Monday , October 28 2024

Editor

दो घरों से चार की नगदी सौने-चांदी के जेवर पार*

अरूण दुबे।भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेगूपुर साम्हो में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने दो घरों में घुसकर तीन भाइयों की व एक अन्य व्यक्ति की 65 हजार की नगदी सहित लाखों रुपये कीमती सौने चांदी के आभूषण पार कर दिए और भोर होने से पहले घरों का सामान विखरा छोड़ कर बदमाश चम्पत हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू करदी है।

आपको बतादें भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेगूपुर साम्हो में बीती रात अज्ञात बदमाश पंची लाल और प्रदीप पुत्र अनोखे लाल के घर मे घुस गए जिसमें पंची लाल की तीन बेटे मनोज,सुभाष और महेश की पत्नियों के लाखों रुपये कीमती सौने-चांदी के आभूषण व पंची लाल के रखी 50 हजार की नगदी सहित गांव के ही प्रदीप पुत्र अनोखे लाल के घर से 15 हजार की नगदी व सौने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। और बदमाश भोर होने से पहले घरों का विखरा सामान छोड़ कर चम्पत हो गए।

पीड़ित ग्रहस्वामी मनोज व प्रदीप ने बताया कि रात्रि वे परिजनों सहित 10 बजे के बाद सो गए थे भोर होने पर देखा कि घरों के दरबाजे खुले पड़े थे और बक्सों के ताले टूटे थे कुछ सामान घर के बाहर खाली स्थान पर पड़ा देखा गया है। उनके द्वारा घटना की सूचना पुलिस को भी की गई है जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू करदी है।

पीड़ित मनोज व प्रदीप ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। ग्रामीण क्षेत्र में एक ही रात में दो घरों से लक्खी चोरी की खबर से गांव में दहशत फैल गई है।

 

रोहित शर्मा का ऐसा लुक देख हर किसी के उड़े होश, क्रिकेटर को पहचानना हुआ मुश्किल

 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में ही भारत का सफर खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को आराम दिया गया है. राहुल भी इस समय सोशल मीडिया से काफी दूर हो गए हैं.

रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.   भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. इसके बाद बढ़े हुए वजन के कारण रोहित की काफी आलोचना हुई थी.

 अब उस हार के 9 दिन बाद रोहित ने अपनी ट्रेनिंग की जो फोटो शेयर की, उसे देखकर फैंस कहने लगे कि कप्तान स्लिम नजर आने लगे हैं.   रोहित बांग्लादेश दौरे पर वापसी करेंगे, जहां भारत मेजबान बांग्लादेश के साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगा.

रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित जोरदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं.10 नवंबर को भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. इसके बाद बढ़े हुए वजन के कारण रोहित की काफी आलोचना हुई थी.

 

पुलिस ने अलग अलग मामलों को फरार चार वारंटियों को गिरफ्तार किया।

अरूण दुबे।भरथना।कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम नगला बसंत के ब्रजेश कुमार,ग्राम इकारपुरा के शिवम व बाबूराम के अलावा कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा के मनोज कुमार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ गाली गलौज,मारपीट आदि अलग अलग मामले में पिछले लंबे समय से फरार होने के कारण न्यायालय से वारंट जारी किया गया था।

अजीतमल में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित 

शनिवार को अजीतमल कस्बे के श्री जनता इण्टर कालेज के मुलायम सिंह स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ

मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ तत्पश्चात अथिति जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने

खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह , डाइट प्राचार्य गंगा सिंह , इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय की मौजूदगी में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इस दौरान उन्होने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलों ने भी हिस्सा लेना चाहिए ।

प्रतियोगिताओ में जूनियर बर्ग बालिका 100 मीटर में याचना प्रथम, नूरजहां द्वितीय एवं कु0 मयंक तृतीय स्थान पर रही, वही 200 मीटर दौड़ में नूरजहा वालो प्रथम, याचना द्वितीय तथ पूजा तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद गंगदासपुर की अजंली प्रथम, मलगवां की सेजल द्वितीय तथा शाहपुर लालपुर की नूरजहा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालक 400 मीटर दोड़ मंे अमावता की मुस्कान प्रथम, भीखेपुर की हिमांशु द्वितीय, तथा बाबरपुर देहात के अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में एलचीनगर के अजय देवगन प्रथम, बाबरपुर देहात के रितिक द्वितीय तथा अमावता के प्रभात तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो पतियोगिता जूनियर बर्ग में चिटकापुर की टीम ने भीखेपुर की टीम को हराकर विजेता रही। वही सुलेख एवं राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें सुलेख में अटसू की शैबिट कुमारी प्रथम,मलगवां मन्दिर की काजल गुर्जर द्वितीय एवं चिटकापुर की कोमल तृतीय स्थान पर रही। तथा राष्ट्रीयगान प्रतियोगिता में भीखेपुर की कुमकुम प्रथम तथा नियामतपुर की यश्वीराज द्वितीय स्थान पर रहे । कवडडी प्रतियोगिता का फायनल मैच जूनियर बालक वर्ग हैदरपुर व गंगदासपुर के बीच हुआ जिसमें गंगदासपुर की टीम विजयी हुई तो वही जूनियर बालिका वर्ग में फायनल मैच चिटकापुर एवं अटसू के बीच खेला गया जिसमे

कार्यक्रम का समापन पर विजेता प्रतिभागियों को अथिति सोनू सेंगर द्वारा पारितोषित वितरित किए इस अवसर पर समस्त विधालयो के क्रीड़ा प्रभारी सहित जितेंद्र पाल सिंह , नरेंद्र कुशवाह , शैलेश गुप्ता ,मनीष मिश्रा , महेश शर्मा , दिव्य मूर्ति मिश्रा ,संजय वर्मा , नौनिहाल सिंह सहित प्रधानाध्यापक एवं एआरपी, आदि मौजूद रहे।

यूएनएससी में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को मिला यूनाइटेड किंगडम व फ्रांस का समर्थन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को यूनाइटेड किंगडम के बाद फ्रांस का भी समर्थन मिला है। भारत के साथ-साथ जर्मनी, जापान और ब्राजील की भी पैरवी की है।

 फ्रांस के उप प्रतिनिधि नथाली ब्रॉडहर्स्ट एस्टिवल ने कहा, “फ्रांस स्थायी सीटों के लिए स्थायी सदस्य के रूप में जर्मनी, ब्राजील, भारत और जापान की उम्मीदवारी का समर्थन करता है।”

उन्होंने कहा, “हम परिषद के स्थायी सदस्यों सहित अफ्रीकी देशों से भी अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं, क्योंकि भौगोलिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए कई सीटों का वितरण किया जाना चाहिए।” एस्टिवल ने कहा कि वीटो का मुद्दा अत्यधिक संवेदनशील है।

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा, “हम भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के लिए नई स्थायी सीटों के निर्माण के साथ-साथ परिषद में स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व का समर्थन करते हैं।”

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निकाय चुनाव में चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर उतरेगे मैदान मे 

आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए हुकार भरने लगी है जिसके चलते

यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्दशन में आम आदमी पार्टी सभी निकाय क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी जिसके माध्यम से पार्टी पदाधिकारी निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता को बताएंगे और निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील करेंगे l जिसके चलते शनिवार को अजीतमल में एक कार्यकर्ता बैठक में औरैया जिला निकाय चुनाव प्रभारी डॉक्टर एस पी सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों और नगर निगम चुनाव के लिए 20 नवंबर से 30 नवंबर तक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेंगी जिसके लिए प्रदेश के 77 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है. उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी निकाय की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी, आवेदन फार्मो का वितरण किया जाएगा और संभावित प्रत्याशियों का क्षेत्रीय सर्वे कराकर नामों पर चर्चा की जाएगी.।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान के दौरान निगमों के भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने का काम किया और प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, जर्जर शिक्षा भवन, महिला असुरक्षा, प्रशासनिक लापरवाही, रिश्वतखोरी, नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही से अवगत कराया है.। इस दौरान

जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ,जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीतू राजपूत,जिला महासचिव सौरभ कुमार सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, सत्र के दौरान होंगी 17 बैठकें

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होगी. अमृत ​​काल के दौरान चल रहे सत्र में विधायी कार्य और अन्य विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने  ट्वीट करते हुए बताया कि संसद का शीतलाकीन सत्र 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चरोगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें आयोजित की जायेंगी.

जोशी नें पुराने संसद भवन की तस्वीर को साझा करते हुए यह जानकारी दी है.  7 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र का आयोजन पुराने संसद भवन में होने की संभावना है.

नए संसद भवन का भी उद्घाटन दिसंबर महीने में भी होने की संभावना है. नए संसद भवन का निर्माण लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री जोशी इन दिनों भाजपा की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत हैदराबाद में हैं.

अटसू में हुआ जबाबी कब्बाली का आयोजन,

अजीतमल क्षेत्र के नगर पंचायत अटसू में शुक्रवार को जबाबी कब्बाली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सभासद दाऊद अख्तर एवं नसीम अख्तर, राजे आदि ने कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति अटसू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशंभर कुशवाहा द्वारा फीता काटने के पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी मेल मिलाप के भाईचारे का माहौल रहता हैं कार्यक्रम में

सबसे पहले कानपुर से आये कब्बाल परवेज शरीफ ने शुरुबात करते हुए ” नजर है आसिया पर बिजलियों को कौन देखेगा , चमन पर उड़ती फिरती तितलियों को कौन देखेगा , अभी अपने इरादों पर मुझे चलना नहीं आया , तो सड़क पर काली – पीली पत्तियों को कौन देखेगा , वाहवाही लूटी, फिर बरेली से आई महिला कब्बाल आलिया इंडियन ने ” बरसते मौसमो की सब निशानी चूस लेती है , ये मिट्टी कितनी भी सख्त हो सारा पानी चूस लेती है , मोहब्बत से हो सके जहां तक दामन बचा कर रख , ये वो दीमक है जो सारी जवानी चूस लेती है।

इनके अलावा दोनों कब्बालों ने बारी बारी से एक दूसरे का जबाव दिया देर सबेरे तक चले कार्यक्रम में लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता जितेंद्र दोहरे , पूर्व चेयरमैन स्वदेश पोरवाल , प्रेस क्लब के महामंत्री अभय सिंह, नूरुद्दीन मंसूरी , इकलाख पठान , इरशाद खान, दीपू उपाध्याय , शरद राजपूत , चमन खान , रामू पाल , हरिश्चंद्र पाल , प्रधान हालेपुर अरविंद पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब ने यूँ किये थे श्रद्धा के 35 टुकड़े, घर से मिली ये खतरनाक चीज

श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस को दिल्ली में आफताब के घर से एक हथियारनुमा चीज मिली है. उसको भी जांच के लिए भेजा जाएगा. पुलिस को शक है कि कहीं उसी हथियार से तो आफताब ने श्रद्धा के शव को नहीं काटा.

सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस एक बार फिर  गुरुग्राम में उस जगह पर पहुंची .  पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से तलाश कर रही है. श्रद्धा मर्डर केस की जांच करने मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने आज दो दोस्तों गॉडविन और राहुल के बयान दर्ज करेगी.

राहुल फिलहाल पुलिस स्टेशन पहुंच चुका है जबकि गॉडविन बड़ी ही जल्द पहुंचने वाला है. दिल्ली पुलिस टीम ने लक्षण नाडर का बयान दर्ज करवाया था.श्रद्धा आफताब की क्रूरता का शिकार लंबे समय से हो रही थी.

उन्होंने श्रद्धा की जिंदगी से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया है. श्रद्धा के पूर्व टीम लीडर करन बारी ने जिस लड़के को श्रद्धा की मदद करने के लिए कहा था, उसके साथ श्रद्धा के चैट से भी कई अहम जानकारी मिली है. उस युवक का नाम राहुल राय है और उसने सामने आकर भी कई चौंकाने वाली बात बताई.

राहुल के मुताबिक साल 2020 में ही श्रद्धा ने आशंका जताई थी कि आफताब उसे मार देगा. आफताब उसे ज्यादातर समय घर के अंदर बंद रखता था. उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. आफताब से वो इतना डरी हुई थी कि चाहकर भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं जा पाती थी.

IND Vs NZ: कीवी टीम को क्या हर पाएगी टीम इंडिया, भुवी के लिए कौन होगा बाहर ?

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की हार को भुलाकर नई शुरुआत करने की कोशिशों में लगी है. भारतीय फैंस भी अपनी टीम को एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं.

सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाना है. सबसे सीनियर तेज गेंदबाज के तौर पर खिलाना युवाओं से मौका छीनने जैसा नहीं होगा. सवालों की यह तलवार अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस और कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने लटकी होगी.

अगर भुवी खिलाया जाता है तो टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को परखने का मौका चूक जायेगा कि वे फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स और डेवॉन कॉनवे जैसे मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ दबाव भरी परिस्थितियों में कैसा खेलते हैं.  पाकिस्तान ने हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ दिखा दिया है कि अत्यधिक तेज गति क्या कर सकती है.

जब ऋषभ पंत को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिये टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया तो कहा गया था कि वह पारी का आगाज करेंगे लेकिन शुभमन गिल इस प्रारूप में अपने आत्मविश्वास से या फिर विशेषज्ञ ईशान किशन उनके साथ जोड़ी बनायेंगे.