Monday , October 28 2024

Editor

रूस यूक्रेन युद्ध में क्या अब अगला कदम होगा परमाणु हमला ? यदि ऐसा हुआ तो होगा दुनिया का अंत

रूस यूक्रेन युद्ध  के बात करते समय अक्सर परमाणु हमले के खतरे का जिक्र होता है.. उसी तरह का माहौल अभी फिर पैदा होता दिख रहा है. पश्चिमी मीडिया में बार-बार यह कहा जा रहा है कि जिस तरह से रूस यूक्रेन पर कब्जा करने में नाकाम हो रहा है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खिसिया कर यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकते हैं. एक विश्लेषण में यह जानने का प्रयास किया गया है परमाणु बम के प्रभावों की बात की करें तो अभी तक 1945 को जापान में हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे परमाणु बम के बाद कहीं भी परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे परमाणु बम के प्रभाव आज भी एक बड़ी केस स्टडी के तौर पर देखे जाते हैं जिसमें परमाणु बम के तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह का प्रभावों का अध्ययन किया जाता है. उसके आधार पर विशेषज्ञ आज भी परमाणु बम के प्रभावों का अनुमान लगाते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटाने के बाद एलन मस्क ने अन्य निलंबित अकाउंट को लेकर की ये घोषणा

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की मांग की। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की पेशकश करनी चाहिए।

मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं हैं?”एलन मस्क की घोषणा के कुछ देर बाद ही ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकांडट से बैन हटा लिया था। ट्रंप को बहाल किया जाएगा।

पोल का परिणाम 25 नवंबर यानी कल लगभग 11:30 बजे (IST) सामने आएगा। इस पोल में 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 51.8 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी को लेकर सहमति जताई थी और 48.2 प्रतिशत लोग इससे असहमत थे।

 

Black Friday sale में Samsung Galaxy स्मार्टफोन पर ग्राहकों को मिलेगी भारी छूट

कुछ साल पहले तक ब्लैक फ्राइडे सेल  सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित थी. लेकिन अब बहुत से ब्रांड भारत में भी अपने डील्स लेकर आ रहे हैं. त्योहारी सीजन को और भी अधिक सफल बनाने के लिए डील्स और ऑफर लेकर आ रही हैं.

यूजर्स को Samsung Galaxy स्मार्टफोन पर भारी छूट प्राप्त होगी.इस दौरान यूजर्स को Samsung Galaxy स्मार्टफोन, Samsung Neo QLED 4K स्मार्ट टीवी, Samsung फ्रिज , वॉशिंग मशीन और स्मार्ट चीजों पर बंपर ऑफर मिलेगा.

Samsung Black Friday Sale में Galaxy S22 पर 6,999 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 60,000 रुपये हो जाएगी. इसकी तरह Galaxy Z Flip 3 को आप 60,000 से कम में खरीद सकते हैं. जबकि Galaxy S21 FE 5G को सिर्फ 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung Black Friday sale 2022 के दौरान यूजर्स को 20 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह अगर यूजर्स सैमसंग के ऐप से खरीदारी करते हैं तो 4,500 रुपये की छूट मिलेगी और अगर वे एक से ज्यादा प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की और छूट मिलेगी्.

 

 

2,000 रुपये से भी कम की कीमत में खरीदें स्मार्टवॉच, मिलेगा 1.83 इंच का HD डिस्प्ले

जट सेगमेंट में ढेरों स्मार्टवॉच खरीदने का विकल्प अब यूजर्स को मिल रहा है और Fire Boltt ने इसी सेगमेंट में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इस वॉच में कंपनी के पोर्टफोलिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है।

नए डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें दिया गया ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है। यूजर्स कॉन्टैक्ट्स को Sync करते हुए सीधे अपनी वॉच से कॉलिंग कर सकेंगे।Fire Boltt Ninja Call Pro Plus को भारत में 1,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, ग्रे, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है। इसमें अलार्म्स सेट करने का विकल्प भी दिया गया है और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, SpO2, फीमेल हेल्थ केयर और मेडिटेटिव ब्रीदिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ग्‍लोबल मार्केट में आज हुई कच्‍चे तेल के दाम में गिरावट, पेट्रोल-डीजल का रेट यहाँ करें चेक

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है, जिसका असर गुरुवार सुबह घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट घटा दिए हैं तो बिहार में इसकी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.दूसरी ओर, बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल का भाव 21 पैसे मजबूत होकर 107.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 20 पैसे चढ़कर 94.56 रुपये लीटर हो गया है.ब्रेंट क्रूड का भाव 2.95 डॉलर गिरकर 85.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

सीटेट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा  के 16वें संस्करण की परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी.दिसंबर 2022 के ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू हुए थे. योग्य उम्मीदवारों को 24 नवंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. उम्मीदवार कल रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर ‘Apply for CTET Dec-22’ लिंक पर .
स्टेप 3: अगर पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर और मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4: आपके दिए ईमेल पते पर जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स भेज दिए जाएंगे जिनकी मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब पर्नसल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, पेपर आदि डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 6: डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके फीस जमा करें.
स्टेप 7: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

आवेदन शुल्क 
जनरल और ओबीसी – एक पेपर के लिए 1000 रुपये, दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवार – एक पेपर के लिए 500 रुपये, दोनों पेपर के लिए 600 रुपये

सीटेट एग्जाम कब होगा? 
सीबीएसई सीटेट 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, यह सीटेट का 16वां संस्करण है, जो दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा पहले की तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ऑनलाइन होगी.

IIT ने सॉफ्टवेयर डेवलपर के पदों पर निकाली भर्ती, करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास  में नौकरी  पाने का एक शानदार मौका प्रदान किया जा रहा है। IIT ने सॉफ्टवेयर डेवलपर के पदों  को भरने के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है। IIT की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 07 दिसंबर

पदों का विवरण- 1

योग्यता- उम्मीदारों को कंप्युटर साइंस में बी.सी.ए और बी.टे डिग्री पास हो और अनुभव हो।

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIT की आधिकारिक वेबसाइट (iitm.ac.in ) के माध्यम से 7 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर पाएंगे। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

 

घर पर आसानी से बनाए आलू-प्याज परांठा, यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

ये चीजें चाहिए

-आलू
-प्याज
-लाल मिर्च पाउडर

-हरा धनिया पत्ता
-गरम मसाला
-नमक
-अजवाइन
-घी
-बटर।

ऐसे करें मिनटों में तैयार

-सबसे पहले आपको प्रेशर कुकर में आलू को उबाल लेना है और दूसरी तरफ प्याज को बारीक काट लेना है।

-अब कटे हुए बारीक प्याज और आलू को छीलकर आपस में मैश कर लें। ऊपर से इसमें गरम मसाला, कटा हुआ हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन और नमक डालकर अच्छे से मिला लें।

-इसके बाद आटे को गूंथ लें। ध्यान रहे कि आटे को न ज्यादा गीला बनाएं और न ही ज्यादा टाइट। इससे आपका आटा चिपकेगा नहीं और इसकी लोई भी अच्छे से बनेगी।

-अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर इसमें तैयार किया हुआ आलू और प्याज का मिश्रण भर लें।

-इसके बाद इसे बेलन की मदद से रोटी का आकार दें और फिर इन्हें घी मेंं तवे पर पकाएं।

-पकने के बाद इसके ऊपर बटर रखकर और दही या चटनी के साथ गर्मा-गर्म परोसें और देखिएगा खाने वालों को ये आलू-प्याज परांठा खूब पसंद आएगा।

यदि आपकी स्किन भी हैं नॉर्मल या ड्राय तो इस तरह अप्लाई करें मेकअप

शादी पार्टी में कहीं भी जाना हो गल्र्स का ​बिना मेकअप के काम नहीं चलता। अपनी ड्रेस के अनुसार गल्र्स परफेक्ट मेकअप करने के बाद ही पार्टी या फंक्शन में जाना पसंद करती हैं।

आज हम आपको बता रहें हैं ब्लश के बारे में ,जी हां यदि आप भी मेकअप करने के बाद ब्लश लगाना चाहतें हैं तो हम आपको बता रहें हैं ब्लश लगाने के खास तरीके और किस तरह का ब्लश आपके स्किन टोन पर सूट करेगा उसके बारे में।

नॉर्मल या ड्राय स्किन के लिए- यदि आपकी स्किन नॉर्मल या ड्राय हैं तो ऐसे में जब भी आप फेस पर मेकअप के दौरान ब्लश लगाएं तो हमेशा ध्यान रखें क्रीम ब्लश लगाएं। क्यों कि यह आपकी स्किन टोन के अकॉर्डिंग काफी सूट करेगा।

आॅयली स्किन के लिए- वहीं यदि आपकी स्किन आॅयली या सेन्सिटिव हैं तो ऐसे में आप पाउडर वाला ड्राय ब्लश अपने फेस पर यूज करेंं। यह दोनेां ही तरह के ब्लश आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे।

यह है ब्लश की खासियत- यदि आप क्रीम बेस्ड ब्लश यूज करती हैं तो यह मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है और त्वचा को रूखा होने से बचाता हैं। वहीं यदि आप पाउडर ब्लश यूज करती हैं तो यह आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त आॅयल को सोख लेता हैं और स्किन को परफेक्ट मैट लुक देता है।

अपनी डार्क लिपस्टिक को खराब होने से बचाने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाए

मेकअप के साथ जब तक लिपस्टिक ना हो तब तक ​मेकअप का मजा ही नहीं आता । ऐसे में यदि हम पार्टी फंक्शन में जा रहें हैं तो डार्क कलर लिपस्टिक हमारे लुक को और अधिक परफेक्शन देती हैं। कई बार डार्क लिपस्टिक लगाने की सोचते तो हैं । य​दि आप भी लिपस्टिक के फैलने से डरते हैं तो हम आपको बता रहें हैं उन खास टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी लिपस्टिक को खराब होने से बचा सकते हैं।

बेस बनाना है जरूरी- जिस तरह फेस पर मेकअप करने से पहले हमें फेस का बेस तैयार करना होता है उसी तरह लिप्स पर डार्क लिपस्टिक लगाने से पहले भी हमें बेस तैयार करना होगा। और जब आप रेड या पिंक लिपस्टिक लगा रहें हैं तो ध्यान रखें पहले लिप्स पर मॉस्श्चराइजर और उसके बाद फाउंडेशन जरूर लगाएं।

लिप कंडीशनर या लिप बाम करें यूज- जब भी लिपस्टिक लगा रहे हैं तो ध्यान रखें सबसे पहले लिप्स पर लिप कंडीशनर या फिर लिप बाम लगाकर कम से कम पांच मिनट लगा रहने ​दें। उसके बाद टिशू पेपर की मदद से एक्सट्रा लिप बाम को हटाएं। इसके बाद अपने लिपस्टिक से मैच करता हुआ लिपलाइनर लगाएं। उसके बाद ब्रश की मदद से लिपस्टिक को एक कोड अपने लिप्स पर लगाएं। इसके साथ ही आप चाहें तो लिपस्टिक ब्रश से भी लिप लाइनर बना सकते हैं।

टिशू को यूं करें यूज- जब लिपस्टिक लग जाए तो उसके बाद डबल कोटिंग करें। अब लिप्स के बीच में टिशू रखें ताकि एक्सट्रा लिपस्टिक निकल जाए। इसके बाद यदि आप मेट ​लुक चाहते हैं तो टिशू पर लूज पाउडर लगाकर लिप्स के बीच रखें और दो मिनट बाद हटा लें।