Thursday , October 24 2024

Editor

प्रदर्शन पर ममता सरकार का प्रतिबंध, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल बोलीं- हम डरेंगे नहीं

कोलकाता:  कोलकाता पुलिस ने सात दिन के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास विरोध प्रदर्शन और सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टर के लिए हम न्याय की मांग कर रहे हैं। सरकार के इस कदम से हम डरने वाले नहीं हैं।

भाजपा विधायक ने कहा कि टीएमसी सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया है। सार्वजनिक समारोहों और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाकर सरकार हमारे मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगा रही है। साथ ही सच्चाई को दबाना चाहती है। मगर हम डरेंगे नहीं। अगर ममता बनर्जी सोचती हैं कि वे हमारी भावना को कुचल सकती हैं और हमें न्याय मांगने से रोक सकती हैं, तो आप गलत हैं।

पॉल ने सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेप-हत्या को आत्महत्या बताकर छिपाने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई सामने आ गई। पुलिस आयुक्त विनीत गोयल शर्मनाक प्रयास में हर कदम पर आपके सहयोगी रहे। भाजपा विधायक ने कहा कि जब झूठ उजागर होने लगा, तो ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार को पैसे की पेशकश की। जैसे न्याय खरीदा जा सकता है या चुप कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के आदेश को अदालत में चुनौती दी जाएगी।

उन्होंने ममता बनर्जी को चेताया कि अगर वह अत्याचार के इस रास्ते पर चलती रहेंगी, तो हम सविनय अवज्ञा आंदोलन की भावना को दोबारा जीवित करेंगे। हम शांतिपूर्वक इन अन्यायपूर्ण आदेशों की अवहेलना करेंगे और विरोध करने के अपने अधिकार का दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक लोगों की आवाज नहीं सुनी जाती। लोग जाग रहे हैं, और वे निरंकुशता को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने शनिवार को जारी एक आदेश में कहा था कि कोलकाता में रैलियां, बैठकें, जुलूस, धरना, प्रदर्शन और पांच या अधिक व्यक्तियों की गैरकानूनी सभा पर प्रतिबंध है।

राज्य में बम जैसी वस्तुएं मिलने पर सीएम सरमा पर बरसे गौरव गोगोई, कहा- सुरक्षा देने में विफल साबित

दिसपुर: असम में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर निशाना साधा है। गोगोई का कहना है कि उल्फा (आई) ने राज्य में 24 जगहों पर बम लगाने का दावा किया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में 10 जगहों से बम जैसी वस्तुएं बरामद की गई हैं, ऐसे में सरकार आम लोगों को सुरक्षा दिलाने में विफल साबित हुई है।

गौरव गोगोई ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिस और खुफिया विभाग से भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा, ‘जब प्रतिबंधित संगठन द्वारा राज्य में अलग अलग जगहों पर संदिग्ध वस्तुओं को प्लांट किया जा रहा था, क्या उस समय पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी सो रहे थे? उन्होंने आगे कहा, ‘अगर उल्फा-आई से जुड़े राज्य में अलग अलग जगहों पर संदिग्ध वस्तुओं को प्लांट करते हैं, तो क्या यह हमारे गृह विभाग की विफलता नहीं है? उन्होंने आगे कहा, इस आधुनिक समय में हमें लगातार सर्विलांस पर रखा जा रहा है। हमारे फोन टैप किए जा रहे हैं। मरे ख्याल से पेगासस की मदद से मेरा फोन भी टैप किया गया।

जोरहाट में कांग्रेस पार्टी के एक समारोह के दौरान गौरव गोगोई ने आगे कहा, ‘उल्फा-आई ने इस तरह से हमें कड़ा संदेश दिया है। मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि राज्य के मुख्यमंत्री और उनका गृह विभाग क्या कर रहा है? उल्फा-आई ने इतने सटीक तरीके से अपनी योजना को अंजाम दिया कि किसी को भी जानकारी नहीं मिली। यह साबित करता है कि हमारा गृह विभाग पूरी तरह से विफल साबित रहा है। आपको बता दें कि गुवाहाटी में शुक्रवार को दो आईईडी जैसे उपकरण बरामद किए गए थे। 24 घंटों के भीतर असम में बम जैसे कुल 10 पदार्थ जब्त किए गए। प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) ने दावा किया है कि उसने राज्य में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 विस्फोटक लगाए हैं।

मारवाड़ी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले- जरूरतमंद को मिलेगा लाभ

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोदौलिया स्थित रामलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सात बेड वाली डायलिसिस यूनिट में 500 रुपये में डायलिसिस होने से निश्चित तौर पर जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सेंट्रल जेल में बन रहे आवास, बैरक का निरीक्षण किया। कज्जाकपुरा में निमार्णाधीन आरओवी का कामकाज भी देखा। शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार पहुंचकर यहां पुलिसकर्मियों के लिए बन रहे आठ ब्लॉक के 48 आवास के स्ट्रक्चर का कार्य देखा। इनमें फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि कैदियों के लिए बन रहे 15 बैरक के 450 क्षमता के सापेक्ष 270 क्षमता के बैरक निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही हैंड ओवर हो चुका है, शेष का कार्य चल रहा है।

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को बताई शहर में पार्किंग की समस्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। व्यापारियों ने शहर में पार्किंग की समस्याओं समेत अन्य बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि तीर्थ नगरी काशी में पार्किंग के अभाव में यातायात समस्या बनी हुई है। शहर के हर क्षेत्र में छोटी-बड़ी पार्किंग विकसित की जाए और कम शुल्क में गाड़ियों की पार्किंग हो।

गोदौलिया से मैदागिन के बीच सड़क व गलियों में पार्किंग बनाई जाए, जिससे सुगम यातायात मिल सके। दिन में वीआईपी व प्रशासनिक गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाए। पत्रक देने वालों में व्यापार मंडल के महामंत्री राजकुमार शर्मा, पवन कुमार मोदी, अनिल केशरी, गौरीशंकर नेवर आदि रहे।

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रोजगार मेला व युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

अयोध्या:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिनों के भीतर तीसरी बार अयोध्या पहुंच गए हैं। वह आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरे।अपने इस दौरे पर वह रोजगार मेला व युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव के बाद एक पखवाड़े के भीतर सीएम योगी का अयोध्या में तीसरा और मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा दौरा है। सीएम ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की खुद कमान संभाल रखी है। उनके इस दौरे को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

सीएम यहां पर आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला में शिरकत करेंगे। इस मेले में देश की 100 नामचीन कंपनियों में 50,000 पदों पर नौकरी पाने का युवाओं को मौका मिलेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री 80 करोड़ रुपए के लागत की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। करीब 3500 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप का भी वितरण किया जाएगा। सीएम योगी की ओर से युवा महोत्सव को संबोधित किया जाएगा।

कांग्रेस ने बताया किस आधार पर एमवीए में होगा सीटों का बंटवारा, कहा- लोकसभा की जीत दोहराएंगे

मुंबई:महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को कहा है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए महाविकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर बात चल रही है और सीट बंटवारे में इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा कि किस उम्मीदवार के जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद है।

‘जिसके जीतने की संभावना ज्यादा,उसे ही मिलेंगी ज्यादा सीटें’
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने 16 अगस्त को अपने पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की थी। इसी बैठक में इस बात पर चर्चा हुई। राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि ‘जीत की संभावना सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे का आधार होगी और इस पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा।’ खान ने गठबंधन की जीत की संभावना जताते हुए कहा कि ‘लोकसभा चुनाव के नतीजे निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव में भी दोहराए जाएंगे।’

नसीम खान ने दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति के वादे झूठे हैं और उनकी तरफ से फर्जी बयान दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महायुति के कार्यकाल में विकास कम हुआ है और भ्रष्टाचार बढ़ा है। राज्य सरकार ने मुंबई और महाराष्ट्र को कमजोर करने का काम किया है और किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं। खान ने दावा किया कि लोग सरकार से नाराज हैं।

लोकसभा चुनाव की जीत से उत्साहित एमवीए गठबंधन
16 अगस्त को हुई एमवीए सहयोगियों की बैठक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांग की कि गठबंधन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही सीएम के चेहरे का एलान कर दिया जाना चाहिए। एमवीए गठबंधन ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी। वहीं भाजपा जिसने 2019 में 23 सीटों पर जीत हासिल की थी, वह इस बार सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी।

TMC सांसद ने CBI से कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की, प्रवक्ता ने किया विरोध

कोलकाता:  कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर अब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में ही सिर फुटव्व्ल शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस मामले में सीबीआई से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग कर दी, वहीं तृणमूल कांग्रेस के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता ने इसका विरोध कर दिया। पूरे घटनाक्रम को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही घमासान मचा हुआ है।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने शनिवार रात को एक्स पर पोस्ट करते हुए सीबीआइ से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर (सीपी) विनीत गोयल और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि सीबीआई को निष्पक्षता से काम करना चाहिए।

हॉल की दीवार क्यों ढहाई गई
उन्होंने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ इसलिए जरूरी है, ताकि पता चल सके कि महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के बाद उसकी आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई। जहां से शव मिला था, उस हॉल की दीवार क्यों गिराई गई। तीन दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया। ऐसे सैकड़ों सवाल हैं। बता दें कि राय ने इससे पहले आरजी कर की घटना के खिलाफ 14 अगस्त की रात में महिलाओं के राज्यव्यापी धरने व विरोध प्रदर्शन का भी खुलकर समर्थन किया था। महिलाओं के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए वह धरने में भी शामिल हुए थे। उन्होंने साफ कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, इस भयावह घटना का सबको मिलकर विरोध करना होगा।

हाईवे के लिए आलिया नहीं ये दिग्गज अदाकारा थी निर्माताओं की पहली पसंद, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हाईवे’ आलिया भट्ट के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में वीरा की भूमिका में आलिया के अभिनय प्रदर्शन को खूब सराहा गया था। मगर क्या आपको पता है कि आलिया इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। इम्तियाज अली ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि लीड रोल के लिए उन्हें आलिया जैसी युवा अभिनेत्री की बजाय एक परिपक्व महिला की कल्पना की थी। हालांकि, एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर आलिया से मुलाकात ने उनका मन बदल दिया।

 

उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान आलिया की गर्मजोशी और भावनात्मक गहराई उन्हें काफी पसंद आई। इम्तियाज अली ने कहा, ‘उनकी भावनात्मक क्षमता बहुत अधिक थी। तो मैं उनसे बात करने के लिए आकर्षित हुआ।’ उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे उनकी चर्चा घर और समाज जैसे गहरे विषयों पर बात करती आलिया की असली आवाज सामने आई। इस बातचीत ने उन्हें एहसास दिलाया कि वीरा में वह भावनात्मक गहराई, जिसे वह तलाश रहे थे। वह वास्तव में उनके सामने मौजूद यंग अभिनेत्री में है।

निर्देशक ने बताया कि उनका विचार एक बड़ी उम्र की अभिनेत्री को कास्ट करना था। मतलब, ऐश्वर्या राय जैसी कोई अभिनेत्री, जिसे उन्होंने बिना मेकअप के वीरा की भूमिका के लिए एकदम सही माना। हालांकि, आलिया भट्ट से मिलने के बाद उन्होंने कभी किसी और अभिनेत्री से संपर्क नहीं किया। इम्तियाज ने बताया, ‘बिना मेकअप के ऐश्वर्या राय एक बढ़िया विकल्प होंगी, लेकिन मैंने किसी से संपर्क नहीं किया।’

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘हाईवे’ साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक भावपूर्ण बॉलीवुड ड्रामा है, जो वीरा त्रिपाठी की कहानी बताती है। फिल्म में वीरा का किरदार आलिया ने निभाया था। वह एक अमीर परिवार से थीं, जिसे हाईवे पर डकैती के दौरान किडनैप कर लिया जाता है। मगर, वीरा को उसी कैद में आजादी और सुकून मिलता है, जिससे वह डरती थीं।

आखिर शाहिद कपूर क्यों बन गए थे इम्तियाज अली के मार्गदर्शक? निर्देशक ने कर दिया खुलासा

‘जब वी मेट’ इम्तियाज अली निर्देशित बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। हाल में ही निर्देशक ने शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है। मशहूर निर्देशक ने कहा कि अभिनेता उन्हें लिए एक मार्गदर्शक रहे हैं, जो अपने आप ही नियुक्त किया गया हो। अभिनेता चाहते थे कि इम्तियाज अगली फिल्म के लिए अपनी कीमत तय करने से पहले उन्हें फोन करें।

मिड-डे पर हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान, इम्तियाज अली ने बताया शाहिद कपूर ने उनका मार्गदर्शन किया है। निर्देशक ने इसका आभार जताते हुए कहा कि वह इसे कभी नहीं भूलेंगे और हमेशा उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने याद करते हुए कहा कि शाहिद ने उनसे कहा था चूंकि उनकी फिल्म थोड़ी सफल रही है, इसलिए निर्देशक को अपनी अगली फिल्म के लिए कीमत तय नहीं करनी चाहिए।

इम्तियाज ने बताया कि शाहिद को लगा की उनकी फिल्म की कमाई बढ़ रही है, ऐसे में उन्हें अब ज्यादा फीस की डिमांड करनी चाहिए। अभिनेता ने उनसे कहा कि वह दोगुनी कीमत या 1 करोड़ भी ले सकते हैं। निर्देशक ने शाहिद द्वारा दिए गए निर्देश को साझा करते हुए कहा कि अभिनेता ने उनसे कहा था, ‘अभी तय मत करो। मुझे बुलाए बिना इसे फिक्स मत करो।’ इम्तियाज ने कहा कि शाहिद को लगता था कि लोग उन्हें बेवकूफ बना देंगे। उन्होंने कहा, “शाहिद खुद से नियुक्त हुए मार्गदर्शक की तरह थे।”
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं रणवीर शौरी

‘जब वी मेट’ के बाद की अपनी अगली फिल्म लव आजकल को लेकर भी इम्तियाज ने खुलासा किया। इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। निर्माता दिनेश विजान के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने इस फिल्म के लिए काफी इंतजार कराया, जिससे दीनू को तकलीफ हुई। आप उनसे पूछिए, वह इसे कभी नहीं भूलेंगे। वह कहते हैं कि सर आपने जो नंबर बताया, उससे मेरा सिर घूम गया था। मैंने उनसे कहा था कि इसके लिए वो शाहिद कपूर को दोष दें।”

राष्ट्रीय पुरस्कार जीत ‘फौजा’ अभिनेता ने साझा किए अपने अनुभव, पुरस्कार को बताया पीठ पर थपथपी

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ ने भी पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। अभिनेता पवन मल्होत्रा को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला है। वह खुद को भारतीय सेना का कट्टर प्रशंसक बताते हैं।

पुरस्कार पाकर रोमांचित हैं अभिनेता
अभिनेता पवन कहते हैं, ‘सेना पर आधारित फिल्म के लिए पुरस्कार पाकर मैं रोमांचित हूं।’ अभिनेता ने कहा, ‘मेरे लिए वर्दी हीरो है और मैं किसी को भी इसका अपमान करने की इजाजत नहीं देता। इसलिए, फौज की प्रशंसा करने वाली फिल्म में भूमिका निभाना मेरे लिए गर्व की बात है और इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना, उस गर्व को दोगुना कर देता है। बता दें कि फौजा हरियाणा के एक ऐसे परिवार पर आधारित है, जिसके परिवार से लोग सेना में लंबे समय से सेवा देते आए हैं।

पुरस्कार को बताया पीठ पर थपथपी
अभिनेता पवन को इससे पहले भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। साल 1998 में हिंदी फिल्म ‘फकीर’ के लिए उन्हें पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। अभिनेता के अनुसार राष्ट्रीय पुरस्कार बहुत बड़ा होता है और यह पीठ पर थाप की तरह होता है। यह बताता है कि आपके काम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। अभिनेता ने कहा, पिछली बार जब मैं पुरस्कार लेने गया था, तो मैं सोचता रहा कि मैं राष्ट्रपति का अभिवादन कैसे करूंगा। जब मैं मंच पर पहुंचा और राष्ट्रपति के पीछे सेना के अधिकारी को देखा, तो मेरे मुंह से खुद ही ‘जय हिंद’ निकल गया।

भारतीय सेना को बताया सबसे बहादूर
अभिनेता पवन मल्होत्रा ने ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’ ‘बाघ बहादुर’, ‘चिल्ड्रन ऑफ वॉर’ जैसी कई फिल्में की हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘जब वी मेट’, ‘मुबारकां’ जैसी हिट फिल्में भी की हैं। पवन भारतीय सेना को विश्व की सबसे बहादुर सेना कहते हैं।

आज का राशिफल: 18 अगस्त 2024

मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए दिन सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आपका कोई नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें। आपका कोई सहयोगी आपके कामों में विघ्न डालने कोशिश करेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
वृष राशिः
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहना है। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से अपने बॉस को प्रसन्न रखेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। भाई बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है।
मिथुन राशि :
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। आपका कोई काम यदि अटका हुआ था, तो उनके पूरे होने की संभावना है। विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आप मौज मस्ती भरे मूड में रहेंगे। आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे, लेकिन आपको किसी राजनीति का हिस्सा बनने से बचना होगा। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आप परिवार के सदस्य के साथ कही जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने घर की जरूरतों की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
कर्क राशि: 
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। माता जी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। आपकी कोई पारिवारिक कलह आपके लिए सिरदर्द बनेगी। आपको अपने नौकरी में कोई बदलाव करने से बचना होगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आपके कामों की गति थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
सिंह राशि: 
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और राजनीति में कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपकी अपने किसी साथी से मुलाकात होगी, जिससे आपका अकेलापन भी दूर होगा। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में ढील देने से बचना होगा। आपका कोई पुराना लेनदेन परेशान कर सकता है।
कन्या राशि: 
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपके कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी। आप अपने माताजी से किसी बात को लेकर जिद ना करें, नहीं तो उन्हे आपकी बातों से कष्ट होगा। आपका कुछ धन यदि कहीं डूबा हुआ था, तो उसके मिलने की संभावना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई शत्रु आपके कामो में विघ्न डालने की कोशिश करेगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
तुला राशिः
तुला राशि के जातकों के लिए दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको उन्नति के नए-नए मार्ग मिलेंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आपका कोई पुराना रोग उभरने की संभावना है, इसलिए आप कोई लापरवाही करने से बचें। आप किसी से कोई कड़वी बात ना बोलें। वाणी की मधुरता को बनाए रखें। संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिलेगी। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशिः 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर सोच विचार अवश्य करना होगा। परिवार में किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जो आपको समस्या देगा। आपको अपने जीवनसाथी से संतान की पढ़ाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बातचीत करने से आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आपका कोई मित्र आपके घर आ सकता है।
धनु राशिः 
धनु राशि के जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। आप यदि लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको सतर्क रहना होगा। आप अपने धन का निवेश बहुत ही सोच विचारकर करें। आपको मानसिक तनाव रहने के कारण समस्याएं आएंगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम को पूरा करने में अपने किसी सहयोगी से मदद लेनी पड़ सकती है।
मकर राशिः 
मकर राशि के जातकों के लिए दिन किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपको बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आपके काफी रुके हुए काम बन सकते हैं। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपको लंबे समय से कोई काम की चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। संतान आपकी इच्छा के विरुद्ध कोई काम कर सकती है।
कुंभ राशिः 
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य रखकर आगे बढ़ना होगा। जल्दबाजी में आप परिवार के किसी सदस्य को लेकर कोई निर्णय न लें। रोजगार के तलाश कर रहे लोगों को राहत मिलने में अभी कुछ और समय लगेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको तरक्की की राह में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
मीन राशिः 
मीन राशि के जातकों के लिए दिन परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यो में भी लगायेंगे। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि होगी। आप किसी काम को लेकर भाई व बहनों से सलाह कर सकते हैं। आपका कुछ धन यदि डूबा हुआ था, तो उसके लिए आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने पिताजी की ओर से कोई उपहार मिल सकता है।