Monday , October 28 2024

Editor

5,000mAh की बैटरी के साथ मार्किट में पेश हुआ Vivo Y02, देखें संभव मूल्य

Vivo Y02 को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी अफोर्डोबल स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसको एंट्री-लेवल सेगमेंट में उतारा है. Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन दी गई है.

Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन 720×1600 पिक्सल रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें कंपनी ने Eye Protection फीचर भी दिया है. फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट दिया गया है.

Android 12 Go Edition बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है.इसके अलावा फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फेस ब्यूटी और टाइम लेप्स जैसे एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं.

Vivo Y02 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 10W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.फोन की इंटरनल मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में डुअल नैनो 4G सिम का सपोर्ट दिया गया है. ये डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth v5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है.

UPI एकाउंट करना हैं एक्टिवेट वो भी बिना डेबिट कार्ड के तो आजमाएँ ये सिंपल स्टेप्स

UPI एकाउंट बनाने के लिए बैंक में एकाउंट के साथ डेबिट कार्ड होना जरूरी है.  जिनके पास बैंक एकाउंट तो है, लेकिन उनके पास डेबिट कार्ड नहीं है. अगर ऐसा है तो आप टेंशन ना लें.

आप फिर भी अपना यूपीआई एकाउंट बना सकते हैं. जी हां. PhonePe UPI एकाउंट आप बिना डेबिट कार्ड, सिर्फ Aadhaar कार्ड पर आधारित ओटीपी ऑथेंटिकेशन की मदद से बना सकते हैं.

अब अपना PhonePe UPI एकाउंट सिर्फ Aadhaar card की मदद से बना सकते हैं.

1. सबसे पहले एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें.

2. अब आप PhonePe प्रोफाइल पेज पर जाएं.

3. अब पेमेंट इंस्ट्रूमेंट टैब में जाएं, यहां ऐड बैंक एकाउंट बटन पर .

4. बैंक का चुनाव करें. अब अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. इसके लिए आपको OTP का इस्तेमाल करना होगा.

5. PhonePe आपका बैंक एकाउंट डिटेल ले लेगा और उसे UPI से लिंंक कर देगा.

6. अब आप UPI PIN सेट करें. अब आपके पास डेबिट कार्ड और आधार कार्ड डिटेल (Aadhaar card) में एक का चुनाव करने का विकल्प आएगा.

7. आधार कार्ड नंबर का आखिरी 6 डिजिट का नंबर एंटर करें. एक OTP आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा.

1 दिसंबर को खुदरा केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के लिए पायलट शुरू करेगी RBI

इस महीने की शुरुआत में डिजिटल रुपये के एक सक्सेसफुल एक्सपेरिमेंट के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगले महीने शुरू होने वाले एक और एक्सपेरिमेंट की अनाउंसमेंट की है।

RBI देश में 1 दिसंबर को खुदरा केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के लिए पायलट शुरू करेगा। पायलट कस्टमर और व्यापारियों वाले क्लोज यूजर ग्रुप  में चुनिंदा जगहों पर आयोजित किया जाएगा।

आरबीआई  ने मंगलवार को खुलासा किया कि रिटेल सेक्टर के लिए डिजिटल रुपये का पायलट 1 दिसंबर से शुरू होगा। डिजिटल रुपये का यूज डिजिटल टोकन के रूप में किया जाएगा जो लीगल टेंडर का रिप्रेजेंट करता है।

ई-रुपया  का डिस्ट्रीब्यूशन बिचौलियों यानी बैंकों के जरिए से किया जाएगा। RBI के मुताबिक , यूजर पार्टिसिपेट लेने वाले बैंकों द्वारा पेश किए गए डिजिटल वॉलेट के जरिए से डिजिटल रुपये के साथ लेनदेन करने में योग्य होंगे।

कस्टमर लोकेशन पर डिस्प्ले क्यूआर कोड का यूज करके व्यापारियों को पेमेंट किया जा सकता है। आठ बैंकों की पहचान की गई है और चार इस पायलट के पहले फेज में शामिल होंगे।

DHS Coimbatore में रिक्त पदों पर निकली जॉब, ऐसे करें अप्लाई

DHS Coimbatore  में नौकरी पाने का एक शानदार मौका प्रदान किया जा रहा है। DHS COIMBATORE ने डेंटल सर्जन और सहायक पदों 2022  को भरने के लिए आवेदन का एलान का कर दिया गया है।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे DHS COIMBATORE की आधिकारिक वेबसाइट coimbatore.nic.in पर जाकर अप्लाई कर पांएगे।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 5 दिसंबर

पदों का विवरण- 15 पद

लोकेशन– कोयंबटूर

मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

 उम्मीदवारों की आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DHS COIMBATORE की आधिकारिक वेबसाइट (coimbatore.nic.in) के माध्यम से 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर पाएंगे। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान दे पढ़े।

 

नौकरी पाने का एक शानदार अवसर, रिक्त पदों पर जल्द करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।BECIL ने ड्राइवरके पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 10 दिसंबर

लोकेशन- नोएडा

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- ड्राइवर- 10 पद

 योग्यता 

ड्राइवर: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

ड्राइवर – उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

ड्राइवर: साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BECIL की आधिकारिक वेबसाइट (becil.com) के माध्यम से 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

आज रात डिनर में बनाएं टेस्टी मटर पनीर, देखे इसकी विधि

सामग्री:
मटर – 1 कप
पनीर – 250 ग्राम
टमाटर – 250 ग्राम

हरी मिर्च – 2
तेल – 3-4 टेबल स्पून
क्रीम – 1/2 कप ( 100 मिली)
हरा धनिया – 3-4 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
अदरक पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
हींग – 1 पिंच
हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
गरम मसाला – 1/4 छोटी चम्मच
नमक – 1 छोटी चम्मच

विधि:
पनीर को 1-1 इंच के टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए. पैन में 2 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. तेल के गरम होने पर पनीर के टुकड़े डाल कर सेक लीजिए. पनीर के टुकड़ों को पलट कर 2 ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक सेके और प्लेट में निकाल लीजिये. अब पैन में मटर के दानों को डालकर 2 मिनिट के लिए ढक कर के धीमी आंच पर पका लीजिए. 2 मिनिट बाद इन्हें चैक कीजिए, मटर के दाने हल्के नरम हो गये हैं, इन्हे प्याले में निकाल लीजिए.

ग्रेवी में उबाल आने पर इसमें नमक, गरम मसाला और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल कर मिला दीजिए. अब ग्रेवी में भूना हुआ पनीर और मटर के दाने डाल दीजिए, सभी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए.सब्जी को ढककर के 4-5 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए. सब्जी को चैक कीजिए, सब्जी बनकर तैयार है. इसे प्याले में निकाल लीजिए और हरे धनिये को ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम मटर पनीर की सब्जी, परांठे, नॉन या चपाती किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.

एक चम्मच पका हुआ एवोकाडो दूर करेगा आपके स्किन की सभी समस्याएँ

अमूमन महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी टीटमेंट लेती हैं। इन्हीं में वैक्सिंग और ब्लीचिंग करना भी शामिल है। चेहरे पर मौजूद बाल के कारण हेयरी लगते हैं। इन बालों को हटाने के लिए महिलाएं या तो वैक्सिंग का सहारा लेती हैं या फिर चेहरे पर ब्लीच करती हैं।

 

हालांकि यह किसी भी महिला के यह कह पाना मुश्किल है कि इन दोनों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है। तो चलिए आज हम आपको इन दोनों तरीकों के फायदों व नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके लिए यह फैसला लेना आसान हो जाएगा.

एवोकाडो, दूध व शहद पैक

इसके लिए आप एक चम्मच पका हुआ एवोकाडो लेकर उसे मैश करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें दो बड़ा चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद स्किन को साफ करें। अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल लगातार करती हैं तो इससे आपका स्किन कॉम्पलेक्शन काफी बेहतर होता है।

एवोकाडो, नींबू व शहद पैक

इस फेस पैक को इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि यह फेस पैक आपकी स्किन पर एक ग्लो लेकर आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप पहले एवोकाडो को मैश करके एक पेस्ट बना लें। इसके बाद आप एक बड़ा चम्मच शहद व आधा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15−20 के लिए छोड़ दें। आखिरी में अपने चेहरे को सामान्य पानी की मदद से धोएं।

ग्लिसरीन लगाना आपकी स्किन के साथ बालों के लिए भी हैं काफी फायदेमंद

आपने ग्लिसरीन के बारे में अभी तक सिर्फ यही सुना होगा, कि इसका इस्तेमाल फिल्मी और टीवी सितारे नकली आंसू निकालने के लिए करते हैं। ग्लिसरीन देखने में सफेद गाढ़ा तरल पदार्थ होता है । ग्लिसरीन आपकी स्किन पर बिलकुल दवा की तरह काम करता है। आमतौर पर लोग ग्लिसरीन का उपयोग होठों और चेहरे पर लगाने के लिए करते हैं, लेकिन इसके बहुत सारे अद्भुत फायदों से अनजान रहते हैं।

 

ग्लिसीन एक पौधे से मिलने वाला नेचुरल तेल है। इसका कोई रंग न होकर पारदर्शी होता है। वैसे तो कर्ली, मोटे, बेजान व रूखे बालों पर ग्लिसरीन लगाना काफी फायदेमंद होता है। इससे बाल जड़ों से पोषित होते हैं। ऐसे में बालों का रूखापन, झड़ना बंद होता है। सुंदर, मुलायम, घना व शाइनी होने में मदद मिलती है। यह स्कैल्प पर करीब 24 घंटों तक नमी बनाएं रखने में मदद करता है।

ग्लिरीन को कंडीशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने मिलती है। ऐसे में बालों का रूखापन दूर हो सिल्की व शाइनी नजर आएंगे। साथ ही डैंड्रफ, दो मुंहे बाल आदि की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इससे कंडीशनर बनाने का तरीका…

आपके शरीर का बढ़ता मोटापा बहुत सी बीमारियों को देता हैं जन्म

वर्तमान में मोटापा लोगों के लिए एक गंभीर समस्या है। मोटापा यानी स्थौल्य एक एक बीमारी है जो हर वर्ग के लोगों को हो रही है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी अछूते नहीं हैं। आयुर्वेद में इसे मेदोरोग या स्थौल्य कहा जाता है। शरीर में जब मेदधातु की अधिक वृद्धि हो जाती है तब उसे ‘मेदोरोग’ कहा जाता है। मोटापा बहुत सी बीमारियों को जन्म देता है जैसे डायबिटीज, हाइ ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारिया, स्ट्रोक, अनिद्रा, किडनी की बीमारी, फैटी लिवर, आर्थराइटिस- जोड़ों की बीमारी, आदि। इसलिए समय रहते मोटापे पर काबू पाना बहुत जरुरी हो जाता है।

 

मोटापा बढ़ने के दौरान, ज्यादा कैलोरी मुख्य रूप से सफेद चर्बी में इकट्ठा होती है. इसके विपरीत, भूरे रंग की चर्बी ऊर्जा को घुलाती है और इसलिए गर्मी पैदा होती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि चर्बी में बदलाव की प्रक्रिया अतिरिक्त ऊर्जा स्राव के साथ होती है. इंसानों के शरीर में 90 फीसद सफेद रंग की चर्बी का भंडारण होता है. ये आम तौर पर पेट, निचले हिस्से और ऊपरी जांघ पर पाई जाती है. सफेद रंग के हानिकारक वसा ऊत्तक भूरे रंग के मुफीद वसा ऊत्तक में बदलाव ज्यादा वजन और मोटापे से लड़ने के लिए नया विकल्प साबित हो सकता है.

उन्होंने बताया कि शोध के नतीजे से पता चलता है कि मोटापा के इलाज में विटामिन ए की मुख्य भूमिका होने के साथ ऊर्जा मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है. इसलिए, इसे मोटापे के इलाज के विकास में आशाजनक दृष्टिकोण माना जा रहा है. हालांकि, उन्होंने मोटापे से पीड़ित शख्स को बिना डॉक्टरी सलाह के विटामिन ए का सप्लीमेंट्स ज्यादा इस्तेमाल करने से सावधान किया है. इसके लिए जरूरी है कि विटामिन सही मात्रा में और सही वक्त पर स्वस्थ्य कोशिकाओं तक पहुंचाया जाए.

आज लंच में सर्व करें तवा कुलचा, देखें इसकी रेसिपी

तवा कुलचा बनाने के लिए सामग्री:
2 कटोरी मैदा

2 चुटकी नमक

1 बड़ा चम्मच शक्कर

1 बड़ी चम्मच बेकिंग पाउडर

2 बड़े चम्मच दही

2-3 बड़ी चम्मच बटर या तेल

आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती

1 बड़ा कप गुनगुना पानी

1/2 चम्मच कलौंजी (ऑप्शनल)

तवा कुलचा बनाने की रेसिपी:

तवा कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा लेकर उसे छान लें फिर उसमें नमक, शक्कर, दही, बेकिंग पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए, इसके बाद हल्का गर्म पानी लेकर थोड़ा थोड़ा इसमें डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लीजिए.

अब इस गुंथे हुए आटे को किसी एयर टाइट बन्द डब्बे में 4 से 5 घंटे के लिए रख दें, जब आटा खोलें तो इसमें हल्का तेल लगाकर मसल लें.

अब तवे को गैस पर चढ़ाएं. मैदे की लोई बनाएं और इसे बेलन से बेल लें. एक तरफ बारीक कटी धनिया पट्टी लगाएं और दूसरी तरफ पानी लगाएं और पानी वाली तरफ को तवे पर डालें और सेंक लें. इसके बाद जब ये सिंक जाए तो दूसरी तरफ भी सेंक लें.

लीजिए आपका तवा कुलचा/बटर नान तैयार है. बस इसपर बटर लगाएं और अपनी मनपसंद सब्जी या छोले के साथ मजे लेकर खाएं.