Sunday , October 27 2024

Editor

खराब खान-पान, ज्यादा वजन हैं किडनी में स्टोन की मुख्य वजह

किडनी में स्टोन होना एक दर्दनाक समस्या है पथरी का कारण खराब खान-पान, ज्यादा वजन और कई बार ज्यादा सप्लीमेंट्स का सेवन भी होता है.

जिसके कारण ब्लैडर तक यूरिन पहुंचने के रास्ते में रुकावट आती है. किडनी स्टोन में खान-पान को लेकर सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.किडनी में स्टोन होने का मुख्य कारण हो सकता है.

इसके अलावा ठंड लगकर बुखार आना और पेट में कई बार अचानक से दर्द होना भी किडनी स्टोन के मुख्य लक्षणों में से हो सकते हैं. कई लोगों को यूरिन इंफेक्शन की समस्या हो जाती है और उल्टी आने जैसा महसूस होता है.

दिन में दो से तीन लीटर पानी जरूर पिएं. इसके नारियल पानी के अलावा नींबू पानी और संतरे का जूस शामिल करें. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हर्बल टी पीने से किडनी में बनने वाला यूरिक एसिड खुद ब खुद कम हो जाता है. ये किडनी साफ करने में मदद करता है. दिन में दो बार हर्बल टी को जरीर पिएं.

सर्दी खांसी की समस्या होने पर हाइड्रेट रहना हैं आपके लिए बेहद जरुरी

ठंड का सीजन आ चुका है, ऐसे में इस सीजन में जहां मीठी धूप के कारण अधिकतर लोगों को पसंद होता है।  सर्दी का मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है।

 सामान्य कोल्ड या बुखार होने पर हर बार दवाइयां लेना जरूरी नहीं होता। जो आपकी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं। आज हम कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।

अदरक: अगर आपको जुकाम और खांसी है तो आपको आधा चमच्च अदरक के रस में एक चम्मच शहद को मिला कर इसे दिन में दो से तीन बार लेना चाहिए।

हल्दी वाला दूध: हल्दी में बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफेक्शंस को दूर करने में प्रभावी होते हैं।अगर आपको कोल्ड है, तो आप रात को दूध में हल्दी डाल कर पीएं।

लहसुन: लहसुन में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे कोल्ड और फीवर का इलाज संभव है।आप लहसुन को कच्चा या किसी डिश में ड़ालकर भी खा सकते हैं।

एस्पिरिन टैबलेट पेट में ब्लीडिंग का कारण बन सकती हैं

एस्पिरिन टैबलेट जो कि दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में से एक है. अन्य संबंधित बीमारियों का जोखिम कम करने के लिए कार्डियोवैस्कुलर समस्याओं वाले मरीजों को जो एस्पिरिन लेने की सलाह देते हैं, वह दवा गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग की स्थिति भी पैदा कर सकती है.

पिछले कई अध्ययनों से यह भी पता चला है कि हेलिकोबैक्टर पाइलरी के कारण पेट में पेप्टिक अल्सर हो जाते हैं. यह बैक्टीरिया रोजाना एस्पिरिन लेने वाले लोगों के शरीर में पाया जाता है. डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण पेट में जख्म हो सकते हैं.

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के डॉ. सुरनजीत चटर्जी ने  बताया, “एस्पिरिन टैबलेट पेट में ब्लीडिंग का कारण बन सकती है, जिसे सबसे आमतौर पर मुख्य साइड इफेक्ट्स माना जाता है. जो डॉक्टर इस दवा को लिख रहे हैं उन्हें हमेशा इसके फायदे के अनुपात को देखते हुए प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि कम डोज भी पेट को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे अल्सर या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग हो सकती है.”

आज इस राशि के जातको को सफलता मिलने की संभावना, देखें अपना राशिफल

मेष- आज का दिन आपके लिए अपना पैसा निवेश करने का अच्छा समय होगा। अल्पावधि निवेश अच्छा लाभ दे सकता है। काम को लेकर आपको कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें समय रहते पकड़ लिया जाए तो काफी फायदा होगा।

वृष- आपकी बातों और कार्यों का असर लोगों पर भी पड़ सकता है। लोग आपकी बात सुनेंगे। किसी मीटिंग-फंक्शन के लिए भी आज आपको कॉल आ सकती है। परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा।  आज आप पुराने विवादों को निपटाने का मन बना सकते हैं।

मिथुन- छात्रों के लिए समय अच्छा है, उन्हें सफलता मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से आप सुरक्षित रहेंगे और संपत्ति या वाहन में भी निवेश कर सकते हैं।  गरीबों को कंबल दान करें।

कर्क- भावुकता से बाहर निकलेंगे और व्यवहारिकता से काम लेंगे। आपकी आमदनी अच्छी रहेगी और मन की कोई इच्छा पूरी होने से आपका मनोबल सातवें आसमान पर रहेगा। दोस्तों के साथ खूब बातचीत होगी और निजी जीवन से जुड़ी कुछ परेशानियां भी उनसे साझा करेंगे।

सिंह- सामाजिक दायरे में आप काफी सक्रिय और सफल हो सकते हैं। किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने को तैयार रहेंगे। अधिकांश मित्र आपके साथ हैं और आपका समर्थन करेंगे। कुछ दोस्त गुप्त रूप से आपकी मदद भी कर सकते हैं।

कन्या- आज आपको नया काम मिल सकता है, कोशिश करें। दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद करने में सक्षम होंगे। यदि आप परिणामों की चिंता किए बिना कड़ी मेहनत करते हैं, तो सफलता आपके साथ होगी। आप व्यस्त रहेंगे और निश्चित रूप से गतिशील परियोजनाओं को पूरा करेंगे।

तुला- आज आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर थोड़े चिंतित नजर आएंगे और इसके लिए डॉक्टर के पास जा सकते हैं. पैसों के निवेश के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। कोर्ट से जुड़े मामले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे और आप घर में कोई नया निर्माण कार्य करवा सकते हैं।

वृश्चिक- पद, वेतन या आपके अधिकारों में वृद्धि हो सकती है. किसी नए स्थान पर जाने के योग बन रहे हैं। आप नई चीजें भी सीख सकते हैं। प्रेमी के साथ संबंधों और घनिष्ठ संबंधों के मामलों में प्रगति होगी। आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है।

धनु- आज आपके रुके हुए काम हो सकते हैं. प्रस्तावों को समर्थन और स्वीकृति मिल सकती है। आज धन खर्च होने की संभावना रहेगी। राजनेताओं के लिए आज का दिन अच्छा है। आईटी और मार्केटिंग क्षेत्र के लोग नौकरी में अपनी सफलता से खुश होंगे।

मकर- आज आप खुद पर भरोसा रखेंगे और अपने दम पर सब कुछ करने पर विचार करेंगे. इसमें आपकी काफी ऊर्जा लगेगी, लेकिन फिर भी आपके पास पर्याप्त कारण होगा और अब आप उत्साह के साथ काम करेंगे।

कुंभ- पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी. कोई भी अतिरिक्त काम हाथ में लेने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको कुछ दैनिक जिम्मेदारियां भी पूरी करनी हैं। दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी।  आपके सोचे हुए काम भी पूरे होंगे। आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो पहले से कम थे।

मीन- आज मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. युवाओं को नई नौकरी मिलेगी। अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए, आप अपने वित्तीय कौशल का प्रदर्शन करेंगे और कमीशन के माध्यम से कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। धन व्यय हो सकता है।

बाइक से कार की भिड़ंत से एक की मौत, दो घायल

फोटो: फाइल फोटो मृतक

जसवंतनगर(इटावा)। यहां हाईवे पर कुरसेना गांव के पास एक बाइक में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ,जबकि बाइक पर सवार एक वृद्ध तथा पास में खड़ा अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है

शुक्रवार शाम यह घटना घटित हुई। जब गोरेलाल ( 33 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी नगला देवी, मीठेपुर ,करहल मैनपुरी अपने मामा महावीर सिंह (60 वर्ष) पुत्र रामस्नेही निवासी नगला महाजीत के साथ जसवंत नगर बाजार खाद खरीदने आए थे. शाम 7 बजे वापस घर लौट रहे थे ,तभी कुरसेना कट के पास इटावा से आ रही एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गोरेलाल की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, जबकि मामा महावीर सिंह तथा पूरन सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी नगला मड़ेला थाना जसवंतनगर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना से कुपिटलोगों ने हायवे पर जाम लगा दिया। बाद में क्षेत्राधिकारी इंस्पेक्टर क्राइम जसवंतनगर ने पहुंचकर और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। तब यातायात शुरू हो सका।

*वेदव्रत गुप्ता

विधुत कर्मियों की उदासीनता का दंश झेल रहे उपभोक्ता

बेनीगंज/हरदोई_विभागीय औचक छापेमारी के दौरान अधिक प्लांटी बिल का दंश झेल रही सबस्टेशन विद्युत पावर हाउस बेनीगंज के ओड़ाझार निवासी मुन्नी देवी ने बताया बीते 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन कराया था। कई बार लिखित देने के बावजूद विधुत कर्मियों द्वारा मीटर आज तक नहीं चढ़ाया गया जिससे बिल का सही भुगतान समय से नहीं हो पाया। विभाग द्वारा हमारा मीटर चढ़ा दिया जाए ताकि समय से बिल का भुगतान कर सके। लेकिन विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत चोरी के संबंध में मेरे पति मुन्नीलाल के नाम नोटिस जारी की है। जबकि विद्युत कनेक्शन मुन्नी देवी के नाम पर दर्ज है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच की जाए। मीटर रीडिंग अनुसार सही यूनिट हो उसका बिल भुगतान समय से किया जाए। इसकी लिखित शिकायत अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बेनीगंज संडीला को की है। काफी समय हो जाने के बावजूद शिकायत पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताते चलें कि बीते जुलाई माह में विभागीय टीम द्वारा ग्राम ओड़ाझार में विद्युत चोरी को लेकर औचक निरीक्षण किया गया था। उक्त निरीक्षण के दौरान मन्नीलाल पुत्र प्रीतम का विद्युत चोरी के संबंध में नाम दर्ज किया था। उक्त चेकिंग दौरान लगभग अठारह हजार रूपए जुर्माना जमा करने का आदेश विभाग द्वारा लिखित नोटिस रूप में किया गया था। उक्त मामले पर मन्नी लाल ने बताया विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी सम्बन्धी नोटिस जारी कर दी। जबकि मेरे नाम कनेक्शन भी नहीं है मेरी पत्नी मुन्नी देवी के नाम है। हम इसका भुगतान कैसे कर पाएंगे। स्थानीय विद्युत कर्मचारी सुनते नहीं है सही कनेक्शन कटिया रूप में विद्युत पोल से वर्षों पूर्व से लटका हुआ है जिसे कोई आज तक बांधने तक नहीं आया उसके बावजूद विभाग मुझ पर करवाई कर रहा है मुझे न्याय दिलाया जाए।

न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ न्यूज रिपोर्ट 

न्यूज रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना।

भाजपा सरकार पर स्वामी प्रसाद मौर्य का निशाना, कहा- जाति आधार पर प्रदेश में चल रहा बुलडोजर

मैनपुरी। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को मैनपुरी के करहल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर संस्कृति से प्रदेश का सत्यानाश किया जा रहा है।

विस्तार

मैनपुरी के करहल में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जाति आधार पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पिछड़े वर्ग, दलित व अक्लियत में किसी पर एक-दो मुकदमा होने पर भी बुलडोजर चला देते हैं। जबकि मुख्यमंत्री की जाति के लोगों पर सौ, डेढ़ सौ केस होने पर भी बुलडोजर नहीं चलता है। बुलडोजर संस्कृति से प्रदेश का सत्यानाश किया जा रहा है। सिनेमा रोड पर शुक्रवार को पूर्व मंत्री अभिषेक यादव के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। सरकारी विभाग बेचे जा रहे हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। किसान खाद के लिए परेशान है। जीएसटी और महंगाई से व्यापारी परेशान है। भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा के घमंड को तोड़कर मतदाता जमानत जब्त करा देगी।

जनता जानती है वोट की हिफाजत’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा कि भाजपा लोकसभा उपचुनाव जीत कर ही रहेगी। भाजपा सरकार की इस मंशा का परिचायक है कि वह चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने में भी नहीं हिचकती है। मैनपुरी की जनता अपने वोट की हिफाजत करना जानती है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों को ठगा है। उन्हें नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। संविदा पर रखकर उनके श्रम का शोषण किया जा रहा है। बंदरगाह, हवाई अड्डे, एलआईसी, रेलवे स्टेशन और रेलगाडिय़ां बेची जा रही हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा को न संविधान, न कानून और न न्यापालिका में विश्वास है। मनमाने तरीके से कानून अपने मुताबिक चला रही है। विरोधियों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। मतदान के दिन मैनपुरी का मतदाता ही इसका जवाब देगा।

सिंगर जुबिन नौटियाल को अचानक अस्पताल में करना पड़ा एडमिट, सिर और पसली में आई गहरी चोट

पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए एक बुरी खबर है।  सिंगर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा।

 एक दुर्घटना में सिंगर जुबिन घायल हो गए जिसके बाद मुंबई के एक अस्पताल में उन्हें ले जाया गया।एक बिल्डिंग की सीढ़ी से सिंगर गिर गए और उनकी कोहनी टूट गई। साथ ही जुबिन नौटियाल की पसलियां भी टूट गई और उनके सिर में भी चोट आई है।

जुबिन नौटियाल को इस एक्सीडेंट के बाद अपने दाहिने हाथ का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। डॉक्टर्स ने भी उन्हें अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।

अचानक हुए इस हादसे की खबर सुन फैंस भी परेशान हो गए और सिंगर को लेकर डरे हुए हैं। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है। आपको बता दें, जुबिन नौटियाल ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है।

सिंगर ने कई सुपरहिट गाने गाकर एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। उनके गाए हुए कुछ मशहूर गानों की बात करें तो ‘रातां लम्बियां’, ‘लुट गए’, ‘हमनवा मेरे’, ‘तुम ही आना’, ‘तुझे कितने चाहने लगे हम’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे कई सुपरहिट गानें उन्होंने अपने करियर के दौरान दिए हैं।

सानिया और शोएब के रिश्ते में तनाव के बीच आई बड़ी खबर, Ayesha Omar ने बताई सच्चाई

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक  के तलाक की खबरें आ रही हैं. सानिया और शोएब के रिश्ते में तनाव की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर को बताया जा रहा है.

अफवाह है कि आयशा और शोएब ने शादी कर ली है. इसी वजह से सानिया-शोएब की शादीशुदा जिंदगी तबाह हो रही है. आयशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आयशा ने अफेयर की खबरों से इनकार करते हुए कहा है कि वह सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दोनों की बहुत इज्जत करती हैं.

पिछले महीने कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आईं कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अलग होने का इरादा कर लिया है.आयशा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर पूछा था कि ‘क्या आप दोनों का शादी प्रोग्राम है ?’.

आयशा ने जवाब दिया था ‘जी नहीं. बिल्कुल नहीं. उनकी शादी हुई है और वे अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं. मैं दोनों की बहुत इज्जत करती हूं. शोएब और मैं अच्छे दोस्त और एक दूसरे के खैरख्वाह हैं. बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. ऐसे रिश्ते भी होते हैं दुनिया में लोगों के’.

फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, सक्सेस पार्टी में मनाया टीम ने जश्न

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का शानदार कलेक्शन जारी है 14 दिनों में फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी का आयोजन किया गया।

अनुपम खेर भी शामिल हुए। अब दिग्गज अभिनेता ने अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू के साथ पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। अनुपम खेर ‘दृश्यम 2′ की सफलता से काफी खुश हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा-”दृश्यम 2’ को कामयाबी की ऊंचाई तक पहुंचने की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मैं उनकी खुशी में शामिल हुआ। मुझे बहुत अच्छा लगा! अच्छी फिल्में चलती हैं। बहुत चलती हैं! जय हो!’। इसी के साथ उन्होंने दिल वाला इमोटिकॉन्स भी ड्रॉप किया।

‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को रिलीज हुई थी।  14 दिनों के बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 163.47 करोड़ हो गया है।सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी भी अहम किरदार में हैं।