Sunday , October 27 2024

Editor

दबंगों द्वारा किया गया गरीब परिवार पर जानलेवा हमला

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली सरेनी क्षेत्र के बरगदवा गांव से बड़ी खबर आ रही है जैसा की तस्वीरों में देख रहे हैं खेत पर काम कर रहे पिता पुत्री पर दबंगों ने किया फावड़े से जानलेवा हमला जमीनी विवाद के चलते पिता पुत्री की हालत गंभीर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्री को एंबुलेंस से भेजा सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकिन सोचने वाली बात यह है कि दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया फिर भी कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है दबंगों द्वारा आए दिन दी जा रही है जान से मारने की धमकी प्रशासन भी इधर सुलह समझौता कराने में लगे है अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद प्रशासन इन दबंगो पर क्या कार्यवाही करते हैं या नहीं।

वीर अहीर निर्माण सेना ने माननीय रक्षा मंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन, अहीर रेजिमेंट गठन की मांग

माधव संदेश /संवाददाता।बरेली, उत्तर प्रदेश वीर अहीर निर्माण सेना के द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर एवं प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी के आदेशानुसार अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए रक्षा मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा। वीर अहीर निर्माण सेना द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ‘यदुवंशियों का इतिहास हमेशा ही शौर्यपूर्ण रहा है और यादव समाज द्वारा आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद राष्ट्र हित में अपना योगदान दिया गया। जब भी किसी शत्रु या आतंकी संगठन ने भारत की भूमि पर बुरी नजर डाली है, तब-तब यादव समाज के वीर सपूतों ने देश के शत्रु तथा आतंकियों को करारा जवाब दिया है।’ जैसे कि रेजांगला में वीरगति को प्राप्त हुए 114 वीर अहीर देश के लिए गौरव का इतिहास बना जिनकी शौर्य गाथा को भुलाया नहीं जा सकता। ज्ञापन में मांग की गई कि यादव समाज की प्रतिष्ठा देशभक्ति एवं देश हित में दिए गए बलिदान को ध्यान में रखते हुए अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में वीर अहीर निर्माण सेना के मंडल अध्यक्ष अजय वीर यादव, जिला अध्यक्ष सुजेस यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकाश यादव, मंजीत यादव आकाश यादव, सोनू यादव, सुभाष यादव, सोमवीर यादव हरिओम यादव, पिंटू यादव विजेंदर यादव चौधरी, प्रशांत यादव, पंचम यादव और यादव समाज के अत्यधिक वरिष्ठ एवं युवा लोग उपस्थित रहे ।

संविधान दिवस पर चरण सिंह पीजी कॉलेज में बताई गई संविधान की महत्ता

फोटो चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में संविधान दिवस पर संबोधित करते प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार

सैफई /जसवंतनगर (इटावा)।चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेवरा इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन समारोह के रूप में मनाया गया।

अतिथियों का स्वागत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार और स्वयंसेवकों द्वारा बुके व बैज लगाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन सरस्वती वंदना और एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुआ । अध्यक्षता प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य जी ने संविधान सभा के गठन से लेकर उसके लागू होने तक के इतिहास पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि किस देश का संविधान हम सबके प्राण के समान है और इससे हमें अपने कर्तव्यों का ध्यान होता है इसके साथ ही उन्होंने मूल अधिकारों , मूल कर्तव्यो, पंथनिरपेक्षता , समानता , बंधुत्व , जैसे विषयों पर विस्तार से बताया। इतिहास विभाग से डॉ अवनीश यादव ने राजशाही से लेकर स्वतंत्रता काल और मैग्नाकार्टा से लेकर संविधान सभा के गठन पर विस्तार से बताया । हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जटाशंकर यादव ने संविधान में प्रदत्त मूलाधिकारों और कर्तव्य के साथ साथ संविधान की प्रस्तावना की चर्चा की ।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने सभी को संविधान शपथ दिलवाई और ईमानदारी से देश सेवा हेतु अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया । समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ ।

वेदव्रत गुप्ता

डिंपल के लिए बीहड़ी गांवों में पाल-बघेल मतदाताओं को साधने की कोशिश

फोटो: बीहड़ी इलाके में राजाराम पाल के साथ भुजवीर सिंह आदि डिंपल के लिए प्रचार करते

जसवंतनगर (इटावा)। लोकसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनाव अभियान चरम पर पहुंच चुका है। पार्टियों के प्रत्याशी विभिन्न जातियों के मतदाताओं को लुभाने के लिए उनकी जातियों के नेताओं को गांव गांव भेज रहे है।

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए पाल-बघेल जातिय मतों को साधने के लिए पूर्व सांसद और दो बार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे राजा राम पाल जसवंत नगर इलाके के गांवों में अपने जातिय लोगों लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें बताया कि समाजवादी पार्टी में ही पिछड़े वर्गों का हित सुरक्षित है। भारतीय जनता पार्टी केवल ऊंची जातियों को परिश्रय देती है।

पूर्व सांसद व मंत्री श्री पाल के संग विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट थे।उन्होंने बीहड़ इलाके के गांवों नगला रामसुंदर, नगला तौर, नगला सलहदी गोपालपुर, बीबामऊ, सिरहौल, अंडावली, कोकावली, आदि में पहुंचे और नुक्कड़ सभायें की, साथ ही समाज के लोगों के द्वार द्वार दस्तक दी। इन गांव में बड़ी संख्या में पाल बघेल समाज के मतदाता रहते हैं।

जनसंपर्क के दौरान मोहित यादव ‘सनी’ ,युसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव के अलावा रामबाबू बघेल, नरेंद्र पाल सिंह गोपालपुर, सत्यवीर सिंह बघेल पूर्व प्रधान नगला तौर, मानसिंह पाल नगला तौर, भारत सिंह बघेल प्रधान नगला सलहदी आदि भी मौजूद थे।

इन जातियों के मतदाताओं ने आश्वस्त किया कि वह इस बार स्वर्गीय नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए हर हालत में डिंपल यादव को ही समर्थन देंगे।

-वेदव्रत गुप्ता 

भाजपा महिला मोर्चा ने रैली निकालकर रघुराज के लिए वोट मांगे

फोटो:- जसवंत नगर में भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं विशाल रैली निकालती

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रघुराज शाक्य के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की महिलाओं ने जसवंत नगर में विशाल रैली निकालकर लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की।

यह रैली प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य के निर्देश पर निकाली गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने रैली की अध्यक्षता की।

यह विशाल रैली जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा विरला शाक्य के नेतृत्व निकाली गई।जसवंत नगर बाजार में जनसंपर्क किया गया। रैली में क्षेत्रीय मंत्री मनीषा शुक्ला , क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रिया मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनीता गुप्ता, जिला महामंत्री प्रमिला पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष नीतू नारायण मिश्रा , रिचा मिश्रा, राधा पाल,पूजा श्रीवास्तव, गुड्डी बाजपेयी,रेनू शुक्ला, चंचल तिवारी कविता श्रीवास्तव आदि मौजूद थी।

रैली में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय यादव बिंदु निर्देशन और सहयोग करते साथ थे।

वेदव्रत गुप्ता

अजनौरा गांव में शिविर लगाकर स्टेट बैंक में बांटे 80 लाख के ऋण

फोटो:-जसवंत नगर के अजनारा गांव में स्टेट बैंक द्वारा लगाई गए ऋण शिविर में किसानों को ऋण देते महाप्रबंधक और शाखा प्रबंधक

जसवंतनगर (इटावा) सरकार की किसानों की मदद करने की नियत को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा ,जसवंतनगर की ओर से शनिवार को क्षेत्र के अजनौरा गांव में एक विशाल ऋण शिविर लगाया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूहों तथा किसानों को 80 लाख रुपए से ज्यादा के ऋण वितरित किए गए।

क्षेत्र का यह पहला ऐसा ऋण शिविर था ,जिसने इतने अधिक राशि के लोन किसानों को प्रदान किए गए।

शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के अपर महाप्रबंधक जयप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर किसानों को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक किसानों की हालत सुधारने के लिए हर तरह से प्रयासरत है। किसान बैंक में पहुंचकर आसानी से कम खानापूर्ति कर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेट बैंक जसवंत नगर के शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार ने बताया कि 30 सहायता समूहों को ऋण।प्रदान दिए गए । 10 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मौके पर ही स्वीकृत और प्रदान किए गए। इसके अलावा 6 लोगों को मुद्रा लोन दिया गया।

इस ऋण शिविर में आसपास गांवो के बड़ी संख्या में किसान शरीक हुए। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक इटावा के मुख्य शाखा प्रबंधक गणेश राम ,फील्ड ऑफिसर रविंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।

– वेदव्रत गुप्ता

फ़ोटो: टेम्पू में लगी आग।

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मुख्य हाईवे चौराहे पर स्थित ओवरब्रिज पर जा रहे एक ऑटो में शनिवार शाम अचानक आग लग गई,जिससे धू धू कर जलकर राख हो गया।

शाम 4:00 बजे के आसपास घटी इस घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया। आग लगने का कारण पता नही चल सका है।

बताया गया है कि ऑटो आगरा की तरफ से इटावा की ओर जा रहा था। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ऑटो में आग लगी देखी ,तो उन्होंने इसकी सूचना थाना जसवंतनगर को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया।

काफी खोजबीन के बाद भी टेंपो ड्राइवर का पता नहीं चल सका। पुलिस ने जले हुए टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया है।

– वेदव्रत गुप्ता

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 26 नवम्बर 2022 को थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त देवीदीन लोधी पुत्र सूरजू लोधी निवासी ग्राम पूरे महिपत मजरे अटौरा बुजुर्ग थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली को 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंद कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना गुरुबक्शगंज पर मुकदमा अपराध संख्या-716/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

देवीदीन लोधी पुत्र सूरजू लोधी निवासी ग्राम पूरे महिपत मजरे अटौरा बुजुर्ग थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।

बरामदगी-

01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंद कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उप-निरीक्षक सुखपाल सिंह थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली

2. आरक्षी सुधाकर सिंह यादव थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।

3. आरक्षी सौरभ कुमार थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली।

अबैध शराब के क्वार्टर के साथ दो युवक गिरफ्तार कर जेल भेजा

बकेवर।इटावा।लवेदी थाना पुलिस ने दो युवकों को अलग अलग अबैध शराब के क्वार्टर के साथ व एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।

थानाध्यक्ष लवेदी विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि नगला मर्दान निवासी रामू सिंह पुत्र लाखन सिंह को 19 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह छोटे चौहान उर्फ सागर चौहान निवासी टिलियन को 17 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा कन्हैया पुत्र महेश बाबू निवासी पक्का बाग चौराहा इकदिल को एक अबैध चाकू के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।

पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं व संदिग्ध लोगों में हडकम्प मचा हुआ है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिसको पकडा जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

लगातार खेतों में पराली जलाकर प्रदूषण फैला रहे

बकेवर- इटावा । सेटेलाइट से निगरानी व प्रशासन की सख्ती के बावजूद किसान लगातार खेतों में पराली जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं। जबकि, कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा धान की कटाई के बाद अवशेष न जलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा चुके हैं, लेकिन कुछ किसान इन जागरूकता कार्यक्रमों की धज्जियां उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। धान की कटाई के बाद गेहूं की बुआई के लिए किसान खेत में पराली जला रहे हैं।

किसानों ने व्यापक स्तर पर धान की फसल उगा रखी है। धान की कटाई का काम अंतिम चरण पर है। किसानों को धान कटते खेतों में गेहूं फसल की बुआई करनी होती है। इसलिए किसान धान की पराली को खेत से उठाने के बजाए वहीं पर जला देते हैं। जिससे पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सेटेलाइट से भी निगरानी की जा रही है। इसके बावजूद जिले में किसी न किसी गांव में पराली धड़ल्ले से जलाई जा रही है। जबकि, लेखपालों को अपने क्षेत्र में नजर रखने के सख्त निर्देश हैं।