Sunday , October 27 2024

Editor

एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई बॉलीवुड की ‘पंजाबी बहू’, सादगी देख दिल दे बैठेंगे आप !

कैटरीना कैफ बी-टाउन की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचने में कभी नहीं चूकती हैं।

कैटरीना पिंक कलर के सलवार सूट में खूबसूरत दिखीं। कैटरीना ने नो-मेकअप लुक चुना और अपने बालों को पोनी में बांधा था। ब्लैक शेड्स उनकी ब्यूटी को चार-चांद लगा रहे थे।

कैटरीना ने पंजाबी जुत्ती पेयर की थी। कैटरीना ने मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए।एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई ‘पंजाबी बहू’ ने अपनी सादगी से हर किसी का दिल चुरा लिया।

काम की बात करें तो कैटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर थे। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

मंगेतर सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधेंगी हंसिका मोटवानी, ड्रीमी बैचलर पार्टी की तस्वीर की शेयर

साउथ की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो गई हैं। हंसिका  4 दिसंबर को मंगेतर सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।  हंसिका ने ग्रीम में अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी की जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

शेयर किए वीडियो की शुरुआत में हंसिका सिल्क की ड्रेस पहने और कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी होने से हुई। इस क्लिप में ब्राइड्समेड्स की झलक उनके कस्टमाइज्ड ड्रेस रोब पहने हुए भी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद हंसिका ने एक व्हाइट शर्ट, एक छोटी स्कर्ट और व्हाइट जूते पहने और हंसते हुए अपने कमरे से बाहर निकलीं।

‘ब्राइड टू बी’ सैश और उनके सिर पर एक ‘दुल्हन’ वाला बैंड था। बिस्तर पर लेटे हंसिका के मुस्कुराते हुए वीडियो बनाया। बैकग्राउंड में फिल्लौरी का गाना ‘दिन शगना दा’ बज रहा था। वीडियो पर ‘बेस्ट बैचलरेट एवर’ भी दिखाई दिया।

इसके बाद सभी लड़कियों ने रेड ड्रेस विअर कर एक स्विमिंग पूल के किनारे टहल रही थीं। हंसिका ने लिखा-‘अब तक का सबसे अच्छा बैचलरेट (घूंघट, अंगूठी, चमक और पॉपिंग कॉर्क इमोजी के साथ बोतल वाली औरत)। #blessed with the #best (रेड हार्ट इमोजी)।’

 

उतरन फेम टीना दत्ता का 31वां जन्मदिन आज, कभी ऑडिशन देने तक के नहीं थे पैसे आज हैं इतनी नेट वर्थ

छोटे परदे की दमदार और लाजवाब एक्ट्रेस कही जाने वाली टीना दत्ता आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। टीना इन दिनों बिग बॉस का ये नया सीजन बिग बॉस 16 के घर में नजर आ रही हैं।

जहां टीना काफी स्ट्रांग प्लेयर की तरह दिख रही हैं।शौहरत पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी हैं। आज के इस रिपोर्ट में टीना के बर्थडे पर टीना की जीवन की एक ऐसी फेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आज भी याद कर टीना दत्ता की आँखें भर आती हैं।   टीना शिव से उन दिनों के बारे में डिसकस करती दिखी जब टीना के पास ऑडिशन देने तक के पैसे नहीं थे।

दरअसल टीना इस दौरान ये कहती दिखी की जब वह 8वीं और 9वीं क्लास में थीं तब उन्हें एक्टिंग प्रोजेक्ट्स मिले थे। टीना ने बताया, पैसों की तंगी के कारण वह उस समय ऑडिशन नहीं देने जा पाई थीं। सिंपल मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं और एक समय था जब उनका परिवार इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी तरस जाता था।

विक्रम गोखले और तबस्सुम के निधन पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि

बॉलीवुड की अभिनेत्री तबस्सुम का निधन हो गया और  दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया। दोनों के निधन पर सिनेमाजगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने कहा कि विक्रम गोखले और तबस्सुम जैसे महान प्रतिभाशाली के कलाकारों के जाने से सिनेमाजगत वीरान हो गया है।अमिताभ बच्चन ने अपने व्लॉग में तबस्सुम और विक्रम गोखले को याद किया।

उन्होंने लिखा- ‘दिन दुख से भरे हुए हैं… दोस्तों और सहयोगियों…महान योग्य कलाकार हमें दिन-ब-दिन छोड़ देते हैं.. और हम सिर्फ देखते और प्रार्थना करते हैं…वे हमारे जीवन में आए…उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और मंच को खाली छोड़ चले गए.

बता दें कि विक्रम गोखले अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अग्निपथ और कई मराठी व हिंदी फिल्मों भी नजर आ चुके हैं।  ‘अग्निपथ’ के बाद उनके साथ 1992 की फिल्म ‘खुदा गवाह’ में भी नजर आ चुके हैं। बीते दिन विक्रम गोखले का पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

 

सुपर हिट फिल्म कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी ने किया एलान-“सिर्फ कन्नड़ फिल्में करना पसंद…”

षभ शेट्टी की फिल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है और इसके साथ ही अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी एक सोशल मीडिया सनसनी बन गए हैं. ऋषभ ने साफ शब्दों में कहा कि वह सिर्फ कन्नड़ फिल्में करना पसंद करेंगे क्योंकि यह उनकी कर्मभूमि है.

उन्होंने कहा, “मैं कन्नड़ फिल्में करना चाहूंगा क्योंकि इसने ही मुझे अभिनेता, निर्देशक और लेखक होने का मंच दिया. कांतारा की सफलता की वजह कन्नड़ इंडस्ट्री और वहां के लोग हैं. मैं उनकी वजह से यहां हूं. इसलिए मैं सिर्फ कन्नड़ फिल्में बनाना चाहता हूं.

अगर इसे पहुंच मिल जाए तो इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में डब और रिलीज किया जा सकता है. भाषाएं अब कोई बाधा नहीं हैं. मैं इस जगह (कर्नाटक) से आया हूं. यह मेरी ‘कर्मभूमि’ है.”

ऋषभ शेट्टी ने कहा, “निश्चित रूप से सर. आप कुछ भी कर सकते हैं सर. मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.” अनुपम ने तब ऋषभ के फैसले की सराहना करते हुए कहा, “मुझे आपकी विचार प्रक्रिया पर बहुत गर्व है. यह अद्भुत है.”

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के आईपीएल छोड़ने के फैसले पर ग्लेन मैकग्रा ने कहा ये, जरुर पढ़े

इंडियन प्रीमियर लीग  विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मांग वाला टूर्नामेंट है। सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को आकर्षित करती है। दुनिया के अधिकांश खिलाड़ी इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दौड़े चले आते हैं.

कमिंस ने तर्क दिया था कि वह आगामी विश्व कप 2023 और एशेज पर ध्यान देना चाहते हैं । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के समर्थन में उतरे हैं। एएपी के साथ बातचीत में ग्लेन मैकग्रा ने कमिंस के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इन दिनों तेज गेंदबाजों पर ज्यादा काम का बोझ होता है, जिसमें बहुत अधिक गेंदबाजी और दौड़ना शामिल है।

मैकग्रा ने कहा, “कमो (पैट कमिंस) ने बाहर आकर कहा है कि वह अगले आईपीएल में नहीं जाएंगे। जहां आपका ऑफ सीजन है, मजबूत हो जाएं और अगले सीजन पर ध्यान दें।  तो आप एक ऐसी कार हैं जो कभी ईंधन नहीं भरती है।  तेज गेंदबाजों को थोड़ा ऑफ सीजन रखने की जरूरत है, क्योंकि गेंदबाजी और दौड़ना आपकी ताकत को कम कर देता है।”

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच जारी, हरमनप्रीत ने किया चौथा गोल

 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड  में शुरू हो गया है.पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत  को 5-4 से हराया था. आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की, वो मैच नहीं जीता पाए.

हरमनप्रीत ने एक गोल किया. आकाशदीप सिंह ने तीन गोल दागे, कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प , नाथन एफ्राम्स, टॉम क्रेग और ब्लेक गोवर्स  ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कार्नर मिले, जिसका टीम ने भरपूर फायदा उठाया.  भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला, जो गोल में तब्दील हुआ. एक समय खेल 4-4 के स्कोर पर खत्म होता दिख रहा था, लेकिन गोवर्स ने अपने आखिरी मिनट के गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत दिला दी.

 

 

लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची दर्शकों की भारी भीड़

अर्जेन्टीना की मैक्सिको पर 2-0 की जीत के दौरान लियोनेल मेस्सी को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम में 88,966 दर्शक मौजूद थे जो 28 वर्षों में फुटबॉल विश्व कप मैच में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या है। उत्तर में स्थित लुसैल स्टेडियम में फीफा के अनुसार अमेरिका में 1994 के फाइनल के बाद से विश्व कप में सबसे अधिक दर्शकों की मेजबानी की गई।

कैलीफोर्निया के पासाडेना में रोज बाउल में 91,194 लोग मौजूदा थे जिन्होंने नियमित समय में गोल रहित ड्रॉ के बाद ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में इटली को हराकर खिताब जीतते हुए देखा था। अर्जेन्टीना को सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

कतर में दर्शकों की मौजूदगी के आंकड़े विश्व कप के सर्वकालिक मैचों में शीर्ष 30 में भी नहीं आते।1950 में रियो डि जिनेरियो में ब्राजील पर उरुग्वे की 2-1 की जीत के दौरान 1,73,850 लोगों की मेजबानी की थी जो विश्व कप में सर्वाधिक दर्शकों का आंकड़ा है।

सोने और चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो जान ले मार्किट ट्रेंड

बीता हफ्ता सोने और चांदी के रेट के लिए काफी अच्छा रहा है। इस दौरान सोना और चांदी के दाम बढ़े हैं। सोना और चांदी के रेट की आगे की चाल तय होगी। आइये जानते हैं कि बीते हफ्ते सोना कितना और महंगा हुआ।

24 कैरेट गोल्ड का रेट 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।  सोने का यह रेट सोमवार को 52406 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते में सोने का रेट 254 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा है।

 चांदी का रेट 61829 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था। यही रेट सोमवार को 60442 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी का रेट 1387 रुपये प्रति किलो बढ़ा है।

सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। 131.00 रुपये की गिरावट के साथ 52,540.00 रुपये के स्तर पर क्लोज हुई। वहीं चांदी की दिसंबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 248.00 रुपये की गिरावट के साथ 61,745.00 रुपये के स्तर पर क्लोज हुई।

राशन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो घर बैठे इन स्टेप्स को करें फॉलो

 राशन कार्ड एक तो बेहद ही जरुरी दस्तावेज होता है और दूसरी तरफ महंगाई बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई में मुफ्त में राशन दिलाने के लिए बेहद ही आवश्यक दस्तावेज होता है।

सरकार की तरफ से जो मुफ्त राशन की योजना चल रहीं है।  इसको बनवाना बेहद ही आसान हैं। आप घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकते है। चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और आप उत्तरप्रदेश के निवासी है, तो फिर उसके लिए आपको एफसीएस डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन स्लैस फूड पोर्टल वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद आपको होम पेज पर लॉगिन करना होगा। एनएफएसए 2012 आवेदन पत्र दिखेगा। इसके बाद आपको यह पर जानकारी मांगी जाएगी।

अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगें। जैसे आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और अपने बैंक अकाउंट जानकारी आदि। उसको अपलोड करना होगा उसके बाद आपसे ऑनलाइन राशन कार्ड की फीस को पे करनी होगी.

इसके बाद महीने भर के भीतर आपका जो राशन कार्ड है उसको जारी कर दिया जाता है। इसके लिए जो आवेदन करता है उसको अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 5 से 45 तक फीस ली जाती है।