Monday , October 28 2024

Editor

Dr अनिल यादव डेंटिस्ट के गांव कुसमरा उनके आवास पर पहुंचे सपा सुप्रीमो

इटावा। माल गोदाम कृष्णा बेकरी  के सामने स्थित Dr अनिल यादव डेंटिस्ट के गांव कुसमरा उनके आवास पर पहुंचे सपा सुप्रीमो

जसवंतनगर क्षेत्र अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर डिंपल को भारी जीत दिलाये:अखिलेश

फोटो- जसवंत नगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। एक साथ मंचासीन अखिलेश, शिवपाल, रामगोपाल और जुटी भारी भीड़

जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र निश्चित रूप से रिकार्ड मतों से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव को विजई बना कर नेताजी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देगा। नेताजी की कर्म स्थली जसवंतनगर हर चुनाव में समाजवादियों को जिताने का नया रिकॉर्ड बनाते अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती रही है, इसलिए पूरे प्रदेश और देश में इस विधानसभा का नाम ‘रिकॉर्ड तोड़-जसवंत नगर’ के नाम से प्रसिद्ध है।

मंगलवार को श्री यादव यहां नगर में मैनपुरी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ के खचाखच भरे सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं कभी जसवंतनगर वोट मांगने नहीं आए न ही कभी यहां प्रचार किया, क्योंकि यहां के लोग अपने दिल से नेताजी और और शिवपाल सिंह से जुड़े थे। जब भी कोई लोकसभा या विधानसभा चुनाव हुआ, यहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी को जितने का काम किया है। जसवंत नगर के वोट खोलते ही विपक्षी उम्मीदवारों के पसीने छूट जाते थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ और नफरत भरी बातों के अलावा कभी जनता के बारे में नहीं सोचती है। हम पर सदैव परिवारवाद का आरोप लगाती रही है। जब हम और चाचा अलग थे, तो ये पार्टी द्वारा द्वारा कहा जाता था कि अपना परिवार संभाल नहीं पाते ,देश या प्रदेश क्या संभालेंगे ?अब जबकि हम एक हैं तो इस पार्टी के लोग हम पर परिवारवाद का आरोप लगाने में जुट गए। उन्होंने कहा कि नेताजी और शिवपाल सिंह यादव ने जसवंत नगर का विकास किया। क्षेत्र के विकास के नेताजी के शेष रह गए कामों को अब डिंपल यादव और चाचा मिलकर पूरा करेंगे

भरे मन से नेताजी को याद करते अखिलेश ने कहा कि आज भी लोग नेताजी को अमर रहे के नारे के साथ नहीं, बल्कि जिंदाबाद के नारे के साथ याद करते हैं।जसवंतनगर आकर अखिलेश यादव के चेहरे पर काफी चमक और उत्साह दिखाई दिया भीड़ देखकर वह काफी प्रश्न प्रश्न भी नजर आई मंच पर पहुंचते ही उन्होंने काफी देर तक खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया इस अभिवादन के दौरान शिवपाल सिंह यादव उनके बगल में रहे मंच पर भी शिवपाल सिंह उनके साथ बैठे बराबर उनसे बातचीत करते रहे इससे कार्यकर्ताओं को यह एहसास हो गया कि चाचा भतीजा अब दिल से मिल गए हैं।

उन्होंने भावनात्मक मुद्दों पर जोर देते हुए जसवंत नगर से नेताजी के जुड़ाव को लेकर क्षेत्र के लोगों की तारीफ की तथा नेता जी द्वारा छोड़े गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब से जसवंतनगर क्षेत्र मैनपुरी लोकसभा सीट से जुड़ा है तभी से यह क्षेत्र मैनपुरी की सीट का परिणाम बनाता आया है नेताजी के संघर्ष में यहां के लोग हमेशा साथ रहे हैं उनकी समाजवादी विरासत के हकदार हम और आप सभी लोग हैं। नेता जी ने जो काम अधूरा छोड़ा है उसे हम सभी के साथ मिलकर पूरा करेंगे उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले तरह-तरह की चालें चलते हैं और हम लोग जल्द उनकी चालों को नहीं समझ पाते हैं इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के चालों का एक ही जवाब है इनको हर जगह हराओ।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जसवंत नगर में जसवंत पहली बार आए अखिलेश यादव का जबरदस्त स्वागत मंच पर किया गया उन्हें समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं जिन में अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, राजीव यादव,मोहम्मद अहसान, विनय पांडे, अनिल प्रताप सिंह यादव आदि ने मुकुट और गदा भेंट किए साथ ही 21 किलो बजनी पुष्पमाला भी पहनाई।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को आगाह किया की 5 दिसंबर की सुबह तक पुलिस की पकड़ से बच के रहना अन्यथा यह किसी ना किसी तरह झूठे मुकदमों या अन्य किसी कारण से गिरफ्तारी कर सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानी का चुनाव समझकर जो घर के लोग बाहर हैं उनको भी वोट डालने के लिए बुलवा लेना उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि नौजवानों से नौकरिया छीनी जा रही हैं तथा लाखों वैकेंसीयों पर नियुक्तियां नहीं हो रही है बेरोजगार आत्महत्या करने पर विवश हो रहे हैं यह सरकार बहुत ही जालिम है और किसी की बात नहीं सुन रही है ।

क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर कहा कि डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से जिताना नेताजी को पक्की श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह उन्हें हमसे ज्यादा वोटों से जीत दिलाएं उन्होंने अखिलेश से कहा कि मैंने नेता जी को भी कभी निराश नहीं किया और आपको भी कभी निराश नहीं करूंगा भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि वह कभी चेला नहीं रहा वह महत्वाकांक्षी अवसरवादी तथा स्वार्थी है। यह सरकार गरीबी बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रही है मंदिर मस्जिद और हिंदू मुस्लिम के नाम पर बांट रही है इस सरकार में किसान परेशान है गरीब परेशान है नौजवान परेशान है इन पर कोई बातचीत नहीं कर रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरशाही सरकार के कब्जे में नहीं है तथा भ्रष्टाचार जमकर हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, हाजी रफीक कुरैशी ने तथा संचालन अनिल प्रताप यादव एवं आदित्य यादव ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य एवं प्रेमदास कठेरिया अनुज मोंटी यादव, महावीर सिंह यादव विश्राम सिंह यादव आलोक दिक्षित, रामगोपाल राजपूत, उदय भान सिंह यादव, रामगोपाल बघेल, महावीर सिंह सोनू यादव, प्रदीप शाक्य, राजीव यादव ,राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर, अनवर सिंह, आनंद यादव टंटी, डॉ धर्मेंद्र शाक्य, सियाराम एडवोकेट बबलू यादव शिवराम कुशवाहा केपी सिंह शाक्य उदय भान यादव मयंक बिरोलिया , सर्वेश माथुर, जितेंद्र दोहरे, राज बहादुर सिंह एडवोकेट, विद्याराम यादव, नीरज यादव रामअवतार प्रधान,ललिता राठौड़, गोपीनाथ पाराशर, अशोक क्रांतिकारी, आशीष पटेल ,सत्यवती यादव, खन्ना यादव, खादिम अब्बास रामअवतार प्रधान आदि मौजूद थे।

कानून का राज स्थापित करते हुए अपराध एवं अपराधियों पर होगी कार्यवाही-राम सिंह 

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट-गृहमंत्री से सम्मानित एवं उत्तर प्रदेश में कई जनपदों में सेवा देने के बाद थाना पहाड़ी में नवागंतुक थानाध्यक्ष राम सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन थाना पहाड़ी परिसर में किया। थानाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि शासन के मंशा अनुसार पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के आदेश निर्देश के क्रम में पहाड़ी थाना क्षेत्र में अमन-चैन कायम किया जाएगा। कस्बा सहित क्षेत्र के आम आवाम बहन बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता पर होगी है। पहाड़ी थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करते हुए कानून का राज स्थापित किया जाएगा। किसी भी कीमत पर माफियाओं अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा। जनपद चित्रकूट में लगभग 1 वर्ष से अधिक समय से रहकर पुलिस अधीक्षक के पेशकार चुनाव प्रभारी एवं लखनऊ में थानाध्यक्ष का महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल चुके हैं। लखनऊ कानपुर बाराबंकी फतेहगढ़ में जनता की सेवा कर चुके हैं। मेहनत लगन के चलते थाना पहाड़ी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थानाध्यक्ष राम सिंह को सौंपी गई है। कस्बा पहाड़ी में वाहन जाम से निजात दिलाने का प्रयास करते हुए आम जनता की सेवा में 24 घंटा पुलिस की तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अवध नारायण रविकांत राय, राहुल पांडेय, परशुराम यादव कांस्टेबल प्रमोद यादव, बृजेंद्र यादव अजय मिश्रा दिलीप जलील आदि मौजूद रहे।

देश के सबसे बड़े रीजनल पीआर अवॉर्ड्स शो- ‘इंडियाज़ रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2022’ (IRPRA #40u40) ने 40 होनहार पीआर प्रोफेशनल्स को दी

 

19 नवंबर, 2022 को इंदिरा गाँधी जयंती के मौके पर आयोजित किया गया पैनल डिस्कशन और अवॉर्ड

सेरेमनी

● 8 प्रमुख श्रेणियों में हुआ 40 वर्ष से कम की आयु के 40 विजेताओं का चयन
● 10 वरिष्ठ जूरी मेंबर्स की मौजूदगी में पैनल डिस्कशन
● 186 रजिस्ट्रेशन्स, 76 केस स्टडीज़, 17 राज्य और 40 विजेताओं ने बढ़ाया अवॉर्ड्स शो का मान
इंदौर, 19 नवंबर, 2022: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते सोशल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, ट्रूपल डॉट कॉम (Troopel.com)
द्वारा 19 नवंबर, 2022, शनिवार को इंदिरा गाँधी जयंती के मौके पर इंडियाज़ ‍रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2022 (IRPRA
#40u40) 40 अंडर 40 के दूसरे संस्करण का सफल समापन किया गया। देश के सबसे बड़े रीजनल पीआर अवॉर्ड्स शो
का उद्देश्य सबसे होनहार ‍रीजनल पीआर प्रोफेशनल्स की पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है, जिसके दूसरे
संस्करण में पीआर क्षेत्र के होनहारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 20 सितंबर से शुरू हुए इस शो के तहत देश के 17
राज्यों से 186 रजिस्ट्रेशन्स और 76 केस स्टडीज़ प्राप्त हुईं, जिस पर गहनता से कार्य कर जूरी के 10 वरिष्ठ मेंबर्स
द्वारा 40 वर्ष से कम की आयु के 40 विजेताओं को सम्मानित किया गया।
पवन त्रिपाठी, ऑर्गेनाइज़र, IRPRA कहते हैं, "सभी 40 विजेता रीजनल पीआर क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव रखते हैं और
ये अवॉर्ड शो काम के प्रति उनकी मेहनत, निरंतरता और प्रोफेशनलिज्म को रिकॉग्नाइज करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बनकर
उभरा है। अपने दूसरे सफल एडिशन के साथ, हमारी कोशिश है कि IRPRA इंडस्ट्री के सबसे विश्वशनीय अवार्ड फंक्शन की
श्रेणी में अपना स्थान सुनिश्चित करे। पीआर सेक्टर के दिग्गज प्रोफेशनल्स से मिली सराहना व सहयोग के लिए हम
आभारी हैं, जो हमें इस बहुप्रतीक्षित अवार्ड फंक्शन को अपने हर एडिशन के साथ और अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित
करता है।"

रोहित सिंह चंदेल, चैनल हेड, ट्रूपल डॉट कॉम कहते हैं, "देश के पहले रीजनल पीआर अवॉर्ड्स के दूसरे संस्करण को
आयोजित करना हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है। मैं सभी जूरी मेंबर्स को तहे-दिल से धन्यवाद् देना चाहता हूँ कि
उन्होंने इसे सफलतम बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। वर्षों से रीजनल पीआर की शोभा बढ़ा रहे सभी 40
विजेता बधाई के पात्र हैं।"

IRPRA के ताज से 40 वर्ष से कम उम्र के 40 पीआर प्रोफेशनल्स को पाँच जोन्स- ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल में
विभाजित कुल 8 श्रेणियों के अंतर्गत नवाज़ा गया, जो इस प्रकार हैं:

1. अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन सीएसआर: अभिषेक सिंघानिया, वेस्ट बंगाल; अनुभूति श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़;
अत्रिदेव मिश्रा, वेस्ट बंगाल; जॉय संगीता, तमिल नाडु और राम प्रसाद, छत्तीसगढ़।
2. अवॉर्ड फॉर द बेस्ट क्रिएटिव एंटरटेनमेंट कैंपेन: आनंद प्रकाश, दिल्ली; ओजस्वी शर्मा, पंजाब; सपना ढोले,
मध्य प्रदेश; शितांशु दीक्षित, महाराष्ट्र और स्वाति चक्रवर्ती, वेस्ट बंगाल।
3. लीडिंग पीआर क्रिएटिव कैंपेन फॉर बिज़नेस: ब्रह्म शंकर सिंह, उत्तर प्रदेश; हरीश शर्मा, पंजाब; महेश्वर राव
जी वी, तेलंगाना; नाधिया माली, महाराष्ट्र; प्रशांत बक्षी, गुजरात; सौरव चक्रवर्ती, गुजरात; स्तुति सिंह,
दिल्ली और शुभांकर बनर्जी, असम।
4. लीडिंग पीआर कैंपेन फॉर स्टार्टअप्स कैटेगरी: प्रिन्सी शर्मा, उत्तर प्रदेश; अंशुमा शर्मा, उत्तर प्रदेश; बिजयिता
त्रिपाठी, ओडिशा; दिव्याभ सिंह, दिल्ली; हरी शंकर बी, केरला और नेहा अय्यर, कर्नाटक।
5. बेस्ट पीआर कैंपेन फॉर क्राइसिस कम्युनिकेशन्स: अंकुज राणा, झारखण्ड और दीपक चड्ढा, उत्तर प्रदेश।
6. एक्सीलेंस इन लोकल ब्रांड पीआर कैंपेन: अबरीति सेन, वेस्ट बंगाल; चहक रोड़ा, दिल्ली; चिदांश चौधरी,
राजस्थान; दुर्गा समल, ओडिशा; हमद बरलष्कर, असम; फूल हसन, मध्य प्रदेश और रिचांक तिवारी,
दिल्ली।
7. एक्सीलेंस इन रूरल एरिया पीआर कैंपेन: शिल्पी सक्सेना, उत्तराखंड; शिवानी ठाकुर गुप्ता, जम्मू और
कश्मीर और कृष्णा त्रिवेदी, गुजरात।
8. एक्सीलेंस इन पी.एस.यू./ गवर्नमेंट पीआर कैंपेन: रिचय एलेग्जेंडर, केरला; आयुष माथुर, दिल्ली; दिव्या
बत्रा, बिहार और नेहा योगेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश।

गौरतलब है कि IRPRA 2022 के दूसरे संस्करण के नॉमिनेशन्स का आगाज़ 20 सितंबर, 2022 से
हुआ था, जिसके रजिस्ट्रेशन्स पूर्णतया निःशुल्क रहे। 40 वर्ष से कम उम्र के भारत के रीजनल क्षेत्र में पीआर से

जुड़े प्रोफेशनल्स द्वारा बड़ी मात्रा में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 40 पीआर को विजेता की उपाधि से
सम्मानित किया गया।

Troopel.com के बारे में:
ट्रूपल देश का सबसे तेजी से बढ़ता सोशल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो मुख्य रूप से राजनीतिक, बुनियादी ढाँचे और
सामाजिक मुद्दों जैसे उज्जैन पवित्र नगरी, आत्मनिर्भर युवा और करियर खोज आदि पर केंद्रित है। यह प्लेटफॉर्म
किसी खबर विशेष के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की दिशा में कार्यरत है। 25 मिलियन लोगों तक पहुँच के
साथ इसकी मौजूदगी करीब 40 शहरों में है। देश की होनहार पीआर प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने
के उद्देश्य से वर्ष 2021 में चैनल द्वारा इंडियाज़ ‍रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2022 (IRPRA) 40 अंडर 40 शो की शुरुआत
की गई, जिसमें देश के रीजनल पीआर से ताल्लुक रखने वाले प्रोफेशनल्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसकी
अद्भुत प्रतिक्रिया को देखते हुए इस वर्ष IRPRA के दूसरे संस्करण का आयोजन भी सफलतम संपन्न हुआ है।

सीएम अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को दुर्घटना करार दिया व कहा-“यह नई बात नहीं है…”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को एक दुर्घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसे तो नाम दे दिया गया है, जुमले गढ़ दिए गए हैं। सदियों से अंतर-धर्म में शादियां होती हैं, यह नई बात नहीं है।कहा कि आपने एक कौम को, एक धर्म को टारगेट बना दिया है और उसी के आधार पर राजनीति हो रही है।

सीएम अशोक गहलोत ने  कहा, ‘यह एक घटना है। ध्यान रहे कि जाति या धर्म के नाम पर भीड़ इकट्ठी करना बड़ा आसान काम है। आग लगाना तो बहुत ही आसान होता है लेकिन उसे बुझाने में समय लगता है। कोई घर बनाना हो तो उसे बनाने में 2-3 साल लग जाते हैं लेकिन उसे आसानी से गिराया जा सकता है।’

पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था। इसके बाद आफताब ने उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300   टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था।

पीएम मोदी ने किया मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात बता देंगे’ वाले बयान पर कटाक्ष, कहा ये…

गुजरात: पीएम मोदी ने  सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात बता देंगे’ वाले बयान पर भी पलटवार किया।

पीएम मोदी ने इसे अहंकार बताते हुए कहा कि वह सामान्य परिवार के हैं और सेवक हैं उनकी कोई औकात नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, ”ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे। अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे। अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार का संतान हूं। मेरी कोई औकात नहीं है। तुम मेरी औकात मत दिखाओ। मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात होती है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह अपमान का निगल जाते हैं क्योंकि उन्हें देश के 130 करोड़ लोगों की भलाई करनी है।कहा कि उन्हें जितना मां-बहनों का आशीर्वाद मिला उतना शायद भारत में किसी नेता को नहीं मिला है।

इसी महीने गुजरात में कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को लेकर मर्यादा लांघ दी। मिस्त्री ने कहा कि वो गुजरात चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे।

सीएम धामी का प्लान जल्द मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम की पढ़ाई

त्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू होगी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तैयारी कर ली है।एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम को जल्द तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश है कि जरूरतमंद छात्रों को हिंदी में भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।

इसके तहत राज्य के विशेषज्ञों की टीम ने मध्य प्रदेश में तैयार हिंदी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर लिया है। रविवार को टीम एमपी से उत्तराखंड लौट आई और अब इस संदर्भ में जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को देने जा रही है।

राज्य में हिंदी पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल मेडिकल कॉलेज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एमपी के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के साथ ही पाठ्यक्रम तैयार करने वाली टीम से बातचीत हुई।

 

सर्दियों में अब घने कोहरे की वजह से नहीं होंगे ट्रेन हादसे, रेलवे ने ये डिवाइस लगाना किया शुरू

रेलवे ने आगामी सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे को ध्यान में रखते सभी ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस लगाना शुरू कर दिया है।कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए सभी इंजन में फॉग सेफ डिवाइस लगाई जा रही है।

कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति को भी निर्धारित कर दि कोहरे को लेकर सिग्नल मैन का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है। सर्दियों में कोहरे के चलते दुर्घटना का खतरा ज्यादा रहता है।

 रेलवे ने इज्जत नगर मंडल को 185 डिवाइस उपलब्ध करा दी है।फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है। ये डिवाइस लोको पायलट को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है।

करीब 500 मीटर पहले ही लोको पायलटों को सतर्क (अलर्ट) कर देती है। डिवाइस से न सिर्फ आवाज निकलती है, बल्कि वीडियो पर सिग्नल दिखने लगते हैं।कोहरे में फाग सेफ डिवाइस के साथ ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित कर दी गई है।  कोहरे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित ना हो इसको लेकर अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

माता पिता ही बने अपनी बेटी की मौत के कातिल, सामने आया लाल सूटकेस का सच!

 यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिले लाल सूटकेस में लाश का सच सामने आ गया है। दिल्ली की 21 वर्षीय आयुषी की है जिसे उसके पिता ने ही दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

आयुषी की हत्या उसके पिता ने मान-सम्मान के नाम पर की थी। आयुषी की लाश सूटकेस में पैक कराकर ठिकाने लगाने उसकी मां ने भी पिता का साथ दिया। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट पर सूटकेस में युवती का शव मिला था। रविवार को शव की शिनाक्त हो गई थी।  पुलिस पूछताछ में पिता नितेश यादव ने बेटी की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में नितेश यादव ने बताया कि वह आयुषी के चाल चलन को लेकर नाराज था।दो दिन से पुलिस की 15 टीमें दिन रात एक कर संभावित स्थानों पर जुटी रहीं। रविवार को लोकल इंटेलीजेंस व पुलिस की मैनुअल सूचना के बाद बदरपुर थाना क्षेत्र के बाद गांव मोडबंद की युवती के घर जाने पर युवक ने फोटो देख कर परिजनों ने युवती की शिनाख्त की।

बाराबंकी में दिनदहाड़े हुई मारपीट, दो पक्षों में हुई बहस व मारपीट में चले लाठी-डंडे

बाराबंकी जिले के अहलाद पुरवा मजरे गेरान्वा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अहलाद पुरवा गांव के गया प्रसाद यादव व किशुन चन्द्र यादव के मध्य सहन की भूमि को लेकर काफी अर्से से विवाद चल रहा है।

सुबह लगभग आठ बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कहासुनी के बीच दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। घटना में एक पक्ष के किशुन चन्द्र का सर फट गया।

दूसरे पक्ष के गया प्रसाद के पुत्र दिनेश का सिर फट गया। दिनेश की मां सीतापती, बहन संजू (16) व मंजू (18) भी घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची सुबेहा पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकोलीगल व इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया है।