Monday , October 28 2024

Editor

50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा हुआ लीक, आयरलैंड ने मेटा पर लगाया इतने करोड़ का जुर्माना

हैकिंग वेबसाइट पर यूजर्स का डेटा लीक होने के बाद आयरलैंड ने बहु राष्ट्रीय कंपनी मेटा के खिलाफ कार्रवाई की है। देश के डेटा रेगुलेटर ने मेटा पर 265 मिलियन यूरो (27.5 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

फेसबुक के व्यक्तिगत डेटा के एक एकत्रित डेटाबेस की खोज से संबंधित था  सरकार की ओर से फेसबुक को कई सुधारात्मक उपाय करने का भी आदेश दिया गया था।आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर ने मेटा की एक कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाया है। डीपीसी, यूरोपीय यूनियन (ईयू) के भीतर मेटा का प्रमुख प्राइवेसी रेगुलेटर भी है और इसने 13 अन्य सोशल मीडिया समूहों से भी पूछताछ की है।

मेटा ने कहा कि उसने आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर (डीपीसी) द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग किया है और अपने सिस्टम में बदलाव किया है। इस बदलाव में फोन नंबर्स के इस्तेमाल वाले फीचर्स को हटाना भी शामिल था।

 

आज आयोजित होंगी 7वीं ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट, ‘प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति’ होगा विषय

7वीं ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (जीटीएस) आज यानी 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार यह शिखर सम्मेलन 1 दिसंबर 2022 तक चलेगा।

हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय ‘प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति’ रखा गया है।ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (जीटीएस) जियोटेक्नोलॉजी को लेकर भारत की ओर से आयोजित किया जाने का एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। जीटीएस का 7वां संस्करण 29 नवंबर से 01 दिसंबर 2022 तक चलेगा।

भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लाभ और चुनौतियां, स्थिरता, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उभरती भू-राजनीति, विकास के लिए डाटा, और भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए विचार जैसी बातें भी इसमें शामिल होंगी।अमेरिका, सिंगापुर, जापान, नाइजीरिया, ब्राजील, भूटान, यूरोपीय संघ और अन्य देशों के मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

व्हाट्सऐप पर जल्द आने वाला हैं ये नया फीचर, खुद को मैसेज भेजकर फोटो कर सकते हैं सेव

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप  एक-दूसरे से जुड़े रहने का सबसे बेहतरीन माध्यम है, इस ऐप के जरिए ना केवल आप चैट कर सकते हैं बल्कि काफी कुछ कर सकते हैं जैसे कि फोटो-वीडियो, लोकेशन, डॉक्यूमेंट आदि भेजना.

आपको भी कभी ऐसा फील हुआ है कि किसी फोटो को कहीं सेव करके रखना हो और आपको ऐसा लगा हो कि काश WhatsApp पर भी ऐसा कोई फीचर होता है कि खुद को ही मैसेज भेजकर फोटो सेव रख सकते.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए WhatsApp Message Yourself फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. आइए आप लोगों को चार आसान स्टेप्स में समझाते हैं कि कैसे आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले आप लोगों को अपने फोन में व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करना होगा.
  • व्हाट्सऐप को ओपन करने के बाद आपको क्रिएट न्यू चैट वाले ऑप्शन पर ना होगा.
  • आपको बस अपने मोबाइल नंबर पर ना है और बस खुद से चैट करना शुरू कर सकते हैं.

 

Black Friday Sale में 8,000 रुपये से भी कम मूल्य में खरीदें Infinix Hot 12 Play

फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल  का आज  पांचवा दिन है.सेल में ग्राहक बजट से लेकर प्रीमयम तक के सभी रेंज के फोन को काफी कम दाम में खरीद सकते हैं. सेल में कुछ ऐसे फोन भी लिस्ट किए गए हैं, जिसे 8,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है.

दरअसल सेल में Infinix Hot 12 Play को 11,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,469 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहकों को इस फोन में 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और पावर के लिए 6000mAh बैटरी मिलती है. 

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें कि एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, और एक AI लेंस मिलेगा. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

ये फोन Unisoc T610 SoC के साथ आता है. ये डिवाइस XOS 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है,जो कि कम कीमत में ज़्यादा बैटरी वाले फोन चाहते हैं.

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ आएगी. इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, एक डेडिकेटेड MicroSD कार्ड स्लॉट, और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है.

B.Tech डिग्री धारको के लिए रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 RITES  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। RITES ने रेजिडेंट इंजीनियर और सहायक रेजिडेंट इंजीनियर के पदों (RITES Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 RITES की  rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2022 है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 2 दिसंबर

लोकेशन- गुडगांव

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-
रेजिडेंट इंजीनियर और सहायक रेजिडेंट इंजीनियर– 1 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 64 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट (rites.com) के माध्यम से 2 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

इलाहबाद उच्च न्यायाल्य में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

इलाहबाद उच्च न्यायाल्य में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। AHC ने पेशकर अन्य पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 5 दिसंबर

लोकेशन- इलाहबाद

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- पेशकर– 1 पद

लोकेशन- अलीगढ़

 योग्यता 

पेशकर – मान्यता प्राप्त संस्थान 10वींपास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा 

पेशकर -उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AHC की आधिकारिक वेबसाइट  के माध्यम से 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

आज रात डिनर में परोसें मटर-मशरुम मसाला, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्रीः

– मशरुम एक बंच

– मटर एक कप

– हरि मिर्च 2 बारिक कटी हुई

– लहसुन अदरक पेस्ट एक चम्मच

– टॉमेटो प्यूरी एक कप

– प्याज बारिक कटा

– लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार

– नमक स्वादानुसार

– धनिया पाउडर आधा चम्मच

विधिः

मटर मशरुम बनाने के लिए सबसे पहले मशरु का छिलका उतार कर लंबा काट लीजिए और धो लीजिए. मटर को एक पैन में पानी डालकर हल्का सा उबाल लीजिए और थोड़ी सी भाप लगाकर अलग छलनी में पानी निकलने के लिए रख दीजिए. अब एक पैन में तेल गर्म कीजिए और इसमें जीरा डालकर तड़का लीजिए. ध्यान रखिए की ये जले ना.

अब इस तेल में प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए. इसके बाद अदरक लहसुन पेस्ट और टॉमेटो प्यूरी डालकर तेजी से मिलाइए. अब इस मिश्रण में लाल मिर्च, नमक, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर मिलाइए. जब मसाले में जाली पड़ने लगे तो इसमें मशरुम और मटर डालकर अच्छे से मिलाइए.

जब मशरुम पक जाए तो ऊपर से काली मिर्च, कसूरी मेथी और हींग डालकर पकाइए. हींग हम लास्ट में डाल रहे है क्योंकि गर्म तेल में हींग की खुशबू जल जाती है. आप चाहें तो इसमें क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. मगर इससे ये हल्की मिठास देगा. गर्मागर्म सब्जी को हरे धनिए के साथ गार्निश कीजिए और सर्व कीजिए.

 

अनचाहे बालों से क्या आप भी हैं परेशान तो घर पर यूँ तैयार करें हेयर रिमूवर क्रीम

शरीर में हर जगह होने वाले अनचाहे बालों  में सभी लोग परेशान हो जाते है। यह चेहरे या फिर शरीर के किसी भी अंग के बाल हटाने के लिए हम वैक्सिंग या फिर थ्रैडिंग के द्वारा निकाले जाते है।

 जिससे निजात पाने के लिए मार्केट से हेयर रिमूवर क्रीम ले आते है। या पिर वैक्स, लेजर के द्वारा बालों से निजात पाते है। जिसके साइड इफेक्ट भी होते है।

ऐसे तैयार करें

सबसे पहले सभी चीजों को एक साथ एक बर्तन में डालकर गर्म करें. तब तक गर्म होने दें जब तक इसमें मौजूद चीनी पूरी तरह से घुल न जाए. इसके बाद गैस बंद कर दें. ठंडा होने दें.

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले चेहरे पर टेल्कम पाउडर लगाएं ताकि त्वचा से निकलने वाले ऑयल को ये पाउडर अच्छी तरह से सोख ले. उसके बाद वैक्स की मोटी लेयर लगाएं और हाथों से थपथपाएं. कुछ सेकंड रुककर झटके के साथ वैक्स को निकालें. वैक्स हटाने के बाद उस जगह पर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें या फिर उस स्थान पर बर्फ या फिर मॉइश्चराइजर लगाएं.

ये बातें रखें ध्यान

चेहरे पर वैक्स करने से त्वचा हार्ड और खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए जब तक बहुत जरूरत न हो, इसे कराने से परहेज करें. अगर आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील है तो इस पर जलन या चकत्ते पड़ सकते हैं या फिर रैशेज या एलर्जी भी हो सकती है.

आईशैडो लगाने का ठीक व जबरदस्त उपाय नहीं जानती होंगी आप…

ग्लिटर आईशैडो चेहरे को अनाकर्षक बना सकता है. इसके लिए ठीक रंग के चुनाव के अतिरिक्त ब्रैंड  प्रोडक्ट क्वॉलिटी की जाँच भी ज्ररूरी है ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहें  खूबसूरत भी दिखें. आज हम आप आईशैडो लगाने का ठीक  जबरदस्त उपाय बता रहे हैं.

अगर आप ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले बेस कलर का प्रयोग करती हैं तो इससे ग्लिटर में ज्यादा चमक आती है. स्मोकी लुक के लिए भी आप बेस कलर का प्रयोग कर सकती हैं. इसके लिए जयादा बेस कलर लगाने की ज़रूरत नहीं होती.

आईशैडो प्रीमियर का प्रयोग आईशैडो लगाने से पहले आईशैडो प्रीमियर का प्रयोग करें. इससे आंखें सुन्दर दिखती हैं  इस पर ग्लिटर से किया मेकअप भी अच्छा लगता है.

आई मेकअप में ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले अपनी लैश लाइन पर कारागार या वैसलीन लगाएं. ऐसा करने से मेकअप जयादा सुन्दर लगेगा  लंबे समय तक टिकेगा भी. इस ढंग से आई मेकअप में परफेक्शन भी लाया जा सकता है.

ग्लिटर मेकअप किट में क्रीम आईशैडो रखने का उपाय खास है. ग्लिटर आईशैडो को आंखों में लगाने से पहले क्रीम बेस आईशैडो का प्रयोग करें. इससे चेहरे पर ग्लिटर नहीं फैलेगा.

काफी सावधानी बरतने के बावजूद कई बार ग्लिटर आंखों के अतिरिक्त चेहरे के कुछ हिस्सों पर भी लग जाता है. इसलिए अपने मेकअप को फाइनल टच देते हुए चेहरे पर मास्किंग टेप का प्रयोग करें ताकि चेहरे पर लगे हुए ग्लिटर को छुड़ाया जा सके.

दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं मेयोनीज़