Monday , October 28 2024

Editor

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुखिया की जयंती पर उन्हें याद कर बांटे फल

बाबरपुर कस्बे के फफूंद रोड स्थित पार्टी के स्थानीय कार्यालय पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती पर याद किया गया । समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष संजीव पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में

पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुखिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ राम दर्शन कठेरिया ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी गरीबों और किसानों के मसीहा धरती पुत्र थे ।डॉ विजय यादव ने मुलायम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सराहनीय कार्यों की चर्चा की वहीं छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राजा तिवारी ने भी पार्टी के संस्थापक को विकास पुरुष बताकर उनके कार्यों पर प्रकाश डाला इस दौरान बंगाली पोरवाल, नूरुद्दीन मंसूरी, नादान वर्मा, रामचंद्र सेंगर ,लाल जी पोरवाल, सतीश चौहान ,रवि गुप्ता ,सुनील कुमार ,चरन सिंह सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुज़ुर्ग महिला की गला रेत कर दी हत्या-आलोक प्रियदर्शी-पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली में पिता पुत्र और भतीजे ने महज छह हजार रुपये के लिए बुज़ुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। यह तीनों इतने शातिर थे कि वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन देखकर दोबारा उस रास्ते से गये जो कैमरे की जद से बाहर था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को बेंज़ीन टेस्ट से खोला है। पुलिस ने हत्यारोपी पिता और भतीजे को हिरासत में ले लिया है जबकि पुत्र अभी फरार है। मामला शहर कोतवाली थाना इलाके के इंदिरा नगर कालोनी का है। यहां आंगनबाड़ी की रिटायर्ड सुपरवाइजर स्नेह कुमारी अकेली रहती थीं। बीती 19 तारीख को उन्ही के घर में स्नेह कुमारी का गला रेतकर मार डाला गया था। पुलिस ने छत्तीस घंटे के भीतर मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि महज एक फ़ोन कॉल से हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल स्नेह कुमारी यहां अकेले रहती थीं। उनका बेटा परिवार समेत दिल्ली में रहता था। सीसीटीवी में मर्डर के संभावित समय पर जो लोग भी दिखाई दे रहे थे उन सब से पुलिस ने पूछताक्ष कर ली थी और बेनतीजा रही। ऐसे में पुलिस की खोजबीन में स्नेह कुमारी और उनकी बहू के बीच हुई आखिरी काल पुलिस के लिए सबसे बड़ी लीड बन गयी। दअरसल स्नेह कुमारी ने बहू से कहा था कि बगल का प्लाट साफ कराने के लिए पाल ने नए मजदूर भेजे हैं इसलिए सुबह से माला भी नहीं कर पाई। पुलिस ने इसी वक्तव्य के आधार पर शहर भर के पाल नामी व्यक्तियों को खंगाल कर सब पर बेंज़ीन टेस्ट अप्लाई किया तो उसे कप्तान का पुरवा निवासी राम राज पाल पर सफलता मिल गयी। पुलिस ने पूछताछ की तो राजा रामपाल ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह पहले भी स्नेह कुमारी के यहां काम कर चुका है। उसे अंदाज़ा था कि उनके पास आभूषण और नगदी होगी। इसीलिए जब स्नेह कुमारी ने काम के लिए कहा तो अपने ही बेटे और भतीजे को लेकर पहुंचा और सीसीटीवी बचाते हुए घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि स्नेह कुमारी अपना सभी आभूषण लॉकर में रखती थीं इसलिए हत्यारोपियों के केवल छह हजार रुपये ही हत्थे लगे। पुलिस ने राम राज पाल और भतीजे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून आलूदा कपड़े बरामद कर लिए हैं। जबकि पुत्र विकास की तलाश जारी है।

कांग्रेस में तेज़ी से बढ़ रहा आंतरिक कलह, गुटबाजी के आरोप लगाने वालों पर बरस पड़े शशि थरूर

पंजाब, राजस्थान से लेकर तमिलनाडु और केरल तक में कांग्रेस की राज्य इकाइयों में कलह बनी हुई है।  केरल में सांसद शशि थरूर के दौरे ने पार्टी में विवाद खड़ा कर दिया है। शशि थरूर राज्य में यात्रा पर निकले हैं।

शशि थरूर की छवि एक बागी नेता की रही है और वह जी-23 का हिस्सा रहे हैं।  शशि थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी से नहीं डरता हूं और न ही किसी को मुझसे डरने की जरूरत है।कांग्रेस सांसद ने गुटबाजी के आरोपों को लेकर कहा, ‘कुछ लोग मेरी राजनीति को गुटबाजी बढ़ाने वाला मानते हैं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है कि ग्रुप बनाऊं ना ही इसमें कोई रुचि है।

केरल कांग्रेस के लीडर ने कहा, ‘कांग्रेस केरल में समानांतर गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं कर सकती। दो बार विधानसभा चुनाव में हार झेलने के बाद पार्टी अब कमबैक मोड में है। हर कोई फिलहाल टीम के तौर पर काम कर रहा है। ऐसे में किसी भी नेता को पार्टी से अलग जाकर समानांतर गतिविधियों के संचालन की अनुमति नहीं दी जा सकती।’

इन तस्वीरों को शेयर कतरते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘कोझिकोड में युवा कांग्रेस की ओर से अद्भुत स्वागत किया गया है। कुछ लोगों के दबाव में आने के बाद यह हुआ है, जिसके तहत कहा गया कि मुझे कोई प्लेटफॉर्म न दिया जाए।’

 

सीएससी ने बाइक रैली निकाल किसानों को फसल बीमा हेतु किया जागरूक 

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली । किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए सीएससी ने एनआईसी कलेक्ट्रेट से बाईक रैली निकाली । मंडी सचिव प्रेमचंद्र सरोज ने विभागीय अधिकारिओं के साथ हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया । कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण, सीएससी के जिला प्रबंधक और सीएससी के वीएलई द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करके कृषको को फसल बीमा के प्रति जागरूक करना है । जिससे अधिक से अधिक कृषक बंधु इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके । किसानों को फसल बीमा कराने के लिए सीएससी केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, खसरा खतौनी, फसल बोने का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर और फसल संबंधी जानकारी दर्ज करा कर बीमा करा सकते हैं । इससे उनकी फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते है । इस दौरान मुख्य रूप से जन सेवा फाउन्डेशन के सचिव बृजेश सिंह, अभय शंकर दुबे, मानवेन्द्र सिंह, अमित यादव, योगेश श्रीवास्तव मौजूद रहे ।

सऊदी अरब सरकार के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक बार फिर अपनाया जाएगा सख्त रवैया

ऊदी अरब अपने कड़े और बेहद खौफनाक सजा देने के लिए जाना जाता है। कुछ सालों में सऊदी अरब सरकार की नियम तोड़ने वालों के प्रति थोड़ी नरमी जरूर दिखी थी।

सऊदी अरब ने नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए पिछले 10 दिनों में 12 लोगों को मौत की सजा दी है।  नशीली दवाओं से संबंधित आरोपों में पकड़े जाने के बाद 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी। इसमें तीन पाकिस्तानी नागरिक, चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सऊदी शामिल थे।

साल 2018 में सऊदी अरब ने अपने देश में इस तरह की सजा को घटाने का फैसला किया था। सऊदी अरब अर जघन्य अपराध करने वालों को ही मौत की सजा देगा जिन पर किसी की हत्या या फिर मारकाट का आरोप होगा।  12 लोगों को मौत की सजा देने के बाद से अब एक फिर से सजाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने की मांग पर आया ये फरमान

राउज एवेन्यू कोर्ट की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा, जिसमें उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

 विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने बुधवार के लिए मामले को सूचीबद्ध किया और तिहाड़ जेल अधिकारियों को सत्येंद्र जैन के भोजन और स्वास्थ्य की स्थिति से संबंधित जानकारी तलब की।

विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत ने ही सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम द्वारा दायर अवमानना ​​याचिका पर भी विस्तृत दलीलें सुनीं। इस याचिका में ईडी पर सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी फुटेज को लीक करने का आरोप लगाया गया है।

सत्येंद्र जैन के वकील ने अपनी दलील में कहा कि जेल प्रशासन ने जैन को उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना बंद कर दिया है, जिसमें फल, सब्जियां, मिश्रित बीज, सूखे मेवे और खजूर शामिल हैं।  याचिका में कहा गया है कि उक्त धार्मिक उपवास के कारण प्रोटीन और आयरन की कमी होने का गंभीर खतरा है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज होगा वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला, देखें अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच को DLS मेथड से 221 रनों से जीत लिया।इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ट्रेविस हेड के 152 रन और डेविड वॉर्नर के 106 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में पांच विकेट पर 355 रन बनाए हैं.

इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में अंग्रेजों का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 355 रन बनाए।
356 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को बारिश से बाधित मैच में 48 ओवर में 364 का टारगेट दिया गया।  जवाब में इंग्लैंड महज 31.4 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। मेजबानों के लिए सर्वाधिक 4 विकेट एडम जैम्पा ने चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जंपा, जोश हेजलवुड

इंग्लैंड
फिल सॉल्ट, जेसन रॉय, डेविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), क्रिस वोक्स, सैम करन, लियाम डॉसन, डेविड विली, ओली स्टोन

IPL 2023 Mini Auction क्या इन तीन खिलाडियों के लिए लाया हैं बड़ा धमाका ! जरुर देखें

आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी  के लिए सिर्फ एक महीने से भी कम समय बचा है। दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको लेकर आशंका जताई जा रही है कि वो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड  रह सकते हैं।

 कुछ रिलीज किए गए खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद नई टीम नहीं मिल सकती है और उनके अनसोल्ड रहने का जोखिम है। इस लिस्ट में क्रिस जॉर्डन , अजिंक्य रहाणे और वरुण आरोन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

वरुण आरोन ने आईपीएल 2014 के दौरान सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने आरसीबी के लिए 10 मैचों में 8.15 की इकॉनमी से 16 विकेट झटके। हालाँकि, एक्सप्रेस पेसर तब से अपने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहा है।

पिछले कुछ सालों से क्रिस जॉर्डन आईपीएल के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो चार मुकाबलों में उन्होंने महज दो विकेट झटके हैं। साथ ही उनकी इकॉनोमी भी 10.52 रही है। आईपीएल 2022 में, उन्होंने इतने ही मैचों में दो विकेट लिए, लेकिन 10.40 की इकॉनमी से रन दिए और जीटी की तरफ से उन्हें बाहर कर दिया गया।

IND VS NZ 3rd T20: बारिश के कारण टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आखरी मैच हुआ रद्द

बारिश के कारण तीसरा और आखिरी मैच रद्द हो गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य था  9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा।

सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जा रहा है।

बारिश इतनी तेज थी कि मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए।इससे पहले न्यूजीलैंड में मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा।
न्यूजीलैंड के बाकी शहरों की तुलना में नेपियर अपेक्षाकृत गर्म है, और रात में बारिश की आशंका 19% है। मतलब मैच के दौरान बारिश नहीं होगी। हालांकि बादल छाए रहेंगे।फिन एलन मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दूसरा विकेट उस समय गिरा जब मार्क चैपमैन को 12 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने कैच आउट किया।

श्रेया घोषाल को अचानक क्यों अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, फैंस ने की सिंगर के लिए दुआएँ

बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर श्रेया घोषाल ने बताया है कि उन्होंने अपनी आवाज खो दी थी। श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से इस दर्द को साझा किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट पर श्रेया ने लिखा है कि मैं बहुत भावुक हूं। मैं अपने बैंड, फैम और अपनी ए टीम को पूरी तरह से बहुत प्यार करती हूं। उन्होंने मुझे मेरे सबसे अच्छे और खराब समय में सहारा दिया है। चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे चमकाने में मदद की है।

उन्होंने आगे लिखा है कि पिछली रात को ऑरलैंडो में नाइट कंसर्ट के बाद मैंने अपनी आवाज पूरी तरह से खो दी थी। मेरे शुभचिंतकों की दुआओं और डॉक्टर समीर भार्गव के बेस्ट केयर की बदौलत ही मैं अपनी आवाज को वापस ला सकी हूं।
इस इलाज के बाद मैं न्यूयॉर्क एरिना में 3 घंटे के पैक्ड कंसर्ट में गा पाई हूं। शुक्रिया न्यूयॉर्क मुझे इतना प्यार देने के लिए। आपको बता दें कि श्रेया घोषाल का नाम बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सिंगर में शामिल है।

श्रेया का करियर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा से शुरू हुआ था। उन्होंने इस शो को जीता था। कमाई के मामले में भी श्रेया घोषाल किसी से पीछे नहीं हैं। वह हर महीने 1 करोड़ के करीब की कमाई करती हैं।साल भर में उनकी कमाई 12 करोड़ के करीब जाती है।