Sunday , October 27 2024

Editor

उत्तरी अटलांटिक और आर्कटिक में युद्ध का माहौल, ब्रिटेन ने अटलांटिक में भांपा खतरा

रू और यूक्रेन के बीच जमीन से शुरू हुई लड़ाई अब बर्फ से होते हुए समुद्र तक समुद्र तक आ पहुंची है.अटलांटिक में यूरोप और रूस आमने-सामने हैं. रूस ने यहां कई घातक पनडुब्बियों को तैनात कर रखा.

यूरोप से यूक्रेन को मिल रही मदद के खिलाफ अगर रूस ने एक्शन लिया तो अटलांटिक का ठंडा पानी बारूदी धमाकों से जल उठेगा. ब्रिटेन को भी इस खतरे का एहसास है, इसलिए एंटी सबमरीन  बनाने का मिशन शुरू हो चुका है

रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने सेना को अटलांटिक महासागर में तैनात कर दिया है.  पनडुब्बी की डिजाइन और टेक्नोलॉजी में रूस को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माना जाता है. रूस के पास दुनिया की सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी है.

स्टेल्थ होने की वजह से सबमरीन सोनार को चकमा दे सकती है. ब्रिटेन को इस खतरे का पूरा अंदाजा है,  पीएम ऋषि सुनक ने रूस की चुनौती से निपटने के लिए नए मिशन की शुरुआत कर दी है. ब्रिटेन ने एंटी सबमरीन पर 4 बिलियन पाउंड से ज्यादा खर्च करने को मंजूरी दे दी है.

मारपीट कर दुकान से जबरन 35 हजार रुपए निकाल ले जाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

अरूण दुबे।भरथना।जिला औरैया के थाना अछल्दा के बेसरमऊ गांव निवासी राजीव कुमार शर्मा पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर दी है कि भरथना के मल्होसी गांव में उसकी परचून की दुकान है,बीती 26 नबंवर को जब वह दुकान पर बैठा था तभी भरथना के नगला भूरे गांव के मनोज यादव, सिंटू यादव, विश्वनाथ यादव व धर्मेंद्र यादव व उनके दो अज्ञात साथी ने आकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे और दुकान में रखे 35 हजार रुपए जबरन निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

आज से देश में हुई डिजिटल इंडिया के एक नए दौर की शुरुआत, RBI लाया Digital Rupee

1 दिसंबर यानी आज से डिजिटल इंडिया के एक नए दौर की शुरुआत हो रही है. साइबर वर्ल्ड में आपने बहुत कुछ डिजिटल देखा होगा, लेकिन आज से RBI रुपये का भी डिजिटल रूप यानी Digital Rupee ला रहा है.

हालांकि, इसे अभी पायलेट प्रोजेक्ट की तहत लॉन्च किया गया है, कोई इसे UPI पेमेंट समझ रहा है, तो कोई इसकी तुलना क्रिप्टोकरेंसी से कर रहा है. हालांकि, डिजिटल रुपया इन दोनों से काफी अलग है, लेकिन इन सब में कई समानताएं भी हैं, जो लोगों को कन्फ्यूज कर रही हैं.

ऐसे ही कई सवाल के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिससे आप समझ सकेंगे कि डिजिटल रुपया है क्या और आप इसे इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.डिजिटल रुपया आपके कैश का ही डिजिटल अवतार है. यानी जिस तरह से आप आज कैश पैसे को खर्च कर रहे हैं, उसी तरह से आप डिजिटल रुपये को भी खर्च कर सकेंगे. फिलहाल आरबीआई ने इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है.

बिजली थाना प्रभारी ने दर्ज मामलों की पड़ताल की

अरूण दुबे।भरथना।कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में बुधवार की दोपहर बिजली थाना इकदिल प्रभारी स्वदेश कुमार ने सहकर्मियों का साथ बिजली चोरी में दर्ज मामलों के चिन्हित व्यक्तियों की पड़ताल की,उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के दर्ज मामले से जुड़े व्यक्ति से डोर टू डोर संपर्क कर जुर्माना राशि जल्द जमा कराने की अपील की गई है। बुधवार को मोहल्ला ब्रजराज नगर सहित कस्बा के विभिन्न मोहल्ले के कुल सात दर्ज मामलों की पड़ताल की गई है।

विद्यालय संस्थापक स्व0 चौ0 बुद्धू सिंह को स्मृति दिवस पर याद किया गया

अरूण दुबे।भरथना।कस्बा के प्रमुख शैक्षिणिक संस्थान एस ए वी इंटर कॉलेज में संस्थापक स्व0 बुद्धू सिंह की स्मृति दिवस पर बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाफल के चार-चार मेधावी छात्रों को अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्रा,रवींद्र मिश्रा आदि द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही आयोजित 30वीं विज्ञान कांग्रेस के प्रतिभागी छात्रों को मैडल व पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफजाई की गई।

इससे पहले विद्यालय परिसर में स्थित संस्थापक स्व0 चौ0 बुद्धू सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार,रीतेश चतुर्वेदी,आशुतोष कुमार सिंह,विपिन कुमार सिंह आदि शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।

Hacked: दिल्ली एम्स के बाद अब केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक

केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक होने की खबर है। हैकर्स ने मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक किया है। सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट ट्विटर हैंडल हैकिंग से जुड़ें मामले की जांच में जुट गए हैं।

 पहले दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। जिसके बाद हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था.

पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होते ही मुख्य सर्वर डाउन होने से ऑनलाइन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई थीं।  भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन), दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि जांच में जुट गए थे।

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस इकाई ने 25 नवंबर को जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा था कि हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी।

मिस्र में Quesna कब्रिस्तान में मिली सुनहरी जीभ वाली ममी, देखकर रह जाएँगे दंग

सुनहरी जीभ वाली कई ममी हैं।मिस्र में Quesna कब्रिस्तान में एक पुरातात्विक मिशन के दौरान खोजा गया था। इजिप्ट इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में कब्रें प्राचीन काल के विभिन्न कालखंडों की हैं।

 पुरातात्विक परिसर का एक विस्तार है। अन्य खोजे गए कंकालों में से कुछ की हड्डियाँ सोने में चमकीली हैं, अन्य को सोने के आकार के स्कारब और कमल के फूलों के पास दफनाया गया था।

कुछ ममी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है,  सोने की परत वाली ममी अभी भी बरकरार हैं। आउटलेट ने आगे कहा कि कुछ लकड़ी के ताबूत और उन ताबूतों में इस्तेमाल तांबे की कील भी साइट से मिली हैं।जिस स्थान पर ये ममी पाई गई थीं.

वह 1989 में खोजा गया था, और माना जाता है कि यह टॉलेमिक और रोमन काल (300 ईसा पूर्व और 640 सीई के बीच) के दौरान बसा हुआ था। एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे को सुनहरी जीभ के साथ पाया गया, शोधकर्ताओं का कहना है कि कंकाल 2,500 साल से अधिक पुराने हैं।

मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय के अनुसार, खोज से पता चलता है कि दफनाने के प्रत्येक स्तर पर रीति-रिवाज एक दूसरे से अलग थे, और यहां तक ​​कि दफनाने की दिशा भी अलग थी

Galaxy M54 5G फोन अगले साल मार्किट में होगा पेश, यहाँ देखें कुछ स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग का Galaxy M54 5G फोन भारत में 2023 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. लॉन्च से पहले हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है. इसके साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं.

इसमें चिपसेट, रैम, सॉफ्टवेयर आदि की डिटेल शामिल है. Galaxy M54 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 750 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,696 अंक हासिल किए. स्मार्टफोन को सैमसंग s5e8835 SoC के साथ लिस्ट किया गया है. इसमें Exynos 1380 चिपसेट होने की उम्मीद है. इससे पहले यह अफवाह थी कि स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होगा,

स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. गैलेक्सी M54 5G के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आने की संभावना है. सॉफ्टवेयर की बात करे, तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर रन कर सकता है.

 

जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता से आखिर भारत को कितना फायदा होगा?

देश में अगले साल 9 और 10 सितम्बर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन होगा.  भारत को इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिल गई. इसके साथ ही तैयारियों की शुरुआत भी हो गई है. आयोजन देश के 50 से अधिक शहरों में किए जाएंगे. जी-20 सम्मेलन का आयोजन भारत के लिए खास भी होगा और चुनौतियों से भरा भी.

अभी इस कार्यक्रम का एजेंडा तय होना बाकी, जिसे दुनिया के जी-20 देश मिलकर तय करेंगे.भारत ने इस बात का साफ संकेत दिया है कि ऊर्जा संकट और आतंकवाद को रोकना उसके लिए बड़ा एजेंडा होगा. दुनिया के देशों के सामने भारत इनसे निपटने का रोडमैप भी पेश करेगा.

जी-20 की अध्यक्षता के जरिए भारत को दुनियाभर के देशों के सामने ब्रैंड इंडिया की छवि मजबूत बनाने का मौका मिलेगा. उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से बने उत्पाद दुनिया के दिग्गज नेताओं को तोहफे में दिए थे.

देश के 50 शहरों में जी-20 से जुड़े आयोजनों की तैयारी का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इन कार्यक्रमों के जरिए दुनिया के देशों में भारत के पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता बढ़ेगी.  इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

OPPO A98 स्मार्टफोन के फीचर्स पर डाले एक नजर, आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने

चीनी निर्माता कंपनी ओप्पो द्वारा लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन ने पूरे भारतीय बाजार में धूम मचा दी है।डिजिटल चैट स्टेशन ने ओप्पो द्वारा एक नए वीवो पोस्ट से संबंधित एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा किया, जिसका नाम “ओप्पो ए98” है।

 OPPO A98 स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और Full HD+ रेजॉलूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। लेकिन ओप्पो की ओर से इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।  Oppo के इस संभावित स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में!

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, OPPO A98 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसलिए यहां इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snap Dragon 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

अन्य मीडिया सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा डिवाइस में सेंसर और सेल्फी कैमरा से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।