Monday , October 28 2024

Editor

अखिलेश यादव की मैनपुरी जनसभा, धमेंद्र यादव हुए भावुक

जनपद मैनपुरी
दिनांक20/11/2022
रिपोर्ट अमरजीत सिंह। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा मैनपुरी तो नेताजी की कर्म भूमि हैं यहां पर हमेशा नेताजी संघर्ष में रहे वहीं उन्होंने कहा मैनपुरी की जनता नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए इस बार फिर से समाजवादी को ही जताने का जिताने का काम करेगी

वही सांसद धर्मेंद्र यादव जब मंच से डिंपल यादव के लिए वोटों की अपील कर रहे थे तभी नेता जी का नाम आते ही उनकी आंखें भर आई और उन्होंने कहा जो लोग अपने आप को समाजवादी का कहलाते हैं वही नेता जी को श्रद्धांजलि देते हैं और उसके बाद उन्हीं के ही परिवार के खिलाफ चुनाव में उतरते हैं तो ऐसे धोखेबाज उसे मैनपुरी की जनता सावधान रहें।

डिंपल यादव ने भी मैनपुरी की जनता से वोटों की अपील की।
नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी उन्होंने भी जनता के बीच नेताजी के कई भक्तों को सामने रखा और कहा कि नेताजी जैसी शख्सियत पूरे देश में कोई नहीं वहीं उन्होंने कहा कि नेताजी एक नेता ही नहीं एक विचारधारा है जो हमेशा से लोगों के लिए काम करते हैं।

 

1973 में हुई थी मार्शल आर्टिस्ट Bruce Lee की मौत 49 साल बाद सामने आई हत्या की वजह

 मार्शल आर्टिस्ट और सुपरस्टार ब्रूस ली को कौन नहीं जानता है, दुनियाभर में उनके एक्शन के अनगिनत फैंस हैं। मार्शल आर्टके बेहतरीन आर्टिस्ट ब्रूस ली को गुजरे हुए 49 साल हो चुके हैं।

ब्रूस ली की फिल्में आज भी पूरी दुनिया में बहुत ही चाव और उत्साह के साथ देखी जाती हैं।  अब 49 साल बाद ब्रूस ली की मौत के रहस्य से पर्दा उठा है। वैज्ञानिकों की एक टीम ने ब्रूस ली की मौत की असली वजह का खुलासा किया है।

ब्रूस ली की मौत सेरेब्रल एडिमा यानी दिमाग में सूजन आने के कारण हुई थी। उस वक्त उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला था कि उनका दिमाग 1,575 ग्राम (3.5 पाउंड) तक सूज गया था, जो कि 1,400 ग्राम (3 पाउंड) के औसत से काफी ज्यादा है।

आपने सही पढ़ा ज्यादा पानी पीने के कारण इस सुपरस्टार की मौत हो गयी थी। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित एक आर्टिकल में लिखा गया है कि ‘उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि ब्रूस ली की मौत का कारण हाइपोनेट्रेमिया के कारण सेरेब्रल एडिमा था।’

आज का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ, देखिए अपना राशिफल

राशिफल
मेष – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। घरेलू कलह से बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

वृषभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। गणेश जी की अराधना करें।

मिथुन –  डिस्‍टर्बिंग दिन है। मन परेशान रहेगा लेकिन शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति ध्‍यान देने योग्‍य है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कर्क – पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। यदि व्‍यवसायिक स्‍तर पर कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।

सिंह – कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। पराक्रमी बने हुए हैं। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग है। प्रेम में नयापन होगा। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से बहुत अच्‍छा समय है। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – मन चिंतित रहेगा। चीजों को और बढ़ा-चढ़ाकर चिंतित हो जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी सही है। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

वृश्चिक – आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें और अच्‍छा होगा।

धनु – राजनीतिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। पैतृक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें धीरे-धीरे सुधरेंगे और बहुत अच्‍छी हो जाएंगी। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी के साथ अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। ऐसे तो विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। लिखने-पढ़ने की कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं।

मीन – भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। बस रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। संतान, प्रेम सहित अन्‍य सारी व्‍यवस्‍थाएं ठीक चल रही हैं। कलह से बचें।

सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान की बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने तेज़ किया सर्च ऑपरेशन

हिला के घर आगजनी की घटना में आरोपित सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट से लिया जा चुका है।

 फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद विधायक की पत्नी का दावा कि आग पटाखे व उसकी चिंगारी से लगी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीमें विधायक के मोबाइल से लेकर उनके डिजिटल फुटप्रिंट्स भी तलाश में लगी हैं। एक टीम लखनऊ भेजी गई है। इटावा और सैफई में भी टीमों को अलर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द दोनों भाइयों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के मुताबिक विधायक और उनके भाई की तलाश तेजी से की जा रही है। कोर्ट ने भी इस बात को माना है कि दोनों का अपराध गिरफ्तारी होने के योग्य है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक विजय मिश्र की बढ़ी मुसीबत, मनीष मिश्र के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त

पूर्व विधायक  विजय मिश्र के कुनबे की मुसीबतें जारी हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर उनके भतीजे व डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्र के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि विजय मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्रा पर प्रयागराज की एक दलित महिला ने गत वर्ष काम दिलाने के नाम पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।  डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मनीष मिश्र के नाम पर जारी तीन शस्त्रों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इसमें राइफल, रिवाल्वर व डीबीबीएल है।

वर्तमान में थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी पर पंजीकृत लूट व हत्या के अभियोग में गैंगस्टर अभियुक्त मनीष मिश्रा जेल में निरुद्ध है। एसपी ने बताया कि आरोपित पर भदोही, वाराणसी सहित महाराष्ट्र राज्य में लूट, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, गैंगस्टर, गुंडा, एनएसए व धोखाधड़ी के गम्भीर अपराधों के कुल-21 अभियोग पंजीकृत हैं।  डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत विजय मिश्र के बेटे, बहू व समधी के नाम पर मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील में खरीदी गई करीब 11 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है।

गुजरात चुनाव में क्या इस बार होगी बीजेपी की वापसी या 27 साल बाद बदलेगी सत्ता ?

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी  पिछले 27 सालों से सत्ता में है और अब लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का दावा कर रही है। पार्टी को हिंदुत्व वोटों के अलावा राज्य में पिछले कई सालों में किए गए ‘विकास’ पर भरोसा है।

  एंटी-इंकमबेंसी से निपटने के लिए पार्टी ने 38 विधायकों के टिकटों को काट दिया है।  राज्य में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सक्रिय हैं और यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन 11 मार्च को ही एक रोड शो भी किया।

पीएम मोदी ने 4 नवंबर को कपराडा में कहा, ”इस बार मैं पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। (मुख्यमंत्री) भूपेंद्र (पटेल) का रिकॉर्ड मेरे से बड़ा होना चाहिए और मैं इसे हासिल करने के लिए काम करना चाहता हूं।

पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 26 जनवरी, 2001 को भूकंप में मारे गए 13,000 लोगों की याद में कच्छ में स्मृति वन स्मारक और वडोदरा में एयरबस और टाटा समूह द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित की जाने वाली एक विमान निर्माण सुविधा भी शामिल है।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्य के लिए कितना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और राज्य के विकास के लिए तत्पर हैं। 1985 में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा अब तक की सबसे अधिक 149 सीटें जीती गई थीं।

 

प्रदेश सरकार बता रही युवाओं को पर्यटन का महत्व : जयवीर सिंह

फोटो: कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह

जसवन्तनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओ एवं वच्चो मे शुरू से ही पर्यटन एवं संस्कृति के महत्व को विकसित करने की योजना बना रही है।

यहां कोठी कैस्त मे पत्रकारो से बातचीत करते हुये पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह ने यह बात कही है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन स्थलो को सवारने और प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र मे निवेष को प्रोत्साहन देते हुये उन्हे छूट देने का भी फैसला किया है। दूनिया भर के पर्यटको को आकर्षित करने के लिए पहल भी की है। धार्मिक, भौगोलिक और प्राकृतिक स्थलो को जोडकर सर्किट बनाने के अलावा नये बैकिल्पक पर्यटन केन्द्रो की स्थापना का खाका तैयार किया है।

इस मौके पर रामनरेश शर्मा, प्रशांत राव चौवे, सुवोध तिवारी, डा राज बहादुर सिंह यादव, राजेन्द्र चौहान, सुग्रीव धाकरे, गोविंद शर्मा, ओमदीप कश्यप, मोनू दुवे, अमित मिश्रा, श्रेयष मिश्रा, सत्यनारायम, राजवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

 

चमोली जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, 4 छात्रों का शव कैल नदी में डूबा

मोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। राइका देवाल में अध्ययन 4 छात्रों का शव कैल नदी के तलाब में मिला है। पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकला कर। चारों शवों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में पोस्टमार्टम किया गया।

राइका देवाल में कक्षा 11वीं का छात्र आदित्य मिश्रा उम्र 17 वर्ष पुत्र राकेश मिश्रा ग्राम ईच्छोली, अनशुल बिष्ट उम्र 17 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह ग्राम सोडिग, प्रियांशु बिष्ट उम्र 17 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम धरातल्ला, व कक्षा 9 का छात्र धर्मेंद्र मेहरा 16 वर्ष पुत्र भरत सिंह ग्राम ओडर देवाल की मौत हुई है।

शुक्रवार दोपहर चारों देवाल बाजार आए थे, लेकिन देर शाम तक वे घर नहीं लौटे थे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात पुलिस व परिजनों चारों को ढूंढ़ते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।  धर्मेन्द्र मेहरा की माता मुन्नी देवी, व अन्य लोग खोजबीन जारी रखा।

कैलसिरी के ग्रामीणों ने बताया कि ने चार बच्चे नदी की ओर जाते हुए दिखाई दिए थे। परिजन कैल नदी की तरफ खोजने के लिए गए तो मुन्नी देवी ने वहां नदी के तालाब में चारों बच्चों के शव दिखाई दिए। थाना थराली के प्रभारी कुलदीप सिंह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे व चोरों शवों को पानी से बाहर निकल कर अपने कब्जे में किया।

उत्तराखंड: आज शाम 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट, धामी सरकार ने कहा ये…

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार शाम 3 बजकर 35 मिनट पर विधि-विधान से शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं। चारधाम यात्रा पर इस साल रिकार्ड 46 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे।

शनिवार सुबह तीन बजे मंदिर खुल गया प्रात: अभिषेक शुरू होते ही भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा।रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने स्त्री भेष धारणकर मां लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया।

भगवान बदरीविशाल को महिला मंडल माणा द्वारा बुनकर तैयार किया गया। 19 नवंबर शाम को श्री कुबेर जी बदरीनाथ धाम के निकट बामणी गांव रात्रि प्रवास हेतु प्रस्थान हो गये कल 20 नवंबर श्री कुबेर जी बामणी गांव से पांडुकेश्वर हेतु प्रस्थान करेंगे।

पंचपूजाओं के अंतर्गत पहले दिन 15 नवंबर को श्री गणेश जी के कपाट बंद हो गये थे। 18 को लक्ष्मी माता का पूजन एवं कढाई भोग लगाया गया। 19 नवंबर को भगवान बदरीविशाल के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की कहा कि इस बार चारधाम यात्रा रिकार्ड साढ़े छयालीस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है। उन्होंने कहा कि अब सरकार का फोकस शीतकालीन चारधाम यात्रा पर रहेगा। इसमें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

लेखपाल के सत्यापन व भूमि अंकन की गड़बड़ी से हजारों किसान सम्मान निधि से रह गए वंचित 

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली 

लालगंज रायबरेली=डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार के सैकड़ों किसान 12वी किस्त से वंचित रह गए सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तहसील डलमऊ के कर्मचारियों व लेखपाल की लापरवाही से डलमऊ ब्लाक के हजारों किसानों के सम्मान निधि की 12वीं किस्त खाते में नहीं पहुंच पाई है जिससे किसान दर-दर भटक रहा है उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है

उल्लेखनीय है कि किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जारी होने के बाद भी डलमऊ ब्लाक में किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल पाई है इसकी शिकायत पर जिला अधिकारी महोदय माला श्रीवास्तव के निर्देश पर डलमऊ ब्लाक के बीज भंडार में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई कंट्रोल रूम से जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा कि लगभग 200 किसानों ने अभी तक अपने प्रपत्र जमा किए हैं जिनकी भूमि होने के बावजूद भी तहसील कर्मियों की लापरवाही से भूमि अंक अनसुनी कर दिया गया है जिससे किसानों की 12वी किस्त खाते में नहीं पहुंच पाई है राजकीय बीज भंडार प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि कंट्रोल में कंट्रोल रूम में अब तक लगभग 200 किसानों ने अपने किसानों ने स्टेटस , खतौनी व आधार के साथ जमा किया है जिसको प्रतिदिन आने वाली शिकायतों का एक्सेल बनाकर जिले में भेज दिया जा रहा है और जल्द ही किसानों को भूमि अंकन करा कर उनकी किस्त जारी कराई जाएगी। डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार के सैकड़ों किसान लेखपाल द्वारा कृषक सत्यापन में भूलेख अंकन नहीं किए जाने से आक्रोशित है। किसानों ने बताया कि लेखपाल किसानों से ना तो मुलाकात की और ना ही फोन पर किसी प्रकार का संपर्क किया गया। जिसकी वजह से किसान योजना से वंचित रह गए किसानों ने बताया की ईकेवाईसी करा कर भी हल्का लेखपाल करुणेश मौर्या ने भूमि अंकन में लापरवाही किया सभी को लैंड सीलिंग में छोड़ दिया जिससे किसानों को पीएम किसान की मिलने वाली 12वीं किस्त से वंचित रहना पड़ा किसानों ने बताया की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लेखपाल के खिलाफ सभी किसान धरना प्रदर्शन पर उतरने को मजबूर होंगे और साथ ही इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी किया है। रामकली,राम दुलारे,पुत्ती लाल,संपता, रामकली,पुनीत सैनी,रमेशकुमार ,छविनाथ, जगदीश,रजऊ,पप्पू सैनी ,रामकृष्ण,केशन लाल, जयलाल,राम बहादुर,शिवबरन कुशवाहा सहित सैकड़ों किसान लेखपाल के खिलाफ आक्रोशित हैं।