Monday , October 28 2024

Editor

लहसुन की कच्ची कली खाने से स्वास्थ्य को मिलते हैं कई लाभ

लहसुन खाने के फायदे तो आपको मालूम होंगे ही लेक‍िन अक्सर सलाह दी जाती है कि अगर आपका कोलेस्ट्रोल बढ़ा है तो लहसुन की कच्ची कली खाइए। वजन और बीपी नियंत्रित करने में भी लहसुन का नुस्‍खा सबसे बढ़ि‍या माना जाता है।

 

सामग्री-

1- एक लहसुन की कली

2- एक गिलास पानी

3- एक चुटकी कसा हुआ अदरक

4- एक चम्मच नींबू का रस

5- एक चम्मच शहद

सबसे पहले आप एक गिलास पानी को उबालें और इसके बाद इसमें कसे हुए अदरक और लहसून को पीसकर डाल दें और 15 से 20 मिनट तक इसे पकने दें, फिर आंच को बंद करके इसे 10 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।

अब इस पानी को छान लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिला दें जिससे यह स्वादिष्ट और मीठा हो जाए, इस तरह आपकी यह चाय तैयार हो जायेगी और नींबू और अदरक होने की वजह से लहसून की दुर्गन्ध भी आपको नहीं आएगी और आप आसानी से इसके औषधीय गुणों का लाभ ले सकते हैं।

ज्यादा गर्मी में लहसुन की चाय पीने से रक्तस्त्राव की समस्या हो सकती है। इसलिए, अगर किसी की कोई सर्जरी होने वाली है, तो उससे पहले लहसुन का सेवन न करें। लहसुन से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।

 

 

भोजन और नाश्ते में क्या आप भी करते हैं देसी घी का सेवन तो पढ़े ये खबर

देसी घी का उपयोग भारत में वैदिक काल के पूर्व से होता आ रहा है। पूजा पाठ मे घी का उपयोग अनिवार्य है। अनेक औषधियों के निर्माण में देसी घी काम आता है। मक्खन और घी मानव आहार के अत्यावश्यक अंग हैं। इनसे आहार में पौष्टिकता आती है ओर भार की दृष्टि से सर्वाधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

– आपको बता दें कि देसी गाय के घी से दिमाग तेज होता है. इसी के साथ ऐसा गायों की अलग-अलग प्रजाति और उनके दूध से मिलने वाले अलग-अलग गुणों के कारण होता है.

– बहुत कम लोग जानते हैं देसी गाय का घी हमारे दिमाग को तेज और कुशाग्र बनाता है. इसके अलावा जर्सी गाय और भैंस का दूध हमारे शरीर को बलवान बनाने का काम करता है इसका मतलब है मसल्स बनानी हैं तो भैंस के दूध और घी का उपयोग करना चाहिए.

– आप नहीं जानते होंगे दोनों समय के भोजन और नाश्ते में भी मध्यम मात्रा में देसी घी का उपयोग किया जा सकता है. लेकिन जिन लोगों को हार्ट, शुगर या कोई अन्य गंभीर रोग है, उन्हें अपनी डायट में किसी भी नई चीज को शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

दुबलेपन की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा तो आजमाएं ये उपाएँ

अगर आप अपने दुबलेपन से तथा कमजोर शरीर से परेशान है। तथा आप अपने शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाना चाहते हैं। तो अपने रेगुलर खाने के साथ अतिरिक्त कैलोरी जोड़ें ताकि आपके शरीर को और ज्यादा कैलोरी मिल सके. जैसे की आप अपने नियमित खाने के साथ दूध केले आदि का सेवन अवश्य करें.

महिलाओं के लिए केला खाना ज्यादा फायदेमंद हैं क्योंकि इससे उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं. इतना ही नहीं, केले में मौजूद पोटैशियम डायट में मौजूद नमक की अधिक मात्रा को कंट्रोल कर सकता है.

रिसर्च के मुताबिक, केला खाने से डिप्रेशन दूर होता है. केले में मौजूद प्रोटीन से ना सिर्फ मूड बेहतर होता है बल्कि आपका अच्छा महसूस करते हैं.केले में मौजूद विटामिन बी6 से ब्लड ग्लूकोस नियंत्रि‍त होता है जिससे पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द कम होता है.

केले में मौजूद आयरन से एनिमिया की शिकायत दूर होती है. केले में मौजूद फाइबर से कब्ज की समस्या दूर होती है. हैगओवर से निजात पानी है तो भी केला और शहद साथ में खा सकते हैं.

डायबिटीज, पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर हैं रसोई में रखी ये चीज़

रसोई में पाया जाने वाला ये मसाला आपके शरीर को रख सकता है स्वस्थ, व मेथी में घुलनशील फाइबर होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकती है। मेथी दानों का सुबह खाली पेट सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है।

इसकी पत्तियों का उपयोग एक स्वादिष्ट पकवान और यहां तक कि परांठे तैयार करने के लिए किया जाता है। ये बीज गुणों से भरे होते हैं जो डायबिटीज , पाचन संबंधी समस्याओं और यहां तक कि हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जाने जाते हैं।

मेथी के बीज पेट के कैंसर जैसी बीमारियों को रोकने में भी मददगार हो सकते हैं। एसिड रिफ्लक्स, एसिडिटी और कब्ज से निपटने में फायदेमंद हो सकते हैं।

यह डायबिटीज को कंट्रोल करने और मधुमेह से बचाव में मददगार साबित हो सकते हैं। ब्लड शुगर लेवले को कंट्रोल करने के घरेलू उपायों में आप मेथी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

डीएपी खाद के लिए जरूरतमंद किसानों की भीड़ कम नही हो रही, दूसरे दिन में पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया

अरुण दुबे।भरथना।कस्बा के बालूगंज मार्ग पर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर मंगलवार की सुबह से डीएपी खाद के लिए जरूरतमंद किसानो की भीड़ जुटने लगी और सुबह 10 बजे तक परिसर व उसके बाहर बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए, खाद का वितरण में देर होने पर मौजूद लोग हंगामा करने लगे जिसकी सूचना पर मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने डीएपी लेने वालों किसानो कतार लगवाई गई, इस दौरान खूब धक्कामुक्की भी होती रही।

मौजूद किसान आशीष,अरुण,रामलाल आदि ने बताया कि डीएपी खाद के लिए सोमवार को भी आया था,नही मिलने आज फिर लाइन में लगना पड़ रहा है।

जाकिर नाइक को FIFA वर्ल्ड कप में न बुलाने पर विवाद, ये हैं पूरा मामला

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को FIFA वर्ल्ड कप में बुलाने से कतर ने इनकार कर दिया है। राजनयिक माध्यमों के जरिए यह भी दावा किया है कि भारत और कतर के द्विपक्षीय संबंधों को खराब करने के लिए जानबूझकर झूठी खबरें फैलाई गई थी।

भारत ने साफ कर दिया था कि अगर नाइक को औपचारिक रूप से वीवीआईपी बॉक्स में भव्य उद्घाटन समारोह देखने के लिए बुलाया गया है, तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

धनखड़ 20 नवंबर को कार्यक्रम में शामिल हुए और अगले दिन लौट आए। नाइक FIFA स्टेडियम के आसपास कहीं नजर नहीं आया। कतर के अधिकारियों का भी कहना है कि नाइक निजी यात्रा पर दोहा आ सकते हैं, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आए।

इसके लिए भारत को 2016 से उसकी तलाश है। मार्च 2022 में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को UAPA के तहत गैरकानूनी घोषित कर दिया था। साथ ही 5 साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था। खबरें आई कि वह मलेशिया में है।

 

“2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाएगा”: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मसूरी में आयोजित हो रहे चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों की योजनाएं दून में बैठकर ही न बनें और जवाबदेही भी तय हो।

शिविर के लिए मसूरी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इसमें उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। अगले पांच से दस साल का रोडमैप तैयार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कहा विकास का मॉडल पुराने समय में लखनऊ में बनकर तैयार होता था और वहीं से योजनाएं बनती थीं।

अब केवल देहरादून में रहकर योजनाएं न बनें बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बनें और इसके लिए सबकी जवाबदेही तय की जाए। मूल्याकंन इस बात पर किया जाए कि कितने रिजल्ट निकले हैं और किसने कितना परफॉर्म किया, किसने अच्छा कार्य किया और किसने आउटपुट दिया।

इससे पूर्व तीन दिनी चिंतन शिविर का शुभारंभ करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री सुबह 1025 बजे पोलो ग्राउंड पहुंचे। यहां जिलाधिकारी सोनिका ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से 1030 बजे एलबीएस अकादमी पहुंचे।

नीट पीजी की काउंसलिंग में हुआ बदलाव, MBBS अभ्यर्थियों के लिए आई बड़ी खबर

नीट पीजी की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मॉपअप राउंड में भी फ्री एग्जिट की सुविधा मिलेगी और वे सीट भी अपग्रेड करा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में आए आदेश के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने साइट पर इसके दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र पांडेय और कुलसचिव प्रोफेसर एमके पंत के अनुसार, फिलहाल मॉपअप राउंड चल रहा है। मॉपअप राउंड तीन दिन बढ़ाने की राहत भी दी गई। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि जो अभ्यर्थी सीट छोड़ना चाहते हैं,।

इस बार शुल्क निर्धारण, महिला आरक्षण के कारण नीट पीजी की काउंसलिंग देरी से शुरू हुई। ऐसे में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने पहले और दूसरे चरण की बजाए दोनों ही चरण मिलाकर मुख्य चरण आयोजित किया।

Varanasi: कांग्रेस पार्षदों का अजीबो-गरीब प्रदर्शन, घुटने और कोहनी के बल चलकर की ये मांग

घुटने और केहुनी के बल चलकर कांग्रेस पार्षदों ने अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। कोटे का टेंडर नहीं करने से खफा कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय में  प्रदर्शन किया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त से बातचीत कर उचित कार्रवाई कराएंगे।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्षद अफजाल अंसारी के अनुसार बीते आठ सालों से नगर निगम में दौड़ते दौड़ते उनकी चप्पलें घिस गई हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि केवल भाजपा पार्षदों के वार्डों में टेंडर कराया गया है। टेंडर न होने से काम प्रभावित हो रहा है।

अब घुटने और केहुनी के बल चलकर विरोध जताया गया। कहा कि वित्तीय वर्ष 22-23 में पार्षद कोटे की धनराशि 10 लाख रुपये का टेंडर नहीं कराया गया। उन्होंने शहर की समस्याओं के प्रति भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि आम जनता को बगैर बताए गृहकर में बढ़ोतरी कर दी गई। आम जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है।