Monday , October 28 2024

Editor

व्हाइट हाउस के इतिहास में हुई 19वीं मैरिज, Joe Biden की पोती ने रचाई ब्यॉयफ्रेंड संग शादी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन  की पोती नाओमी बाइडन ने  ब्यॉयफ्रेंड पीटर नील के साथ शादी कर ली है।  उनके पति पीटर नील राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जार्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर में जॉब कर रहे हैं।

इस विवाह से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया था। नाओमी के पिता का नाम हंटर बाइडन और मां का कैथलीन बाइडन है। कैथलीन, हंटर बाइडन की पहली पत्नी हैं।

नाओमी की शादी व्हाइट हाउस के इतिहास में 19वीं मैरिज थी। यहां पहली बार 1812 में विवाह समारोह का आयोजन हुआ था। इसके बाद व्हाइट हाउस के 200 से अधिक वर्षों के इतिहास में यह 19वीं मैरिज है। व्हाइट हाउस में अब तक 18 विवाह हो चुके हैं और यह 19वां था। इसमें रिचर्ड निक्सन की बेटी ट्रिशिया का विवाह 1971 में हुआ था,।

राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की संचार निदेशक, एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने बताया कि इस विवाह से जुड़ी गतिविधियों पर हुए खर्चा का भुगतान बाइडन परिवार करेगा। व्हाइट हाउस में होने वाली शादियों के लिए शुरु से यही परपंरा रही है। यह कपल उसी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद अब ये दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

कतर की दो दिवसीय यात्रा पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, फीफा विश्व कप में लेंगे हिस्सा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को कतर की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए और इसके दौरान वह फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

धनखड़ कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं।करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार वर्ल्ड कप नवंबर-दिसंबर के महीने में खेला जाएगा।

अभी तक वर्ल्ड कप जून-जुलाई में होता था। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 60 हजार की दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच आठ मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा।

मिडिल ईस्ट में होने वाला यह पहला वर्ल्ड कप होगा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कतर की आधिकारिक यात्रा पर दोहा के लिए रवाना हुए।

फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

2nd T20I: लगातार बारिश के कारण आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत जिन्हें ओपनिंग पर भेजा गया था वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।

पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाने के कारण दोनों टीमें इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सभी की नजर होगी। वहीं बारिश एक बार फिर खेल खराब कर सकती है और मैच के रद्द होने की भी अधिक संभावना है।

हेड टू हेड

कुल मैच – 20
भारत – 11 जीते
न्यूजीलैंड – 9 जीते

मैच के दौरान लगातार बारिश की भविष्यवाणी के साथ भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20आई मैच के एक बार फिर रद्द होने का खतरा है। न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के अनुसार माउंट माउंगानुई में रविवार को भारी वर्षा होने की संभावना है।

तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा जबकि चरम पर यह 21 डिग्री सेल्सियस होगा।मिचेल सैंटनर ने संजू सैमसन को इस प्रारूप में सात गेंदों में दो बार आउट किया है।

अब इस कम्पनी ने की कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, नाम जानकर लगेगा झटका

मेटा, अमेजन और ट्विटर के बाद अब बड़ी टेक कंपनी सिस्को ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने 5 प्रतिशत करीब 4,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। पहले मेटा ने करीब 11,000 और अमेजन ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है।

 सिस्को के पास अभी करीब 83,000 वर्कफोर्स है जिनमें से कंपनी करीब 4,100 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। यह छंटनी पुनर्संतुलन अधिनियम के व्यवसायों का अधिकार के तहत की जा रही है।इस सप्ताह अपनी पहली तिमाही की आय रिपोर्ट (Q1 2023) में, सिस्को ने राजस्व में 13.6 बिलियन डॉलर की सूचना दी है।

  • ट्विटर- कंपनी ने करीब 50 फसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। करीब 3700 लोगों की छंटनी की गई है।
  • मेटा- मेटा से करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।
  • नेटफ्लिक्स- 500 कर्मचारियों को निकाला गया।
  • एलएंडटी- कंपनी ने 5 फीसदी वर्कफोर्स घटाया है।
  • इंटेल- कंपनी 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है।
  • सी-गेट- कंपनी ने 8 फीसदी कर्मचारियों की छंटने करने की तैयारी कर ली है। करीब 3,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।
  • लिफ्ट– पिछले एक महीने में ही कंपनी ने 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। करीब 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ।
  • स्ट्राइप – कंपनी 14 फीसदी वर्कफोर्स कम करने की तैयारी कर रही है, इससे करीब 1,120 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी।
  • ओपनडोर – कंपनी 18 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है, इससे 550 कर्मचारी प्रभावित होंगे।

Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जान ले इसके फीचर्स

Samsung  स्मार्टफोन मार्केट में अपने कई नये स्मार्टफोन्स पेश करने वाली है. इनमें से एक Galaxy A14 5G स्मार्टफोन भी हो सकता है. यह एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन हो सकता है  इसकी कीमत भी भारत में करीब 20 हजार रुपये हो सकती है. पहले ही इसके कुछ संभावित फीचर्स और स्पेक्स लीक हो चुके हैं.

लीक्ड जानकारी की अगर मानें तो यह स्मार्टफोन Exynos 1330 चिपसेट के साथ आ सकता है. Samsung Galaxy A14 4GB रैम के साथ आ सकता है और वहीं इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को भी मिल सकता है. Galaxy A14 5G 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

फिलहाल कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन, इसके फीचर्स और स्पेक्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि Samsung Galaxy A14 5G की कीमत करीबन 20 हजार रुपये हो सकती है.

Elon Musk के मालिक बनते ही Donald Trump ने की Twitter पर वापसी, अकाउंट किया रिस्टोर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी Twitter पर हो गई है। ऐलान खुद ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने किया है।आज 20 नवंबर की सुबह अपने ट्वीट के जरिए ऐलान किया कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया है।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शो होने लगा। पर एक पोल क्रिएट किया था। इस पोल में यूजर्स से सवाल किया गया था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर किया जाना चाहिए.

52 प्रतिशत लोगों के बहुमत को मद्देनजर रखते हुए आज रविवार की सुबह एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से रिस्टोर किया जा रहा है।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही अपने भड़काऊ ट्वीट के चक्कर में सुर्खियों का हिस्सा बने रहा करते थे। जनवरी साल 2021 को अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर दंगे हुए थे।

उन्होंने ट्विटर को खरीदने से पहले ही अपनी पॉलिसी साफ कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जहां हर किसी को अपनी बात बिना किसी डर से रखने का अधिकार होगा।ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं।

फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए पांच नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स जियो ने किये लांच

ज से कतर में फीफा वर्ल्ड कप-2022 यानी फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। जियो ने खासतौर पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए 5 नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज प्लान्स से वह कम खर्च में अपने लोगों से जुड़े रह सकते हैं और उनका मोबाइल बिल ज्यादा नहीं आएगा।

ये हैं Jio के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्सजियो ने खासतौर पर FIFA World Cup-2022 के लिए 1,122 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान्स को पेश किया है।  इन प्लान को दो कैटेगरी में पेश किया गया है, जो कि डाटा और डाटा के साथ इंटरनेशनल रोमिंग और अन्य सुविधा के साथ आते हैं।

jio के नए डाटा वाले प्लान इस कैटेगरी में दो प्लान पेश किए गए हैं, जिनमें 1,122 रुपये और 5,122 रुपये वाले रिचार्ज शामिल हैं। 1,122 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 5 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा मिलता है।

इस कैटेगरी में 1,599 रुपये, 3,999 रुपये और 6,799 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। 1,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा, 150 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।6,799 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 5 जीबी डाटा, 500 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।

WhatsApp Poll फीचर हुआ लॉन्च जिससे अब यूज़र्स को मिलेंगे ये ऑप्शन

दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर लाती रहती है.

 WhatsApp Desktop यूजर्स भी सुरक्षित वॉट्सऐप चैट का एक्सपीरिएंस ले पाएंगे. डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स पासवर्ड सेट कर पाएंगे. इससे वॉट्सऐप चलाना ज्यादा सुरक्षित होगा.

इस फीचर के जरिए भी वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में पोल फीचर भी लॉन्च किया है. यूजर्स ग्रुप और पर्सनल चैट पर पोल शुरू कर सकते हैं.

हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. अपकमिंग स्क्रीन लॉक फीचर की बात करें, तो इसे चालू करने के बाद यूजर्स को डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चलाने के लिए हर बार पासवर्ड डालना होगा.

WhatsApp के नए और अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WaBetaInfo के अनुसार स्क्रीन लॉक को अभी विकसित किया जा रहा है. हालांकि, आगे चलकर इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जा सकता है.

जो भी पासवर्ड यूजर सेट करेंगे वो वॉट्सऐप द्वारा शेयर नहीं किया जाएगा. यह पासवर्ड लोकली सेव होगा. अगर कोई यूजर पासवर्ड भूल जाता है, तो उसे वॉट्सऐप से लॉग आउट करना होगा.

 

PGIMER Recruitment 2022: युवाओं के लिए निकली रिक्त पदों पर भर्ती

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 3 दिसंबर 2022

पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– परामर्शदाता: 4 पद

 योग्यता 

परामर्शदाता – मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 वर्ष मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

RVNL ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

रेल विकास निगम लिमिटेड, BISHKEK  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। RVNL की आधिकारिक वेबसाइट (rvnl.org)पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख -5 दिसंबर 2022

पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या-
प्रबंधक – 1 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 56 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RVNL की आधिकारिक वेबसाइट (rvnl.org)के माध्यम से 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।