Monday , October 28 2024

Editor

18 देसी नाजायज क्वार्टर बरामद

बकेवर इटावा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही संगठन चेकिंग के दौरान बिजौली चौकी क्षेत्र पर चेकिंग अभियान चल रहा था तभी गुलालपुर रोड से 100 मीटर आगे एक बाइक जाने से खड़ा जार कर रहा था तभी चौकी प्रभारी अनूप कुमार ने पूछताछ की तो है भागने लगा तो उसे बात कर पकड़ा तो उस पर 18 देसी नाजायज क्वार्टर बरामद हुए नाम सीपू पुत्र छेदा लाल निवासी हसलूईया थाना आयना जिला औरैया का निकला चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की।

 

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और दो खुफिया एजेंसियों के प्रमुख रहे असीम मुनीर बने सेना के प्रमुख

22 करोड़ की आबादी, 350 अरब डॉलर की जीडीपी और परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान को अगला सेना प्रमुख मिल चुका है। 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेने वाले असीम मुनीर सबसे ज्यादा चर्चा में 2019 में आए।

भारत से नफरत और क्रूर साजिशें रचने में माहिर मुनीर आतंकियों को पालने के लिए कुख्यात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और मिलिट्री इंटेलिजेंस दोनों के प्रमुख रह चुके हैं। इस हमले में भारत ने सीआरपीएफ के 40 जवान खोए थे।

तब उन्होंने आईएसआई चीफ के नाते तत्कालीन पीएम इमरान खान के सामने उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।अक्तूबर 2018 में इमरान ने खुद मुनीर को आईएसआई प्रमुख नियुक्त करने की मंजूरी दी,  खान की पत्नी बुशरा बीबी व उसके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, तो महज आठ माह में मुनीर को आईएसआई चीफ का ओहदा खोना पड़ा।

14 फरवरी, 2019 को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा के पास सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले केा असल मास्टरमांइड लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख घोषित किए गए हैं।

एमआईएलजीईएम युद्धपोत से क्या बढ़ेगी पकिस्तान की ताकत ? देखें पूरी खबर

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप आर्देआन के न्योते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं. वो वहां तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय संबंधों और इलाकाई हालात और दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

एमआईएलजीईएम प्रोजेक्ट तुर्की का राष्ट्रीय युद्धपोत प्रोग्राम है, जिसे तुर्की की नेवी संभालती है. ये युद्धपोत, सैन्य निगरानी, ख़ुफ़िया मिशन, समय से पहले चेतावनी, पनडुब्बी के ख़िलाफ़ युद्ध और अन्य मिशनों के लिए तैनात किए जा सकते हैं.

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा, “राष्ट्रपति आर्देआन के साथ, प्रंधानमंत्री पाकिस्तान नेवी के लिए तैयार किए चार में से तीसरे एमआईएलजीईएम कार्वेट शिप- पीएनएस ख़ैबर का इस्तांबुल शिपयार्ड में उद्घाटन करेंगे.”

प्रवक्ता ने ताया कि ‘एमआईएलजीईएम प्रोजेक्ट दोनों देशों के संयुक्त सहयोग पर आधारित है और पाकिस्तान और तुर्की के बीच रणनीतिक साझेदारी में एक अहम मुकाम को दिखाता है, जोकि लगातार आगे बढ़ रहा है.’पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्ट्रेटेजिक स्टडीज़ में रिसर्च एसोसिएट तैमूर फ़हाद ख़ान पाकिस्तान.

नेपाल में संसदीय चुनाव के परिणामों का इंतजार जारी, किसी भी पार्टी को नहीं मिली पूर्ण बहुमत

नेपाल में हुए संसदीय चुनाव के बाद अब परिणामों का इंतजार है.  नेपाल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.गठबंधन कुल 275 सीटों में से आधी सीटें यानी 138 सीटें जीतने में भी असमर्थ है.

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनिस्ट के अध्यक्ष का कहना है कि ऐसे में सरकार बनाना या फिर साथ मिलकर उसे चलाना और बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा.  ऐसा नहीं लग रहा है कि नेपाली कांग्रेस और यूएमएल गठबंधन करके सरकार बनाएंगे. माओइस्ट सेंटर इतनी सीटें नहीं जीत पाएगी कि वो सरकार बना सके.

इसके अलावा दो अन्य बड़े दल राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने अब तक अपना पक्ष आधिकारिक तौर पर नहीं घोषित किया है. उनका कहना है कि वह किसी भी सरकार का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन वह अपनी विचारधारा आगे बढ़ाते रहेंगे.

संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होगा, जबकि बाकी 110 को आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से चुना जाएगा.  सीपीएन-माओइस्ट सेंटर ने नौ, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट ने सात और राष्ट्रीय जनमोर्चा तथा समाजवादी पार्टी ने दो-दो सीट पर जीत दर्ज की है.

Dyson का नया पेट ग्रुमिंग किट भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच

Dyson ने पेट ग्रुमिंग किट को भारत में लॉन्च किया है. जैसा की नाम से ही साफ है Dyson के इस प्रोडक्ट को खासतौर पर पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए डिजाइन किया गया है.इसके लिए इसमें वैक्यूम क्लीनर भी दिया गया है.

Dyson का यह पेट ग्रुमिंग प्रोडक्ट जानवरों के शरीर पर चाटने की वजह से मौजूद लारवा को भी साफ कर देता है.  टूल से पेट पैरेंट्स पालतू जानवर से लूज हेयर को हटा सकते हैं. इन हेयर को यह पेट ग्रुमिंग टूल खींच कर Dyson कोर्ड-फ्री क्लीनर में जमा कर देता है. . Dyson का कहना है कि इस प्रोडक्ट से ग्रुमिंग को पेट के लिए ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है.

Dyson के इस पेट ग्रुमिंग टूल की कीमत भारत में 9,900 रुपये रखी गई है. इस ग्रुमिंग ब्रश में 364 स्लाइकर ब्रिस्टल्स दिए गए हैं. इन ब्रिस्टल्स को 35-डिग्री के एंगल पर फ्लैक्स किया गया है. अगर आपके पालतू जानवर आवाज से डरते हैं तो आप ब्रश को बिना वैक्यूम स्विच ऑन किए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसको ऐसे डिजाइन किया गया है कि पालतू जानवर को कई नुकसान ना पहुंचे. जैसा की ऊपर बताया गया है कि इसके साथ 364 स्लिकर वाला ब्रश मिलता है जिसे 35 डिग्री तक मूव किया जा सकता है.

Samsung Galaxy Note सीरीज की लॉन्चिंग से पहले आया बड़ा अपडेट, Fold में रख सकेंगे S-Pen

सैमसंग की अगली फ्लैगशिप सीरीज यानी Galaxy S23 सीरीज की लॉन्चिंग कुछ महीने दूर है. जैसा हर बार होता है कि इस बार भी फ्लैगशिप फोन्स की लॉन्चिंग से पहले रेंडर.Samsung Galaxy Note सीरीज की तरह आप S-Pen को फोल्ड में नहीं रख सकते हैं.

जो नोट सीरीज वाले फील को बरकरार रखेगा. वहीं फोल्डिंग फोन में स्टायल पहली बार Fold 5 में देखने को मिल सकता है.Samsung की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के बारे में ज्यादातर डिटेल्स लीक हो चुकी हैं.  Samsung Galaxy Z Fold 5 पर हो रही है. सैमसंग का ये फोल्डेबल फोन अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा.फोल्डिंग फोन्स धीरे-धीरे मार्केट में पॉपुलर हो रहे हैं. इन स्मार्टफोन्स में लोगों के एक फीचर का लंबे वक्त से इंतजार है.

वैसे तो Samsung Galaxy Z Fold के लेटेस्ट वेरिएंट में अब S-Pen का सपोर्ट मिलता है, लेकिन इसे आपको अलग से खरीदना होता है. खरीदना ही नहीं बल्कि इन्हें कैरी भी अलग से करना पड़ता है.

 

Oppo Reno 9 और Reno 9 Pro के फीचर्स पर डालिए एक नजर व देखें इसका मूल्य

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने Reno लाइनअप में नए डिवाइसेज शामिल किए हैं। Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus लॉन्च किए हैं।नए डिवाइसेज को अभी चीन में लॉन्च किया गया है

जल्द भारत समेत अन्य मार्केट्स में भी उतारा जाएगा। इस डिवाइस के कई वेरियंट्स अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ उतारे जा सकते हैं।Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 pro दोनों में ही 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 950nits की पीक ब्राइटनेस देता है।

दोनों डिवाइसेज में Android 13 पर आधारित ColorOS 13 स्किन दी गई है। इन फोन्स में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन्स में मिलने वाली 4,500mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Reno 9 Pro को 3,499 युआन (करीब 40,000 रुपये) कीमत पर उतारा गया है। ये डिवाइसेज रेड, गोल्ड, ब्लैक और ग्रेडिएंट कलर ऑप्शंस में खरीदे जा सकते हैं।

सहायक प्रोफेसर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।SCTIMST ने सहायक प्रोफेसर के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 8 दिसंबर

 पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 2

 योग्यता

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो और टीचिंग में अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SCTIMST की आधिकारिक वेबसाइट sctimst.ac.inके माध्यम से 8 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

SGPGIMS में MBA डिग्री पास के लिए रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।इस भर्ती (SGPGIMS Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 1 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख –

लोकेशन- लखनऊ

 पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 1

 योग्यता 

एम.बी.ए डिग्री पास हो और 10 साल का अनुभव हो।

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 55 वर्ष मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट (sgpgims.org.in) के माध्यम से नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

घर पर बनाए टेस्टी दही के शोले, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

 सामग्री

1/2 कप चक्का दही, 3 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1 छोटा चम्मच सूखे आम का पाउडर, 3 बड़े चम्मच धनिया पत्ती 1 कप पनीर, 3 बड़े चम्मच कटी हुई शिमला मिर्च (हरी मिर्च), 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आवश्यकता अनुसार नमक और 6 स्लाइस ब्रेड स्लाइस की जरूरत होगी.

 

स्टेप 1 फिलिंग तैयार करें

एक कटोरी लें. पनीर और हंग कर्ड डालें. अब इसमें कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और हरा धनिया डालें. इन सारी सामग्री से मिश्रण तैयार करने के लिए इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 2 ब्रेड स्लाइस तैयार करें

अब ब्रेड स्लाइस लें और किनारों को काट लें. इसके बाद ब्रेड स्लाइस को बेलन से बेल कर पतला कर लें.

स्टेप 3 मिश्रण में स्टफ करें

अब ब्रेड स्लाइस के बीच में 1-2 टेबल स्पून स्टफिंग डालें और सभी किनारों को एक साथ लाएं. पानी की कुछ बूंदें डालें और एक छोटी बॉल की तरह बनाएं. इन बॉल्स को सील करने के लिए धीरे से दबाएं. ऐसे ही और स्टफ्ड बॉल्स बना लीजिए.

स्टेप 4 अब इसे परोसें

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें स्टफ्ड बॉल्स डाल दें. इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें. क्रिस्पी होने पर इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए और चटनी के साथ सर्व कीजिए. ऐसे तैयार हो जाएंगे स्वादिष्ट दही के शोले. आप दही के शोले की स्वादिष्ट रेसिपी को सुबह या शाम के नाश्ते में भी बना सकते हैं.