Monday , October 28 2024

Editor

कपिल शर्मा ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया पत्नी का जन्मदिन, तस्वीरे देख कहेंगे ‘क्यूट’

पिल शर्मा को आपने शो में आने वाली हर खूबसूरत हीरोइन के साथ फ्लर्ट करते तो जरूर देखा होगा.  आज कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ की आंखों में आंखें डालकर रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को अपने प्यार गिन्नी चतरथ से चंडीगढ़ में शादी रचाई थी. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दोनों कॉलेज के समय से दोस्त हैं और दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं. कपिल शर्मा कई बार गिन्नी के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. कपिल अपनी पत्नी गिन्नी के प्यार के लिए शुक्रगुजार रहते हैं.

कपिल ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘मेरी पत्नी गिन्नी चतरथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए शुक्रिया, भगवान आपकी झोली सारे जहां की खुशियों से भर दे’. इस प्यारे कैप्शन के साथ कपिल शर्मा ने गिन्नी के साथ रोमांटिक पोज देते हुए तस्वीरें भी साझा की हैं.

 

*खूंखार बन्दर ने एक दर्जन ग्रामीणों को किया घायल*

भरथना,इटावा। भरथना नगर के मोहल्ला ब्रजराज नगर और स्टेशन रोड से शुरू हुआ खूंखार बन्दरों का आतंक अब ग्रामीण अंचलों तक पहुँच गया है।

बन्दरों का यह आतंक अब इटावा जनपद के प्रत्येक गांव गली और कस्बों सहित सार्वजनि स्थानों पर देखा और सुना जा रहा है। जिसपर प्रशासन सहित वन्यजीव सुरक्षा अधिकारी भी अंकुश लगाने में ना काम बने हुए हैं।

बीते माह भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ही ग्राम सालिमपुरा में बन्दरों ने कई दिनों के बीच दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चों को घायल कर दिया था। जिसके बाद इसी विकास खण्ड क्षेत्र की पंचायत ग्राम लहरोई व नगला सबल में बन्दरों ने ऐसा कहर बरपाया की दर्जनों बच्चें-बुजुर्ग,महिला-पुरुष लहूलुहान कर दिए। जिन की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को घरों की छतों व दरबाजो पर ईंट-पत्थर सहित लाठी-डंडे रख कर पहरा देना पड़ गया था। हालांकि उक्त खबरों के प्रकाशन के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और वन विभाग की टीम ने पिंजड़ा व जाल लगा कर खूंखार बन्दर को पकड़ लिया।

अभी हाल ही में एक सूचना मिली थी कि इटावा जनपद के उदी क्षेत्र में बन्दरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि राहगीरों का सड़कों पर निकलना मुश्किल बन गया था, जिसमें एक खूंखार बन्दर ने एक शिक्षिक को गम्भीर रूप से घायल भी कर दिया था।

आपको बतादें इन दिनों बन्दरों का आतंक भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्हौसी में बना हुआ है। इस गांव में मात्र दो से तीन दिनों में एक खूंखार बन्दर ने एक दर्जन से अधिक बच्चें महिलाएं और पुरुषों को अपने हमले का शिकार बना डाला है।

गांव के समाजसेवी हरगोविंद तिवारी के अनुसार गांव में बन्दर के आतंक के कारण ग्रामीण बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांधी इंटर कालेज के बराबर बाली गली में मात्र एक बन्दर के हमले से अब-तक उमंग तिवारी 3 वर्ष पुत्र शिवम तिवारी,अंश तिवारी 5 वर्ष पुत्र धुन्नू तिवारी,नीतू 36 वर्ष पत्नी अवधेश तिवारी,कु०सोनाक्षी 8 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार दर्जी,मुस्की 3 वर्ष पुत्र विकास जोशी,कु०नेत्रा 5 वर्ष पुत्री राम लखन,जयशकन 9 वर्ष पुत्र रवि पांडे,कु०दीक्षा 4 वर्ष पुत्री पवन प्रजापति, रैनू देवी 37 वर्ष पत्नी रवि पांडे सहित एक दर्जन से अधिक बच्चें महिला घायल हो चुके हैं जबकि खूंखार बन्दर का हमला और आतंक बना हुआ है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त खूंखार बन्दर को भी पकड़ बाकर जंगल मे छुड़ाने की मांग की है।

उत्तराखंड: नाराज दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लहंगा बना रिश्ता टूटने की वजह

 उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दसअसल हल्द्वानी में एक दुल्हन ने इसलिए शादी से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हे ने शादी के लिए दुल्हन को सस्ता लहंगा भेजा था।

अल्मोड़ा के रहने वाले दूल्हे ने दुल्हन के लिए लखनऊ से 10 हजार का लहंगा ऑर्डर किया था,  विवाद होने के बाद मामला हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा जहां दोनो पक्षों के बीच समझौते के बाद वापस भेज दिया गया।

पुलिस स्टेशन पहुंचने पर विवाद और बढ़ गया। बड़ी मुश्किल से लड़की और लड़का पक्ष वाले समझौते के लिए राजी हुए। समझौता हो जाने के बाद दोनों पक्ष पुलिस को धन्यवाद देते हुए अपने-अपने घर चले गए। दोनों पक्ष समझौते के बाद शादी को कैंसिल करने पर राजी हो गए।लड़की पक्ष वाले हल्द्वानी के रहने वाले थे जबकि लड़का पक्ष वाले अल्मोड़ा के रहने वाले थे।

आरबीएसके की मदद से लौटी परिवार की ख़ुशी

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट-जनपद के कर्वी ब्लाक केनिवासीरोहित की पत्नी संध्या ने 18 अप्रैल 2022 को एक निजी अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया| संध्या की सास गायत्री बताती है कि पुत्री के जन्म की बात सुनकर खुशी हुई कि घर में लक्ष्मी आई है, लेकिन जैसे हीच नातिन को देखा तो घर में मायूसी छा गयी| बच्ची के होंठ का ऊपरी हिस्सा कटा हुआ था| गायत्री के मन में बस यही ख्याल आया कि इससे अच्छा कि मेरे घर इसका जन्म ही न होता| दो दिन परेशानी और घबराहट में गुजरे| तीसरे दिन एएनएम जयरानी ने बताया कि बच्ची के कटे हुए होंठ सही हो सकते हैं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत इसका इलाज बिलकुल निशुल्क है| एएनएम की सूचना पर आरबीएसके टीम से संपर्क करके, टीम के प्रभारी डॉ. शशांक पाण्डेय और फिजियोथेरेपिस्ट प्रदीप नामदेव के सहयोग से दोनवम्बर 2022 को बच्ची का ऑपरेशन कानपुर में किया गया| समय से मिले उपचार से परिवार के सदस्य खुश हैं|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि लीलामणि अस्पताल कानपुर के डॉ.समीर सक्सेना ने सफल सर्जरी की। उन्होंने बताया कि प्रयास है कि जो भी जन्मजात दोष वाले बच्चे चिन्हित हो उनका इलाज आरबीएसके के अंतर्गत कराया जाए। ताकि आम लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ मिल सके|यहाँ दें जानकारी
सीएमओ ने बताया कि जन्मजात दोष से पीड़ित बच्चों की जानकारी प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र में दें। यहाँ आरबीएसके टीम समय समय पर विजिट करती है| इसके साथ,इन,नंबर 8005192648 , 80 52 27 03 56 पर भी संपर्क किया जा सकता है|
क्या है आरबीएसके
नोडल अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया किराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एक ऐसी ही पहल है जिसका उद्देश्य 0-19 वर्ष के बच्चों में चार प्रकार की विसंगठियों  की जांच करना है| इनको फोर डी भी कहते हैं – डिफ़ेक्ट,एट,बर्थ, डेफिशिएन्सी, डिजीज, डेव्लपमेंट डिलेज इंक्लुडिंग डिसेबिलिटी यानि किसी भी प्रकार का विकार, बीमारी, कमी और विकलांगता| इन कमियों से प्रभवित बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम निःशुल्क सर्जरी सहित प्रभावी उपचार प्रदान कराता है| इसमें ह्र्दय रोग, बहरापन, मोतियाबिंद, कटे होठ, कटे तालू, मुडे पैर, एनीमिया, दांत टेढ़े मेढ़े होना, बिहैवियर डिसआर्डर, लर्निंग डिसआर्डर, डाउन सिंड्रोम, हाइड्रोसिफलिस, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट आदि बीमारियां प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में कुल 33 बच्चों की सर्जरी कराई गई। जबकि वर्ष 2022 में अब तक 31 बच्चों की सर्जरी कराई गयी है|

उत्तर भारत के कई राज्यों में आज भारी बरसात की आशंका, देखें मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों में रोजाना हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने लगी है। ठंडक की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने बताया है कि दो दिनों तक कई राज्यों में भारी बरसात होने वाली है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

 उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में कई जगह 21 और 22 नवंबर को मध्यम से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।48 घंटों के दौरान दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक डिप्रेशन में केंद्रित होने की संभावना है।

इसके अलावा, 20-22 नवंबर के दौरान दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, श्रीलंका के तटों पर नहीं जाने की अपील की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

शान्ती देवी इंटर कालेज पहाड़ी में यातायात माह के अंतर्गत यातायात संगोष्ठी का आयोजन

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट-आज शान्ती देवी इंटर कालेज पहाड़ी में यातायात माह के अंतर्गत यातायात संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  आए हुए समस्त अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलन किया। माँ सरस्वती जी की वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय करवाया।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि हर्ष पाण्डेय ( क्षेत्राधिकारी नगर),  विशिष्ट अतिथि  मनोज चौधरी(यातायात निरीक्षक)राम सिंह (थाना अध्यक्ष) पहाड़ी,  यातायात उप निरीक्षक योगेश यादव एवं अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष पायनियर क्लब श्री केशव शिवहरे उपस्थित रहे। सभी ने अपने अपने व्यक्तव्य में छात्र/छात्राओं को यातायात से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारियां दी ताकि कोई भी छात्र/छात्रा इन नियमो की अनदेखी करके होने वाले शारीरिक एवं अर्थिक नुकसान से बच सके।  इन नियमों की अनदेखी से होने वाली किसी भी दुर्घटना के प्रति खुद सजग रहते हुए अपने अभिभावकों को भी यातायात से संबंधित सभी नियमों के पालन के लिए प्रेरित कर सके।  सभी आगंतुकों ने छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह , प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी , प्रेरक मनोज त्रिपाठी,  सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

आखिर क्यों टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी लीग नहीं खेलने देना चाहते रवि शास्त्री

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी विदेशी टी20 लीग्स में खेलने का मौका मिलना चाहिए।शास्त्री ने आगे कहा ‘इसलिए विदेशी लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं है, वे आईपीएल क्रिकेट खेल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं।’

 उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि इसका फैसला बीसीसीआई करेगा। द्रविड़ के इस बयान के बाद कुछ क्रिकेट पंडित इसके पक्ष में दिखे तो कुछ इसके खिलाफ।  शास्त्री ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि पहले ही भारत में बहुत क्रिकेट होता है ऐसे में खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की जरूरत नहीं है।

भारतीय पूर्व कोच ने कहा ‘इन सभी खिलाड़ियों के लिए सिस्टम में शामिल होने और एक अवसर प्राप्त करने के लिए पर्याप्त घरेलू क्रिकेट हैं। इसके अलावा, आपको ये भारत ए दौरे मिलते हैं । जहां अन्य लॉट के लिए कहीं और जाने का अवसर आएगा।

 

मतदाता जागरूकता के लिए हिंदू विद्यालय के छात्रों ने निकाली रैली

फ़ोटो: रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर में रैली निकाली।
”बोट हमारा अनमोल, कभी ना लेना इसका मोल”…यह नारा लगाते छात्र-छात्राएं इस रैली में चल रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।
उन्होने व्विद्यार्थियो को सीख दी कि वह अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का काम करें। उन्हें हर हालत में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
यह रैली छोटा चौराहा ,सदर बाजार ,बस स्टैंड चौराहा ,रामलीला रोड, ग्राम कैस्त तिराहे से होती हुई हिंदू विद्यालय में ही संपन्न हुई।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, मनीष कुमार,राष्ट्रपति।पुरुस्कार से सम्मानित मेजवान स्कूल हिंदू विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ अनिल कुमार पोरवाल, कौशलेंद्र यादव, संजीव कुमार , अर्चनाश्रीवास्तव, कुमार नाहर सिंह ,प्रताप सिंह शाक्य, आनंद स्वरूप वर्मा, राधा-कृष्ण कठेरिया, सर्वेश शाक्य ,दीप कुमार आदि रैली का नेतृत्व कर रहे थे।
*वेदव्रत गुप्ता

पटना में दिनदहाड़े एक नाबालिग की गोली मारकर की गई हत्या

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार दोपहर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक नाबालिग की हत्या कर दी। यह वारदात करबिगहिया इलाके में हुई। सरेआम गोलीबारी के बाद इलाके में भारी बवाल मच गया।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बुलेट बाइक पर सवार होकर दो लोग करबिगहिया इलाके में आए। वे किसी कंपनी में काम करते थे और उनका स्थानीय डिस्ट्रिब्यूटर से किसी बात पर विवाद हो गया। आरोपियों ने फायरिंग कर दी।  फायरिंग में एक नाबालिग के मारे जाने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आरोपी मौके से भागने लगे तो लोगों ने उन्हें पकड़कर पीट दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया। बवाल मचने से करबिगहिया की मुख्य सड़क पर भारी जाम लग गया। पुलिस हालात काबू करने में जुटी है।

गाड़ियों से झंडे बैनर हटाएं, असलाह जमा करें

फोटो:-थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी

जसवंतनगर (इटावा)। पुलिस प्रशासन ने जसवंत नगर क्षेत्र के नागरिकों और मतदाताओं से अपने वाहनों से पार्टियों के झंडे ,बैनर तथा चुनाव चिन्ह आदि तुरंत हटाने साथ ही लाइसेंसी असलाहधारी अपने क्षेत्र के थाना अथवा शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों पर अस्त्र शस्त्र तुरंत जमा कराने का अनुरोध किया है।

थाना प्रभारी जसवंत नगर अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने अपील करते कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव मैं लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत यह आवश्यक है। यह आचार संहिता जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा लागू है।

यदि लोग ऐसा नहीं करेंगे, तो उन पर चुनाव संहिता के तहत तुरंत ही वैधानिक और दंडनीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शस्त्र न जमा कराने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी आवश्यक रूप से की जाएगी।

बताया गया है कि पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति किसी व्यक्ति पर चुनाव दौरान कोई अस्त्र-शस्त्र नहीं रहना चाहिए।

*वेदव्रत गुप्ता

____