के घर पहुंची। जहां मौजूद सभी वृद्ध महिलाओं के पैर छुए । आशीर्वाद लिया। वह पप्पू के घर जितनी देर भी रही , उतनी देर उन्होंने अपना घुघट अपने सर से नहीं उतरने दिया। बाद में भी जब वह वहां से चली, तो रामनरेश पप्पू की आरा मशीन पर बड़ी संख्या में जुटी ग्रामीण महिलाओं ने उनके हाथों को चूमा और आशीर्वाद दिया।। इस अवसर पर अजय यादव, राहुल गुप्ता, राजीव यादव, आलोक गांगलस, राकेश यादव, चंद्र प्रकाश यादव, निखिल गुप्ता, प्रिंस यादव, अशोक क्रांतिकारी, बल्लू आदि मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता

मां नारायणी इंटर कॉलेज में अखिलेश और शिवपाल का जोरदार स्वागत, भारी भीड़ में हाथ उठाकर किया आश्वस्त

जसवन्तनगर(इटावा)। ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जलाते हुए यूपी बोर्ड में टॉपर्स निकालने वाले ‘मां ना आरसीरायण इंटर कॉलेज’, कचौरा रोड ,जसवंतनगर में शुक्रवार को पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव का जबरदस्त स्वागत किया गया यहां आयोजित सभा में जुटी भीड़ को देखकर दोनों नेता गदगद हो गए।

इस अवसर पर आयोजित एक विराट सभा में जुटी भारी भीड़ ने दोनों हाथ उठवाकर आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र का एक एक वोट डिंपल को मिलेगा और वह जसवंत नगर इलाके से रिकॉर्ड तोड़ जीत से जीतेंगी।

अखिलेश और शिवपाल का स्वागत फूल माला ,प्रतीक चिन्ह और जिंदाबाद के नारों के साथ जिला पंचायत के सदस्य भुजवीर सिंह यादव तथा मां नारायणी इंटर कॉलेज के प्रबंध निर्देशक मोहित ‘ सनी’ यादव ने पुरजोर ढंग से किया।

*वेदव्रत गुप्ता

चौधरी सुघर सिंह स्कूल पहुंची डिंपल ,व्यवस्थाओं और स्वागत से अभिभूत

जसवंतनगर (इटावा)।लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं के बीच समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव शनिवार को अपना रोड शो शुरू करने से पहले यहां के सुप्रसिद्ध चौधरी सुघर सिंह कॉलेज और एकेडमी में पहुंची। कॉलेज की बिल्डिंग और व्यवस्थाओं को देखकर वह गदगद हो गई। उन्होंने कालेज प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर बृजेश यादव और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव की इतना बेहतर शिक्षण संस्थान खोलने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।

डिंपल को आने को लेकर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग कॉलेज परिसर में पहले से ही जुट गए थे। डिंपल के आते ही उनका जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया। मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे गूंजे।

स्कूल के प्रबंध तंत्र ने उन्हें गुलदस्ते भेंट किए । पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, प्रोफेसर बृजेश यादव , भुवनेश यादव,और अनुज मोंटी यादव ने उनका तिलक वंदन कर तथा बुके और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया तथा आश्वस्त किया कि जसवंत नगर क्षेत्र से उन्हें विजय विशालतम रिकॉर्ड के साथ हासिल होने वाली है।

इस अवसर पर राजपाल सिंह यादव, हनी यादव, निदेशक संदीप पांडे, रीना शर्मान आदि के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे

*वेदव्रत गुप्ता*

निर्वाचन वाले दिन पोलिंग बूथो पर होगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति: एसई रवि प्रताप

मैनपुरी/ चुनाव वाले दिन बेब कास्टिंग हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत निगम ने पूर्ण तैयारी कर ली है इसी कृम में आज अधीक्षण अभियंता श्री रवि प्रताप जी ने एक्सईएन खण्ड – प्रथम , द्वितीय, तृतीय एवं सहायक अभियंता भण्डार एवं कार्यशाला के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति की मॉनीटरिंग हेतु दो-दो सदस्यो की 3 टीमें शिफ्ट में कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात रहेगी एवं 4 सदस्यो की सोशल मीडिया सेल टीम अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता भण्डार एवं कार्यशाला के नेतृत्व में तैनात रहेगी सभी जेई उपकेन्द्रो पर आपातकालीन स्थिति हेतु पूर्ण सामग्री के साथ उपस्तिथि रहेगे, लाइनमैन अपने फीडर क्षेत्र में बूथो पर भ्रमण करते रहेगे, ट्रान्सफार्मर डैमेज होने की स्थिति में तुरंत बदलने हेतु 7 गाड़ी विभिन्न क्षमता के ट्रान्सफार्मरो को लोड़ कर कुरावली, किशनी, करहल, घिरोर, अरमसराय(बेबर) एवं भदेही(रामनगर) में खडी रहेगी सभी एसडीओ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विद्युत आपूर्ति पर नजर रखेगे।

विकलांग दिवस पर कप्तान से गिडगिडाया विकलांग,थाने पर दी तहरीर साहब नहीं हुई कार्यवाही

बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के अटिया गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र पंचम मोर्य ने सदर तहसील सभागार में उपस्थित पुलिस कप्तान को रो रोकर बताते हुए कहा कि मेरे ही गांव का निवासी मुन्ना कश्यप व छुन्ना पुत्र राजाराम कश्यप आए दिन शराब पीकर मेरे दरवाजे पर आकर मुझे कमजोर व विकलांग जानकर अपनी जबरदस्ती दिखाते हुए मुझसे व मेरे परिजनों से गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा करता है जिससे मेरा वह मेरे परिजनों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है।बीते दिनांक 23/11/22 को शाम करीब 6 बजे उपरोक्त मुन्ना मेरे दरवाजे पर शराब पीकर हाथ में धारदार लोहे का बांका लेकर मुझे व मेरे परिजनों को गंदी गंदी गालियां देते हुए लहरा कर मारने पर आमादा हो गया।जिसे उसकी मां ने समझा बुझा कर शांत कराया। उसने कहा उक्त घटना का वीडियो भी मेरे पास उपलब्ध है।उसी दौरान मेरा भतीजा विनोद पुत्र राम लखन मौर्य मौके पर आकर मुझे बचाने लगे तो मेरे भतीजे को भी मारा-पीटा जिसके संबंध में कोतवाली बेनीगंज पर शिकायती पत्र मेरे द्वारा दिया गया था पर स्थानीय पुलिस द्वारा मेरे ही भतीजे विनय कुमार विनोद कुमार पुत्र गण राम लखन वा गांव के बुद्धा पुत्र पहलू आदि का शांति भंग के तहत् कार्यवाही कर दी गई।जबकि दबंग किस्म के विपछी मुन्ना वा उसके भाई छुन्ना पर अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे पूरे परिवार में भय का माहौल व्याप्त है। विश्व विकलांग दिवस पर विकलांग की पीड़ा सुन पुलिस कप्तान ने पीड़ित अशोक को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए संबंधित को निर्देशित किया।

न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी  

न्यूज रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना

*चुनाव आयोग पर टिप्पणी करने के आरोप में आजम पर मुकदमा दर्ज, दो दिन में दो मुकदमे दर्ज*

रामपुर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान हमेशा से अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं,लेकिन उनकी बयानबाजी अब उनके लिए हर बार नई मुसीबत खड़ी कर देती है।अपने बयानों के चलते दो दिन में आजम पर लगातार दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

*किला मैदान में आयोजित जनसभा में की थी टिप्पणी*

मोहम्मद आजम खान ने एक दिसंबर को किला के मैदान में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था।इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

*भड़काऊ भाषण पर समर्थकों ने भी दिया साथ*

आरोप है कि आजम खान ने भड़काऊ भाषण दिया।पुलिस, चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर टिप्पणी करके लोगों को भड़काने का काम किया।यही नहीं आजम ने अपने समर्थकों के साथ एसपी साहब जिंदाबाद, सीओ साहब जिंदाबाद और पुलिस के डंडे जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस दौरान उनके समर्थक भी उनका साथ देते हुए दिखाई दिए। ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है।

*वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी ने दी थी तहरीर*

इस मामले में नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुजेश कुमार सागर ने तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (1) (बी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

*आजम लगातार कर रहे अमर्यादित बयानबाजी*

इससे पहले शहनाज ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें शहनाज ने कहा कि आजम खान ने जनसभा के दौरान महिलाओं को लेकर अमर्यादित बातें कही। शहनाज ने आजम की इस टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया था।वहीं आजम खान को ज‍िस मामले में तीन वर्ष की सजा हुई है और जिसके कारण उनकी विधायकी गई, वह भी 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण था।इसके बाद भी आजम के बिगड़े बोल कम नहीं हो रहे हैं।

थम गया चुनाव प्रचार, अब मतदाता करेंगे वोट का वार, पांच दिसंबर का इंतजार

मैनपुरी। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के प्रचार का शोर शनिवार शाम पांच बजे से थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा और भाजपा के नेताओं ने जिले में कई सभाएं की। जनसंपर्क कर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

विस्तार

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में लगभग एक माह बाद शनिवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा और सपा के नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। अब पांच दिसंबर को होने वाले मतदान में मतदाता चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। पांच नवंबर को निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। इसके बाद से ही राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में सक्रिय हो गए थे। दस नवंबर से नामांकन शुरू होने के बाद सपा ने डिपंल यादव को प्रत्याशी बनाया तो वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया।

सपा और भाजपा ने प्रचार में झोंकी ताकत 

इसके अलावा भाजपा की ओर जहां प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेताओं ने प्रचार किया। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर विधायकों और पूर्व विधायकों ने भी ताकत झोंक दी। लगातार एक के बाद एक सभाएं, रैलियां और संपर्क जारी रहे। अब पांच दिसंबर को मतदान होना है, ऐसे में शनिवार को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया।

पांच दिसंबर को मतदाता छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। रविवार को ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी। सोमवार को मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम तक चलेगा। मतदान के बाद पोलिंग पार्टी ईवीएम को मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाएंगे। इसके बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

चुनाव पर एक नजर 

लोकसभा क्षेत्र का नाम- मैनपुरी

विधानसभाएं- मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, जसवंतनगर

ये प्रत्याशी हैं मैदान में 

– डिंपल यादव, सपा

– रघुराज सिंह शाक्य, भाजपा

– भूपेंद्र सिंह धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

– प्रमोद यादव, भारतीय कृषक दल

– सुषमा देवी, निर्दलीय

– सुरेश चंद्र, निर्दलीय

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने रघुराज के समर्थन में बाइक रैली निकाली

फ़ोटो- जसवंत नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बाइक रैली निकालते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता।

जसवंतनगर(इटावा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में बाइक रैली नगर व आसपास के क्षेत्र में निकाली । जिसमें बड़ी संख्या में बाइक सवार नौजवान शामिल रहे।

कैस्त बायपास तिराहे से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के नेतृत्व में यह बाइक रैली मोदी – योगी जिंदाबाद तथा वोट फॉर रघुराज शाक्य के नारे लगाते हुए ग्रामीण अंचल में भ्रमण करते हुए नगर से होकर निकाली गई। कई स्थानों पर बाइक रैली का समर्थकों ने स्वागत भी किया ।यह बाइक रैली गेस्ट बाईपास से कचौरा रोड होते हुए रेलवे ब्रिज रेल मंडी, लुद्ध पुरा सिरसा नदी का पुल सदर मार्केट बड़ा चौराहा होते हुए पालिका बाजार हाईवे चौराहा होकर वापस भाजपा कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। रैली में भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू , विवेक शाक्य,अमित मिश्रा, अनुरूद्ध दुबे, श्रेयस मिश्रा, , सुमित जोशी आदि भी शामिल रहे।

अल्मोड़ा में तडके सुबह हुआ बड़ा सडक हादसा, कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर मौत

त्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में   एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। बारात से लौट रही कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

धौलछीना के पास शनिवार सुबह बारात की एक कार सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। 108 सेवा के जिला प्रभारी लोकेश जोशी ने बताया कि हादसे में जान गवाने वालों चार लोगों में दूल्हे के परिजन भी शामिल हैं। बताया कि प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गए। उधर, मौके ओर मौजूद लोगों ने घायलों का रेस्क्यू शुरू कर दिया है। इस बड़ी घटना से बारातियों में कोहराम मचा हुआ है।