Monday , October 28 2024

Editor

डिंपल के चुनाव अभियान ने तेजी पकड़ी ,अंशुल और अंकुर ने आकर जोश भरा

 

 

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है।अखिलेश और शिवपाल के बीच मतभेद दूर होने के बाद से जसवंतनगर मे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का चुनाव अभियान जोर पकड़ गया है।

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जसवंत नगर के 3 लाख95 हजार मतदाता निर्णायक भूमिका निभाने वाले हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी यहां के मतदाताओं को डिंपल के पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती।

इसी के तहत 21 नवंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन यहां आयोजित किया गया है। उसमें चाक-चबंद व्यवस्था और भारी भीड़ जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

शनिवार दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ‘अंशुल’ और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ‘अंकुर’ जसवंत नगर पहुंचे।।दोनों ने यहां के वरिष्ठ नेताओं महावीर सिंह यादव, विश्राम सिंह यादव और राहुल गुप्ता से संपर्क कर कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की चर्चा की।

सबसे पहले दोनों नेता उस एम एस रिसोर्ट पहुंचे, जहां पर अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी रिसॉर्ट में उन्होंने वरिष्ठ नेता महावीर सिंह से राय मशवरा किया। इसके बाद अंशुल और अंकुर पूर्व राज्य मंत्री विश्राम सिंह यादव के यहां पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मेलन तथा चुनावी रणनीति पर मंत्रणा की।

अभिषेक अंशुल और आदित्य यादव अंकुर बाद में राहुल गुप्ता के आवास पर पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं से बातचीत की ।इस अवसर पर ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर , राजीव यादव पूर्वसभासद आदि मौजूद थे।

यह बताया गया है कि जसवंत नगर ब्लाक क्षेत्र की कमान शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर संभालेंगे। मौजूद सभी लोगों से 21 नवंबर को अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता सम्मेलन में लाने की अपील दोनों नेताओं ने की।

इस अवसर पर सुभाष गुप्ता,नरेंद्र यादव,आलोक माथुर,अमरनाथ गुप्ता,विनयपांडे,संजीवपाठक,निखिल गुप्ता,निजाम सायकिल वाले,हाजी मोहम्मद अहसान,

राशिद सिद्दीकी,मोहम्मद फारुख, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- वेदव्रत गुप्ता

अखिलेश आएंगे कई वर्ष बाद जसवंतनगर ,संबोधित करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

फोटो:-अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह से आशीर्वाद लेते (फाइल फोटो)

जसवंतनगर( इटावा)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 21 नवंबर को जसवंतनगर आएंगे और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।उनके साथ उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी होंगे।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव करीब 10 वर्षों के अंतराल के बाद जसवंत नगर में अपने कदम रखेंगे। वह अब तक जसवंतनगर को अपने चाचा शिवपाल सिंह की कर्मस्थली मानते हुए यहां आना उचित नहीं समझते थे ।मुख्यमंत्री काल में भी वह यहां के बस स्टैंड चौराहे से एक बार गुजर गए थे और नहीं रुके थे। 2013 में उन्हें एक शादी समारोह में आना था, मगर लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका था, जबकि यहां की मंडी समिति में उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए सारी व्यवस्था कर ली गई थी।
21 नवंबर को वह अपनी धर्मपत्नी और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की प्रत्याशी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार को लेकर सपा और प्रसप दोनों के कार्यकर्ताओं के सामूहिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता और प्रदेश महासचिव अजेंद्र गौर ने बताया है कि 21 नवम्बर, सोमवार को प्रातः 10 बजे से एम एस रिसॉर्ट में यह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। उम्मीद है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी। सभी पदाधिकारियों, बूथअध्यक्षों एवम कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन पहुंचें।
रिपोर्ट:-वेदव्रत गुप्ता

एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी मनिका बत्रा

निका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व नंबर 6 और 3 बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता को कांस्य पदक मुकाबले में 4-2 से हराकर शैली में कांस्य पदक जीता।

एशियन कप 2022 के इस सफर में मनिका बत्रा  को जापान की मीमा इतो ने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था. मीमा इतो ने मनिका बत्रा को 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4)  से हराने में सफलता हासिल की थी. मीमा इतो  चौथी वरियता खिलाड़ी हैं. जबकि मनिका बत्रा गैर वरियता खिलाड़ी हैं.

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने जीत के बाद कहा कि मैं इस एशियाई कप में कांस्य पदक जीतकर खुश हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है, शीर्ष खिलाड़ियों को हराना और उनके खिलाफ खेलना और लड़ना बहुत शानदार था। मैं इस कड़ी मेहनत को जारी रखूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।एशियन कप 2022 में एक करोड़ 63 लाख रुपए की इनाम राशि मिलती है. इस टूर्नामेंट मनिका बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. 

 

जलभराव से त्रस्त कंजड कॉलोनी के मतदाता करेंगे मतदान का बहिष्कार _____

फोटो;- कंजर कॉलोनी के पीछे छावनी मैदान में जलभराव ,नाराज निवासी नारेबाजी करते

जसवंतनगर (इटावा) । जसवंतनगर कस्बे के कोठी कैस्थ मोहल्ले में स्थित कंजड कॉलोनी के पीछे कई महीनों से भारी जलभराव होने से त्रस्त कॉलोनी के सैकड़ों निवासी जबरदस्त रूप से नाराज हैं। उन्होंने मैनपुरी लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में 5 दिसंबर को हो रहे मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस कॉलोनी में करीब 400 मतदाता हैं।

जलभराव नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही से हो रहा है और कंजर कॉलोनी के निवासियों के घर इस जलभराव से गिरने की आशंका है।

दरअसल में कंजर कॉलोनी के मकान के पीछे सेना की छावनी मैदान पड़ा है। मैदान के दक्षिणी ओर से नेशनल हाईवे गुजरी है। हाईवे अथॉरिटी ने मैदान और हाईवे के बीच में जो नाला बनाया गया था, उसको कृष्णा टॉकीज तक ही बनाया है । आगे कैस्थ गांव के पास से शुरू किया है। नाले का बीच का हिस्सा का छोड़ दिया है।जिससे छावनी मैदान जलभराव से लबालब में है। जो प्रत्येक महीने में रहता है। इस जलभराव से कंजरो के मकानों में पानी मर रहा है।

इस समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने कई बार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है ।मगर न तो प्रशासनिक अधिकारियों और न ही हाईवे अथॉरिटी ने नाला बनाने के काम पर जोर दिया है ।अब स्थिति यह है कि जलभराव विकट रूप दिनोंदिन ले रहा है।

ऐसे में जबकि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के वोट पड़ने वाले हैं ।इन समस्या ग्रस्त लोगों ने अपनी बात मनवाने के लिए मतदान बहिष्कार की धमकी दी है। कहा है कि यदि जलभराव की समस्या का निदान न किया गया ,तो वह 5 दिसंबर को वोट नहीं डालेंगे।

मतदान बहिष्कार का समर्थन करने वालों में कंजर कॉलोनी की रानी देवी, रूबी देवी, सुशीला देवी, जलसा देवी, सजनी, राखी देवी,मोनी, सरिता देवी, रामकिशन अशोक कुमार ,ज्ञान सिंह, विजय सिंह, नेपाल आदि शामिल हैं।

०वेदव्रत गुप्ता

 

Jio का 799 रुपये का रिचार्ज प्लान अब ग्राहकों को देगा दुगना फायदा

OTT प्लेटफॉर्म्स का चलन पिछले कुछ वक्त में काफी बढ़ गया है. ऐसा ही एक OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई एक्सक्लूसिव शो और मूवीज देखने को मिलती हैं.

Netflix भी लोगों में काफी पॉपुलर है. आप इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो आपको कुछ रिचार्ज प्लान्स के बारे में जान लेना चाहिए.  ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते चलन की वजह से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स में OTT बेनिफिट्स को बंडल करना शुरू कर दिया. इन प्लान्स के साथ आपको Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. आइए जानते हैं ऐसे प्लान्स की डिटेल्स.

जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स को Amazon Prime सब्सक्रिप्शन दे रहा है. सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो 399 रुपये में आपको 75GB डेटा मिलता है. इन प्लान में यूजर्स को Amazon Prime और Netflix दोनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

799 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 150GB टोटल डेटा मिलता है. इसमें यूजर्स को Netflix, Amazon Prime की मेंबरशिप मिलेगी. यह रिचार्ज प्लान डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है.तो 999 रुपये के पोस्डपेड रिचार्ज के साथ जा सकते हैं. इसमें यूजर्स को बिलिंग साइकिल के लिए 200GB डेटा मिलता है.

आसुस आरओजी फोन 6 हुआ लांच देखें इसकी कीमत व फीचर्स

Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition को ताइवानी कंपनी ने Blizzard के साथ मिलकर लॉन्च किया है। आरओजी फोन 6 का लेटेस्ट एडिशन डियाब्लो इम्मोर्टल ग्राफिक्स के साथ ऑरा आरजीबी लोगो को सपोर्ट करेगा।

स्मार्टफोन के रियर पैनल में हेलफायर रेड सेमी-मैट डिज़ाइन होगा।  डियाब्लो थीम, आइकन और साउंड इफेक्ट जोड़ने के लिए हैंडसेट के सॉफ़्टवेयर को जोड़ और कस्टमाइज कर सकते हैं। आसुस आरओजी फोन 6 ने जुलाई में भारत में डेब्यू किया था।

आसुस आरओजी फोन 6 डियाब्लो इम्मोर्टल एडिशन, आसुस आरओजी फोन 6 का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। इसमें डियाब्लो इम्मोर्टल से सामग्री और थीम शामिल हैं। स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा अभी कंपनी द्वारा नहीं की गई है।

स्पेशल-एडिशन वाला स्मार्टफोन होराडिक क्यूब जैसे दिखने वाले बॉक्स में पैक किया गया है। सीरीज के फैन्स इन सभी चीजों से परिचित होंगे।आसुस आरओजी फोन 6 डियाब्लो इम्मोर्टल एडिशन एक लिमिटेड-एडिशन शील्ड ब्लेसिंग एयरो केस बंपर .

सस्ते दामों पर खरीदना चाहते हैं आईफोन तो आपके लिए ये डील हैं बेस्ट

दि आप एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज कर बोर हो गए हैं और आईफोन खरीदने के लिए एक अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं, तो आईफोन खरीदने के लिए ये सही समय हो सकता है।

दरअसल, फ्लिपकार्ट की ऐप्पल डेज़ सेल में पुराने iPhone SE से लेकर सबसे लेटेस्ट iPhone 14 तक कई डील मिल रही हैं। लेकिन आपको जानकारी होगी कि सेल में एक कॉम्पैक्ट मॉडल लगभग आधी कीमत में मिल रहा है।

iPhone 12 Mini का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 59,900 रुपये है लेकिन फोन 16,801 रुपये की छूट के साथ मात्र 43,099 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन पर स्पेशल ऑफर के तहत 900 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है,  फोन पर कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जो इस डील को और किफायती बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।  फेडरल बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10% (1500 रुपये तक) की तत्काल छूट मिल रही है, जो 5,000 रुपये और उससे अधिक के ऑर्डर पर लागू है।

अगर आप अपने पुराने फोन में ट्रेड करते हैं, तो iPhone 12 Mini को आधी से भी कीमत में खरीद सकते हैं। पुराने फोन के एक्सचेंज पर फ्लिपकार्ट iPhone 12 Mini की खरीद पर 17,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है। आप iPhone 12 Mini को मात्र 23,199 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी एमआरपी से पूरे 36701 रुपये कम में ये फोन आपका हो सकता है।

ट्विटर के नए बॉस बनते ही एलन मस्क ने किया नई ट्विटर पॉलिसी का ऐलान, देखें यहाँ

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क जब से ट्विटर के नए बॉस बने हैं, तब से उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए.इस बीच उन्होंने नई ट्विटर पॉलिसी का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि ट्विटर अब निगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और उनका प्रचार नहीं करेगा.

मस्क ने एक ट्वीट में कहा, ‘नई ट्विटर पॉलिसी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि ट्विटर हेट स्पीच या निगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और उनका प्रचार नहीं करेगा. इसलिए ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य आय नहीं होगी.’

उन्होंनेकहा कि कैथी ग्रिफिन, जॉर्डन पीटरसन और बेबीलोन बी के अकाउंट को बहाल कर दिया गया है.  मस्क ने जो समयसीमा दी थी उसका पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं.

 अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी थी. कंपनी के एक यूजर ने ट्वीट करके मस्क से पूछा था, ‘लोगों का कहना है कि ट्विटर बंद होने वाला है, इसका क्या मलब है.’ मस्क ने कर्मचारियों को यह तय करने के लिए गुरुवार शाम पांच बजे तक कि समयसीमा दी थी कि वे ट्विटर छोड़ना चाहते हैं .

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजीतमल में मनाया दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम

रिपोर्ट दीपक अवस्थी

अजीतमल।भाजपा नेताओं ने मनाया दीपावली मिलन समारोह के दौरान उड़ा भारी जनसैलाब, तो वहीं भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भारत सिंह राजपूत ने समारोह कार्यक्रम का किया बहिष्कार, नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों की चुनावी बैठकर शुरू हो गई शुक्रवार को औरैया जनपद के अजीतमल के डाइट परिसर में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।भारी संख्या में जनता जनार्दन भी समारोह कार्यक्रम में पहुंची, भाजपा नेता श्रीकांत पाठक चुनाव संयोजक अजीतमल, नलिनी पांडे किसान मोर्चा जिला मंत्री, शिव सिंह भारती जिला संयोजक, अमरचंद राठौर जिला उपाध्यक्ष, अवनीश और रजनीश पांडे ब्लाक प्रमुख अजीतमल,विश्वजीत और सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य, अवधेश शुक्ला क्षेत्रीय मंत्री, यशवीर सिकरवार मंडल अध्यक्ष, चंदन सिंह सभासद जिला उपाध्यक्ष, आसाराम राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष, रानी पोरवाल नगर अध्यक्ष, रजनी कांत शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रत्याशी पियूष शुक्ला, लक्ष्मण तिवारी, पंकज शुक्ला, अवनीश त्रिपाठी, सभासद पवन कुमारी व धनपत आदि नेता व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं का फूल माला व स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया, कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भारत सिंह राजपूत ने समारोह कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए हमारे संवाददाता को बताया की स्थानीय भाजपा नेता हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं वही आयोजित कार्यक्रम में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर भी जोर दिया गया तथा भाजपा नेताओं ने जिले के प्रशासन से नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

NIT TRICHY में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिची में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। NIT TRICHY ने लिगल सहायक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-30 नवंबर

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- लिगल सहायक- 1 पद

लोकेशन– त्रिची

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से एल.एल.बी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 63 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIT TRICHY की आधिकारिक वेबसाइट (nitt.edu) के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।