Monday , October 28 2024

Editor

WhatsApp यूज़र्स के लिए आई बड़ी खबर, जल्द ऐप में होगा एक और बदलाव…

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है।  WhatsApp के स्टेटस पर आप वॉयस मैसेज भी शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है जो कि व्हाट्सएप के नए-नए फीचर को ट्रैक करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेटस के लिए वॉयस नोट 30 सेकेंड का होगा।

नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें स्टेटस अपडेट के लिए माइक्रोफोन का आइकन देखा जा सकता है। अपडेट के बाद WhatsApp iOS यूजर को स्टेटस अपडेट पर क्लिक करके फिर माइक्रोफोन वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद ऑडियो फाइल अपलोड करने या वॉयस को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा।  एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन मिलेगा और सभी प्राइवेसी सेटिंग मिलेगी। iOS के अलावा इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड के लिए भी अपकमिंग अपडेट पर शुरू होने वाली है।

कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है LDV eT60, देखें इसका संभव मूल्य

ट्रांसपोर्ट और माल ढुलाई के लिए अब शहरों में छोटे पिकअप ट्रकों का काफी इस्तेमाल किया जाता है।थाईलैंड में ऐसा ही एक पिकअप MG एक्सटेंडर है और इसे कुछ बाजारों के लिए Maxus T60 Max पिकअप ट्रक के रूप में रीब्रांड किया गया है।

इसे ऑस्ट्रेलिया में LDV ब्रांड (Leyland DAF Group) के तहत ute के रूप में बेचना शुरू किया गया है। LDV T60 को ऑस्ट्रेलिया में एकमात्र 2.8L टर्बो डीजल पावरट्रेन मिलता है।

LDV eT60 की कीमत AUD 92,990 (लगभग 51.27 लाख रुपये) है। इस MG एक्सटेंडर बेस्ड इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक के लिए एक बढ़िया बाजार है? क्या MG को कम से कम अपना I

इसकी टॉप स्पीड 120 km/h है। वहीं, मैक्सस T60 मैक्स में 2.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 215bhp की पावर और 500nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। eT60 का वजन 2,300 किलोग्राम है,

eT6 सिंगल चार्ज में 330km की रेंज का वादा करती है। eT6 AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। इसे AC चार्जर 3-फेज सॉकेट से चार्ज करने में लगभग 9 घंटे का समय लगता है। CCS2 चार्जिंग सॉकेट के माध्यम से 80 kW तक की DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

सहायक प्रोफेसर के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, जल्द करें अप्लाई

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी  में नौकरी पाने का एक शानदार मौका प्रदान किया जा रहा है। SCTIMST ने सहायक प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए आवेदन की मांग की है। उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंक sctimst.ac.in पर के भी इन पदों  के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 08 दिसंबर 2022

पदों का विवरण- 2 पद

योग्यता – पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो और टीचिंग में अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया– साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SCTIMST की आधिकारिक वेबसाइट sctimst.ac.in के माध्यम से 8 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर पाएंगे। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान दे पढ़ें।

 

भारतीय सेना में शामिल होने का सुनेहरा मौका, 1 दिसंबर से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली

 भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दानापुर अग्निवीर भर्ती रैली की पूरी तैयारी हो चुकी है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन सैनिक क्लर्क/एसकेटी और सैनिक ट्रेड्समैन पदों के लिए की जाएगी. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास और 10वीं पास योग्य उम्मीदवार इस भर्ती रैली  में शामिल हो सकते हैं.

दानापुर अग्निवीर भर्ती रैली 01 दिसंबर से शुरू होगी 14 दिसंबर 2022 तक चलेगी. एक से 13 दिसंबर 2022 तक भर्ती रैली 7 जिलों गोपालगंज, वैशाली, सारण, पटना, सीवान, बक्सर और भोजपुर जिले के लिए होगी.

अग्निवीर भर्ती रैली में लाने होंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आदिवासी उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र SDO द्वारा हस्ताक्षरित.
  • एसपी कार्यालय द्वारा ऑनलाइन जारी कैरेक्टर सर्टिफकेट.
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस, एसीसी व खेल प्रमाण पत्र समेत लागू अन्य प्रमाण पत्र.

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 7 अक्टूबर 2022 से लेकर 23 अक्टूबर तक किया जाना था, जिसे स्थगित कर अब दिसंबर 2022 में आयोजित किया जा रहा है.

पनीर दही भल्ले घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

पनीर दही भल्ले बनाने की सामग्री
200 ग्राम पनीर
2 उबले आलू
2 चम्मच अरारोट
बारीक कटी हुई हरी मिर्च

एक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक
एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक चम्मच भूना हुआ जीरा
स्वादानुसार सेंधा नमक
तेल

ऐसे बनते हैं पनीर से दही भल्ले
सबसे पहले एक कांच के बर्तन में पनीर को कद्दूकस कर लीजिए और आलू को छील कर कद्दूकस कर लीजिए. अब इसमें अरारोट डाल कर मिला दीजिए.अब इस मिश्रण में नमक, अदरक और हरी मिर्च डालकर इसे अच्छे से गूंथ लीजिए. अब पनीर के वड़े बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.

इस मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण निकाल कर उसे गोल कर लीजिए और बाद में हथेली से दबाकर चपटा करें. अब आप वड़े को गर्म तेल में डालिए और 4 से 5 वड़े बनाकर कढ़ाही में डालिए. वड़ों को पलट-पलट कर सुनहरा होने तक तल लीजिए.

तले हुए वड़े किसी प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल कर रख लीजिए. इसी तरह सारे बड़े बनाकर तैयार कर लीजिए.

पायल पहनने से क्या आपके पैर में भी हो रहे हैं काले निशान तो आजमाएं ये उपाए

हिलाओं को पायल पहनने का शौक होता है क्योंकि यह न केवल पैरों की खूबसूरती निखारती है, बल्कि आजकल यह एक फैशन भी बन चुकी है।

 कई बार पैरों को खूबसूरत बनाने वाली ये चांदी की पायल पसीने और धूल मिट्टी के संपर्क में आने के कारण आपके पैरों पर भद्दे निशान भी बन जाते हैं। जी हाँ और ऐसा सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक होता है

शुगर स्क्रब लगाएं- पैरों में शुगर स्क्रब लगा सकती है। बाजार में शुगर स्क्रब आसानी से मिल सकते हैं लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकती है। इसको बनाने के लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच चीनी, 4 छोटे जैतून तेज मिलाए।  आप हफ्ते में 2-3 बार स्क्रबिंग करें करें।

खीरा से बनाएं पैक- खीरा एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है।  एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच खीरे का पेस्ट, 2 छोटे चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसको प्रभावित जगह पर हल्के से मसाज करते हुए लगाएं। अब पैक को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

नींबू का रस और गुलाबजल- नींबू से स्किन पर पड़े दाग-धब्बे दूर होते हैं। आप एक नींबू का टुकड़ा लेकर उसपर गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें। 5-7 मिनट तक रगड़ें। अब एक कटोरी में दोनों चीजें बराबर मात्रा मिलाएं।

 

दिल की बीमारी का जोखिम बढ़ाता हैं हार्टबर्न, जानिए इसके लक्ष्ण

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग  एक क्रॉनिक कंडीशन है,  एसिड रिफ्लक्स का अनुभव होता है.होने पर पेट का एसिड भोजन नली या एसोफेगस में वापस जाता है.

इसके सबसे आम लक्षणों में सीने में दर्द होना शामिल है जिसे आमतौर पर “हार्टबर्न” कहा जाता है. बता दें कि ये रोग दिल की बीमारी का जोखिम बढ़ाता है.

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग से पीड़ित लोगों के क्लिनिकल डेटा का विश्लेषण करने वाले कई अध्ययनों से पता चलता है कि ये रोग दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ाता है. इसकेरोगियों में इस्केमिक हार्ट डिसीज होने की आशंका बढ़ जाती है और इससे दिल में खून का प्रवाह भी कम हो जाता है.

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स पाचन से जुड़ी परेशानी और आंतों के खराब स्वास्थ्य से जुड़ा है, जिसे क्रॉनिक कंडीशन की जड़ माना जाता है. इसकी वजह से होने वाली बीमारियों में कार्डियोवैस्कुलर रोग भी शामिल हैं.  यह बढ़ी हुई सूजन सीधे-सीधे दिल के रोगों और आर्टरियल प्लाक जमा करने का कारण बनती है.एसिड रिफ्लक्स की वजह से वेगस नर्व भी ट्रिगर हो सकती है.

सर्दियों में अपनी ड्राई स्किन को बिना मॉइस्चराइर के यूँ बनाए कोमल

र्दियों में आपकी स्किन में नमी की कमी हो जाती है, जिससे रूखापन आ जाता है। जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट और मॉइस्चराइर से भरपूर रहेगी हनी, संतरे का जूस, दूध की मलाई, दही, बादाम रोगन व इसी तरह से दूसरी चीजों से आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज कर सकते हैं, जिससे आपकी ड्राइ स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट रहती है।

 स्किन पर पूरी तरह से क्लीन करते हैं। पल्यूशन, डेड स्किन को हटाते हैं, स्किन पोर्स में फंसे हुए तेल को साफ रखते हैं, और कई तरह के स्किन प्रॉबलम से बचाते हैं। डेड सेल क्लीयरेंस कॉस्मेटिक्स को अबजॉर्बड करने के लिए स्किन की क्षमता में सुधार करता है। मॉइस्चराइजिंग और दूसरे ट्रीटमेंट को अधिक प्रभावी बनाता है।

त्वचा के सेल-रिन्यूअल फंक्शन में भी सुधार होता है। कई फेस पैक के सूखने और सख्त होने के साथ-साथ उन्हें हटाने से स्किन में ब्लड सेल बढ़ती हैं।

खीरा और एलोवेरा स्किन को अंदर से और साथ ही बाहरी रूप से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए जाने जाते हैं।खीरे का एलोवेरा फेस मास्क न केवल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करेगा बल्कि स्किन पोर्स को भी टाइट करेगा और इसे त्वचा चमकदार होगी।

गालों और जॉलाइन के पास मुहांसे होना नही हैं महिलाओं के लिए आम बात…

 आजकल एक्‍ने की समस्‍या ने लोगों को उलझन में डाल दिया है. कोई तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहा है. इनमें से हार्मोनल एक्‍ने की समस्‍या महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी सता रही है.

सभी प्रकार के एक्‍ने में हॉर्मोनल एक्‍ने काफी कॉमन है. ये हार्मोनल चेंजेज के कारण होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि हार्मोनल एक्‍ने शरीर में हार्मोन्‍स के उतार-चढ़ाव से लेकर ब्रेकआउट होने के कारण होते हैं. पुरुषों में भी इसी उम्र में ये समस्या देखी जा सकती है.

हॉर्मोनल एक्ने होने का सबसे बड़ा कारण है गड़बड़ लाइफस्टाइल. सही समय पर न सोना, सही समय पर न उठना, खाने में अधिक चिकनाई वाली चीजें खाना, व्यायाम न करना आदि इसके कारण हो सकते हैं.

जानें लक्षण
1. गालों और जॉलाइन के आसपास मुहांसे
2. ब्‍लैकहेड्स, व्‍हाइटहेड्स या सिस्‍ट
3. ऑयली स्किन
4. सूजन
5. संवेदनशीलता

इस तरह करें हार्मोनल एक्‍ने का उपाय
– गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से बचें.
– स्किन को हमेशा क्‍लीन रखें.
– हेल्‍दी डाइट मेंटेन करें.
– रोजाना योग और एक्‍सरसाइज करें.
– केमिकल प्रोडक्‍ट का प्रयोग कम करें.

अनानास का जूस है बेस्ट इम्यूनिटी बूस्टर, ठण्ड में जरुर करें इसका सेवन

धरती पर तरह-तरह के फलों को उगाया जाता है. हर फल को खाने के फायदे भी अलग हैं. कोई फल मिनरल्स में रिच है, तो कोई कैल्शियम में, किसी से पाचन शक्ति अच्छी होती है, तो किसी को खाने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है.

इन्ही में से एक है अनानास जो कि बहुत ही फेमस फल है. इसे लोग काटकर कम खा पाते हैं, अनानास और उसके रस को लोग कई संस्कृतियों में अलग-अलग बीमारियों के इलाज या रोकथाम के लिए उपचार के रूप में उपयोग में लाते हैं.

हाल ही में एक शोध किया गया जिसमें पाया गया कि अनानास का रस स्वास्थ्य लाभ के लिए बेमिसाल है. इसका जूस बेहतर पाचन, हृदय स्वास्थ्य और कुछ तरह के कैंसर से सुरक्षा में सहायक होता है. चलिए जानते हैं रिसर्च के अनुसार, क्या हैं अनानास जूस के फायदे.

अनानास फल का स्वाद खट्टा होता है.  लोग इसका जूस आसानी से पी लेते हैं. बता दें अनानास का जूस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिसे पीने से आपका शरीर कई तरह की बीमारी से बचा रहता है.

ये एंजाइम्स का एक समूह जो सूजन को कम कर सकता है, पाचन में सुधार करता है और प्रतिरक्षा को बढ़ाता है.अनानास जूस पर की गई कई रिसर्च के बाद ये सामने आया कि ये इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है.

साथ ही अनानास का रस विशेष रूप से मैंगनीज, कॉपर, विटामिन-बी6 और सी से भरपूर होता है. यह सभी पोषक तत्व हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, जो अनानास के रस से प्राप्त किए जा सकते हैं.