Sunday , October 27 2024

Editor

यातायात माह के समापन पर निकली जागरूकता रैली बाबरपुर अजीतमल कस्बे में यातायात माह के समापन पर रैली का आयोजन

मोटर साइकिल चालक को हेलमेट के लिए जागरूक करते प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार

अजीतमल। बुधवार को यातायात माह की समापन दिवस के अवसर पर बी आर एस डी इंटर कॉलेज बाबरपुर अजीतमल औरैया द्वारा एक विशेष रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन अधिकारी रेहाना बानो द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्य अतिथि ने छात्रों के द्वारा बनाए गए यातायात पोस्टरों की सराहना की वही उन्होंने बच्चो से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने , बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की अपील की इस दौरान अथिति के रूप में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार भी मौजूद रहे नगर में भ्रमण के दौरान रैली में शामिल बच्चों द्वारा राह चलते लोगों को यातायात के नियम का अनुकरण करने के लिए जागरूक किया गया, इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस मिश्रा, रोहित मिश्रा, मोहनीश पांडे ,संजीव त्रिपाठी, संदीप ,विक्रम, अजय चौहान, अनिल पाठक,बृज किशोर चौबे, आदेश, सुबोध ,कुलदीप, दीपक चौहान , भूमिका मिश्रा, शिवानी ,अनुराधा ,भारती, अमृता, शिवांगी आदि शिक्षक व विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भाजपा पार्षद हारून खान को हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन

भाजपा पार्षद हारून खान को फायरिंग करना पड़ा महंगा । सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर इस संबंध में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाइसेंसी रायफल कब्जे में ले ली गई है।

क्षेत्र के मोहल्ला कोटरावान निवासी भाजपा पार्षद हारून खान का 27 नवंबर को निकाह था। हर्ष फायरिंग का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जिसके बाद उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो एसएसपी अजय सिंह को भी किसी ने भेज दी।

एसएसपी ने ज्वालापुर पुलिस को फटकार लगाई। एसएसआई अंशुल अग्रवाल की तरफ से पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।पूर्व मंत्री ने ही हारून खान को नामित पार्षद मनोनीत कराया था। पूर्व मंत्री के चुनाव प्रबंधन का कार्य भी पिता-पुत्र देखते हैं।

जसवंतनगर पर भाजपा की खास निगाह, एक दर्जन मंत्री, 50 विधायक प्रचार में झोंके

फोटो: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव और भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह शाक्य जिनके बीच सीधा मुकाबला है

जसवंतनगर इटावा। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां अब चरम पर पहुंच गई है। चुनाव में मुख्य मुकाबले के उम्मीदवारों सपा की डिंपल यादव और भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य के बीच मतदाताओं से संपर्क और जोड़-तोड़ की होड़ मची है।

इस लोकसभा उपचुनाव में जसवंतनगर के मतदाताओं को दोनों ही उम्मीदवार निर्णायक मान रहे हैं। यहां से भारी लीड लेने के प्रयास में भी है। जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 93 हजार वोटर है।

इस विधानसभा क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव की जन्म स्थली सैफई का ब्लॉक भी शामिल है।

जसवंत नगर क्षेत्र सदैव से ही समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में शिवपाल सिंह यादव ने 92000 मतों की लीड ली थी। इससे पूर्व 2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट से चुनाव लड़े नेताजी मुलायम सिंह यादव को जसवंत नगर इलाके ने इतनी बड़ी ही लीड दी थी। अगर 2017 का विधानसभा चुनाव देखा जाए ,उस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मात्र 50 हजार वोट शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ हासिल हुए थे ,जबकि 2022 के चुनाव में इनकी संख्या बढ़कर 15000 और ज्यादा हो गई थी। मगर शिवपाल सिंह की लीड 60000 वोटों से बढ़कर 92000 पर पहुंच गई। जसवंत नगर इलाके पर इसीलिए भाजपा की खास निगाह है कि यहां से किसी भी तरह सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की लीड को घटाया जाए।

भाजपा ने इसी के मद्देनजर जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने करीब 2 दर्जन मंत्रियों को प्रचार अभियान में भेजा है। इसके अलावा भाजपा के विभिन्न जातियों के 50 से ज्यादा विधायक जसवंत नगर में रात दिन एक किए हुए हैं। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी अपने इस गढ़ जसवंतनगर के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है और उसने यहां अपने स्टार प्रचारकों को नहीं झोंका है ।जसवंत नगर ब्लाक क्षेत्र में स्वयं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव केवल एक बार चुनाव की शुरुआत में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। इसके बाद जसवंत नगर ब्लॉक क्षेत्र में सारी जिम्मेदारी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव पर डाल दी। शिवपाल सिंह गांव गांव जा रहे हैं और जसवंत नगर कस्बे में भी उन्होंने पूरे 1दिन में 30 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं और डोर टू डोर संपर्क किया।

बताया गया है कि अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव पर जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर उन पर असीम विश्वास करते हुए पूरी जिम्मेदारी डाली है।

भाजपा ने जसवंत नगर में अब तक अपने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक।और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को भेजा ही है ,साथ ही एक दर्जन मंत्रियों को भी संपर्क में लगाया है। इनमें केबिनेट मंत्री राकेश सचान ,असीम अरुण ,प्रतिभा शुक्ला,नितिन अग्रवाल ,रामकेश निषाद,अजीत पाल,मनोहर लाल मन्नू कोरी आदि प्रमुख है।

बताया गया है कि सपा प्रत्याशी डिंपल यादव प्रचार के अंतिम दिन 3 दिसंबर को जसवंत नगर कस्बे में रोड शो करके मतदाताओं का आशीर्वाद लेंगी। अखिलेश यादव का जसवंतनगर कस्बे अथवा इससे सटे गांव में कोई कार्यक्रम नहीं लगाया गया है हालांकि वह सैफई, वैदपुरा इलाके में सभाएं कर रहे हैं।

चूंकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य जसवंत नगर क्षेत्र के ही निवासी है इसलिए भाजपा उम्मीद कर रही है कि वह सपा के इस ग्रहण में सेंध लगाने में अवश्य ही कामयाब होगी।

रिपोर्ट:वेदव्रत गुप्ता

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव से बढ़ी शिवपाल और अखिलेश के बीच नजदीकियां

मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव ने चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश को बेहद करीब ला दिया है। चाचा शिवपाल को भतीजे अखिलेश पर कुछ ज्यादा ही प्यार आ रहा है।

बुधवार को उन्होंने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि अखिलेश को छोटे नेताजी कहा जाए। शिवपाल इटावा में डिंपल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ये पहला मौका है जब दोनों नेताओं ने यहां पर एक साथ मंच साझा किया। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश व शिवपाल सिंह को बड़ी गदा भेंट की। गदा लेकर दोनों नेताओं ने हाथों में उठाई तो लोग और भी उत्साहित होकर नारेबाजी करने लगे।

अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पेंडुलम पर कोई ज्ञान दे रहे थे उनका भाषण सुनो तो ऐसा लग रहा था कि वह फिजिक्स के स्टूडेंट हों, पेंडुलम से अच्छा तो झूला है।मुख्यमंत्री फुटबाल कभी नही खेले अगर मुख्यमंत्री चाहें तो अपनी टीम ले आएं हम समाजवादी लोग फुटबाल खेलने को तैयार हैं।

यूपी सरकार ने की UPNEDA कार्यक्रम की शुरूआत, 25000 युवाओं को नौकरी मिलेगी

यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी  के मिलकर सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम की शुरूआत की है। सूर्यमित्रों भर्ती की प्रक्रिया के तहत पहले 10000 लोगों को भर्ती की जाएगी।

ये भर्तियां UPNEDA के अंतर्गत होंगी जिसमें ग्रुप बी, ग्रुप सी और मार्केटिंग के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सीनियर सेकेंडरी पास सर्टिफिकेट रखने वाले आवेदक भी कुछ पदों के लिए पात्र होंगे।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम लगातार 600 घंटे यानी 90 दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सबकुछ फ्री होगा जिसमें प्रशिक्षण, भोजन और आवास भी शामिल है। प्रत्येक बैच के लिए कुल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के किराए के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूर संगठन से जुड़े हुए लोगों पर संगरूर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया। दलितों के लिए पांच-मरला प्लॉट योजनाओं को लागू करने और आम पंचायत भूमि के तीसरे हिस्से को समुदाय को पट्टे पर देने की मांग कर रहे थे।

आठ मजदूर संघों के संयुक्त मोर्चे सांझा मजदूर मोर्चा के झंडे तले विरोध कर रहे थे। मुख्यमंत्री के किराए के आवास की ओर मार्च करना शुरू किया। जब वे सीएम मान के आवास वाली कॉलोनी के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया और लाठीचार्ज भी किया।

संगरूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनप्रीत सिंह ने लाठीचार्ज का नेतृत्व किया और वीडियो में उन्हें प्रदर्शनकारियों को मारते हुए भी देखा गया। उन्हें वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मारते और अन्य पुलिसकर्मियों को निर्देश देते देखा जा सकता है।  अब हम अपनी मांगों को उठाने के लिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।”

कोरोना के खत्म होने के बावजूद देश की इकोनॉमी की रफ्तार रही सुस्त, 6.3% रही विकास की दर

कोरोना के संकट से बाहर निकलने के बावजूद देश की इकोनॉमी की रफ्तार सुस्त है। दरअसल, जुलाई से सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इस तिमाही भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.3% की दर से वृद्धि हुई है।

इसी महीने रिजर्व बैंक के लेख में दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 से 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अनुमान लगाया था कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी।

देश के आठ प्रमुख कोर इंडस्ट्री की वृद्धि दर अक्टूबर महीने में सुस्त पड़कर 0.1 प्रतिशत रही है। एक साल पहले इसी महीने में कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत थी। वहीं पिछले महीने सितंबर में कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही थी। सीमेंट और बिजली की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 8.2 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 15.6 प्रतिशत थी।

चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का 96 साल की उम्र में हुआ निधन

चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का निधन हो गया है।उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली  ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़ित थे। इसके कारण उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

जियांग जेमिन को 1989 के तियानमेन स्क्वायर नरसंहार के बाद चीन के नेतृत्व के लिए चुना गया था। उन्होंने करीब एक दशक तक चीन पर शासन किया।तियानमेन स्क्वायर में लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों की समाप्ति के बाद जेमिन ने अपने नेतृत्व में देश को अलगाव से बाहर निकालने के लिए प्रयास किया था और आर्थिक सुधारों का समर्थन किया था।

वर्ष 1989 के तियानमेन की कार्रवाई के बाद जियांग ने एक विभाजित कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व किया था। उन्होंने बाजार उन्मुख सुधार किए। 1997 में ब्रिटिश शासन से हांगकांग की वापसी और 2001 में विश्व व्यापार संगठन में चीन के शामिल होने की कवायद उनके समय में ही हुई थी।

जेलेंस्की की पत्नी ओलेना का बड़ा आरोप कहा-“रूसी सैनिक उनके देश में रेप और यौन हमले…”

रूस के यूक्रने के बीच लगातार युद्ध जारी है. आए दिन दोनों देश एक-दूसरे के ऊपर हमले कर दे रहे हैं. इस बीच यूक्रेन की प्रथम महिला यानि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का मॉस्को पर बड़ा आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा है कि रूसी सैनिक उनके देश में रेप और यौन हमले को “हथियार” के रूप में उपयोग कर रहे हैं.  44 साल की ओलेना ने यह भी दावा किया कि रूसी सैनिकों की पत्नियों ने उन्हें यूक्रेनी महिलाओं से रेप करने के लिए प्रोत्साहित किया.

ज़ेलेंस्का ने रूस के सैनिकों को लेकर “व्यवस्थित और खुले तौर पर” यौन हिंसा के बारे में बात की.उन्होंने कहा, “यौन हिंसा किसी पर प्रभुत्व साबित करने का सबसे क्रूर तरीका है और इस तरह की हिंसा के पीड़ितों के लिए युद्ध के समय कोई साक्ष्य मिलना मुश्किल है .”

वास्तव में, रूसी सैनिकों की पत्नियां रेप और यौन हिंसा को प्रोत्साहित करती हैं. ‘जाओ, उन यूक्रेनी महिलाओं का रेप करो, बस इसे मेरे साथ साझा मत करो.’ उन्होंने कहा कि इसको लेकर विश्व स्तर पर प्रतिक्रिया होनी चाहिए. इसे युद्ध अपराध के रूप में मान्यता देना और सभी अपराधियों को जवाबदेह ठहराना बेहद महत्वपूर्ण है.

अफगानिस्तान में आज हुई बड़ी वारदात, भीषण बम धमाके में 15 लोगों की मौत

फगानिस्तान में आज एक हिंसक घटना ने दस्तक दे दी है जिसके चलते इस भीषण बम धमाके में तकरीबन कम से कम 15 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई और अमुमान 27 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके है।

 यह घटना अफगानिस्तान के समांगान प्रांत के ऐबक शहर में बुधवार बीते दिन घटित हुई है। हादसा दोपहर की नमाज पढ़ने के बाद ही घटित हुआ है।इस धमाके में पुलिस प्रशान को एके-47 , गोला बारूद और साथ ही बड़ी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने औपचारिक रूप से व्यक्त किया है कि उत्तरी समंगान प्रांत की राजधानी ऐबक में यह भीषण घटना घटित हुई है। और इस बम धमाके में बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस का इस्तेमाल किया गया है। इस घटना को लेकर अभी किसी ने भी तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।