Sunday , October 27 2024

Editor

बाबरपुर अजीतमल में ऑटो खड़े होने के लिए जगह निर्धारित,

बाबरपुर। कस्बे में टेंपो चालकों द्वारा जगह जगह ऑटो खड़ा कर जाम की स्थिति उत्पन्न होने के चलते प्रशासन ने ऑटो खड़े होने के लिए जगह का निर्धारण कर ऑटो चालकों को निश्चित स्टैंड पर ऑटो खड़े होने के निर्देश दिए

बाबरपुर अजीतमल कस्बे में बीते 2 दिनों से ऑटो चालकों द्वारा कस्बे में निर्धारित जगह पर टेंपो खड़े करने की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल की थी जिसके चलते टेंपो चालकों ने उप जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंपा था शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में ऑटो चालकों के साथ बैठक कर ऑटो खड़े होने के लिए स्थानों को चिन्हित किया है जिनमें औरैया की तरफ से आने वाले ऑटो अजीतमल मेला ग्राउंड के पास खड़े होंगे ,वहीं इटावा की तरफ से आने वाले ऑटो प्रतापपुर मोड़ के पास खड़े होंगे, वही दिबियापुर की तरफ से आने वाले ऑटो मंडी समिति के पास खड़े होंगे उप जिला अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की ऑटो चालकों की मांग को लेकर निश्चित जगह को चिन्हित किया गया है कस्बे में चलने वाली सभी ऑटो निर्धारित जगह पर ही खड़े होगे । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

*खेत बेचने से मना करने पर पुत्रों ने पिता से की अभद्रता , मामला दर्ज

अजीतमल।कोतवाली क्षेत्र के नगला सिमार निवासी असर्फी लाल राठौर पुत्र हरदेव सिंह राठौर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे पुत्रगण रूप सिंह व विश्व लाल मेरा खेत बेचना चाहते हैं जब मैने खेत बेचने से मना किया तो गाली गलौज करते हुए मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे।कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी।

 

 

 

वृद्ध को लाठी-डंडों से पीटा , कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर निवासी रविन्द्र पुत्र मुरलीधर के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोर्ट के आदेश मुकदमा दर्ज हुआ कि 10 सितंबर को भैंस का बच्चा विपक्षी की जगह में चला गया। उसी बात को लेकर उत्तेजित होकर शाम पांच बजे गांव के ही सहदेव पुत्र बटेश्वर ,सत्य नारायण पुत्र बटेश्वर , शिवम पुत्र राम बाबू , सुशीला पत्नी राम बाबू एक राय होकर लाठी डंडे लेकर घर मे घुस आये। और रविन्द्र और उसकी पत्नी राम भारती पर लाठी – डंडे से हमला कर दिया। जिससे दोनो लोगो के शरीर में चोट आई। शोर सुनकर गांव के लोग आ गये तो विपक्षी गाली – गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। जिसके बाद पीड़ित ने घटना के बारे में अजीतमल पुलिस को बताया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पीड़ित द्वारा कोर्ट में दिये प्रार्थना पत्र के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

गांधी सभागार विकास भवन में नियमित टीकाकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित  

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली , स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम के लिए जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम बृहस्पतिवार को गांधी सभागार विकास भवन में आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों – टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, हिपेटाइटिस, टिटेनस, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार और रुबेला से बचाता है । टीकाकरण बच्चों को कुपोषण से भी बचाता है । शिशु एवं बालमृत्यु दर में कमी आने का मुख्य कारण नियमित टीकाकरण भी है । नियमित टीकाकरण के प्रति समुदाय को जागरूक करने की आवश्यकता है कि टीकाकरण से बच्चा सुरक्षित रहता है व संक्रमण से बचता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि गर्भवती को टिटेनस और वयस्क डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाता है | बच्चों को बीसीजी, पीवीसी (न्यूमोकॉकल कोन्जुगेट वैक्सीन), पेंटावेलेन्ट, हिपेटाईटिस जेई, टिटेनस पोलियो, एमआर, रोटा वायरस और जेई का टीका लगाया जाता है | उन्होंने टीका न लगवाने वाले परिवारों की सूची बनाने के निर्देश दिए |

उन्होंने बताया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है | जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान हम अभी ने टीकाकरण की आवश्यकता और महत्ता को बहुत करीब से देखा और समझा है अतः हम अभी की नैतिक और मानवीय सरोकार बनता है कि प्रत्येक नवजात शिशु, गर्भवती महिला को सभी टिके समय से दिए जाए।

यूनिसेफ से वंदना त्रिपाठी ने पीपीटी के माध्यम से नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर सभी नगरीय एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |

भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ किया अपने नाम

थाईलैंड की खाड़ी के पूर्वी तट पर बसे शहर पट्टाया में परिवार नियोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें ‘कंट्री कैटगरी’ में भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ (एक्सेल) जीता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर कहा, भारत ने प्रतिष्ठित एक्सेल (एक्सीलेंस इन लीडरशिप फॉर फैमिली प्लानिंग) अवॉर्ड जीता है।  गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन के विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रयासों की पहचान है।

भारत ‘कंट्री कैटगरी’ में एक्सेल अवॉर्ड-2022 पाने वाला इकलौता देश बन गया है।  दंपत्तियों को परिवार नियोजन को लेकर विकल्प बनाने में मदद मिली है। ये राष्ट्र परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस)-5 के आंकड़ों में भी परिलक्षित होता है।

एनएफएचएस-4 की तुलना में देश में कुल गर्भनिरोधक प्रसार दर (सीपीआर) 54 फीसदी से बढ़कर 67 फीसदी हो गई है। परिवार निजोजन की अपूर्ण जरूरतों में 13 फीसदी से 9 फीसदी तक की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।

यूनाइटेड किंगडम में पूरी हुई हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग, करीना कपूर आएंगी नजर

करीना कपूर  ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं. करीना जल्द ही हंसल मेहता  की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं.

करीना ने हंसल मेहता के साथ दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही बेबो ने बताया है कि जल्द ही लंदन से मुंबई लौटने वाली हैं. करीना के लौटने की खबर सुनते ही फैंस और बॉलीवुड फ्रेंड्स खुश हो गए हैं.

करीना कपूर खान पिछले कुछ दिनों से लगातार इंस्टाग्राम पर लंदन से फोटोज शेयर कर रही हैं. करीना कपूर खान ने हंसल मेहता के साथ दो ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘डायरेक्टर की एक्टर हमेशा, ईजी, शॉर्प और कूल..परम आनंद रहा..हंसल मेहता..ये खास हैं गाइज, मुंबई जल्द मिलते हैं’.

करीना कपूर खान के इस पोस्ट पर उनकी बॉलीवुड फ्रेंड्स बेसब्री से लौटने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं ननद सबा पटौदी ने हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जताया है. वहीं फैंस जमकर करीना की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा ‘इंटरेस्टिंग रोल करते रहिए”

सिद्धू मूसेवाला के बाद अब इस पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी

शहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली है। गायक को पंजाब के प्रसिद्ध गैंगस्टर बंबिहा समूह से एक फोन कॉल के माध्यम से धमकी मिली। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

साथ ही मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एहतियात के तौर पर बब्बू मान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गायिका ने बब्बू मान थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।उनका जन्म फतेहगढ़ साहिब जिले के खांट गांव में हुआ था। उन्होंने सिर्फ पंजाब में पढ़ाई की।

बाबू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म हवा से की थी।  विवाद के बाद फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था। हालांकि यह फिल्म विदेश में रिलीज हुई थी। मान ने 7 साल की उम्र में पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था।

2001 में, बब्बू मान ने पंजाबी एल्बम ‘सुन दी झाडी’ के साथ भारी सफलता हासिल की। उन्होंने राब ना करे, किनारा, दिल ता पागल है, महफिल मित्र दी, ओही चान ओही रतन जैसे कई एल्बमों में सुपरहिट गाने गाए हैं।

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को पंजाब में हत्या कर दी गई थी. कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने कहा कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सिग्नल एप के जरिए एक-दूसरे से संवाद करते थे।

एम्मी विर्क का नया गाना ‘गल बन जाए’ हुआ रिलीज़, मिला फैंस से ऐसा रिस्पोंस

चार्टबस्टर गाने ‘किस्मत’ के लिए मशहूर पंजाबी स्टार एम्मी विर्क ने ‘गल बन जाए’ नाम का एक नया गाना रिलीज किया है. ऐम्मी के गाए गए इस ट्रैक में वह मुख्य भूमिका में हैं, दिल टूटने के दौर से गुजर रहे हैं या फिर बेवफाई की वजह से काफी दुखी हैं.
इसमें गीत के साथ एक गाने की लय है जो इसके विश्वासघात और दिल टूटने के मूड को मजबूत करता है.अपने नए रिलीज गाने के बारे में बात करते हुए एम्मी ने बताया कि वह वीडियो में एक पीड़ित प्रेमी का अभिनय कर रहे हैं.
 गाना ‘गल बन जाए’ उन लोगों के लिए है जिनकी अधूरी प्रेम कहानी है. रोमांटिक ट्रैक का अधिकांश लोगों के साथ एक निश्चित संबंध है, संगीत और गीत सबसे अधिक वहीं चोट करता है जो सबसे कमजोर जगह है.’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘गाने की रिकॉर्डिंग और शूटिंग का मेरा अनुभव बहुत अच्छा था. हमें शूटिंग में बहुत मजा आया. मैं पूरी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं’.

 

 

झलक दिखला जा में बतौर गेस्ट शामिल हुए विक्की कौशल, एक बड़े सीक्रेट का किया खुलासा

विक्की कौशल इस समय मेकर्स के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं।अब अभिनेता टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 के आगामी एपिसोड में नजर आने वाले हैं।

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में इस समय कई टीवी सेलेब्स प्रतिभागी के रूप में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। मेकर्स द्वारा इससे जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए भी साझा करते रहते हैं।

शेयर किए गए वीडियो में विक्की कौशल ने बॉलीवुड में अपने पहले क्रश के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।  उन्हें कहते सुना जा सकता है कि ‘मैं आप सबको बताना चाहूंगा कि मैं इस समय अपने क्रश के बगल में बैठा हुआ हूं,’

इस दौरान वह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की तरफ हाथ से इशारा करते नजर आते हैं। इसके बाद विक्की कौशल माधुरी के साथ डांस की रिक्वेस्ट करते हैं और दोनों को फ्लोर पर खूबसूरती के साथ डांस करते देखा जा सकता है।

ऋतिक रोशन जल्द अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ लिवइन में रहेंगे ?

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।ऋतिक और सबा अपने रिश्ते को स्वीकार चुके हैं और दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं। सबा आजाद अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीज में भी स्पॉट हुई हैं।

जिसके लिए उन्होंने एक अपार्टमेंट भी देख लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऋतिक और सबा लिवइन रिलेशनशिप में रहने की तैयारी कर रहे हैं और दोनों ने अपने लिए मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट देखा है, जिसमें वह दोनों साथ रहेंगे।  सबा और ऋतिक मुंबई में ‘मन्नत’ नाम की बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट में रहेंगे। उनके अपार्टमेंट में रोनेवेशन का काम भी शुरू हो गया है।

ऋतिक और सबा के लिए इस बिल्डिंग के टॉप टू फ्लोर के अपार्टमेंट तैयार किए जा रहे हैं। दोनों अपार्टमेंट 15वीं और 16वीं मंजिल पर हैं, जो 38 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। 15 वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट को ऋतिक ने 67.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। वहीं, दूसरे अपार्टमेंट पर उन्होंने करीब 30 करोड़ खर्च किए।