Monday , October 28 2024

Editor

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के प्यार में सिर्फ इस वजह से आई थी दरार, टूट गया था रिलेशन

बॉलीवुड की कई ऐसी जोड़ियां हैं जिन्हे दर्शक परदे पर इस कदर पसंद करने लगते हैं की वो सोचते की ये रियल लाइफ में भी इसी तरह हमेशा के लिए एक हो जाए। लेकिन वो कहते हैं न की जोड़ियां ऊपर वाला बनाता हैं।

 अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की बात कर रहे हैं। एक समय था जब परदे पर इनकी जोड़ी देख लोग फ़िल्में देखने जाया करते थे। और कहा तो ये भी जाता हैं की दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को काफी पसंद करते थे।

अब सालों बाद एक शख्स ने इनके रिश्तें को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं। जिसे सुनने के बाद थोड़ा झटका तो आपको भी लगने वाला हैं। ये खुलासा करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ का डायरेक्शन करने वाले सुनील दर्शन है।

दरअसल एक मीडिया ग्रुप को इंटरव्यू देने समय जब सुनील से अभिषेक और करिश्मा के रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की “ये कोई अफवाह नहीं थी। यह कंफर्म था। वे एक कपल थे और शादी कर रहे थे। लेकिन वो कहते हैं न की रिश्तें ऊपर वाला ही बनाता हैं।

इंस्टाग्राम पर साड़ी में फोटोज शेयर कर छा गई नोरा फतेही, क्या आपने देखा

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर साड़ी में फोटोज शेयर की हैं.नोरा गोल्डन कलर की साड़ी में काफी हसीन लग रही हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

नोरा ने लाइट ब्राउन लिपस्टिक, डार्क ब्राउन आई शैडो के साथ अपने लुक को पूरा किया है.नोरा ने साड़ी को स्ट्रेपी स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज के साथ पहना है. उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

नोरा ने चॉकलेट ब्राउन गाउन के साथ मेटल के छोटे हूप पहने हैं.नोरा फतेही ने लाइट मेकअप और पोनी के साथ अपने लुक को पूरा किया है. नोरा इस वेस्टर्न लुक में हुस्न परी लग रही हैं.  उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग लगातार कमेंट करते हुए उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

शाहरुख खान नहीं बल्कि इस ख़ास शख्स के साथ गौरी खान लंच डेट पर आई नजर

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान अपनी परफेक्ट बॉन्डिंग के लिए जाने जाते है. एसआरके और गौरी दोनों को ही अक्सर फैमिली के साथ मस्ती-मजाक करते देखा जाता है.

अब अबराम और गौरी खान को लंच डेट पर स्पॉट किया गया. मां-बेटे की जोड़ी जैसे ही रेस्टोरेंट पहुंचे, उन्हें पैपराजी ने क्लिक किया. डेनिम जींस के साथ पेयर किए हुए ब्लैक ब्लेजर और व्हाइट टॉप लेयर्ड में गौरी काफी स्टाइलिश लग रही थी.

अबराम क्यूट कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने रेड जर्सी और सफेद शॉर्ट्स पहनी थी. रेस्टोरेंट में घुसने से पहले गौरी ने पापराजी के लिए पोज दिया, बाद में मुस्कुरा कर अंदर चली गई. गौरी और अबराम की ये अदाएं फैंस का दिल जीत रही है.

गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें उन्हें ‘मन्नत’ की नई नेमप्लेट के सामने पोज देते देखा गया. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए प्रवेश बिंदु है.

कार्तिक आर्यन ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया अपना जन्मदिन, सिद्धिविनायक में किए बाप्पा के दर्शन

बॉलीवुड के क्यूटेस्ट एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों बुलंदियों की उचाईं पर हैं।  कार्तिक के लिए बेहद अच्छा साल रहा है।  फिल्म भूल भुलैया 2 की ऐतिहासिक सफलता के साथ बॉलीवुड में अपना दबदबा कायम किया।

यंग सुपरस्टार कार्तिक जो कभी आटसाइडर हुआ करते थे, आज बॉलीवुड में सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं। आज कार्तिक अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अपने जन्मदिन से पहले कार्तिक आर्यन ने IFFI 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में क्लोजिंग एक्ट के साथ एक शानदार प्रदर्शन दिया और मंच पर आग लगा दी।  इस दौरान अभिनेता ने सफेद कुर्ता पहने नजर आए।

कार्तिक के पास इस बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत कुछ है। ऐसे में मोस्ट बैंकेबल सुपरस्टार, कार्तिक सबसे बड़े स्टूडियो और फिल्म निर्माताओं के लिए गो-टू एक्टर जो अपकमिंग कैप्टन इंडिया, सत्यप्रेम की कथा और आशिकी 3 सहित कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों का हिस्सा हैं।

कार्तिक और कियारा की एक तस्वीर इंटरनेट पर हुई वायरल, क्या आपने देखा ?

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाण  एक बार फिर सत्यप्रेम की कथा  में साथ नजर आएंगे. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. सत्यप्रेम की कथा का निर्देशन समीर विदवान्स करेंगे.

फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के सेट से एक तसवीर लीक हुई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कार्तिक और कियारा की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, फोटो में दोनों स्टार्स को पीले रंग के एथनिक आउटफिट में ट्यूनिंग करते देखा जा सकता है. प्यार का पंचनामा अभिनेता को पीले रंग के कुर्ते और ऑफ-व्हाइट पैंट में देखा जा सकता है. फिल्म में कार्तिक सत्यप्रेम की भूमिका निभाएंगे.

अगली बार गोविंदा नाम मेरा में दिखाई देंगी. ये फिल्म शशांक खेतान द्वारा निर्देशित है. इसमें कियारा विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. फिल्म 16 दिसंबर 2022 से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है. उनके पास आरसी -15 भी है, जो राम चरण की सह-अभिनीत एक तेलुगु फिल्म है.

बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही गौतम ने किया शालीन भनोट को लेकर बड़ा खुलासा

छोटे परदे का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन हॉट टॉपिक में बना रहता हैं। शो के कंटेस्टेंट ऑडियंस को फुल ऑन मसाला दे रहे हैं। वही इस हफ्ते बिग बॉस का वीकेंड काफी तगड़ा होता हुआ दिखाई दिया।

 शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट का क्लास लगाते हुए नजर आए। तो वही इस वीकेंड दो प्यार करने वाले भी घर में हमेशा के लिए अलग हो गए।इसमें वोटों की कमी की वजह से गौतम विज को घर से बेघर कर दिया गया हैं। शो से बाहर आते ही गौतम कई तरह के राज से पर्दा उठाते हुए दिख रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट शालीन भनोट का तो गौतम ने पूरी तरह से पर्दा फास कर दिया हैं।

शालीन भनोट ने बिग बॉस 16 में गौतम विज को औरत और ‘जनानी’ कहा था, जिसपर एक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शालीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “वह अंदर से बहुत कमजोर है और बहुत नकली इंसान है। उसमें कोई क्वालिटी नहीं है।”

इसके अलावा एक्टर ने अपनी और सौंदर्या शर्मा की बॉन्डिंग पर भी चर्चा की। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “बुरे वक्त में भी सौंदर्या मेरे साथ थी। मुझे नहीं लगता कि हमारी बॉन्डिंग ने गेम को कमजोर किया है।  वो मुझे लेकर प्रोटेक्टिव थीं।”

गौतम इस तरह घर से बेघर होने पर काफी ज्यादा निराश दिखे। साथ ही गौतम ने ये भी कहा की “मुझे नहीं लगता कि मुझे कम वोट मिले होंगे।

बधिरों के लिए आयोजित 6वीं आईडीसीए टी20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने मारी बाजी

रा , रविवार 20/11/22: बधिरों के लिए आयोजित 6वीं आईडीसीए टी20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र के ऊपर 7 विकिट से जीत हासिल कर, खिताब अपने नाम किया। विल्लू पूनावाला फाउंडेशन के सहयोग से आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के सेमीफइनल मुकाबले में हरियाणा और महाराष्ट्र के टीमों ने जगह बनाई थी। वहीं क्वार्टर फाइनल में हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्णाटक, तेलंगाना, जम्मू & कश्मीर, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र टीम ने अपनी जगह सुनिश्चित की थी। 14 नवंबर से शुरू हुई इस में मेगा प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ द मैच अमित यादव (हरियाणा) ,मैन ऑफ़ बेस्ट बैटमैन आकाश सिंह (हरियाणा) , मैन ऑफ़ बेस्ट बॉलर कुलदीप सिंह और मैन ऑफ़ सीरीज को दिया गया। रनर अप टीम को ट्रॉफी और मेडल्स, साथ ही विनिंग टीम हरियाणा को चैम्पियंस ट्रॉफी और मेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अथिति के रूप में निर्मल गिरी (कैलाश मंदिर महंत )अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर बोलते हुए, इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) की प्रेसिडेंट सुमित जैन ने कहा कि उनको यह खेल खेल कर बहुत ज्यादा अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली इस प्रोग्राम को लाइव देख रही होगी तो यह देखकर काफी मन में प्रशंसा हो रही है सुमित जैन ने आगे यह भी कहा कि हम कोशिश करेंगे आगे और बढ़ने की हम पीएम प्रधानमंत्री से भी मिले हैं और आगे भी कई खेल खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे
विल्लू पूनावाला चैरिटेबल फाउंडेशन के सीईओ जसविंदर नारंग ने कहा, “हम बधिरों के लिए आगामी नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए आईडीसीए के साथ सहयोग करके खुश हैं। खेलों में लोगों को प्रेरित करने और एकजुट करने की शक्ति होती है। इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के ‘सपोर्ट पार्टनर’ होने के नाते, हम देश के दिव्यांग युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।”
बधिरों के लिए आयोजित छठवें आईडीसीए टी20 नेशनल क्रिकेट चैंपियन-2022 में मुख्य अथितियों में विल्लू पूनावाला फाउंडेशन के सीईओ श्री नारंग, दयालबाग संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मोहन, कोर्टयार्ड बाय मैरियट आगरा के जीएम श्री सौरभ खन्ना, यूपीडीसीए, महासचिव श्री संतोष श्रीवास्तव, पूर्व क्रिकेटर के के शर्मा व आईडीसीए सीईओ रोमा बलवानी उपस्थित रहीं।
आईडीसीए की सीईओ रोमा बलवानी ने कहा, विजेता टीम व उपविजेता टीम को बधाई…मैं इस विशाल टूर्नामेंट के पैमाने और आकार से प्रभावित हु। 350 प्रतिभाशाली बधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ खेलने के लिए लाने के लिए आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन को बधाई। यह जीतने और हारने के बारे में नहीं है। प्रत्येक खिलाड़ी एक नायक है और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयास करने के लिए हमें उन सभी पर गर्व है।

जसवंत नगर इलाके में बुखार से दो की मौत

फोटो- मृतक कलेक्टर सिंह

जसवंतनगर(इटावा)। इलाके में अज्ञात बुखार के चलते तीन दिनो मे एक महिला सभासद के पति तथा एक किशोरी ने दम तोड दिया है। दोनो की मृत्यु बायरल के चलते बताई गई है।

मोहल्ला यादव नगर निवासिनी पालिका सभासद रत्नेश कुमारी के पति कलेक्टर सिंह (77 वर्ष) की सोमवार रात तेज बुखार के चलते मौत हो गई।

वह 5 नवम्वर को सैफई पीजीआई मे भर्ती हुये थे, जहां से आगरा निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां रात उनकी मृत्यु हो गई ।

।।इसी प्रकार ग्राम हरकूपुर मे एक 17 वर्षीय किशोरी पूजा पुत्री राम सिंह की जिसको चार दिन पूर्व बु खार आया था ,उसके परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये ,जहां से डाक्टरो ने उसे सैफई पीजीआई भेज दिया ।सोमवार को उसने दम तोड दी।

जब सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जसवन्तनगर के प्रभारी डा सुशील कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यादवनगर के कलेक्टर सिंह की मृत्यु को लेकर उन्हे कोई जानकारी नही है। ग्राम हरकूपुर मे किशोरी की मौत डेगू से नही हुई है, जबकि जाच दौरान निकले खून को देखकर भयभीत होने के कारण हुई है।

*वेदव्रत गुप्ता

दुखद समाचार—————————-

इटावा। आज मन बहुत दुखी है कि हमारे जनपद इटावा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमौलेश्वर त्रिपाठी उर्फ सुभाष त्रिपाठी जिनकी नेतृत्व में डीबीए इटावा के कई वर्षों तक चुनाव अधिकारी रहे और चुनाव अधिकारी रहकर पूरी निष्पक्षता/ कर्तव्यनिष्ठा से उन्होंने चुनाव संपन्न कराएं। आज भारत के प्रसिद्ध अस्पताल मेदांता से बहुत दुखद समाचार प्राप्त हुआ, दौरान इलाज उनके स्वर्गवास होने का समाचार मिला जिससे जनपद इटावा के ही नहीं वरन आसपास के जनपदों में बहुत शोकाकुल माहौल बना हुआ है, क्योंकि वह जनपद इटावा की ही नहीं वरन तमाम जनपदों में अपनी विद्वता के दम पर अलग पहचान बनाई थी उनके निधन पर हमारा सारा वकील समुदाय दुखी है, स्तब्ध है, और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शांति प्रदान करें ।

आपका- प्रशांत कुमार दुबे एडवोकेट कचहरी इटावा

चंद्रमा पर पहुंची NASA Orion Capsule, 50 साल बाद हुआ कुछ ऐसा जिससे…

नासा का ‘ओरियन’ कैप्सूल को चंद्रमा पर पहुंच गया. 50 साल पहले NASA के अपोलो कार्यक्रम के बाद से यह पहली बार है जब कोई कैप्सूल चंद्रमा पर पहुंचा है.

पिछले बुधवार को शुरू हुई 4.1 अरब डॉलर की लागत वाली यह परीक्षण उड़ान काफी महत्वपूर्ण है. जैसे ही कैप्सूल चंद्रमा के पीछे से बाहर निकला, इसमें लगे कैमरों ने धरती की एक तस्वीर भेजी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसे तिरछी कक्षा में रखने के लिए शुक्रवार को एक और ‘इंजन फायरिंग’ की जाएगी.

धरती पर लौटने से पहले कैप्सूल चंद्रमा की कक्षा में करीब एक सप्ताह बिताएगा. इसे 11 दिसंबर को प्रशांत महासागर में गिराने की योजना बनाई गई है. इस मिशन के सफल होने पर NASA 2024 में अंतरिक्ष यात्रियों को चांद के आसपास भेजने के मिशन को अंजाम देगा. इसके बाद NASA 2025 में एक यान को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतारने की कोशिश करेगा.