Sunday , October 27 2024

Editor

मैनपुरी उपचुनाव : दिव्यांग और बुजुर्गों ने किया 93 परसेंट मतदान

मैनपुरी उपचुनाव में दिव्यांगों और बुजुर्गों ने किया 93 प्रतिशत मतदान

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए 2 दिन तक चले दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान में 93 परसेंट वोटिंग हुई है। कुल 132 ऐसे मतदाताओ में से 123 ने मतदान किया।

यह जानकारी जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र की एआरओ और उप जिला अधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु ने दी है।

उल्लेखनीय है कि ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा उनके घरों पर ही दी थी। जसवंत नगर क्षेत्र में ऐसे 132 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 123 ने बुधवार और गुरुवार को मतदान किया। अब इन132 मतदाताओं में, जो मतदाता वोटिंग करने से छूट गए हैं ,उन्हें 5 दिसंबर को मतदान करने की अनुमति नहीं होगी।

जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 22 थी जबकि 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों की 110 थी। उन्हे मतदान कराने के लिए मतदान अधिकारियों और बीएलओ के टीम उनके घरों पर भेजी गई थी। गुरुवार शाम 5 बजे तक कुल 123 द्वारा ही वोट डाले गए।

*वेदव्रत गुप्ता

*राज्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के लिए माँगे वोट*

ब्यूरो अंकित कुमार मैनपुरी 

करहल : नरेन्द्र कश्यप राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने करहल विधानसभा विधानसभा के आधा दर्जन गांवो में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य के लिए वोट मांगे उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बताया इसी दौरान समाजवादी पार्टी पर निशाना भी साधा जनसभा के दौरान मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयवीर कश्यप के आवास पर पहुंचे उदयवीर कश्यप ने पूर्व मालाएं एवं मुकुट पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया इस दौरान उदय वीर कश्यप मनोज कश्यप मंडल अध्यक्ष कल्पेंद्र भारती समेत तमाम भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 करंट लगने से संविदा कर्मी लाइन मैन की मौत

इटावा। आज सुबह 11 हजार की लाइन के खंभे पर फाल्ट ठीक करने गए संविदा कर्मी लाइन मैन अजीत की खंभे से करंट लगने से जलकर मौत।

विधुत विभाग की बताई जा रही बडी लापरवाही। परिजनों लगाया आरोप करीब तीन घंटे बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे संबंधित विभाग के अधिकारी।

विजली घर को बंद करके भाजे कर्मचारी, बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धमना की घटना।

बलरई इलाके में पराली लदे ट्रैक्टर में भीषण आग लगी

फोटो: ट्रेक्टर में लगी आग

जसवंतनगर (इटावा)।बलरई इलाके में पराली से लदे एक ट्रैक्टर में दोपहर 3 बजे के आसपास भीषण आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मौके पर बलरई पुलिस ने पहुंच कर और राहगीरों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। यह टैक्टर बलरई ,फिरोजाबाद मार्ग पर (जो नहर बंबा मार्ग से होकर जाता है) पर जा रहा था ,तभी तेज रफ्तार में एक विद्युत खंभे से टकरा गया। बिजली खंभे से तेज चिंगारियां निकलीं ,जो कि पराली पर गिरी और आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ लपटें और धुआं ही धुआं फैल गया। रोड पर यातायात ठप हो गया खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े मगर वह अकेले आग पर काबू पाने में नाकामयाब थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर ट्रैक्टर की ट्रॉली को सुरक्षित बचा लिया गया। बताया गया है कि सनोज कुमार पुत्र सह़वीर सिंह निवासी नगला हरी सिंह थाना नगला खंगर, फिरोजाबाद ट्रैक्टर चला रहा था। वह पराली को अपने यहां ले जा रहा था।

*वेदव्रत गुप्ता

अखिलेश यादव 2 को जसवंतनगर में,कई सभाओं को संबोधित करेंगे

फोटो: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2,दिसंबर यानी शुक्रवार को जसवंत नगर इलाके में कई जनसभाएं संबोधित करेंगे। इन सभाओं में उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की प्रत्याशी डिंपल यादव भी मौजूद रहेगी। इस तरह समाजवादी परिवार के यह चारो नेता एक साथ मंचों पर यहां दिखेंगे।

यह जानकारी समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने दी है ।बताया है कि सबसे पहले प्रातः 9:00 ग्राम राय नगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष एक सभा को संबोधित करेंगे ।इसके बाद 10:00 बजे वह जसवंत नगर के कचौरा रोड पर स्थित मां नारायणी इंटर कॉलेज में आएंगे और वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात बलरई के बीएसटी कॉलेज में कॉलेज में पूर्वान्ह 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे ।अंत में दोपहर 12 बजे धनुआ में पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे । मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के समाप्ति से 1 दिन पूर्व जसवंतनगर इलाके में उनकी जनसभाएं काफी प्रभावी मानी जा रही हैं, क्योंकि जसवंत नगर इलाके से वैसे ही बड़ी लीड डिंपल यादव को मिलने की संभावना है। इन सभाओं से और भी ज्यादा जनाधार बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं पहली बार जसवंत नगर इलाके के गांवों में पधार कर सभाएं करने आ रहे हैं, इनमें भारी भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की गई है।

उन्होंने इन सभाओं को चुनिंदा स्थानों पर इसलिए रखा है ,क्योंकि रायनगर इलाका समाजवादी पार्टी के प्रमुख स्थापकों में से एक स्वर्गीय महाराज सिंह यादव का है, जबकि मां नारायणी इंटर कॉलेज जिला पंचायत के सदस्य भुजवीर सिंह यादव का है। बलरई मैं हो रही उनकी सभा पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह और प्रोफेसर बृजेश यादव का इलाका है, जबकि धनुआ में महावीर सिंह यादव का काफी प्रभाव है ।इन सभी लोगों की वजह से हर चुनाव में समाजवादी पार्टी सदैव से काफी बड़त लेती चलीआ रही है। यह भी बताया गया है कि 3 दिसंबर को स्वयं प्रत्याशी डिंपल यादव जसवंत नगर कस्बे में एक रोड शो कर मतदाताओं से सीधे-सीधे वोट की अपील करेंगी।

-वेदव्रत गुप्ता

स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई हिना खान, फैंस संग शेयर किया विंटर लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.  अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते है.हिना खान ने एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज से फैंस का दिल धड़काया है.

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.हिना खान ने तुर्की के इस्तांबुल से अपनी फोटोज शेयर की है. उन्होंने इसके साथ जींस, व्हाइट जैकेट और टोपी पहन रखी है.

हिना खान ने ग्लैमरस फोटोज को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, जब काम यात्रा हो, तो आनंद की गारंटी है.. #dolmabachepalace #galatatower #gotürkiye #istanbulisthenewcool @goturkiye @turkiyetourism_in.

हिना की तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ”हॉट हमेशा की तरह”. पर्सनल लाइफ की बातें करें तो नागिन एक्ट्रेस रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में है.

ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa 2 के प्रमोशन की तस्वीरें निर्माताओं ने की शेयर, रूस के 24 शहरों में होगा प्रीमियर

ल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज जल्द ही रूस के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. निर्माता इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

आज प्रमोशन का पहला दिन है और फिल्म के लीड स्टार सहित टीम अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटिड हैं.सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने प्रमोशन के पहले दिन सुपर एक्साइटेड पुष्पा टीम की तस्वीरें साझा कीं है.

पुष्पा का रूसी भाषा का विशेष प्रीमियर शो आज मास्को में. टिकट बुक करें.” उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों स्टार्स पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का आज मास्को में और 3 दिसंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में कास्ट और क्रू की मौजूदगी में एक विशेष प्रीमियर होगा.

गौरतलब है कि इस फिल्म का प्रीमियर रूस के 24 शहरों में होने वाले पांचवें भारतीय फिल्म महोत्सव की ओपनिंग सेरेमनी में किया जाएगा. यह फिल्म 8 दिसंबर को रूस में रिलीज होगी. जहां पुष्पा: द राइज का क्रेज पूरे देश में छा गया है.

Shah Rukh Khan ने आखिरकार खत्म की फिल्म डंकी की शूटिंग, 2023 में होगी रिलीज़

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख  खान को देखने के लिए फैंस लंबे वक्त से बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.  जल्द ही सभी का इंतजार खत्म होने वाला है. दो फिल्मों के साथ शाहरुखान सिनेमाघरों में वापस लौटने वाले हैं.

2023 में शाहरुख की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. किंग खान की वापसी फैंस के लिए ईद से कम नहीं होगी अगले साल की अंत में शाहरुख फिल्म डंकी  में नजर आएंगे.

इस फिल्म को राजकुमार हीरानी  ने डायरेक्टर किया है.  इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने खुद अपने फैस को दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो शेयर किया है. जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 

अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई की सड़कों पर लूंगी-बनियान में घूमते नजर आए भाई जान

बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग में बिजी हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ तभी से ये लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

 भाईजान का एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसमें सुपरस्टार के लुक पर ही सबकी नजरें ठहर गई हैं।सुपरस्टार वैसे अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच बीती रात उन्हें मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट किया गया।

दबंग एक्टर एकदम अलग ही अवतार में नजर आ रहे है। वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के बीच में चलते दिख रहे हैं उन्होंने ब्लैक कलर की लुंगी और बनियान पहन रखी है।एक्टर भी चलते हुए बड़े ही प्यार से सबकी तरफ देखकर अपना सिर हिलाते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।  सुपरस्टार की इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं वहीं उनके चाहने वालें एक्टर को इस लुक में देख खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

 

 

उपचुनाव के चलते नवीन मंडी में व्यापार बंद, अब 10 दिन बाद खुलेगी

मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नवीन मंडी का अधिग्रहण किया गया है। यहां से चार दिसंबर को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मतदान के बाद मंडी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी जाएंगी।

*नवीन मंडी में बुधवार शाम तक होती रही धान की तौल*

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के चलते जिला निर्वचन अधिकारी के आदेश पर नवीन मंडी का अधिग्रहण किया गया है। आधी मंडी जहां बीते सप्ताह ही बंद करा दी गई थी, वहीं मंडी का बाकी बचा हिस्सा भी बुधवार को बंद करा दिया गया। हालांकि बुधवार शाम तक यहां धान की तौल और उठान का कार्य चलता रहा। अब यहां दस दिनों तक व्यापार बंद रहेगा। इससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार पांच दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है। हर बार की तरह इस बार भी पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी के साथ ही स्ट्रांग रूम बनाने और मतगणना करने का कार्य न वीन मंडी में ही संपन्न होगा। इसके लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह में ही जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मंडी के अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था। लेकिन धान की आवक को देखते हुए दुकानें तो खाली करा ली गईं, लेकिन व्यापार चलता रहा।

चार दिसंबर को मंडी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टी 

इसके बाद दूसरे चरण में बीते सप्ताह आधी मंडी में व्यापार बंद करा दिया गया। आधी मंडी में व्यापार होने से किसानों को कुछ राहत थी। बुधवार के बाद अब ये राहत भी खत्म हो गई है। अब पूरी मंडी बंद कर दी गई है। चार दिसंबर को पोलिंग पार्टियों की रवानगी, पांच दिसंबर को वापसी और आठ दिसंबर को मतगणना के कार्य के लिए दस दिसंबर तक मंडी में व्यापार बंद रहेगा।

इससे किसानों और आढ़तियों को फसलों के क्रय विक्रय में परेशानी होगी। मंडी में व्यापार बंद कराने के साथ ही मंडी को आगामी दस दिनों के लिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश के लिए वर्जित किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से अद्र्धसैनिक बल भी मंडी में पहुंच गया है। जल्द ही मंडी में ईवीएम और वीवीपैट पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा।

जारी है बैरिकेडिंग किए जाने का कार्य 

आधी मंडी होने के साथ ही बीते सप्ताह नवीन मंडी में बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया था। प्रथम चरण में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बैरिकेडिंग का कार्य कराया गया था। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के लिए प्रस्तावित दुकानों के बाहर भी बैरिकेडिंग कराई गई थी। वहीं अब मंडी बंद होने के बाद दूसरे चरण में मतगणना पंडाल आदि में बैरिकेडिंग कराई जाएगी।

नहीं कराई जा सकी धान खरीद की वैकल्पिक व्यवस्था 

जिला प्रशासन ने मंडी के अधिग्रहण के दौरान आढ़तियों से वार्ता की थी। इसमें कहा था कि उनके व्यापार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण भी किया गया। लेकिन इसके बाद प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

मंडी सचिव नवीन कुमार कोहली ने बताया कि मंडी में जब तक संभव हो सका व्यापारी जारी रखा गया है। केवल दस दिनों के लिए मंडी बंद की गई है। इसके बाद विधिवत फिर से व्यापार शुरू हो जाएगा।