Sunday , October 27 2024

Editor

भारत के लिए खत्म होगा आईसीसी खिताब का इंतजार, ब्रेट ली ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में विदेशों में तो काफी कामयाबी हासिल की है .आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म नहीं हो रहा. साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है इसके बाद से वह कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है.

 इंतजार अब भी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली बताया है कि भारतीय टीम में ऐसा खिलाड़ी है जो यह इंतजार खत्म हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे ली का कहना है कि भारत अब भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है.भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार के पास उतनी काबिलियत है कि वह अपने देश को वर्ल्ड चैंपियन बना सके.

सूर्यकुमार को बहुत देरी से डेब्यू का मौका मिला लेकिन जब से वह टीम में आए हैं तबसे उन्होंने रनों की ऐसी बरसात की है कि वह टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

पूर्व दिग्गज ने यूट्यूब पर सूर्या को लेकर कहा, हम सभी को पता है . विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ग्रासी पिचों पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. वो टर्मिनेटर की तरह हैं और उनका शॉट सेलेक्शन एक चेस ग्रैंडमास्टर की तरह होता है और उस दौरान उनके चेहरे पर जो मुस्कान होती है वह भी काफी खास है.

IPL 2023 में होगा एक बड़ा बदलाव, BCCI ने लागू किया ये नियम

IPL 2023 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से हो रही है, जहां अगले सीजन के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नया नियम लागू किया गया है। इस नियम को इम्पैक्ट प्लेयर रूल के नाम से जाना जाता है।

पहली बार इसका उपयोग क्रिकेट के खेल में होगा। ये अगले सीजन यानि आईपीएल 2023 से इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में फैंस को इस नियम के बारे में बहुत ही कम जानकारी है.

आईपीएल 2023  की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। बता दें आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इस साल बीसीसीआई की ओर से किया जाना है, जिसकी तारीख 23 दिसंबर को रखी गई है, ये नीलामी कोच्चि में आयोजित की जाएगी।

जिसके लिए बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जो इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। कुल 991 खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे है। इसी बीच आईपीएल 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

जौनई बॉर्डर पर वाहन चेकिंग में स्कॉर्पियो से 32 लाख रुपए बरामद

फोटो- पकड़े गए नोटो के साथ एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी। तथा वह स्कॉर्पियो जिससे रुपए मिले

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर यहां हायवे पर चल रही वाहनों की चेकिंग में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से स्कॉर्पियो गाड़ी से 32 लाख ₹5000 की नगदी बरामद हुई है।

यह एक डेयरी फार्म का पैसा लेकर जा रही थी।यहां जौनाई बॉर्डर के जसवंतनगर,मैनपुरी और फिरोजाबाद की सीमा पर रुपयों की यह बरामदगी हुई है। बरामद नगदी को सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर नोटों के गड्डियां गिनवाकर उन्हे सौपा दी गई। शुकवार की सांय साढे चार बजे जोनई बॉर्डर पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा इंसपेक्टर रण बहादुर सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार मय पुलिस बल के वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तो आगरा की ओर से अकवरपुर कानपुर जा रही स्कारपियो गाड़ी नंबर यूपी, 77 एएच 9001 की चेकिंग की गई। उसमे यह रुपया बरामद हुआ। गाड़ी का ड्राइवर अहमद पुत्र शौकत अली निवासी जरार, तहसील बाह, जिला आगरा रुपया ले जा रहा था। उसके साथ चल रहे कर्मचारी थान सिंह पुत्र बाबूराम निवासी अकवरपुर, कानपुर देहात ने बताया कि यह पैसा भोले बाबा दूथ डेरी आगरा का है। बह चिलर प्लांट चलाते है। दौड़ का पैसा लेकर बह आ रहे थे । पुलिस अफसरों ने इस बरामदगी के तुरंत बाद सेल टैक्स विभाग के असिस्टेड कमिश्नर राजेन्द्र पटेल को सूचित किया गया। वह जौनई आये और रुपयों को सुपुर्दगी में ले लिया। बताते है कि जोनई बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह से ही कड़ी चेकिंग चल रही थी। इस दौरान लगभग 150 वाहन चेक किये गये। इनमें दो दिनों के अंदर 17 वाहनों को हूटर प्रयोग करने के आरोप में उनका चालान किया गया है। बाद मे उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बधु भी मौके पर पहुॅच गई ,उन्होने प्रशासन के उच्च अधिकारियो को भी सूचित कर दिया।

*वेदव्रत गुप्ता

सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

विजय हजारे ट्रॉफी को अपना 21वां विजेता मिल गया है.  महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट के विजेता का फैसला हुआ. 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर 9 विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में शेल्डन जैक्सन 133 रन की पारी के दम पर टीम ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत हासिल की.

6 छक्के की मदद से 108 रन की बेहतरीन पारी खेली. सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के जमाते हुए 133 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने पहले विकेट के लिए हार्विक देसाई के साथ मिलकर 125 रन की साझेदारी निभाई. यह साझेदारी ही टीम के लिए जीत की सीढ़ी बनीं.

ऐसे हैं OnePlus Nord Watch के फीचर्स खरीदने से पहले डाले एक नजर

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से बीते दिनों अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच OnePlus Nord नाम से लॉन्च की गई है। वनप्लस की दमदार और स्टाइलिश स्मार्टवॉच को डिस्काउंट के बाद 5,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इस कीमत पर मिलने वाली दूसरी वॉचेज के मुकाबले इसमें बेहतर हार्डवेयर और फीचर्स मिलते हैं। इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा भी अतिरिक्त डिस्काउंट के तौर पर दिया जा रहा है।

भारतीय मार्केट में OnePlus Nord की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और 29 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड और Citi Union Bank मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

इस वॉच में 105 फिटनेस मोड्स मिलते हैं और हार्ट रेट, फिटनेस मॉनीटर और वुमन हेल्थ ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं और SpO2 मॉनीटर भी मिलता है। ढेरों वॉच फेसेज के विकल्प के अलावा इस वॉच के साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।

देश में तीन महीने के उच्च स्तर 8 फीसदी पर पहुंची बेरोजगारी दर, सीएमआईई ने जारी किए आंकड़े

बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 8 फीसदी पर पहुंच गई। अक्तूबर में यह 7.77 फीसदी रही थी। इस दौरान शहरी इलाकों में बेरोजगारी बढ़ी है, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी में मासिक आधार पर गिरावट आई है।

शहरों में बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर 8.96 फीसदी पर पहुंच गई। ग्रामीण बेरोजगारी अक्तूबर के 8.04 फीसदी से घटकर 7.55 फीसदी रह गई। राज्यों के लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी, पंजाब में 7.8 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 8.1 फीसदी और दिल्ली में 12.7 फीसदी रही।

सीएमआईई ने कहा कि इससे पहले सितंबर और अक्तूबर के दौरान देश में बेरोजगारी दर में गिरावट आई थी।लॉजिस्टिक, कूरियर और अन्य क्षेत्रों में भर्ती हुई थी।

इनमें सर्वाधिक

राज्य दर
हरियाणा 30.6%
राजस्थान 24.5%
जम्मू-कश्मीर 23.9%
बिहार 17.3%

 

राज्य दर
छत्तीसगढ़ 0.1 %
उत्तराखंड 1.2 %
ओडिशा 1.6 %
कर्नाटक 1.8 %

सोने और चांदी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहाँ जान ले आज का संभव मूल्य

शादियों के सीजन में सोने और चांदी खरीदारी का इच्छा रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। लग्न के सीजन में पीली धातू के दाम में एकबार फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने के साथ-साथ चांदी के के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई।  इसके साथ ही गुरुवार को सोना करीब 53200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 63200 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।  लोगों पास सोना करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 16800 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है।

चौथे दिन गुरुवार को सोना  404 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53181 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 2 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 52777 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

24 कैरेट वाला सोना 404 महंगा होकर 53181 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 402 रुपया महंगा होकर 52968 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 370 रुपया महंगा होकर 48714 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 303 रुपया महंगा होकर 39886 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपये महंगा होकर 31111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के अंतर्गत अब युवाओं को प्रति माह मिलेंगे 3,400 रूपए ? सच या अफवाह

आज कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Whatsapp, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से मिलते-जुलते नाम या प्रधामंत्री के नाम पर कई योजनाओं के मैसेज वायरल हो रहे हैं।

पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना का मैसेज वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 दिए जाएंगे।

अगर आपके मोबाइल फोन में यह मैसेज आया है तो कहीं फार्वर्ड न करें और न ही इसमें दिए गए लिंक को टैप करें। लिंक टैप करके अगर आपने अपनी जानकारी दी तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

वायरल मैसेज में लिखा गया है, ” सरकार का बड़ा फैसला। सभी युवाओं को मिलेंगे 3400 रुपये हर महीने। मैंने तो 3400 रुपये प्रधामंत्री ज्ञानवीर योजना से प्राप्त कर लिए, आप भी अभी रजिस्ट्रेशन करें।”

सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर [email protected] पर मेल कर सकता है।

अपनी जानकारी संभालकर रखें। अगर कंप्यूटर / स्मार्टफोन में इस तरह की जानकारी है तो उसे पासवर्ड या पैटर्न से सुरक्षित करें। सामान्य पैटर्न को साइबर हैकर आसानी से तोड़ लेते हैं।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल दिखा,  असर आज कई शहरों में जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में यूपी के कई शहरों में बदलाव किया है, लेकिन दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं. आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 97 रुपये लीटर और डीजल 21 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

वरिष्ठ प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। IIT ने वरिष्ठ प्रबंधक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IIT की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2022 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 25 दिसंबर 2022

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- 1

लोकेशन- मद्रास

 योग्यता 

वरिष्ठ प्रबंधक – उम्मीदारों को कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

 उम्र सीमा (Age Limit)

विभाग के नियमानुसार

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IITकी आधिकारिक वेबसाइट (iitm.ac.in ) के माध्यम से 25 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।