Monday , October 28 2024

Editor

उत्तर प्रदेश चुनाव: रामपुर और खतौली में आज नामांकन दाखिल करने का समय हुआ पूरा

त्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और विधानसभा की दो सीटों रामपुर और खतौली में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो गया। पांच दिसंबर को तीनों सीटों पर वोटिंग होगी।

आठ दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ ही रिजल्ट घोषित होंगे।  कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इन चुनावों में अपने उम्मीदवार ही नहीं उतारे हैं।मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई थी.

मैनपुरी उपचुनाव के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुलायम सिंह यादव की इस सीट पर मुख्य मुकाबला उनकी बहू डिंपल यादव और शिष्य रघुराज सिंह शाक्य के बीच है। डिंपल ने सपा और रघुराज शाक्य ने भाजपा की तरफ से नामांकन दाखिल किया है। रघुराज को राजनीति में मुलायम ही लाए थे।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें समाजवादी पार्टी के मोहम्मद असीम राजा, भाजपा के आकाश सक्सेना (हनी) और राजेंद्र सिंह (निर्दलीय) शामिल हैं। सपा के अजीम राजा आजम खान के बेहद करीबी हैं।पिछले लोकसभा उपचुनाव में भी आजम खान ने उन्हें मैदान में उतारा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।जिनके कारण आजम को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा।

अदालत ने केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के खिलाफ जारी किया गैरा जमानती वारंट, ये हैं वजह

श्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के खिलाफ के गैरा जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ-साथ कोर्ट ने पुलिस को इस पर अमल करने का भी आदेश दिया है।

 पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 4 अप्रैल 2019 को तुफानगंज ब्लॉक-2 के बॉक्सिरहाट थाना क्षेत्र में एक चुनावी रैली हुई थी, लेकिन इस रैली के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। इस रैली में अलीपुरद्वार से बीजेपी के तत्कालीन लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बरला भी कथित तौर पर मौजूद थे।

अदालत ने यह भी कहा है कि बराला को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।पिछली बार 15 नवंबर को तुफानगंज अनुविभागीय न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश होने के लिए बरला को तलब किया गया था।  जिसके बाद अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

वहीं, इस मामले में तीन अन्य लोगों ने जुर्माने का भुगतान कर अदालत से जमानत ले ली है, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बारला अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। स्थानीय पुलिस समन के बारे में सूचित करती थी।  उन्होंने यह नहीं बताया कि केंद्रीय मंत्री को अदालत का समन मिला है या नहीं।

भाजपा ने जसवंतनगर में चुनाव कार्यालय खोलकर सपा पर हमला बोला

फोटो – भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के भाव संबोधित करते मंत्री गिरीश यादव

जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय खोल दिया भाजपा नेताओं ने जमकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही इस चुनाव में विजय पाएगी।

मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गिरीश यादव ने कार्यालय का उद्घाटन किया । उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह परिवारवाद है जबकि भारतीय जनता पार्टी देश और समाज के बारे में सोचती है। समाजवादी पार्टी मैनपुरी में वैसे तो किसी भी हालत में नहीं जीतेगी यदि जीती तो धारा 370 राम मंदिर आदि मुद्दों में अड़ंगे लगाएगी।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सैफई परिवार में 2019 में भी एकता हुई थी और 2022 में भी मगर मगर यह एकता अब केवल दिखावे की है आपसी मतभेद कभी कम होने वाली नहीं है।2019 चुनाव मायावती के समर्थन से लड़ा गया था तब नेताजी 94000 वोट से जीते थे। भाजपा का लोकसभा सीट पर वोट प्रतिशत लगातार बढ़ है। अब हमारी जीत निश्चित है।

भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि इस बार हमारा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य काफी अनुभवी है । जनता इस उपचुनाव में भाजपा को जिताएगी। समाजवादी पार्टी अपने अस्तित्व के लिए अंतिम संघर्ष कर रही है। पार्टी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि शिवपाल सिंह मेरे गुरु हैं, लेकिन उन्होंने मुझे दगा दिया है। पुत्र ,पौत्र, और बहू से ज्यादा शिष्य का हक राजनीति में होता है। उस हक को शिवपाल जैसा व्यक्ति भूल गया। मुझे भाजपा हाईकमान ने प्रत्याशी चुनकर मुझे जैसे व्यक्ति को जो सम्मान दिया है ,उसको कार्यकर्ताओं की दम पर चुनाव जीतकर चुकाऊंगा।

इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया राज्यसभा सांसद गीता शाक्य,पूर्व विधायक हरिओम यादव, मानवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा जसवंत नगर विधानसभा प्रभारी डॉ रमाकांत शर्मा, जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, डॉ राज बहादुर यादव, शिव महेश दुबे, अनंत प्रताप अग्रवाल, विवेक शाक्य, कृष्ण मुरारी गुप्ता, मुकेश यादव, अजय यादव बिंदु आदि ने संबोधित किया। संचालन शिवाकांत चौधरी ने किया।        *वेदव्रत गुप्ता

जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं अपने पद का दुरुपयोग इन्हें नहीं है किसी का भय

माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली 

रायबरेली – जनपद रायबरेली में निर्माण खंड 1 लोक निर्माण विभाग कार्यालय रायबरेली के प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रिंस रावल जी द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है इन्हे नही है किसी का भय , अपने को अधिकारी बताते है की मैं चाहे जितने बजे आए जाए l

आपको बताते चले कि निर्माण खंड 1 लोनिवि कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जी का आए दिन आवागमन कार्यलय के विपरीत लगा रहता है 11: 00 बजे के पहले ऑफिस नहीं आते और दोपहर में 2:00 बजे चले जाते है जोकि कार्यालय में अधिकारियो का आना जाना और उनका रवैया कितना जिम्मेदाराना है l और एक तरफ़ यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जातिवाद व भेदभाव की भावना खत्म कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा स्टाफ में भेदभाव के आधार पर कर्मचारियों के साथ व्यवहार की जाता है जो बहुत ही निंदनीय एवं सोचने का विषय है अगर सरकारी कर्मचारियों में ऐसी ही जातिवाद और भेदभाव की मानसिकता बनी रही तो आम लोगों में तो दूर की बात है प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए । यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि को बट्टा लगाने का कार्य किया जा रहा है।

वारंट के तहत युवक गिरफ्तार

अरूण दुबे।भरथना।कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि मोढी गांव के महेश चंद्र, बिबौली गांव के बेचेलाल,प्रमोद कुमार,नगला ताल के अनीस,सरैया गांव के अमरीश कुमार,झिदुआ गांव के बलराम सिंह,करवा खुर्द गांव के श्याम को अलग अलग मामलों में न्यायालय से फरार होने पर जारी किए गए वारंट के तहत उनके आवास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया।

चैकिंग के दौरान संदिग्धवस्था में पाया गय युवक गिरफ्तार किया गया

अरुण दुबे।भरथना ।उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव के चौराहा के पास बुधवार की शाम को चैकिंग के दौरान संदिग्धवस्था में श्रीकांत उर्फ पप्पू निवासी मेंढीदूधी भरथना को गिरफ्तार किया गया उसके पास से देशी शराब के 24 क्वार्टर बरामद होने पर आबकारी अधिनयम के तहत कार्रवाई की गई।

शांति भंग की कार्रवाई की गई

अरूण दुबे।भरथना।कस्बा चौकी इंचार्ज मलोक चंद्र ने बताया कि मोहल्ला महावीर नगर के विमल,धर्मेंद्र के खिलाफ वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार मोहल्ला अंबेडकर के अजय के खिलाफ भी वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।

सभी ग्राम पंचायतों में युवक व महिला मंगल दल का गठन किया जाना है

अरूण दुबे।भरथना।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि विकास खंड भरथना में सभी ग्राम पंचायतों में युवक व महिला मंगल दल का गठन किया जाना है,सामाजिक कार्यो में रुचि रखने वाले किशोर/युवा जिनकी उम्र 15 से 35 वर्ष है वह मंगल दल से जुड़ सकते है।युवक व महिला मंगल दल गठन के लिए एक पंचायत से 10 युवा और 10  युवतियों का चयन होता है जिसमें सभी सभी सदस्यों को आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि व एक फोटो अनिवार्य रूप से देनी होगी।

युवक व महिला मंगल दलों को विभाग की तरफ से समय-समय पर स्पोर्ट किट प्रदान की जाती हैऔर अच्छा कार्य करने वाले दल को सम्मानित किया जाता है।

मंगल दल के गठन के इच्छुक युवा भरथना ब्लॉक के एडीओ रूम में सहायक  क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भरथना असिस्टेंट जितेंद्र कुमार को प्रपत्र जमा करा सकते है।अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार के फोन नंबर पर 6391531785 अथवा असफपुर मंगल दल ल अध्यक्ष आशीष कुमार फोन नंबर 9084663518 पर संपर्क कर सकते है।

खेत मे लगे धान के अवशेष मे लगी आग

अरूण दुबे।भरथना।मोहल्ला राजागंज की नई आबादी नगला ऊसर में स्थित एक खेत मे लगे धान के अवशेष में बृहस्पतिवार की दोपहर आग लगने से पड़ोसी खेत स्वामी सुभाष दुबे द्वारा पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गई,जिस पर कस्बा चौकी इंचार्ज मलोक चंद्र आदि पुलिस कर्मियों सहित दमकल मशीन पहुच गई, मगर खेत का रास्ता ऊबड़ खाबड़ होने से घटना स्थल तक फायर मशीन नही पहुचने पर दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आसपास लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

मार्ग किनारे झाड़ी में मिली नवजात बच्ची की मौत हुई

अरुण दुबे।भरथना।कस्बा के मोहल्ला गिहार नगर में स्थित एक विद्यालय के पास बृहस्पतिवार की सुबह झाड़ी में एक नवजात के रोने की आवाज सुनकर गुजर रही एक महिला द्वारा नवजात को गोद मे उठाकर उपचार के लिए सीएचसी ले गई जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया,जिला अस्पताल पहुचने पर नवजात बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महिला द्वारा नवजात को भरथना अस्पताल ले जाया गया।बाद में पालिका कर्मियों ने नवजात बच्ची के शव की अंत्येष्टि की गई।