Sunday , October 27 2024

Editor

रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते आई नजर

सोशल मीडिया पर अपनी हर बात को लेकर रिया चक्रवर्ती ट्रोल हो जाती हैं।आज, अभिनेत्री को शहर में एक कार्यक्रम में देखा गया था और एक प्यारे से वायरल वीडियो में कुत्तों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था नेटिज़न्स फिर से उसी के लिए उसे कोस रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ रिया सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। अभिनेत्री फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर प्रशंसकों को अपने निजी और पेशेवर जीवन की झलक देती हैं।

वायरल वीडियो में रिया चक्रवर्ती को शहर में कुत्तों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था,  उन्हें एक कैनाइन फूड ब्रांड का प्रचार करते हुए देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने एक लाल और काले रंग की पोलो नेक टी-शर्ट पहनी है

उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया, “इधर इंसानों को इंग्लिश आती नहीं और ये कुत्तो को सुना ही है”एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “इंसानो को तो नहीं छोड़ो कम से कम जनवारो को तो छोड़ दे”

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने आज मनाई शादी की पहली सालगिरह, शेयर की ये तस्वीर

सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा आज यानी 30 नवंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस खास दिन पर नील ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई अनदेखी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है.

पोस्ट के कैप्शन में नील ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा और उनके ‘दोस्त से साथी’ बनने के सफर को याद किया. उन्होंने लिखा, “हमारी शादी को एक साल हो गया है, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो और फिर भी ऐसा लगता है .”

ऐश्वर्या ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी लव ऑफ माई लाइफ. भगवान करे हमारा प्यार हर दिन और मजबूत हो… लव यू इनफिनिटी.” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,आपके सपने आज, कल और हमेशा सच हों. शादी की पहली सालगिरह मुबारक. एक और यूजर ने लिखा, हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी ऐशनील. आपका प्यार हमेशा एक साथ मजबूत हो. पूरे ब्रह्मांड की प्यारी और खूबसूरत जोड़ी. लव यू दोस्तों हमेशा.’

 नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा गुम है किसी के प्यार में शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. दोनों इसी सेट पर मिले और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. शो में वे विराट चव्हाण और पाखी की भूमिका निभाते हैं.

Fatima Sana Sheikh को हैं ये गंभीर बीमारी, जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख आज कल चर्चा में बनी हुई हैं।फिल्मों में तो एक्ट्रेस छाई ही रहती हैं लेकिन इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं।

फिल्म दंगल में अमीर खान  की बेटी का किरदार निभाने के बाद से ही लोग उन्हें जानने लगे हैं। एक्ट्रेस ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है जिसकी वजह से उनके फैंस चिंता में आ गए हैं।उस समय वह अकेली पड़ गई थीं।

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,’इस बीमारी के चलते मेरे काफी काम रुक गए हैं। मैं अकेले ट्रैवल भी नहीं कर सकती हूं।’ पता चला है कि फातिमा को एक बार फ्लाइट से ट्रैवल करते हुए भी मिर्गी का दौरा पड़ गया था . इस बारे में बात करते हुए आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे डर था कि अगर यह बात सामने आ गई तो मुझे काम मिलने में मुश्किल होगी ‘

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पिक्चर के साथ कैप्शन में मिर्गी के दौरों के बारे में बात की थीं।  पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है- ‘बस मिर्गी के बारे में बात करने के लिए एक तस्वीर पोस्ट करना चाहती थी। कोई रेलेवंस नहीं है फोटो और विषय का..मिर्गी क्या है?..मिर्गी जेनेटिक डिसॉडर या ब्रेन इंजरी के परिणामस्वरूप हो सकती है।’

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की मामा-भांजी की तस्वीर

 एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके सोशल मीडिया पर फैंस का खासी नजर रहती है और वे एक्ट्रेस की तस्वीरों को खूब लाइक करते हैं। अब हाल ही में प्रियंका ने अपनी बेटी मालती की उसके मामा के साथ एक प्यारी सी झलक शेयर की ।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मामा-भांजी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की लाडली मालती मैरी अपने मामासिद्धांत चोपड़ा की गोद में नजर आ रही है।

इसमें नन्हीं परी का चेहरा नजर नहीं आ रहा। सिद्धांत अपनी भांजी को बाहों में लिए उसकी ओर प्यार से निहार रहे हैं। फैंस को मामा-भांजी की ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है।

पीसी की प्रोफाइल फोटो में एक्ट्रेस अपनी लाडली को गोद में लिए नजर आ रही हैं। मम्मा की बाहों में कैद मालती बेहद क्यूट लग रही है। प्रियंका चोपड़ा ने इसी साल की शुरुआत यानी जनवरी में पति निक जोनस की बेटी का स्वागत किया था।

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द होगी शैलेश लोढ़ा की वापसी

टीवी दुनिया का सबसे ज़्यादा चलने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आए दिन खबरों में बना रहता है। पिछले कुछ वक़्त में इस शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिले।

तो कई बार मेकर्स पर इस शो के कलाकार बड़े इल्ज़ाम लगा देते हैं। ऐसे में एक बार फिर ये शो खबरों में बना हुआ है।जब शैलेश लोढ़ा ने ये शो छोड़ा था तो फैंस काफी उदास हो गए थे, सभी एक्टर से गुज़ारिश कर रहे थे कि वो ये कदम न उठाएं।

इस बीच कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई जिनमें कहा गया था कि शैलेश लोढ़ा शो के मेकर्स से खुश नहीं हैं। अब लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया है और दोनों तरफ से गलतफहमी भी दूर हो गई हैं।

अब इस शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। जिसे देखकर लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि शैलेश लोढ़ा एक बार फिर से इस शो में एंट्री ले सकते हैं। सबसे मज़ेदार है इस तस्वीर का कैप्शन, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।डायरेक्टर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जैसा कि सबका कहना है, मैंने जिस इंसान को शो में सबसे ज्यादा परेशान किया

फिल्म स्त्री के सीक्वल में वरुण धवन की एंट्री हुई कन्फर्म, राजकुमार राव का पत्ता कटा

बॉलीवुड के सबसे एक्साइटेड और एनर्जेटिक एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने फिल्म ‘भेड़िया’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया है।

 इसी बीच अब वरुण धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भेड़िया के बाद अब वो एक बड़ी फिल्म का हिस्सा होंगे। ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म का सीक्वल होगी जिसमें पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव नज़र आए थे। ये फिल्म ‘स्त्री 2’ होगी। स्त्री को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और अब मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं।ऐसे में कहा जा रहा है कि वरुण इस बार फिल्म में राजकुमार राव को रिप्लेस कर सकते हैं।

फिल्म से राजकुमार राव का पत्ता साफ हो गया है। वैसे, अभी इस फिल्म कौन होगा और किस रोल में होगा ये तो क्लियर नहीं हुआ है लेकिन ये ज़रूर कंफर्म हो गया है कि स्त्री के सीक्वल में वरुण धवन की एंट्री हो चुकी है। खुद एक्टर ने इस खबर पर मुहर लगाई है।

मलाइका अरोड़ा क्या बनने वाली हैं अर्जुन कपूर के बच्चे की माँ ?

लाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी टाउन के सबसे कंट्रोवर्सियल कपल हैं। इन दोनों का ऐज गैप और मलाइका का डाइवोर्स अक्सर दोनों को ट्रोलर्स के निशाने पर ले आता है। ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद हंगामा खड़ा हो सकता है।

 अक्सर मलाइका और अर्जुन से सवाल किया जाता है कि दोनों कब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे और कब शादी करेंगे?कई सालों से ये दोनों रिलेशनशिप में हैं और इन्होने अपने रिश्ते को पूरी दुनिया के सामने कुबूल किया है। जहां दोनों ने अपने करीबियों को प्रेग्नेंसी की जानकारी भी दी थी। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अब अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

वहीं इन रिपोर्ट्स के बाहर आते ही बॉलीवुड गलियारों में शोर मच गया है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है कपल के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया के साथ इन अफवाहों पर बात की है और अपना रिएक्शन दिया है। इस शख्स का कहना है कि ये खबर झूठी है, ये सिर्फ अफवाहें हैं।

हालांकि अभी तक अर्जुन या मलाइका ने इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऐसे में सच क्या है और क्या झूठ ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चल पाएगा।

पोस्टल बैलेट के जरिए दिव्यांगों और बुजुर्गों ने किया मतदान

फोटो: जसवंत नगर इलाके की एक बुजुर्ग महिला से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराने पहुंचे मतदान कार्मिक

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई है, हालांकि मुख्य मतदान 5 दिसंबर को होगा।

बुधवार को पहले दिन लगभग 50 दिव्यांग और बुज़ुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने मतदान किया।
निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा दी जाए।
इसी के तहत मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग और 80 वर्ष की आयु के ऊपर के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। सुबह नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो देर शाम छह बजे तक चली।
क्षेत्र की उप निर्वाचन अधिकारी(ए आर ओ) और उपजिलाधकारी ज्योत्सना बंधु ने बताया हैं कि।इस लिए12 टीमें जिनमे।कुल 48।मतदान कार्मिक थे,, चिन्हित दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के घर पहुंचे और उनके वोट।गोपनीयता से पड़वाए।
विधान सभा क्षेत्र में सर्वे कर कुल 132 मतदाताओं द्वारा बैलेट से वोट डालने का निर्णय लिया था।
उप निर्वाचन अधिकारी के अनुसार गुरुवार को शेष दिव्यांग व बुजुर्गों से मतदान कराया जाएगा। जो चिन्हित लोग पोस्टल बैलेट से मतदान गुरूवार को नहीं कर सकेंगे, उन्हे 5 दिसम्बर को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पोस्टल बैलट टीम में लेखपाल समशेर बहादुर सिंह, मनदीप कुमार के अलावा संबंधित मतदान केंद्रों के बी एल ओ भी शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर क्षेत्राधिकारी और टीम को महानिदेशक ने दिया 10 हजार का इनाम

फोटो: पुलिस महानिदेशक से सम्मानित जसवंत नगर के क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान

जसवंतनगर (इटावा)। मंगलवार शाम जॉनई बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग में एकफॉर्चूनर गाड़ी से 21 लाख रुपया बरामद किए जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक देवेंद्र कुमार सिंह चौहान ने जसवंत नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी और पुलिस बल को 10 हजार रुपए इनाम देने के घोषणा की है। यह जानकारी पुलिस विभाग के सूत्रों ने दी है।

उल्लेखनीय है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम प्रधान के नेतृत्व में पिछले 10 दिनों से निरंतर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।यह चेकिंग इटावा मैनपुरी सीमा पर स्थित जोनई बॉर्डर पर की जा रही है। अब तक 500 से ज्यादा वाहनों का चालू किया जा चुका है। और एक दर्जन वाहन सीज किए गए हैं। सबसे बड़ी उपलब्धि तो 21 लाख रुपए एक फॉर्च्यनर गाड़ी से बरामद होना है। पुलिस महानिदेशक ने न केवल क्षेत्राधिकारी को बधाई भी दी है ,बल्कि सारे पुलिस दल की तारीफ भी की है कि उन्होंने बिना किसी दबाव और लालच के इस बरामदगी को अंजाम दिया।

*वेदव्रत गुप्ता

रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा क्षय रोगियों को बाटी गयी न्यूट्रीशियन किट

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- माननीय राज्यपाल महोदया प्रदेश अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश की प्रेरणा एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द (IAS)अध्यक्ष इंडियन रेड क्रास सोसायटी चित्रकूट के निर्देशन में रेडक्रॉस द्वारा गोद लिए 100 क्षय रोगियों में से द्वितीय चरण में आज 50 क्षय रोगियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया । सभी क्षय रोगियों को पोषण किट देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य किये गए है । आज का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से इन सभी रोगियों के लिए अत्यन्त लाभ प्रद होगा । उन्होंने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि किट में दिया जा रहा पोषण आहार भुना चना, मूंगफली दाना , गुड़ , मूंग की दाल, सोयबड़ी एवं मल्टी विटामिन सीरप के नियमित प्रयोग से आप लोगो को दवा और भी बेहतर कारगर सिद्ध होगी । उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि रेडक्रास के सचिव केशव शिवहरे से सम्पर्क कर रेडक्रास सोसाइटी की सदस्यता लेकर ऐसे पुनीत कार्यो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे जिससे जल्द से जल्द जनपद को टीबी मुक्त किया जा सके। उन्होंने गोद लेने वाले सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कुमारी शालू सरधुवा , कृष्णा देवी लोहदा, बेसनिया देवी सेमरदहा, शिवदयाल रमपुरिया, को पोषण किट देकर कार्यक्रम की सुरुवात की । इसके पूर्व सोसाइटी सचिव केशव शिवहरे ने कहा कि गोद लिए गए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित सभी 100 क्षय रोगियों को निरोग होने तक लगातार पोषण किट वितरित की जाएगी । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से शीघ्र रेडक्रॉस भवन की स्थापना चित्रकूट में की जाएगी । उन्होंने क्षय रोगियों को गोद लेने वाले रेडक्रॉस सदस्यों डॉ सुधीर अग्रवाल, अजय अग्रवाल,देवेश जैन , डॉ सी एन सिंह , डॉ शशांक अग्रवाल, डॉ सीताराम, विवेक अग्रवाल , उमंग अग्रवाल , से अपेक्षा की है कि समय समय पर रोगियों का हालचाल लेकर उन्हें मॉरल सपोर्ट देते रहें ताकि क्षय रोगी अपने को समाज से अलग न समझें । मुख्यविकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि क्षय रोग कोई असाध्य रोग नही है , पोषण किट में दी गयी सामग्री का नियमित स्तेमाल करने से आपकी इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होगा वहीँ सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने रोगियों का हालचाल लेते हुए कहा कि क्षय रोग विभाग द्वारा दी जा रही दवाओं का नियमित प्रयोग करें ताकि आप सभी लोग इस रोग से मुक्त हो सकें । कार्यक्रम में ए डी एम वंदिता श्रीवास्तव न्यायिक , जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराजराम , DSO वी के महान, राजेश सिंह रजिस्ट्रार निबन्धन, CMS डॉ सुधीर कुमार शर्मा , ACMO डॉ इम्तियाज अहमद , जिला क्षय अधिकारी डॉ आर के आजाद ,समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं ज्ञान चन्द्र शुक्ला , विवेक मिश्र , सुनील गुप्ता ,एवं टीबी चैंपियन आदि मौजूद रहे ।