Monday , October 28 2024

Editor

भाजपा की जीत से मैनपुरी मॉडल लोकसभा क्षेत्र बनेगा: बृजेश पाठक

फ़ोटो- जसवंत नगर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि मैनपुरी को मॉडल लोकसभा क्षेत्र बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताएं। इस चुनाव से मोदी और योगी दोनों के हाथ मजबूत होंगे।

श्री पाठक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में यहां जसवंतनगर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत से लोकसभा क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत माता की शान को बुलंदियों पर पहुंचाया है। कोरोना काल में वसुधैव कुटुंबकम के नारे को साकार रूप दिया है । तमाम गरीब देशों को कोरोना की खुराक उपलब्ध कराकर मानवता का काम भी किया है ,जिससे दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ा है। आज भारत को दुनिया के देश सर्वाधिक सम्मान दे रहे हैं। साथ ही दुनिया के सर्वशक्तिमान देशों की कतार में भारत शामिल होने जा रहा है। उन्होंने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की जनता से कहा कि मैं आपको इस मामले में आश्वस्त करता हूं कि यहां पर जिस तरह से गुंडागर्दी अराजकता और दबंगई का माहौल चलता रहा, वह अब पूरी तरह समाप्त होगा। प्रदेश में योगी राज चल रहा है किसी गुंडे की खैर नहीं है। आप लोग निर्भीक होकर मतदान करें ।आपको आगे या पीछे कोई सता नहीं पाएगा। रघुराज सिंह शाक्य की जीत से मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका सेवक हूं और सेवक ही रहूंगा। मैं सांसद या विधायक बनने नहीं आया हूं, बल्कि आपकी सेवा के लिए आया हूं। आपके आशीर्वाद की हमें जरूरत है और 5 दिसंबर को वोट के रूप में अपना आशीर्वाद हमें प्रदान करें। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ,नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी ,रामरतन कुशवाहा, मनोज प्रजापति, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, राम कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत चौधरी ने तथा अध्यक्षता राधेश्याम शर्मा ने की।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राज बहादुर सिंह यादव, सुबोध तिवारी आरएसएस के जिला संघचालक राम नरेश शर्मा, अजय यादव बिंदु लज्जा राम प्रजापति अनिरुद्ध दुबे मोनू ,कुशल पाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

भट्टा मुनीम की संदिग्ध हालातों में मौत, परिजनों ने भट्टा मालिक के खिलाफ दी तहरीर

मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान औरैया चारू निगम

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित एक भट्टे पर मुनीम का खून से लथपथ शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर भट्टा मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कप्तान ने मामले की गहराई से जांच के निर्देश दिए।

मुनीम की मौत पर रोते हुए परिजन           अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हाईवे चौधरी ईट भट्टा पर मुनीम का शव भट्टा परिसर में ही खून से लथपथ हालातों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान चारू निगम, सीओ अजीतमल सुरेंद्र नाथ यादव और कोतवाली प्रभारी रजनीश कटियार सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बीघेपुर निवासी चंद्रभान राजपूत पुत्र रामस्वरूप राजपूत अजीतमल कस्बे के उत्तरी किनारे पर हाईवे के किनारे चौधरी ईट भट्टा पर कई वर्षो से मुनीम काम करते थे। रोज की तरह शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर से मोटर साइकिल द्वारा भट्टे पर जाने निकले और कुछ देर में भट्ठे पर पहुंचने के बाद उन्होंने पर्ची काट कर एक ट्रैक्टर पर ईट भरकर भेज दी दोपहर करीब 12 बजे ट्रैक्टर चालक ई ट उतारने के बाद भट्टे पर पहुंचा तो उसने वहां बने शौचालय के नीचे मुनीम का शव पड़ा देखा । और घटना की सूचना मुनीम के परिजनों को दी । सूचना मिलते ही कुछ ही देर में मुनीम के परिजन भट्टे पर पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी अजीतमल सुरेन्द्र नाथ यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अजीतमल क्षेत्र में हत्या की सूचना की जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान चारू निगम भी कुछ देर बाद घटना स्थल पर पहुंच गई जहां उन्होंने लोगों से पूछताछ की और अधीनस्थों को घटना की बारीकी से जांच कर शीघ्र खुलासे की बात कही।

घटना के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि मृतक चन्द्रभान के साले सुबोध कुमार सिंह निवासी ददोरा थाना इकदिल इटावा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर भट्टा मालिक राकेश दुबे व अखिलेश दुबे, भट्टा के दूसरे मुनीम दशरथ सिंह व दो अज्ञात लोगों पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच की का रही हैं।

शादी समारोह के बीच गेस्ट हाउस में मारपीट ,मुकदमा दर्ज

अजीतमल।गुरुवार की शाम अटसू कस्बे के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद कुछ लोग घायल हो गए घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की

मामले में दिबियापुर निवासी आलोक द्विवेदी पुत्र अवधेश ने कोतवाली में तहरीर दी कि अटसू कस्बा निवासी मैरिज होम मालिक उमेश चन्द्र व बृजेन्द्र राजपूत ने खाना बनाने के लिये हथला गांव निवासी सुखवीर को हलवाई बुकिंग किया था। मैरिज होम में किसी बात को लेकर सुखवीर व उसके 15 अन्य साथियों ने मिलकर बारातियों पर लाठी डंडों से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने उसके साथियों की गाड़ी तोड़ दी तथा अंगूठी, चेन , 10 हज़ार रुपये नगद, मोबाइल छीन लिए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

विवाहिता की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहमापुर गांव में गुरुवार की देर रात विवाहिता का शव फंदे पर लटका होने पर घटना की जानकारी अजीतमल पुलिस दी । सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुँचे और परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है

जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहमापुर निवासी अक्षय कुमार पुत्र राम लाल की शादी वर्ष 2007 में इटावा जनपद के गांव बिठौली निवासी बालकराम की पुत्री प्रीती के साथ हुई थी।। घर पर उसकी पत्नी प्रीती अपने सात वर्षीय पुत्र कार्तिक व तीन वर्षीय पुत्री नैना के साथ सहित सास – ससुर के साथ रह रही थी। शुक्रवार की सुबह प्रीती का शव कमरे के अंदर पंखे पर लटका मिला मौत की खबर पर गांव के लोग एकत्र हो गये। लोगो ने सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाली प्रभारी रजनीश कटियार मौके पर पहुँचे और मृतका के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीसीटीवी की मदद से पकडे गए चिकन शॉप संचालक की मौत के हत्यारे, पूर्व पत्नी ने रची थी मर्डर की साजिश

हसपुर पुलिस ने बालूवाला गांव में हुए चिकन शॉप संचालक गुमान सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक कारोबारी की तलाकशुदा पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार रात को बालूवाला में एक मकान में गुमान सिंह यादव (45) पुत्र चमनलाल का शव मिला था। गले पर चोट के निशान थे।

बच्चे गुमान के साथ ही रहते थे। वह खुद सेलाकुई में घरों में बच्चों की मालिश करती है। इस दौरान वह रणवीर के संपर्क में आई। गुमान आशा और बच्चों को खर्च नहीं देता था। बच्चों को मारता-पीटता था। हाल में गुमान ने बालूवाला के घर को बेचा था।22 नवंबर को गुमान को बालूवाला के घर बुलाकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने 23 की रात से 24 तक 45 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। आशा के गुमान के बालूवाला स्थित घर जाने के फुटेज, रणजीत के बाइक से बालूवाला पहुंचने की जानकारी मिली थी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आखिर क्यों मांगी सविता समाज के लोगों से हाथ जोड़ के माफ़ी ?

यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक माफी मांगने के लिए शुक्रवार को आगरा पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सविता समाज के लोगों से सार्वजनिक तौर पर हाथ जोड़कर माफी मांगी।

ब्रजेश पाठक फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए आगरा पहुंचे थे। शादी में आयोजन में शामिल होने के बाद वे सविता समाज के लोगों से मिलने गए थे। वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम के इस बयान से नाराज होकर सविता सेन महासभा के बैनर तले सदस्यों ने ब्रजेश पाठक के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया।

बतादें कि एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सविता सेन समाज के लोगों के लिए जातिगत टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद सविता समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।  समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम पर तरह-तरह के तंज भी कसे। सविता समाज महासभा ने एक ज्ञापन भी सीएम योगी को भेजा था।

माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ी, पुश्तैनी जमीन को प्रशासन ने किया कुर्क

हमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आज प्रयागराज के चकिया इलाके के कसारी मसारी में अतीक की पुश्तैनी जमीन को प्रशासन ने कुर्क किया।

धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक की अवैध जमीन की कुर्की की। एक वक्त था जब अतीक अहमद इसी जगह पर अपना दरबार लगाता था, और पूरा प्रशासनिक हमला वहां हाजिर होता था। ये तब की बात है जब अतीक अहमद सांसद और विधायक हुआ करता था।

इससे पहले इस जमीन पर बनी आलीशान कोठी को पीडीए ने ध्वस्त कर दिया था, और अब प्रशासन ने उस जमीन को भी कुर्क कर लिया है। कुर्की की बकायदा मुनादी हुई और फिर नोटिस भी लगाया, जिसमें साफ तौर से लिखा है कि अब ये जमीन प्रशासन की है।

जिस पर अवैध निर्माण हुआ था।  आगे भी अतीक की अन्य अवैध संपत्तियां कुर्क होंगी। इसके अलावा अतीक के भाई पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की देवघाट जलवा में 7 करोड़ की जमीन भी पुलिस ने चिन्हित की है।

झूसी इलाके में बुधवार को पुलिस ने अतीक अहमद की 123 करोड़ की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। जो अभी तक की सबसे बड़ी कुर्की मानी जाती है। ये अवैध प्रॉपर्टी अतीक अहमद ने अपने पिता और चाचा के नाम पर ली थी।

हत्या में पिता पुत्र समेत चार को उम्रकैद

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक पर 24,000 रुपये अर्थदंड भी लगाया है।सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील सिंह ने बताया कि राजापुर थाने में भानुप्रताप शर्मा ने 13 अगस्त 2006 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 12 अगस्त 2006 को उसका पुत्र शैलेंद्र प्रताप उर्फ बंटी राजापुर में अस्पताल गेट के बाहर पान की दुकान के पास तीरधुमाई गांव के निवासी घनश्याम द्विवेदी से बातचीत कर रहा था। वह भी वहां मौजूद था।शाम पांच बजे दो बाइकों से पांच लोग आए। गुड़ौली निवासी रामचरित, अर्की निवासी रामराज मिश्रा व राजापुर निवासी मुकेश कुमार केशरवानी तथा दूसरी बाइक पर अर्की निवासी दीपू मिश्रा व बच्चा अग्रवाल बैठे थे।

इन लोगों ने आते ही उसके बेटे शैलेंद्र प्रताप दीक्षित पर जान से मारने की नीयत से तीन फायर किए। रामराज मिश्रा की चलाई गोली शैलेंद्र के पेट में लगी। घायलावस्था में शैलेंद्र को पिता भानुप्रताप राजापुर अस्पताल ले गए। वहां से रिफर होने पर इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही शैलेंद्र की मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद न्यायालय में आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया था। आरोपियों में से एक रामचरित पांडेय की पत्रावली अलग होने के कारण शेष बचे चार आरोपियों के मामले में गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद निर्णय सुनाया। चार पर दोषसिद्ध होने पर आजीवन कारावास और प्रत्येक को 24,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।

शिवपाल और अखिलेश यादव को लेकर सामने आई बड़ी सच्चाई, बहू डिंपल ने किया ये काम…

पा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव के लिए पूरा यादव परिवार एक हो चुका है।  शिवपाल और अखिलेश को लेकर हालांकि दोनों नेताओं के समर्थकों में कई तरह की संशय भी हैं। शिवपाल यादव ने इस संशय को  दूर करने की कोशिश भी की। शिवपाल ने बताया कि कैसे अखिलेश के साथ बनीं दूरियां कम हुईं।

शिवपाल यादव अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बताया कि बहू ने फोन किया था। बहू ने कहा कि चाचा हम चुनाव लड़ेंगे आप साथ आ जाओ। बहू लड़ रही थी इसलिए हम लोग एक हो गए। बहू का कहना मान लिया। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश से भी कह दिया है कि हम लोग अब हमेशा साथ रहेंगे।

शिवपाल ने कहा कि अब अगर अखिलेश गड़बड़ करेंगे तो बहू है।  हम दोनों के बीच अब कोई दिक्कत हुई तो बहू गवाही देगी। शिवपाल यादव ने आगे की चुनावी रणनीति की भी घोषणा की। शिवपाल ने कहा कि अब एक दो चुनाव ही लड़ेंगे।

देश के इन 5 राज्यों में तापमान में गिरावट होगी दर्ज, पांच दिनों तक यहाँ होगी बारिश

उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है, जबकि अब भी दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक साउथ पेनुनसुलर इंडिया में बारिश होगी।  पूर्वी राजस्थान में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, ”दक्षिणी पेनुनसुलर इंडिया में अगले 4-5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने वाली है।  इसकी वजह से दक्षिणी प्रायद्वीप के राज्यों में मध्यम बारिश होगी। वहीं, अंडमान सागर के पास भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।”

अंडमान एवं निकोबार, तटीय और साउथ इंटीरियर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटों, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तरी कर्नाटक और केरल में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। देश के अन्य हिस्सों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान में आने वाले तीन दिनों के दौरान शीतलहर देखने को मिल सकती है। उत्तर और मध्य भारत में बादलों का डेरा नहीं है, जिसकी वजह से इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी।