Monday , October 28 2024

Editor

सड़क दुर्घटना मेें मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

अजीतमल।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलगवां निवासी सोवरन सिंह पुत्र लालाराम ने कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज़ कराया कि 18 अक्टूबर को उसका पुत्र अर्जुन सिंह अपनी मोटर साईकिल से भीखेपुर से वापिस घर जा रहा था तभी अजीतमल हाईवे पर एक बेगनआर कार ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा डाक्टरो ने देखते मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद मा दर्ज कर जांच शुरू की।

महिला के साथ अश्लीता ,मुकदमा दर्ज 

अजीतमल।कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि बीते माह जब वह अपने घर के बाहर अपनी ननद के साथ बैठी थी तभी शराब के नशे में आये एक व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील हरकते बलात्कार करने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर आरोपी ने ननद तथा बचाने आये पति और ससुर के साथ मारपीट की । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार ने बताया कि तहरीर के आधार पर छोटे पुत्र रामफेर निवासी शेखूपुर आधार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है कार्यवाही की जायेगी।

अंकुर और अंशुल ने जसवंतनगर में डिंपल को जिताने के लिए ताकत झौंकी

फोटो – आदित्य यादव अंकुर और अभिषेक यादव अंशुल जसवंत नगर क्षेत्र में प्रचार के दौरान

जसवंतनगर (इटावा)।मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव के लिए जसवंतनगर क्षेत्र में शिवपाल के पुत्र और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर अपने चचेरे भाई एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल के साथ गांवों में घर घर जाकर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए वोट मांगना शुरू किया है।

आदित्य यादव ने इस अवसर पर कहां कि मैनपुरी की जनता 2024 लोकसभा के चुनावों की नीव रखने वाली है ।आम चुनावों में समाजवादियों का परचम लहराने वाला है ।यह निश्चित हो चुका है कि जसवन्तनगर से डिंपल यादव 1 लाख वोट की लीड लेकर जायेगी।जनता की ही मांग पर हमारीऔर सपा की राजनीतिक दूरियां खत्म हुई है। उसी के चलते ही यह मजबूत नीव रखने का काम हुआ है।

इस मौके पर अखिलेश यादव के चचेरे भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर हमला बोलते कहा कि वैसे ही भाजपा के पास प्रत्याशी ही नही था, इसलिए उन्हें पुराने समाजवादी रघुराज ही मिले। जसवन्तनगर की जनता ने विषम परिस्थितियों में भी समाजवादी पार्टी का साथ नही छोड़ा है।इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि समाजवादी पार्टी जसवंत नगर वालों की हर सुख दुख में साथ रही है।इसलिए इस चुनाव में यहां की जनता डिंपल जी को भारी मतों से जिताने का काम करेगी।

इस दौरान जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख और विधायक प्रतिनिधि मोंटी यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, अजीत शाक्य, असलम सिद्दीकी, ध्रुव पांडेय, लल्ला ठाकुर आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

पालिका चुनाव के दावेदार नहीं रुचि ले रहे लोकसभा उपचुनाव में

फोटो- पूर्व सभासद ऋषि कांत चतुर्वेदी

जसवन्तनगर(इटावा)। नगरपालिका के चुनाव कभी भी हो सकते हैं, मगर यहां इस समय मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की सर गर्मी है। समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।

नगर पालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष के चुनाव के लिए यहां दो-तीन महीने से दावेदारों की दावेदारी सामने आ रही है ।इनमें सबसे ज्यादा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दावेदारों की है, जो अपने नाम के चलने के साथ ही स्वप्रचार में जुटे तथा टिकट की दावेदारी के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें लोकसभा उप चुनाव से कोई रुचि नहीं है।

बताया गया है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी टिकट के लिए कम से कम 15 लोग दावेदार हैं। मगर यह दावेदार उपचुनाव के बावजूद समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार में एक-दो को छोड़कर जुटे अभी भी दिखाई नहीं पड़ रहे हैं।

ऐसे दावेदार प्रत्याशियों को लेकर पूर्व सभासद और डिंपल यादव के समर्थक ऋषि कांत चतुर्वेदी ने ध्यान आकर्षित करते प्रसप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह के संज्ञान में एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा है।उसमे कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और उन पर कड़ी नजर रखी जाए। ये पार्टी के वफादार नही हैं केवल अपने स्वार्थ में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे दावेदार उम्मीदवारों को साफ तौर पर सचेत कर दिया जाए कि इस लोकसभा चुनाव के दौरान उनके क्षेत्र , बार्ड या मोहल्ले में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को अधिक वोट मिलेंगे, तभी उनकी प्रत्याशीता पर विचार किया जाएगा

ऋषि कांत चतुर्वेदी ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जबरदस्त ढंग से जसवंत नगर कस्बे में डोर टू डोर प्रचार करने में जुट गये हैं ,जबकि अभी डिंपल यादव के लिए ऐसा यहां शुरू नहीं हुआ है।

*वेदव्रत गुप्ता

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर गाड़ियों की सघन चेकिंग, 10 वाहन पकड़े

फ़ोटो: जसवंतनगर बॉर्डर पर चैकिंग करते पुलिस अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा) मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लेकर पुलिस प्रशासन ने जसवंतनगर की जोनई पुलिस चौकी से लगने वाले अंतरजनपदीय बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में 8 गाड़ियों का चालान किया है तथा 2 गाड़ी जिसमे एक गाड़ी से बिना कागजों के थी तथा दूसरी गाड़ी जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब थी, उन्हे पकड़कर सीज कर दिया है।

गुरुवार की शाम जिला अधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, उप जिला अधिकारी ज्योत्सना बंधु, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान की मौजूदगी में जसवंतनगर पुलिस चेकिंग कर थी, तभी हूटर लगी 8 गाड़िया आगरा की तरफ से अलग अलग समय पर उधर से गुजरी। पुलिस ने उन्हें रोककर उनके हूटर उतरवाए और सभी गाड़ियों से 5-5 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला और उन्हें हिदायत देते आगे जाने दिया ।

इसी प्रकार दो अन्य गाड़ी, जो हरियाणा से शराब लेकर गुजर रही थीं। उन गाड़ियों में से एक वेगन आर गाड़ी थी, जिसमे 19 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जब कि दूसरी गाड़ी के कागजात उसका ड्राइवर नही दिखा सका इसलिए दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया।

*वेदव्रत गुप्ता

जाकिर नाइक को लेकर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया कहा-“जाकिर नाइक को फीफा विश्व कप-2022…”

विवादित इस्लामिक धर्मोपदेशक जाकिर नाइक को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जाकिर नाइक के वांछित (वांटेड) होने का मुद्दा कतर के सामने उठाया गया है।

 जाकिर नाइक को फीफा विश्व कप-2022 में भाग लेने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था।विदेश मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न अवसरों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिले। इनमें एक संक्षिप्त द्विपक्षीय और एक त्रिपक्षीय बैठक शामिल थीं।

सभी से अपील है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन की मुलाकात को लेकर गलत सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें। उनके पास बैठकों के लिए समय नहीं था। अगस्त से दोहा में कैद आठ भारतीय नौसैनिक अधिकारियों का मामला आगे बढ़ा है, लेकिन उपराष्ट्रपति ने कतर की हालिया यात्रा के दौरान इस मामले को नहीं उठाया।

आफताब ने यूँ किये थे श्रद्धा वालकर के 35 टुकड़े, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी सच्चाई

श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा के शव के टुकडे़ करने के लिए एक से अधिक हथियार का इस्तेमाल किया.

 आफताब ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के लिए कई हथियारों का इस्तेमाल किया गया. पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है.

आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का आज दूसरा सत्र रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी  में चल रहा है.   जांच नहीं हो पाई थी क्योंकि 28 साल के पूनावाला को बुखार और जुकाम था.

आफताब पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान सहयोग नहीं कर रहा है. वो पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब से बचता दिखा. शुरुआत में सवाल पूछने पर बिल्कुल चुप रहा. टेस्ट के दौरान पूरे जवाब नहीं दे रहा था.

केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा अब होगी और भी आसान, यह है पूरा प्लान

त्तराखंड में आने वाले दिनों में केदारनाथ, और बदरीनाथ के बीच सफर आसान हो जाएगा। केदारनाथ हाईवे से लगी पहाड़ी से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली पहाड़ी पर बनने वाली 900 मीटर सुरंग का काम दिसम्बर में शुरू होगा।

लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुसार दिसम्बर माह में इस बड़े प्रोजेक्ट का भूमि पूजन होगा।  केदारनाथ हाईवे से बदरीनाथ हाईवे को बाईपास सुरंग के जरिए जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है।

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति के साथ ही भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय और लोनिवि एनएच के बीच अनुबंध भी आखिरी चरण में है। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार से 1 अरब 56 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हुए हैं।

पूर्व में फेज वन का काम बीआरओ द्वारा पूरा किया गया था। जिसमें जवाड़ी बाईपास का निर्माण और मंदाकिनी नदी पर पुल बनाया गया।अब दूसरे फेज में केदारनाथ हाईवे के जागतोली तिराहे से लगी पहाड़ी से कोटेश्वर तिराहे के करीब 900 मीटर सुरंग बनाई जाएगी।

उत्तराखंड में ठंड के मौसम से बच्चों में तेज़ी से बढ़ रहा कोल्ड डायरिया का खतरा

त्तराखंड में तापमान गिरने से लोग परेशान हो रहे हैं। ठंड के मौसम को चिकित्सक भले ही हेल्दी सीजन कहते हैं, इन रोगों से पीड़ित बच्चों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है।।

जिसके सबसे ज्यादा शिकार छोटे बच्चे हो रहे हैं। बच्चों को सर्दी जुकाम, बुखार कोल्ड डायरिया हो रहा है।बेस के बाल रोग वार्ड में मरीज बढ़े सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के बाल रोग वार्ड में भर्ती आधे बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित मिले। वहीं बाल रोग की ओपीडी में सर्दी जुकाम बुखार के बच्चों की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

जिसमें करीब 25 से ज्यादा बच्चे सर्दी जुकाम व कोल्ड डायरिया से पीड़ित आ रहे हैं। एसटीएच में 35 प्रतिशत तक बड़े रोगी एसटीएच की बाल रोग विभाग की ओपीडी में औसतन 110 बच्चों की ओपीडी होती है। कोल्ड डायरिया से पीड़ित ज्यादातर बच्चे राजपुरा, जवहार नगर, इंदिरा नगर, उजाला नगर, गफ्फुर बस्ती, ढोलक बस्ती, दमुवाढूंगा, कुमाऊं कॉलोनी, गौजाजाली से आ रहे हैं।

सिसहाट गांव में रघुराज के लिए मंत्री असीम अरुण ने दस्तक दी

फोटो- प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण सिसहाट गांव में मतदाताओं से संपर्क करते

जसवन्तनगर(इटावा)। पुलिस कमिश्नर से नेता बने और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने यहां ग्राम सिसहाट में भाजपा प्रत्याशी रघुराज रघुराज सिंह शाक्य के लिए मतदाताओं से वोट मांगे ।
उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को विस्तार से बताते मतदाताओं से अपील की कि सपा के दलित विरोधी कार्य समाज को याद हैं। महापुरुषों के नाम के जिलों को हर बार सपा सरकार आने पर बदल दिया। दलित सरकारी सेवकों का उत्पीड़न किया और दलित छात्रावास, स्कूलों की उपेक्षा की।
भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के टीम के साथ उन्होंने द्वार द्वार जाकर मतदाताओं से वोट मांगे।
बताते चलें कि कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण वीआरएस लेकर राजनीति में आए हैं.। असीम बीजेपी के टिकट पर कन्नौज से चुनाव लड़कर जीतकर योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने।
इस दौरान मंत्री असीम अरूण रेलमंडी में भाजपा नेता अजय यादव बिंदू के आवास पर भी पहुंचे । पूर्व मंत्री व विधायक चन्द्रिका प्रसाद, विधायक राजेन्द्र पटेल, विधायक सुरेंद्र मैथानी, प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा व विनोद यादव, जिला अध्यक्ष इटावा संजीव राजपूत मौजूद रहे।
_____

*वेदव्रत गुप्ता