Sunday , October 27 2024

Editor

30 वर्षीय युवक को जहर पिलाकर उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरसेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक को जहर पिला कर मौत के घाट उतार देने की खबर क्षेत्र में फैली। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने की कोशिश भी की गई। लेकिन मौके पर मौजूद भरथना के सीओ तथा थाना प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले की जांच करने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि ग्राम उमरसेडा निवासी अरविंद सक्सेना पुत्र बटेश्वर दयाल (उम्र 30 वर्ष) को पास के ही गांव नगला भारा के कुछ नामजदों के द्वारा पैसों के लेनदेन के चलते जहर पिलाकर मार दिया गया।

मृतक की दूसरी पत्नी शोभा देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पति मृतक अरविंद एक पैर से विकलांग थे। मृतक अपने घर पर आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अरविंद का पास के गांव नगला भारा के रहने वाले कुछ नामजदों के साथ पैसे का लेनदेन था । जिसके चलते 3 नामजदों के द्वारा उनके पति को रविवार की सुबह फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद उनके पति को 3 नामजदों ने जहर पिला कर मार डाला है।

सूचना मिलते ही भरथना सीओ विजय सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। और घटना की जानकारी ली। उक्त घटना से अक्रोशित परिजन तथा ग्रामीण शव को मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन के लिए आमादा हो गए। उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए सीओ विजय सिंह तथा थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने परिजनो तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए। तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक अरविंद की मौत हो जाने के पश्चात मृतक की दोनो पत्नियों शोभा देवी तथा बेबी समेत चारों मासूमों का रो रो कर बुरा हाल है।

प्राचीन मंदिर पर एक बार फिर चोरों ने बोला धावा, पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली खुर्द में एक प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर को चोरों ने एक बार फिर अपना निशाना बना लिया है। चोरों ने देर रात इस चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मंदिर परिसर से पीतल के घंटे पार कर दिए हैं।

ग्राम पंचायत पाली के अंतर्गत भरथना पाली मार्ग पर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां पालट देवी के मंदिर को चोरों ने बीती शनिवार की रात अपना निशाना बना लिया और अपने साथ मंदिर के घंटे चुरा कर ले गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी प्रमोद कुमार मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि एक 51 किलो पीतल के घंटे के साथ अन्य चार पांच 5 किलो के पीतल के घंटे गायब हैं। मंदिर के पुजारी ने उक्त घटना से तुरंत ही ग्रामीणों को अवगत कराया तथा साथ ही पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी। पुजारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह 1 साल में चौथी बार चोरी की घटना हुई है इससे पहले भी तीन बार मंदिर में चोरी हो चुकी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पाया कि चोरों ने देर रात 12:00 से 1:00 के बीच में घटना को अंजाम दिया है। चोरों के हाथ में लोहे की कैंची तथा अन्य चीजें भी देखी जा रही है। 5 चोर सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

गांव की बेटी ने जिले में पहली रैंक पाकर किया नाम रोशन

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली खुर्द के नगला भूपे नामक गांव में रहने वाली एक 24 वर्षीय छात्रा ने जिले में पहली रैंक पाकर समूचे प्रदेश में अपने जिले तथा गांव का नाम रोशन कर दिया है।

ग्राम नगला भूपे की रहने वाली दीक्षा यादव पुत्री श्री राकेश कुमार यादव (उम्र 24 वर्ष) ने UPPSC उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर इटावा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही समूचे प्रदेश में दीक्षा यादव का 58वा स्थान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि दीक्षा के पिता राकेश यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। इनके दो पुत्र व एक पुत्री (दीक्षा) है। जिसने बिना किसी कोचिंग के स्वयं अध्ययन के द्वारा इटावा जिले में पहली रैंक प्राप्त की है। सफलता का राज पूछे जाने पर दीक्षा ने बताया है कि पूरे मन से और एकाग्रता के साथ यदि हम नियमित रूप से एक योजना बनाकर अध्ययन करे तो हमे सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इन सभी बातों के साथ सफलता के पीछे लक्ष्य का बहुत बड़ा हाथ होता है बिना लक्ष्य के कोई व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता है।

बेटी की सफलता पर बेटी के पिता राकेश यादव, मां विमलेश यादव तथा भाई रमन यादव व कौशल यादव अपनी बहन की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही दीक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।

*चोरी के 105 मोबाइल बरामद*

*औरैया।* जिले में मोबाइल चोरी की सूचना पर सर्विलांस टीम ने 15 लाख के 105 मोबाइल चोरी के बरामद किए हैं। आज सम्बंधित लोगों को एसपी कार्यालय बुलाकर एसपी चारु निगम ने मोबाइल वितरित किए।

मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।जिले में मोबाइल चोरी की घटनाओं को दर्ज किया गया था। अधिक मामले हो जाने पर सर्विलांस टीम सक्रियता से लगी और चोरी हो चुके मोबाइल को सर्विलांस की मदद से तलाश शुरू की। इस दौरान टीम ने 15 लाख कीमत के 105 मोबाइल बरामद कर लिए। जिनके पास से मोबाइल बरामद हुए उन सबका कहना था कि ये मोबाइल उन्हें पड़ा हुआ मिला था।हर मोबाइल का अपना आईएमईआई नंबर होता है, जिसकी डिटेल फोन बनाने वाली सभी कंपनी के पास मौजूद रहती है।

सिम चेंज कर क्रिमिनल भले ही ये समझता हो कि पुलिस अब उस तक नहीं पहुंच सकती, लेकिन जैसे ही मोबाइल में दूसरा सिम डाला जाता है, इसकी इंफॉर्मेशन उस कंपनी को लग जाती है। आईएमईआई के माध्यम से भी ये पता लग जाता है कि कौन किस नंबर पर बात कर रहा है। बस पुलिस के लिए यही जानकारी महत्वपूर्ण साबित होती है। फोन ऑफ होने पर भी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

फौजी ने स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव जी की श्रद्धांजलि के रूप में कराई रेस प्रतियोगिता 

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

सरेनी(रायबरेली)!रविवार को बेनीमाधवगंज स्थित श्री नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे धुन्नर प्रसाद यादव ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया!दौड़ प्रतियोगिता दो चरणों में हुई!प्रथम चरण 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 20-20 धावकों को 6 ग्रुपों में बांटा गया और उसमें से प्रत्येक ग्रुप से प्रथम 4-4 धावकों की छंटनी की गई,जिन्हें अगले चरण के लिए चुना गया!तत्पश्चात दूसरा चरण प्रतियोगिता में 1000 मीटर की दौड़ रही जिसमें कुल 25 धावकों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दमखम दिखाया!इस दौरान शिवांक यादव पुत्र रामबहादुर निवासी दुर्गाखेड़ा जनपद उन्नाव ने प्रथम,पंकज वर्मा पुत्र रामसेवक निवासी गोविंदपुर ने द्वितीय व अभिषेक पांड़ेय पुत्र रमाकांत पांड़ेय निवासी पांड़ेय का पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया!

देश की सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर हैं रामलीला – उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह

 अजीतमल कस्बे के जमुना प्रसाद पार्क में दो दिवसीय राम लीला के दूसरे दिन धनुष भंग के आयोजन का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह द्वारा भगवान की आरती के उपरांत हुआ इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राम लीला जैसे सांस्कृतिक आयोजन देश की सामाजिक धरोहर हैं इनसे सामाजिक शिक्षा के स्वस्थ मनोरंजन मिलता है आज की युवा पीढ़ी को ऐसे आयोजनों से सीखना चाहिए ।

अजीतमल कस्वे के जमुना प्रसाद पार्क में चल रही दो दिवसीय रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन परशुराम लक्ष्मण संवाद का आयोजन हुआ कार्यक्रम में हास्य कलाकार अंकुर मिश्रा और नृत्य कलाकारों में पलक, रितु ने दर्शकों को जमकर आनंदित किया वही प्रदुम्म तिवारी ने जनक

विलाप से दर्शकों को भावुक कर दिया धनुष टूटने के बाद परशुराम – लक्ष्मण संवाद शुरू हुआ। जब प्रभु श्रीराम भगवान शिव का धनुष तोड़ देते हैं तो इसकी सूचना परशुरामजी को मिलती है और वे क्रोधित होते हुए जनक की सभा में आ धमकते हैं। वे राम को भला बुरा कहने पर लक्ष्मण से रहा नहीं जाता और फिर वे परशुराम का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कटु वचनों बोलते है इस संवाद में शील, क्रोध, संयम और वीरता का बखान होता है। बाद में श्रीराम लक्ष्मण का क्रोध शांत करते हैं।

परशुरामजी का भयानक वेष देखकर सब राजा भय से व्याकुल हो उठ खड़े हुए और पिता सहित अपना नाम कह-कहकर सब दंडवत प्रणाम करने लगे। राम लीला में राम जी की भूमिका में फतेहपुर के मनीष शुक्ला , लक्ष्मण की भूमिका में कानपुर के राम जी पाण्डेय , परशुराम की भूमिका में राजू मिश्रा शोभन सरकार , रावण की भूमिका में शिवम द्विवेदी पचलख , बाणासुर की भूमिका मे सतीश शुक्ला फतेहपुर , के अलावा राजू अवस्थी कुरारा हमीरपुर, अनिल मिश्रा , जयपाल सिंह सेंगर घाटमपुर ने किया ने अभिनय किया कार्यक्रम की व्यवस्था में आयोजन समिति के प्रदीप मिश्रा, प्रमलेश दुबे, शिव महेश दुबे, विश्राम सिंह गुर्जर , विमल पांडे , अंशुल पांडे, लला ठेकेदार , अमित दुबे का विशेष सहयोग रहा ।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जसवंतनगर और बलरई में चल रही है निरोधात्मक कार्रवाई

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल होने की वजह से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन निरोधात्मक कार्रवाई करने में इन दिनों जोरदार ढंग से जुटा है। जसवंत नगर तथा बलरई थाना क्षेत्र में 107/16 गुंडा एक्ट, जिला बदर, कार्रवाई के अलावा शस्त्र जमा कराने, अवैध शराब, अवैध असलाह, देसी शराब आदि के विरुद्ध विरुद्ध पुलिस सक्रियता से अभियान चला रही है।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थानाध्यक्ष जसवंतनागरअब्दुल सलाम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष बलरई अल्मा अहिरवार ने अलग-अलग बताया है कि ने बताया जसवंतनगर में कुल 1580 शस्त्र धारक हैं जिनमें से 770 असलाह जमा हुए है । हालांकि इनमे वह असलाह भी शामिल है, जो विधानसभा चुनाव में जमा हुए थे और लोगों ने अब तक नहीं उठाये है।4 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही ,एक व्यक्ति के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही, तथा शांति भंग में 950 लोगो पर पाबंद की कार्यवाही की गई है। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से 35 लीटर से ज्यादा देसी अवैध शराब पकड़ी गई है। लगभग 10 वारंटी भी जेल भेजे गए हैं।

इसी प्रकार बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत 225 शास्त्रो में से 181 सत्र जमा करा लिए गए हैं, शांति भंग की कार्रवाई के तहत 415 लोगों को पाबंद किया गया है 15 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट ,इसके अलावा 12 वारंटियों को जेल भेजा गया है।

दोनों थाना क्षेत्रों मेंशक्रिय अपराधी, टॉप टेन अपराधी ,तथा हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने शस्त्र धारकों से अपील की है कि वह अपने अपने शस्त्र थानों तथा दुकानों पर जमा करा दें। अन्यथा उनके खिलाफ शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाने की संस्तुति की जाएगी।

सरकार की अग्निवीर भर्ती योजना पर अखिलेश यादव ने कसा तंज़ कही ये बड़ी बात…

मैनपुरी जिले के भोगांव विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अग्निवीर भर्ती पर सरकार को घेरने की कोशिश की।

 भोगांव के कॉलेज में हुए बूथ सम्मेलन में अखिलेश ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। लेकिन सरकार इससे ध्यान हटाने के लिए अन्य बातें करती है। महंगाई और रोजगार के सवाल पर बात नहीं करती।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को लगभग 6 साल हो गए हैं। लेकिन यह सरकार 6 सालों से सड़कों के सिर्फ गड्ढा ही भर रही है। सभी सड़के खराब है। स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो गई है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि भाजपा और इसकी सरकार से सावधान रहने की जरूरत है। ये लीग साजिश करते हैं। उन्होंने अपील की कि जसवंतनगर, करहल विधानसभा में उन्हें अच्छी बढ़त मिलती है, लेकिन भोगांव विधानसभा में थोड़ा पीछे रह जाते हैं.

 

नौ करोड़ रुपये लेकर भागा गोरखपुर का डॉक्टर, एफआईआर में पत्‍नी का नाम भी किया गया शामिल

गोरखपुर के डॉ. प्रमोद कुमार सिंह पर नौ करोड़ की जालसाजी का आरोप है। प्रमोद ने होप मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी बनाई थी जिसके खुद चेयरमैन हैं। वाइस चेयरमैन मनी कुमार सिंह ने लोगों का जमा पैसा करीब नौ करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप डा. प्रमोद सिंह पर लगाया है।

मनी कुमार का आरोप है कि डॉ. प्रमोद दो साल से रुपये लेकर लापता हैं, अब उनकी पत्नी भी शहर में स्थित फ्लैट बेचकर भागने वाली हैं। एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर कैंट पुलिस ने डॉ. प्रमोद सिंह, उनकी पत्नी हर्षना और साले प्रणव वशिष्ठ के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रमोद पर इससे पहले भी कई केस दर्ज हैं।

डॉक्टर सहित पांच लोग जालसाजी के मामले में ही जेल में हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेज से सैकड़ों छात्रों का भविष्य खिलवाड़ में डाला और उनका फर्जी तरीके से नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लिया था।

उत्तराखंड: हेलीपैड की सुरक्षा के लिए केदारनाथ में होने प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के इंतजाम

उत्तराखंड स्थीत केदार घाटी में मौसम का अपडेट देने मे लिए केदारनाथ में मौसम विभाग का सब स्टेशन स्थापित किए जाने और केदार वैली में विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाते हुए मौसम की रियलटाइम जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

 बैठक में बताया गया कि इस बार 136646 लोगों द्वारा हेली सेवा का लाभ उठाया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टिकट कालाबाजारी रोकने के लिए अगले सीजन में प्रत्येक हेलीपैड पर कैमरे लगाये जाएंगे। यूकाडा एवं जीएमवीएन के स्टाफ द्वारा टिकट और पहचान पत्र का सत्यापन किया जाएगा।

यूकाडा के स्तर अगले सीजन में देहरादून से बद्रीनाथ, देहरादून से केदारनाथ, केदारनाथ वैली से बद्रीनाथ, गौचर से केदारनाथ के लिए सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया। इन रूट की अनुमति डीजीसीए से ली जाएगी।