Sunday , October 27 2024

Editor

एसबीआई ने अपने ग्राहको के लिए पेश की WhatsApp सर्विस, अब घर बैठे उठा सकेंगे ये लाभ

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई की तरफ से ट्विट में लिखा गया हैं कि ग्राहक अपना जो पेंशन स्लिप हैं उसको वाट्सएप के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।एसबीआई ने ट्विट किया और उस ट्विट में बताया है कि अब आप अपना पेंशन स्लिप को व्हाट्सएप की सहायता से डाउनलोड कर सकते है।

एसबीआई की तरफ से यह जो सुविधा दी जा रही हैं इसकी सहायता से ग्राहक पेंशन स्लिप देख सकते हैं।  इसके बाद ग्राहकों को पेंशन स्लिप वाले विकल्प हैं उस पर ना होगा। इसके बाद ग्राहकों जो ग्राहक हैं.

उनको जिस महीने की पेंशन स्लिप चाहिए। ग्राहकों को उसको सारी जानकारी देनी होगी। कुछ समय का इंतजार करें। उसके बाद आपकी जो पेंशन स्लिप हैं वो ओपन हो जायेगी।

अगर ग्राहकों को एसबीआई की तरफ से दी जा रही इस सुविधा का फायदा लेना है, तो फिर इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले एसबीआई में जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हैं। उस मोबाइल नंबर से ‘WAREG’ स्पेस अपना खाता नंबर लिखकर होगा।  इस तरह आप आसानी से व्हाट्सएप को सहायता से एसबीआई की कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

 

बजट 2023 की तैयारियां हुई शुरू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्री-बजट बैठकें

बजट 2023 की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से उद्योग जगत के लीडर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ अपनी प्री-बजट बैठकें शुरू करेंगी।

जिसमें स्टेकहोलडर्स से 2023-24 के बजट बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।वित्त मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया था कि वित्त मंत्री 21 नवंबर 2022 को दो समूहों में इंडस्ट्री लीडर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज के एक्सपर्ट्स के साथ बजट 2023 के लिए परामर्श करेंगी।

इसके बाद वित्त मंत्री 24 नवंबर को स्वास्थ्य, शिक्षा, जल और स्वच्छता सहित सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के अलावा सर्विस सेक्टर और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी। अलग-अलग सेक्टरों के रेप्रेजेंटेटिव और स्टेकहोल्डर्स 2023-24 के बजट पर सुझाव देंगे, जिनके आधार पर 1 फरवरी को वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सरकार को बजट के लिए अपना ज्ञापन दे दिया है।  कैपिटल गेन टैक्स की दरों और होल्डिंग अवधि पर फिर से विचार करने की बात भी कही गयी है।

बहुत जल्द Pulsar 150 से उठ सकता है पर्दा, जानिए इसका संभव मूल्य

 पिछले साल बजाज ने पल्सर N250 और F250 मॉडल्स लॉन्च किए थे. पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ पेश करने की योजना है, जो कि N160 के साथ पहले से ही क्लियर है जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था.

बजाज सबसे पहले अपने बेस्टसेलर को अपग्रेड करने पर ध्यान देगी. ऐसे में N150 के जल्द ही लॉन्च होने की प्रबल संभावना है. N150 के टेस्ट म्यूल को हाल के महीनों में कई बार देखा गया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

सबसे प्रतीक्षित में से एक KTM के सहयोग से विकसित की जा रही एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. इलेक्ट्रिक व्हीकल 2030-35 के आसपास ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर काफी कब्जा कर सकते हैं,

जैसा कि बजाज-केटीएम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को स्क्रैच से डिवेलप किया जा रहा है. जहां वर्तमान में चेतक का निर्माण किया जा रहा है. आने वाली KTM और Husqvarna इलेक्ट्रिक बाइक्स का निर्माण भी इसी फैसिलिटी में किया जाएगा. बजाज द्वारा दायर किए गए कुछ ईवी-जैसे ट्रेडमार्क नामों में डायनमो, टेक्निका और टेक्निक शामिल हैं.

सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर दर्ज हुई गिरावट, प्रति 10 ग्राम का दाम हुआ 52,515 रुपये

सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 73 रुपये या 0.14 फीसदी गिरकर 52,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

एमसीएक्स पर Silver की कीमत 0.78 फीसदी या 472 रुपये की गिरावट के साथ 60,403 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व से नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिले.

स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिरकर 1,746.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.  10 बजे के करीब, यूएस डॉलर इंडैक्स फ्यूचर्स 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 107.200 पर था. रुपया अपने पिछले बंद के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.85 पर पहुंच गया.

सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, जब तक फेडरल रिजर्व से किसी तरह का साफ संकेत नहीं मिलता है. उम्मीद से ज्यादा मजबूत रिटेल सेल के डेटा ने अमेरिका में आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी को कम किए जाने की कुछ उम्मीदों को खत्म कर दिया है.

 

दक्षिण चीन सागर को लेकर फिलीपीन और चीन हुआ आमने-सामने, इस वजह से फिर बनी टकराव की स्थिति

  दक्षिण चीन सागर में एक और टकराव देखने को मिला.  चीनी तट रक्षक बल ने रॉकेट का मलबे ले जा रही फिलीपीनी नौसेना से जबरन उसे जब्त कर लिया. मलबा चीन के रॉकेट प्रक्षेपण का लग रहा था.

 वाइस एडमिरल अल्बर्टो कार्लोस ने सोमवार को कहा कि रविवार को फिलीपीन के कब्जे वाले थीटू तट से निकाले जा रहे मलबे को जब्त करने से पहले चीनी जहाज ने फिलीपीनी नौसेना की नौका को दो बार रोका.

चीनी तट रक्षक जहाजों ने पहले भी विवादित जल क्षेत्र में फिलीपीन के बलों को आपूर्ति करने वाली फिलीपीनी आपूर्ति नौकाओं का मार्ग अवरुद्ध कर दिया था,  किसी अन्य देश की सेना के कब्जे से किसी वस्तु को जब्त करना एक ज्यादा निंदनीय कृत्य है.

वाइस एडमिरल अल्बर्टो कार्लोस ने कहा कि फिलीपीनी नौसैनिकों ने थीटू द्वीप पर एक लंबी दूरी के कैमरे का उपयोग करते हुए लगभग 800 गज (540 मीटर) दूर एक टीले के पास तेज लहरों में बहते हुए मलबे को देखा.उन्होंने देखा कि चीन का तट रक्षक पोत संख्या 5203 उनकी तरफ आ रहा था और बाद में दो बार उनके पूर्व नियोजित मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

मेक्सिको में अचानक मचा हडकंप, एक पुलिस थाने पर बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां

बंदूकधारियों ने मेक्सिको के उत्तर-मध्य राज्य गुआनाजुआतो में एक पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई लोग मारे गए.हमला सेलाया के बाहरी इलाके में स्थित एक कस्बे में हुआ.

सेलाया के पुलिस प्रमुख जीसस रिवेरा ने कहा कि हमलावरों की गोलीबारी में 3 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, उनकी चोटें जानलेवा नहीं हैं. मेक्सिको के 32 राज्यों में से किसी भी राज्य में इतनी हिंसा और हत्या की वारदातें नहीं होतीं, कट्टर प्रतिद्वंद्वी, सिनालोआ कार्टेल द्वारा समर्थित स्थानीय गिरोहों के बीच वर्षों से चली आ रहे हिंसक संघर्ष का गवाह है.

गुआनाजुआतो में ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चलता है,  यहां से हमले, हत्या और गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इससे पहले, 10 नवंबर को गुआनाजुआतो से गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी .

मैक्सिकन शहर इरापुआटो से फायरिंग की घटना सामने आई थी. कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने आम लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 6 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे.

 

 

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच अरुण गोयल ने संभाला चुनाव आयुक्त का पदभार

रिटायर्ड आईएएस (IAS) अधिकारी अरुण गोयल  ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया है. निर्वाचन आयोग (EC) ने दी है। बीते शनिवार को ही गोयल को चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। अरुण गोयल ने 18 नवंबर को स्वैच्छिक रिटायरमेंट ली थी।  उन्हें 60 वर्ष की आयु में 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होना था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा रहेंगे। इससे पहले गोयल उद्योग सचिव के पद पर तैनात थे। उन्होंने संस्कृति मंत्रालय में भी सेवाएं दी हैं।अरुण गोयल ने अपनी सेवानिवृत्ति से 40 दिन पहले ही त्यागपत्र दे दिया था.

कई सालों से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और अभी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्हें 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होना था, लेकिन उनके इस्तीफे को पंजाब और केंद्र सरकार ने एक ही दिन में स्वीकार कर लिया गया.मई 2022 में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में सुशील चंद्रा की रिटायरमेंट के बाद निर्वाचन आयोग में एक पद खाली था।

DPAR PUDUCHERRY ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। DPAR PUDUCHERRY ने कृषि अधिकारी चालक तकनीकी अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 6 दिसंबर

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- कृषि अधिकारीचालकतकनीकी अधिकारी और अन्य– 338 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट और बी.टेक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष मान्य होगी।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DPAR PUDUCHERRY की आधिकारिक वेबसाइट (recruitment.py.gov.in) के माध्यम से 6 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

घर पर बनाए टेस्टी स्पाइसी चीज़ पिज़्ज़ा रोल्स, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :

मैदा – 2 कप
ओलिव आईल – 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव खमीर – 1 छोटी चम्मचचीनी – 1 छोटी चम्मच
नमक – ½ छोटी चम्मच

मोजेरीला चीज़ – कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस – ¼ स्वीट कॉर्न – ¼ कप
बंद गोभी – ½ कप
काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
नमक – ¼ छोटी चम्मच
ओलिव आईल – 1 छोटी चम्मच

विधि :

बड़े बर्तन में मैदा लेकर इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्टिव खमीर और ओलिव तेल डालकर मिक्स करके गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. तैयार आटे को 10 मिनट तक मसल-मसल कर चिकना होने तक गूंथिये और तेल लगाकर ढक दीजिए और कुछ समय बाद लोई बनाकर तैयार कर लीजिये.

लोई बोर्ड पर मैदा छिड़क कर लोई को मोटाई में गोल बेल लीजिए और इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछाकर आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग और आधे पर मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये और पिज़्ज़ा को फोल्ड करके बंद करके किनारों को दबा दीजिए और बेकिंग ट्रे में रखकर ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट करके इन्हे बेक कीजिए.

10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये,पिज्जा रोल बनकर के तैयार है.

इन बुरी आदतों से किनारा कर लें अथवा स्किन हो जाएगी खराब

जिंदगी में आप जिस तरह से रहते हैं ये आपकी त्वचा को प्रभावित करता है। जिस तरीके से सोते हैं और जो प्रोड्क्टस का इस्तेमाल करते हैं वो आपके चेहते पर दिखता है। ऐसी आदतों से किनारा कर लें जिससे आपके चहरे पर दाग-ध्बबे हो सकते हैं।

रात को नींद के चलते आलास जरुर आता है,  चेहरा धोए बिना सोने से आपकी स्किन खराब हो जाएगी।  दिन भर की गंदगी और धूल-मिट्टी आपके चेहरे पर ही रहती है और ब्रेकआउट्स और पिंपल्स का कारण बन सकता है।

सनस्क्रीन सिर्फ बाहर धूप में निकलते वक्त ही लगाई जाए यह जरूरी नहीं है।सर्दियों के मौसम में भी लगाना जरूरी है। यह स्किन पर दाग-धब्बों के निकलने को कम कर सकती है।

फोड़े-फुंसी निकलते ही नाखूनों से फोड़ना या फिर ब्लेकहेड्स को नोचने से स्किन का टेक्सचर खराब हो जाता है।त्वचा भी संक्रमित होती है और चेहरे पर हमेशा के लिए निशान बन जाते हैं।चेहरे पर तेल की परत, ब्लेकहेड्स और वाइटहेड्स निकलने का बड़ा कारण सही खानपान का ना होना है। साथ ही धुम्रपान और एल्कोहल का सेवन भी स्किन को प्रभावित करता है।