Sunday , October 27 2024

Editor

भारतीय बाजार में 2 लाख से ज्यादा स्कूटर युनिट्स की बिक्री करने वाली कम्पनी बनी होंडा

होंडा एक्टिवा स्कूटर की बादशाहत भारतीय बाजार में आज भी कायम है. 2 लाख से ज्यादा युनिट्स की बिक्री के साथ यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना. यही नहीं, जनवरी से अक्तूबर तक होंडा एक्टिवा लगातार नंबर 1 बना रहा.

होंडा एक्टिवा ने पिछले महीने टीवीएस जुपिटर , सुजुकी ऐक्सेस, होंडा डियो और हीरो प्लेजर  जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर  का खिताब अपने नाम किया.

होंडा एक्टिवा स्कूटर को पिछले महीने 2,10,623 ग्राहकों ने खरीदा. टीवीएस जुपिटर  पिछले महीने देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा. हैरानी की बात यह है कि होंडा एक्टिवा की तुलना में इसकी बिक्री लगभग एक तिहाई रही.

होंडा एक्टिवा के बेस्ट सेलिंग स्कूटर होने की सबसे बड़ी वजह भारतीय बाजार में मौजूद इसके कई मॉडल हैं. भारत में होंडा अपनी एक्टिवा सीरीज के तहत तीन स्कूटर बेचती है. इनमें होंडा एक्टिवा 6जी , होंडा एक्टिवा 125  और होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन मॉडल्स आते हैं.

RPSC ने आरएएस मुख्य परीक्षा के अंक किये जारी, फटाफट करें चेक

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 के अंक जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से आरएएस मेन्स मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, आरपीएससी ने असफल छात्रों को 2 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2022 तक परीक्षा में प्राप्त अंकों के पुन: योग का अवसर दिया है। प्रति प्रश्न पत्र के लिए ₹25/- का भुगतान करना होगा।

  • आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी आरएएस मेन्स रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अंक चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आगे की प्रक्रिया

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा कुल 988 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती है, । उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आरएएस प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद व्यक्तित्व परीक्षा/वाइवा-वॉयस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

स्किल्ड सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

केरल कृषि विश्वविद्यालय  में नौकरी पाने का एक शानदार मौका प्रदान किया जा रहा है। KAU ने स्किल्ड सहायक के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

जिसके साथ साथ उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंक kau.in पर के भी इन पदों  के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1 पदों को भरा जाने वाला है।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 06 दिसंबर 2022

पदों का विवरण- 1

योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.सी माइक्रोबॉयोलोजी डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KAU की आधिकारिक वेबसाइट (kau.in) के माध्यम से 6 दिसंबर 2022 तक दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

आज घर पर बनाए चिली गार्लिक नूडल्स, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

5-6 सुखी साबुत लाल मिर्च
गर्म पानी
2 चम्मच तेल

1 चम्मच लहसुन
1 प्याज
1 शिमला मिर्च
1 लाल और पीली शिमला मिर्च
1 गाजर
1/2 पत्ता गोभी
नमक स्वादानुसार
1/2  सोया सॉस
1 बड़ा चम्मच ग्रीन चिली सॉस
1 चुटकी काली मिर्च पाउडर
1 कटोरा उबले नूडल्स
1 छोटी कटोरी हरी प्याज

विधि

एक कटोरी में लाल मिर्च और गर्म पानी डाल कर 5 मिनट के लिए रखें. फिर मिक्सर में इसका पेस्ट बनाएं। एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें लहसुन और 1 साबुत लाल मिर्च डालें अच्छे से पकाएं और लाल मिर्च के पेस्ट को मिलाएं। फिर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, लाल और पीली शिमला मिर्च, गाजर और पत्ता गोभी मिलाएं। अच्छे से फ्राइ करें और नूडल्स एड करें। मिलाएं और इसमें सोया सॉस, ग्रीन चिली सॉस, काली मिर्च पाउडर, सफेद मिर्च और नमक मिलाएं। 2 मिनट तक पकाएं। गैस बंद करें और हरी प्याज के साथ गार्निश कर गर्म-गर्म सर्व करें।

हाई ग्लाइसेमिक फूड्स कही जाने वाली किशमिश हैं आपके लिए फायदेमंद

किशमिश को ‘सुपरफूड’ भी कहा जाता है। इसके तमाम लाभ बताए गए हैं। ये एनीमिया से लेकर हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों में रामबाण हैं।  डायबिटीज/ ब्लड शुगर के मरीजों को किशमिश खाने से बचना चाहिए। किशमिश हाई ग्लाइसेमिक फूड्स की श्रेणी में आता है। यह शुगर लेवल तेजी से बढ़ाता है इसलिए इससे दूरी बनाना जरुरी है।

 किशमिश मोटापा भी बढ़ाता है। वो लोग जो वजन घटाने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें किशमिश से दूरी बनानी चाहिए। 100 ग्राम किशमिश में करीब 300 कैलोरी होती है इसलिए ओवरवेट लोगों को किशमिश नहीं खाना चाहिए।

कुछ लोगों को किशमिश की वजह से उल्टी और डायरिया जैसी भी शिकायत हो सकती है। कुछ लोगों को अंगूर या किशमिश से एलर्जी होती है इसलिए इससे दूरी बनाना ही ठीक है।

किशमिश को सुपरफूड भी कहा जाता है क्योंकि इसमें काफी मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। हर दिन 4 से 6 किशमिश ले सकते हैं। किशमिश को पानी में भिगो दें और थोड़ा फूलने के बाद इसका सेवन करें। आप रायते में या सलाद में भी इसका सेवन कर सकते हैं।

आइब्रो के बालों को नैचुरल तरीकों से काला करने के लिए आजमाएं ये उपाए

ढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होने लगते हैं। सफेद बालों से राहत पाने के लिए लोग ज्यादातर हेयरडाई का इस्तेमाल करते हैं। बहुत से महिलाओं आइब्रो के बाल काले करने के लिए भी हेयर डाई का इस्तेमाल ही कर लेती हैं।अगर आपकी आइब्रो के बाल भी सफेद हो रहे हैं तो आप इन नैचुरल तरीकों के साथ काले कर सकते हैं।

आप मेहंदी का इस्तेमाल आइब्रो के बालों को नैचुरल तरीकों से काला करने के लिए कर सकते हैं। मेहंदी पाउडर में नारियल का तेल मिलाएं। इसके बाद तेल को गर्म कर लें। ठंडा होने पर कॉटन की मदद से पेस्ट को आइब्रो पर लगाएं। इससे आपकी आइब्रो नैचुरली काली दिखेगी।

कॉफी पाउडर का इस्तेमाल भी आप आइब्रो पर कर सकती हैं। गर्म पानी में कॉफी पाउडर मिला लें। इसके बाद दोनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को आइब्रो पर लगाएं। 30 मिनट के बाद आइब्रो को सादे पानी से धो लें।

आंवला पाउडर में बादाम का तेल मिलाएं। दोनों चीजों को मिक्स करके आइब्रो पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद आइब्रो को धो लें। रोजाना इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपकी आइब्रो काली हो जाएंगी।

डाइट में जीरा को जरूर शामिल करे इससे रातों रात कम होगा आपका वजह

जीरा का उपयोग खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। जीरा खाने का स्वाद बढ़ाता है, साथ ही खाने में पोषक तत्वों को भी बढ़ाता है।जीरा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं।

आपको भी अपनी डाइट में जीरा को जरूर शामिल करना चाहिए।  आप चाहें तो जीरा पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर भी ले सकते हैं। अगर आप अपने मोटापे से परेशान हैं, तो रात को सोते समय गुनगुने पानी के साथ जीरा पाउडर मिलाकर पी सकते हैं। रोजाना जीरा पाउडर लेने से आपका फैट और कैलोरी बर्न होगी। अगर आप रोज रात को जीरा पाउडर लेंगे, तो वजन धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

जीरा पाउडर स्किन के लिए भी लाभकारी होता है। रोजाना रात को सोते समय जीरा पाउडर लेने से आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी। साथ ही स्किन भी साफ होगी। जीरा पाउडर खाने से शरीर में जमा गंदगी आसानी से निकल जाती है।

जीरा में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। इससे आपकी सूजन कम होगी। आप रोजाना रात को गुनगुने पानी के साथ जीरा पाउडर खाएंगे, तो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी। जीरा में मौजूद पोषक तत्व इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं।

डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी जय प्रकाश राय ने क्रिटिकल बूथों का जायजा लिया

अरूण दुबे।भरथना।बुधवार को क्षेत्र अंतर्गत शेखुपुर चंदेठी,बेर व नगला ताल में बनाएं गए मतदान केंद्रों का डीएम अवनीश कुमार राय,एसएसपी जय प्रकाश सिंह व एडीएम जय प्रकाश ने एसडीएम कुमार सत्यमजीत आदि के साथ मुआयना कर पेयजल,प्रकाश व साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जय सिंह आदि विभागीय कर्मी भी मौजूद रहे।

बताते चले मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव पर आगामी 5 दिसम्बर को क्षेत्र अंतर्गत 9 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है।

सर्दियों के मौसम में खुजली की समस्या से न हो परेशान आजमाएँ ये सरल उपाए

र्दियां शुरू हो गई है, और लोगों ने अपने घूमने की प्लनिंग शुरू कर दी है। इस मौसम में धूप में घूमने का अपना ही मजा है। इस समय हर कोई घूमने के लिए तैयार रहता है। जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है।

हालांकि, इस मौसम में लोगों को कई तरह की समस्या का सामना भी करना पड़ता है।  एक हेल्दी डाइट और कुछ टिप्स आपको असमान और भद्दी स्किन से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है।

निश्चित रूप से, आप अपनी स्किन को ऐसे ही छोड़ने का रिस्क नहीं उठा सकते हैं। इसलिए, हम आपके लिए कुछ नेचुरल फेस-पैक लेकर आए हैं जिन्हें आपको इस ठंड के मौसम में अपनी स्किन पर चमकदार दिखने के लिए जरूर होता है।

नारियल का तेल: सर्दियों के मौसम में स्किन की अतिरिक्त देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। एक बूस्टेड मेटाबोलिज्म के साथ स्वाभाविक रूप से नमीयुक्त स्किन मिलती है। नियमित रूप से स्किन पर नारियल का तेल लगाने से क्षतिग्रस्त स्किन को बहाल करने में मदद करता है। ये आपके स्किन से सूखे और चिड़चिड़े पैच को हटाने में भी मदद करता है।

ठंड के मौसम में फटी एड़ियों से निजात पाना चाहते हैं तो आजमाएँ ये उपाए

ठंड के मौसम में सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि पूरी शरीर ड्राई हो जाता है। सर्दियों में लोग फटी एड़ियों से भी परेशान रहते हैं खासकर महिलाएं कुछ की एड़ियों से तो खून निकलने लगते हैं जिसमें बहुत ज्यादा दर्द भी होता है ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हैं जिनको अपनाकर आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

1 अगर आप अपनी फटी एड़ियों से निजात पाना चाहते हैं तो इसकी स्क्रबिंग बहुत जरूरी है इसके लिए आप चीनी ,शहद और नींबू का इस्तेमाल करें यह आपकी एड़ियों के डेड सेल्स को निकाल देंगे।

फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाने में वैक्स बहुत कारगर साबित होती है वेक्स में दो बूंद तेल मिलाकर रात में लगाकर मोज़े पहन ले। फिर सुबह से साफ कर लीजिए इसमें आपकी फटी एड़िया धीरे-धीरे ठीक होने लगेंगी।

आपको फटी एड़ियों से राहत दिलाने में चावल का आटा भी कारगर है आपको दो चम्मच चावल का आटा लेना है फिर उसमें एक चम्मच शहद , तीन चार बूंद सेब का सिरका और जैतून या नारियल का तेल लगाकर अच्छे से मालिश करनी है।