Monday , October 28 2024

Editor

श्री कृष्ण की लीला का मंचन हुआ

बकेवर इटावा। लवेदी क्षेत्र के क्षेत्र ग्राम असदपुर में चल रही रामलीला में श्री कृष्ण की लीला का मंचन हुआ। जिसमे भगवान श्री कृष्ण की आरती मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पवन त्रिपाठी के द्वारा की गयी ।

लवेदी क्षेत्र स्थित ग्राम असद पुर में संचालित श्री कृष्ण लीला में रात्रि कलाकारों ने राधा रानी की गोद भराई व माखन चोरी की लीला का मंचन किया। श्री रामलीला कमेटी ने मयूर नृत्य, माखन चोरी प्रसंग की प्रस्तुति दी। पंडित प्रसंग के तहत भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी बाल सखा एवं सखियों के साथ खेलते खेलते एक दूसरे को मिल जाते हैं। गोपाल उन्हें अपने घर गांव गोकुल में आमंत्रित करते हैं। जब राधा बरसाने से गोकुल पहली बार नंद बाबा के घर आई तब मां यशोदा ने राधा की गोद भरी और बहुत उपहार दिए। राधा को गोकुल दोबारा आने की बात कह कर विदा किया। लीला दर्शकों ने राधा गोद भराई पर वस्त्र एवं उपहार दिए। एक अन्य प्रसंग में श्री कृष्ण और उनके सखाओं द्वारा मक्खन चोरी की लीला दिखाई गयी।

वही आरती के दौरान पूर्व प्रधान इच्छा शंकर त्रिपाठी राकेश तिवारी राजकुमार तिवारी योगेश तिवारी शिव किशोर त्रिपाठी ट्विंकल कठेरिया सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर श्री कृष्ण का किरदार निभाते कलाकारों का स्वागत किया।

*अवैध खनन परिवहन पर सुबह-सुबह जिला प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही।*

इटावा। जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बकेवर थाना क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन करते 2 ट्रकों पर की कार्यवाही।*

*जालौन व औरैया होते हुए इटावा जनपद की सीमा में दाखिल होते हुए भरथना की ओर जा रहे थे ट्रक।*

*बिना किसी वैद्य प्रपत्र के अवैध तरीके के मौरंग लेकर सीमा में दाखिल हो रहे थे ट्रक।*

*बकेवर थाना क्षेत्र में भरथना की ओर जाते समय जिला खनन अधिकारी ने की कार्यवाही।*

*सरकार को राजस्व का चूना लगाकर अवैध तरीके से सड़क पर अवैध खनन परिवहन करते पकड़े गए ट्रकों ने खड़े किए कई सवाल!!!*

1.उरई जालौन से इटावा तक कैसे पहुँचे ट्रक??

2.जालौन व औरैया की सीमाओं को पार करते समय जनपदों के परिवहन व खनिज विभाग की नजरों से आखिर कैसे बच निकले दोनों ट्रक???

3.क्या दोनों ही जनपदों में पुलिस व प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है अवैध खनन परिवहन या जानकर आंख पर पट्टी बांधे बैठे प्रशासनिक अधिकारी???*

4.आखिरकार इटावा जनपद से पहले किसी जनपद के किसी अधिकारी ने क्यों नही की इन ट्रकों पर कार्यवाही!!!

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की जनसभा

इटावा:- मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में ताखा ब्लॉक के भरतिया कोठी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की जनसभा।

अखिलेश यादव व प्रत्याशी डिंपल यादव जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे।

मंच व ग्राउंड में समाजवादी पार्टी के समर्थन सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता मौजूद।

6 वर्ष से अधिक समय,अधूरी सर्विस रोड (सङक) की हालत जस की तस

बकेवर इटावा।उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग 19की सिक्स लेन सड़क का निर्माण लगभग सन 2015 के बाद से 6 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अधूरी सर्विस रोड (सङक) की हालत जस की तस रही। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधा दर्जन के करीब एक्सप्रेसवे बनाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। तत्कालीन समय में सपा शासन में सन 2007 के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ था।

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे कहीं-कहीं क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सर्विस रोड का निर्माण ही नहीं है। साथ साथ अव्यवस्थित बने अवैध कट से भी वाहन संचालकों के साथ हो रही मौतें तथा हादसे से अनजान बनकर प्रशासनिक अमला आज भी गहरी नींद में सो रहा है।

बताते चलें कि सन 2007 के करीब बना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को लगभग 14 वर्ष तथा सिक्स लेन का सन 2015 में निर्माण होने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद घोर लापरवाही के चलते सर्विस रोड पूर्ण रूप से ना बन सकी। और ना ही अवैध कट बंद किए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर परशुपुरा ज्ञानस्थली के सामने बना अवैध कट तथा बकेवर,सराय जलाल के नजदीक सड़क किनारे सर्विस रोड को अधूरा छोड़ दिया गया।

*वहीं वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता बृजेश शर्मा ने नाराजगी जताते हुये बताया कि वाहन चालकों तथा मोटर बाइक चालकों को समय के अभाव में जल्दबाजी के कारण अवैध कट से गुजरना मौत को दावत देने का कारण है। साथ साथ आज भी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।आखिरकार इतने लंबे अरसे से हो रहे हादसे तथा सैकड़ों मौतों के आंकड़े पार हो जाने के बाद भी ना तो विभागीय जांच की गई और ना ही ध्यान दिया गया। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 प्रशासनिक अमला के अधिकारियों के द्वारा जहां जहां हादसे से मौत हुई वहां अवैध कट बंद कर दिए गए।*

वहीं परशुपुरा स्थानीय लोगों का कहना रहा कि आखिरकार विभागीय अधिकारियों द्वारा घटित हो रही घटनाओं के चलते इस ओर सुध क्यों नहीं ली । वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। और सड़क किनारे डिवाइडर पर बनी सफेद पट्टी कहीं-कहीं अपूर्ण होने के कारण हादसा का कारण बना है। जिस कारण अपूर्ण अव्यवस्थित व्यवस्था होने से वाहन चालकों को अपनी मौत से सौदा करना पड़ता है।

*वहीं स्थानीय शशिकान्त त्रिपाठी, ऋषि शुक्ला, अंकित शर्मा, राजेन्द्र ऋषिश्वर, राधे ददा, योगेश शर्मा, मनोज दीक्षित, सहित सैकङों लोगों ने रोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी इटावा अवनीय राय से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की सर्विस रोड के अपूर्ण कार्य को सही ढंग से पूरा कराने की मांग की है।*

राहुल तिवारी पत्रकार।                                       ब्यूरो ब्लाक महेवा

खनन पर नकेल कसने के लिए ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही फिर से तेज

बकेवर इटावा। लगातार हो रहे खनन पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग इटावा द्वारा प्रशासन ने क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही फिर से तेज कर दिया। वही खनन विभाग अधिकारी इटावा प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत बकेवर भरथना मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक जाते हुए मोरम से भरे दो ओवरलोड (हाइवा) ट्रकों को पकड़कर सीज कर कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि ओवरलोड वाहनों की लगातार समाचार पत्र में खबरें प्रकाशित होने के चलते प्रशासन हरकत में आया है। साथ साथ पूरे जनपद में यह निरीक्षण अभियान संचालित है। निरीक्षण अभियान के दौरान जब खनन विभाग की टीम बकेवर भरथना मार्ग पर पहुंची तो वही मौरम से लदे दो ओवरलोड ट्रकों को जाते देखा। खनन विभाग की गाड़ियों को देखकर वाहन चालक भागने लगे। जिस पर द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मोरम से लदे ओवरलोड ट्रकों को पकङ लिया गया। जिसमें पकड़े गए दो ओवरलोड मोरम से लदे ट्रकों कोशिश कर दिया गया। सीज करने की कार्यवाही के दौरान खनन विभाग की टीम में विनोद कुमार राजकुमार भी उपस्थित रहे।

इस संबंध में खनन अधिकारी इटावा प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए दो मोरम से लदे ओवरलोड ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। साथ साथ निरीक्षण अभियान लगातार चलता रहेगा। और जिले में ओवरलोड वाहनों के संचालन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राहुल तिवारी ब्यूरो ब्लाक महेवा

*मानसिक पीड़ित युवती अनैया नदी में डूबकर हुई लापता*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिराय कोठी वाहरपुर में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे एक युवती कु० प्रियांशी दोहरे 19 बर्ष पुत्री सतीश कुमार दोहरे गांव के निकट से गुजरी अनैया नदी में डूब कर लापता हो गई।

घटना की सूचना पर पहुचीं भरथना पुलिस को लापता युवती के परिजनों ने जो कुछ वाक्या बताया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री कु०प्रियांशी दोहरे को सपने आते थे,जिसकी झाड़-फूंक का इलाज चल रहा था,उसे सपने में कोई बुलाया करता था प्रियांशी अपने परिवार के साथ हरिद्वार में रहती थी कल दिन मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव आई हुई थी। बुधवार की शाम करीब 4 बजे वह नदी में जाकर डूब गई। जिसको परिजनों सहित ग्रामीणों ने बहुत तलाश किया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लग सकी।

जिसपर परिजनों ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को घटना से अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया है।

हालांकि घटना की खबर मिलते ही शाम छह बजे घटना स्थल पर पहुचीं गई। जहां मौजूद भरथना के नए पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बताया कि घटना की सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा

नदी में लापता युवती की तलाश के लिए रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था,लेकिन रात्रि का अंधेरा अधिक होने के कारण फिल्हाल कोई सफलता हाथ नही लग सकी है। गुरूवार की सुबह होते ही पुलिस के जावाज गौताखोर टीम द्वारा पुनः रैस्क्यू ऑपरेशन चालू कर नदी में डूब कर लापता हुई युवती को तलाश किया जाएगा।

बाबजूद इसके नदी में डूब कर लापता हुई युवती के परिजनों से जानकारी हासिल कर अन्य सभी बिंदुओं पर भी गहनता से जांच की जा रही है।

एक दिसंबर से शुरू होगी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज, ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। एक दिसंबर से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। एक नया ऑलराउंडर इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाला है। इसका ऐलान भी हो चुका है।

रावलपिंडी में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए जैसे ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, वैसे ही इस बात की जानकारी भी सामने आ गई कि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे, जिनका सीमित ओवरों का करियर शानदार रहा है।

नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज बेन डकेट को भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली है, जो पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।  2016 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। बेन डकेट जैक क्राउले के साथ ओपनिंग करने वाले हैं।

जैक क्रॉउले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बढ़ी मुश्किलें, बहू मयंती लैंगर ने किया ये…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी अब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं बल्कि उनकी बहू मयंती लैंगर से जुड़ा हुआ है. यह मामला हितों के टकराव का है.बीसीसीआई के आचरण अधिकारी विनीत सरन ने रोजर बिन्नी को नोटिस भेजा है.

 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी के खिलाफ संजीव गुप्ता ने शिकायत की है. इसकी के चलते सरन ने बिन्नी को उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों के मामले में 20 दिसंबर तक लिखित जवाब देने को कहा है. उनकी बहू स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं.

विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने.सरन ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं.

FIFA World Cup 2022 में बुधवार को किसके बीच खेले जाएंगे मुकाबले, देखें यहाँ

FIFA World Cup 2022 में आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे. सिर्फ 5 घंटे के अंदर इन सभी मुकाबलों का आगाज देखने को मिलेगा. आज दिन की शुरुआत ग्रुप डी के मुकाबलों से होगी, जो कि भारतीय समय से एक ही वक्त पर खेले जाएंगे.

वो कौन सी टीमें होंगी जो आज अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की करेंगी और कौन इस रेस से बाहर हो जाएंगी. जिन टीमों के मुकाबले आज देखने को मिलेंगे उनमें फ्रांस, अर्जेंटीना, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, साउदी अरब और मेक्सिको शामिल हैं. अब इनमें से जो आपकी पसंदीदा टीम है.

फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार को यानी आज 4 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला ट्यूनिशिया और फ्रांस में होगा. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच होगा. ये दोनों मुकाबले ग्रुप डी के होंगे. पोलैंड और अर्जेंटीना आज तीसरे मैच में भिड़ेंगे जबकि साउदी अरब और मेक्सिको के बीच चौथा मैच खेला जाएगा. ये ग्रुप सी के मुकाबले होंगे.

 

क्राइस्टचर्च में आज होगा तीसरा मैच, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिखेगी कड़ी टक्कर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज क्राइस्टचर्च में तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है.  सीरीज को बराबरी पर रोकने के लिए भारतीय टीम के लिए आज का ये मुकाबला जीतना जरूरी है.

मुकाबला तभी पूरा हो सकेगा जब इसमें बारिश का रोल देखने को ना मिले.  टॉस हो चुका है. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है.

इसके अलावा कीवी टीम ने भी घर में कोई वनडे 13 मैच पहले गंवाया है. जबकि भारतीय टीम भी घरेलू टीम के खिलाफ पिछले 5 में से 4 वनडे मुकाबले हार चुकी है. साफ है सीरीज बराबरी पर रोकने के लिए भारत को आज कुछ बड़ा करने की जरूरत है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: फिन एलन, डेवन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन