Monday , October 28 2024

Editor

डिंपल की चुनावी कमान मैनपुरी में अब शिवपाल सिंह संभालेंगे

फोटो:- 1 – शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे अखिलेश यादव और डिंपल यादव, पास ही बैठे हैं आदित्य यादव अंकुर।

वेदव्रत गुप्ता जसवंतनगर/सैफई इटावा। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी संसदीय सीट का उप चुनाव मुलायम परिवार में एकता का संदेश लाई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यानि भतीजे और चाचा के बीच कई वर्षों से चल रहा मनोमालिन्य गुरुवार को समाप्त हो गया है।

2- शिवपाल सिंह यादव के घर के सामने सैफई में जुटी भीड़

ऐसा तब हुआ, जब खुद अखिलेश यादव और उनकी धर्मपत्नी व मैनपुरी संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव अपने चाचा शिवपाल को मनाने उनके आवास पर पहुंचे।

दोनों ने चाचा शिवपाल से साफ तौर पर कह दिया कि अब नेताजी के बाद आप ही हमारे परिवार के मुखिया हैं और आप जैसा चाहेंगे, वैसे ही परिवार चलेगा।

मुलायम परिवार में 2017 के दौरान उस समय मतभेद हो गया था जब अखिलेश और शिवपाल सिंह के बीच तनातनी बढ़ने से शिवपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी को छोड़ते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर लिया था। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार अखिलेश और शिवपाल सिंह में कुछ समय के लिए एका जरूर हुआ, मगर चुनाव दौरान शिवपाल सिंह को ज्यादा तवज्जो न मिलने से विधानसभा चुनाव बाद फिर से अखिलेश शिवपाल की राहें अलग अलग हो गईं थीं। इन को लेकर अखिलेश पर आरोप लगाया गया कि वह चाचा की उपेक्षा कर रहे हैं। 11 अक्टूबर को जब नेता जी का निधन हुआ ,तो सैफई परिवार में एकजुटता दिखाई दी और नेताजी के अंतिम संस्कार से लेकर उनके शांति यज्ञ तक के कार्यक्रमों में शिवपाल सिंह यादव निरंतर अखिलेश यादव के साथ शरीक रहे।

चूंकि नेता जी के निधन से मैनपुरी संसदीय सीट रिक्त हो गई और चुनाव रणभेरी बज गई ,मगर चाचा शिवपाल सिंह और भतीजे अखिलेश के बीच पारिवारिक एकता की खाई लोगों को कम होती नजर नही आई।

अखिलेश यादव ने नेताजी की विरासत मैनपुरी सीट पर अपनी धर्म पत्नी डिंपल को मैदान में उतार दिया और नामांकन दौरान डिंपल के साथ सब थे, शिवपाल सिंह कहीं नजर नहीं आए, तो इस बात की चर्चा आम हो गई कि बिना चाचा शिवपाल के इस संसदीय सीट पर नेताजी की विरासत पर सपा सफलता हासिल कर सकेगी या भारतीय जनता पार्टी सेंध लगाने में कामयाब हो जायेगी।

भारतीय जनता पार्टी ने चालक रणनीति के साथ शिवपाल सिंह यादव के करीबी या यह कहा जाए कि उनके ही शिष्य रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी चुनाव का भाजपा टिकट दे दिया और डिंपल के सामने कड़ी चुनौती खड़ी कर दी।

माना जाने लगा कि कि यदि शिवपाल सिंह इस चुनाव में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से डिंपल के विरुद्ध प्रचार में उतर गए, तो समाजवादी पार्टी का यह गढ़ निश्चित रूप से भाजपामय हो जाएगा।

हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव डिंपल के नामांकन बाद से ही यह कह रहे थे कि पार्टी ने शिवपाल से बात करके ही डिंपल को मैदान में उतारा है, मगर बिना शिवपाल के हामी भरे कोई इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं था।

इसी शंका के तहत पिछले तीन।दिनों से शिवपाल सिंह यादव को मनाने का दौर शुरू हो गया। डिंपल और अखिलेश पहले से ही सैफई में डेरा डाले थे और मंगलवार को शिवपाल सिंह भी सैफई पहुंच गये। इसलिए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं और सैफई परिवार के सदस्यों ने तेज पहल शुरू कर दी। मैनपुरी के पूर्व सांसद और सैफई परिवार के सबसे छोटे राजनैतिक सदस्य तेज प्रताप सिंह यादव ने बुधवार को शिवपाल सिंह यादव से भेंट की। शिवपाल को मनाने के काम में खुद उनके भाई अभयराम सिंह यादव भी जुटे, मगर पेच यह था कि चुनाव मैदान में उतरी डिंपल और उनके पति अखिलेश आखिर खुद क्यों नहीं उनसे सीधी वार्ता कर रहे हैं।

इसी के मद्देनजर गुरुवार पूर्वान्ह अखिलेश यादव और डिंपल दोनों अपने आवास से निकले और एसएस मेमोरियल स्कूल स्थित चाचा शिवपाल सिंह के घर पर पहुंचे और करीब एक घंटे उनके संग बैठकर अपने चाचा को मना लिया।

भतीजे अखिलेश और बहू डिंपल से मिलकर शिवपाल सिंह अपने ‘भोला भंडारी’ अंदाज में आ गए और घर के बाहर जुट आए पार्टी जनों से मिले। उन्हें निर्देश दिया कि इस चुनाव में डिंपल को ठीक उतनी बड़ी जीत से जिताना है,।जिस तरह नेताजी मुलायम सिंह जीतते थे।

 

ऑफिस ने रखा इंदौर में कदम; 3 महीने के भीतर क्षमता दोगुनी की

नेशनल, 26 सितंबर, 2022: भारत के सबसे बड़े फ्लेक्स वर्कस्पेस, ऑफिस (Awfis) ने इंदौर में 75,000
वर्गफूट का क्षेत्र लीज पर लिया है। कंपनी ने देशभर में टियर 2 बाजारों में वर्कस्पेस के लिए बढ़ती माँग के
लक्ष्य को पूरा करने के लिये यह कदम उठाया है।
इंदौर के व्यावसायिक जिले में स्थित ये दो सेंटर विजय नगर के विनवे वर्ल्ड ऑफिस और ब्रिलिएंट सफायर
में स्थित हैं। ऑफिस ने 59,000 वर्ग मीटर में फैली 600+ सीटों की ज़रुरत को पूरा करने के लिये विजय
नगर केंद्र की क्षमता को दोगुना कर दिया है। अग्रणी आईटी और परामर्श फर्म, का शहर में तेजी से विस्तार
को देखते हुए ऐसा किया गया है।
इंदौर में ऑफिस के सेंटर्स, टियर 2 बाजारों में फ्लेक्सिबल वर्कप्लेस के लिए बढ़ती माँग को दर्शाते हैं, जैसा
कि भारतीय कॉर्पोरेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ कर्मचारियों के लिये हाइब्रिड वर्किंग और घर के पास काम
करने की सुविधा प्रदान कर रही है, ताकि इन उभरते महानगरों में अपने कार्यबल और उपलब्ध टैलेंट पूल के
करीब जा सकें।
ऑफिस का माहौल अलग-अलग तरह के काम करने के स्टाइल का एक अनोखा मिश्रण प्रदान करता है।
हरेक सेंटर में बंद एरिया का एक संतुलन है जहाँ बड़ी टीमें एक साथ मिलकर एकाग्र माहौल में काम कर
सकें, वहीं छोटी और बड़ी चर्चाओं के लिये संयुक्त सेटिंग्स, मीटिंग लाउंज, फोन बूथ और कैफे एरिया है, वह
भी बिना किसी शोर-शराबे के। इंदौर में इसका पहला सेंटर जून 2022 में अस्तित्व में आया था।
लॉन्च के मौके पर अपनी बात रखते हुए, अमित रमानी, फाउंडर एवं सीईओ, ऑफिस का कहना है, “टियर
2 शहरों में विकास के गति तेज हो रही है, जिससे ऑफिस के लिये यह समय बदलती अर्थव्यवस्था और इन
बाजारों में उभरते कार्यबल को सहयोग देने के लिये बिलकुल अनुकूल है। इंदौर में अपने नए सेंटर्स की
घोषणा करते हुए बेहद हमें खुशी का अनुभव हो रहा है, जो बड़े संगठनों के हब-ऐंड-स्पोक मॉडल को
अपनाने और कर्मचारियों को अपने शहरों में वापस बुलाने के उद्देश्य से प्रेरित है।”
उनहोंने आगे कहा कि, “आईटी\आईटीएस, टेलीकॉम और कंसल्टिंग उद्योगों के बीच हम टियर 2 शहरें में
को-वर्किंग स्पेस के लिये जबर्दस्त माँग देख रहे हैं और यह चलन आगे आने वाले समय में भी जारी रहेगा।“
पर्याप्त प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ, खासकर मध्यम आकार के समूहों, एमएनसी, एसएमई और
मंझोले कोरपोरेट के लिये विनवे में स्थित सेंटर, एक केंद्रित वर्कस्पेस उपलब्ध कराता है।
उभरते महानगरों में अपने विस्तार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए ऑफिस, अगले 12 महीनों में 3-4
नए सेंटर्स खोलना चाहता है।
फ्लेक्स वर्कस्पेस के लिए जबर्दस्त माँग के साथ, ऑफिस अब देश के 14 शहरों में 131 सेंटर्स और 77,500+
सीट के साथ बड़ा को-वर्किंग नेटवर्क तैयार कर रहा है। 2022 के अंत तक 200 सेंटर्स के एक नेटवर्क के साथ
यह भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाता रहेगा।
ऑफिस के विषय में :
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड या 'Awfis' एक पूरी तरह से तकनीक-सक्षम कार्यक्षेत्र समाधान
प्लेटफॉर्म है जो फ्लेक्स वर्कस्पेस, एंटरप्राइज वर्कस्पेस सॉल्यूशन, डिजाइन और बिल्ड सॉल्यूशन (Awfis

Transform), इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट (Awfis Care), रिमोट वर्किंग सॉल्यूशंस और वर्क फ्रॉम होम
सॉल्यूशन (Awfis@Home), सहित काम के लिये आवश्यक व्यापक क्षेत्र के लिये प्रोडक्ट उपलब्ध करा
रहा है। ऑफिस के पास वर्तमान में 14 शहरों में 131 केंद्र और 77,500+ सीटों के साथ को-वर्किंग स्पेस का
सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस क्षेत्र में एक अग्रणी के रूप में, ऑफिस बड़े पैमाने के उद्यमों और संगठनों की
उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिये पूरी तरह से लैस है, जोकि न्यू नॉर्मल के बीच, भारत इंक के
कार्यक्षेत्र की जरूरतों को पूरा करता है।
और अधिक जानकारी के लिये: कृपया लॉग ऑन करें www.awfis.com

बोहेको (BOHECO) ने उत्तराखंड में 0.3% टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (टीएचसी) कॉन्टेंट के साथ स्टैंडर्डाइज़्ड इंडस्ट्रियल हेम्प के पहले प्रोटोटाइप की सफलतापूर्वक खेती की

 

मुंबई, 22 सितंबर 2022: भारत की अग्रणी इंडस्ट्रियल हेम्प (औद्योगिक भांग) और मेडिकल कैनाबिस (चिकित्सा गांजा) कंपनी, बॉम्बे हेम्प कंपनी (BOHECO), उत्तराखंड, का नाम भारत में स्टैंडर्डाइज़्ड इंडस्ट्रियल हेम्प के पहले चक्र की सफलतापूर्वक खेती करने वाली कम्पनीज़ में से एक के रूप में दर्ज है। जिला प्रशासन, बागेश्वर और कृषि विभाग, बागेश्वर के सहयोग से बीज प्रजनन और पादप आनुवंशिकी (प्लांट जेनेटिक्स) में व्यापक शोध के माध्यम से, स्टैंडर्डाइज़्ड इंडस्ट्रियल हेम्प में 0.3% अनुमानित टीएचसी कंसंट्रेशन है।

यह पहली बार है, जब भारत में कोई कंपनी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार मानकीकरण के लिए इंडस्ट्रियल-ग्रेड हेम्प की खेती करने में सक्षम हुई है। यह औद्योगिक और बागवानी उपयोगों के लिए भांग के पौधे के बीज, फाइबर और पत्तियों की बड़े पैमाने पर उपलब्धता प्रदान करता है, साथ ही औद्योगिक भांग की व्यावसायिक खेती को और अधिक मजबूत करता है। इसका विकास टेक्सटाइल, पोषण और निर्माण क्षेत्रों में औद्योगिक उपयोग के अलावा विभिन्न बीमारियों से निजात दिलाने के लिए सूक्ष्म स्वास्थ्य लाभों का उपयोग करने में भी मदद करेगा। इसके अलावा, यह छोटे और मध्यम किसानों की आय को दोगुना करने में भी मदद करेगा, जिनके लिए भांग पारम्परिक खेती और दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह समूह भारत में उचित मूल्य और औपचारिक मूल्य श्रृंखला से लाभान्वित होगा।

डॉ. बृज किशोर मिश्रा, प्रिंसिपल साइंटिस्ट और चीफ प्लांट ब्रीडर, बॉम्बे हेम्प कंपनी ने कहा, “हम उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, बागेश्वर और कृषि विभाग, बागेश्वर के वास्तव में आभारी हैं, जिन्होंने हम पर विश्वास करने के साथ ही राज्य के विकास के लिए भांग के औद्योगिक और औषधीय उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने को लेकर हमारा पुरजोर समर्थन किया।”

डेलज़ाद देवलालीवाला, को-फाउंडर और चीफ लीगल ऑफिसर, बॉम्बे हेम्प कंपनी और चेयरमैन PIMCHA (पैन इंडिया मेडिकल कैनबिस एंड हेम्प एसोसिएशन) ने कहा, “हम इस अद्भुत फसल की जितनी अधिक जाँच करते हैं, औद्योगिक और औषधीय उपयोगों के लिए इसकी क्षमता उतनी ही अधिक बढ़ती जाती है। जिला प्रशासन और कृषि विभाग, बागेश्वर का सहयोग निश्चित रूप से औद्योगिक भांग की व्यावसायिक खेती के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा, जो विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ समग्र अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर छोड़ेगा। भारत में औद्योगिक भांग की खेती के विचार में तेजी लाने में यह एक बड़ी उपलब्धि है।”

कैनाबिडिओल (सीबीडी) और टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (टीएचसी) दो महत्वपूर्ण फाइटोकेमिकल्स हैं, जो कैनाबिस में पाए जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय कानून के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार द्वारा विनियमित औद्योगिक भांग में टीएचसी कॉन्टेंट, सूखे वजन या उससे कम के अनुसार 0.3% है, जो इसलिए प्रासंगिक क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों के लिए दवाओं में इसके औद्योगिक उपयोग की अनुमति प्रदान करता है। बोहेको समूचे भारत में राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि इसकी कानूनी खेती को सुगम बनाने के लिए इस पारंपरिक संयंत्र के चिकित्सा और औद्योगिक उपयोग के मूल्य को पहचाना जा सके।

कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला प्रशासन बागेश्वर एवं कृषि विभाग बागेश्वर के सहयोग से किया गया। श्री अजय टम्टा, सांसद, अल्मोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में श्रीमती रीना जोशी, जिलाधिकारी, बागेश्वर, श्री सुरेश गड़िया, विधायक और श्री चंदन राम दास, विधायक भी उपस्थित थे।

अधिक जानकारी के लिए www.boheco.com पर जाएँ।

बॉम्बे हेम्प कंपनी के बारे में

बॉम्बे हेम्प कंपनी (BOHECO) वर्ष 2013 में स्थापित भारत की अग्रणी इंडस्ट्रियल हेम्प और मेडिकल कैनाबिस-आधारित कंपनी है, जो हेम्प और कैनबिस लेंस के माध्यम से भारतीय स्वास्थ्य और कृषि के भविष्य की पुनर्कल्पना कर रही है। कैनाबिस के पौधे का लगभग हर हिस्सा उपयोगी है। इसके रेशे बेहद उपयोगी होते हैं; बीज पोषण प्रदान करते हैं; इसकी आनुवंशिकी का अध्ययन गुणवत्तापूर्ण दवा देने में

वाहक पंजाब के लॉजिस्टिक्स सेक्टर को दे रहा नई रफ़्तार

वाहक पंजाब के लॉजिस्टिक्स सेक्टर को दे रहा नई रफ़्ता
 पंजाब की लॉजिस्टिक्स कंपनियाँ वाहक ऐप के ज़रिए एफएमसीजी, स्टील, केमिकल, पैकेजिंग
और उससे जुड़े उद्योगों के लिए बेहतर फ्लीट यूटिलाइजेशन कर अपना प्रॉफिट मार्जिन लगातार
बढ़ा रही हैं।
 बीते 1 साल में वाहक ऐप पर पंजाब स्थित कंपनी साइन-अप में 160 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई
है।
बेंगलुरु और चंडीगढ़, सितंबर 5, 2022: साल 2020 में कोविड महामारी कि शुरुआत के बाद से भारत का सबसे भरोसेमंद
ट्रांसपोर्ट समुदाय – वाहक, पंजाब में अपना प्लैटफॉर्म यूज़र बेस तेजी से बढ़ा रहा है। बता दें कि बेंगलुरु स्थित वाहक,
एआई (AI) द्वारा सक्षम, भारत का सबसे बड़ा ओपन और फ्री ट्रांसपोर्ट प्लैटफॉर्म है। यह डिजिटल समुदाय भारत के सभी
लॉजिस्टिक्स प्लेयर्स के बीच एक डायरेक्ट कनेक्शन स्थापित कर ट्रांसपोर्ट एसएमई (SMEs) और लॉरी मालिकों के विशाल
इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहा है।
महामारी से लेकर अब तक हुई बढ़ोतरी के बारे में बात करते हुए, वाहक के सीईओ और सह-संस्थापक, करण शाहा ने
बताया कि, “वाहक ऐप का इस्तेमाल करते हुए पंजाब के ट्रक ड्राइवर महामारी के दौरान भी अपना काम सफलता पूर्वक
कर सके। जिसकी वजह से ज़रूरी सामानों की आपूर्ति भी समय पर हो सकी। वहीं, अब वे पहले की 15-17 दिनों के ट्रिप की
तुलना में, आज 25-26 दिनों के इंटर और इंट्रा स्टेट ट्रिप करने में सक्षम हो सके हैं। इसके परिणाम स्वरूप, बीते एक वर्ष में
हमारे पंजाब के यूजर बेस में लगातार वृद्धि हुई है। साथ ही लोड पोस्टिंग में 100 प्रतिशत और लॉरी पोस्टिंग में करीब 40
प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। हम कंटेनर, ट्रक और एलसीवी (LCVs) के लिए सबसे ज्यादा माँग देख रहे हैं।”
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले उपायों की बात करते हुए करण ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य लॉजिस्टिक्स कॉस्ट को
कम करते हुए भारतीय लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की परिचालन क्षमता (Operational Efficiencies) को बेहतर बनाना है। हमने
देखा है कि पंजाब में लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार के लिए जो सकारात्मक कदम सरकार ने उठाए हैं, उससे
प्रभावशाली लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के मामले में राज्य की रैंकिंग सुधरी है। इस प्रगति में अपना योगदान देते हुए हम नए
फीचर्स और सुविधाओं के ज़रिए सभी लॉजिस्टिक्स प्लेयर्स को और भी अधिक सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इनमें
सुरक्षित एस्क्रो पेमेंट्स, फ्री डॉक्टरी परामर्श जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा कुछ नई मूल्य वर्धित सेवाएँ (Value
Added Services) भी इसका हिस्सा होंगी, जिसे जल्द ही लाइव किया जाएगा। हमारे यूज़र्स अपनी उंगलियों के इशारों

पर इनका लाभ ले सकेंगे। कुछ ऐसे प्रयासों का नतीजा है कि हमारे ऐप को पंजाब में तेज़ी से अपनाया जा रहा है। बीते
साल में, पंजाब राज्य से कंपनी साइन-अप में करीब 160 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।”
आज वाहक 0 प्रतिशत कमीशन पर ट्रक और लोड बुक करने की सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला बी2बी
ट्रांसपोर्ट कम्युनिटी प्लेटफॉर्म बन चुका है जो ट्रकों, कंटेनरों, लाइट कमर्शियल गाड़ियों (LCVs) के अलावा दूसरे विशेष
वाहनों की सही क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप लोड दिलाने में मदद कर रहा है।
इसके अलावा प्लैटफॉर्म पर होने वाले सुरक्षित एस्क्रो पेमेंट्स और जीएसटी और आधार वेरिफाइड यूज़र्स, पंजाब के
लॉजिस्टिक्स बिज़नेस से जुड़े लोगों को वाहक ऐप यूज़ करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। खासकर एफएमसीजी, स्टील,
केमिकल, पैकेजिंग और उससे जुड़े उद्योगों के लोड ट्रांसपोर्टेशन में वाहक अहम भूमिका निभा रहा है।

कैप्शन: वाहक की पारदर्शी बोली प्रक्रिया के साथ, पंजाब के ट्रांसपोर्टर और लॉरी मालिक सबसे बढ़िया दामों पर
आसानी से लोड या लॉरी बुक कर पा रहे हैं।

वाहक से एक परिचय
वाहक इंडिया का सबसे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट समुदाय है, जिसकी स्थापना साल 2019 में आईआईटी ग्रेजुएट करण शाहा और विकास चंद्रावत ने की थी।
यह प्लैटफॉर्म भारत के ट्रांसपोर्ट एसएमई (SMEs) और लॉरी मालिकों के विशाल इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहा है। वाहक पर ट्रकों, कंटेनरों और विशेष
वाहनों की आवश्यकता के अनुसार 0% कमीशन पर लोड बुक किया जा सकता है। वाहक ने भारतीय लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के डिजिटाइजेशन का जो
सपना देखा है उस पर नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, फंडामेंटल, आईसीड वेंचर्स, लियो कैपिटल, आरटीपी ग्लोबल, टाइटन कैपिटल और वर्क यूनिवर्स जैसे बड़े
इन्वेस्टरों ने भी भरोसा जताया है और आज उनकी मदद से वाहक भारत के रोड ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का सर्वोच्च डिजिटल सॉल्यूशन बनता जा
रहा है। Know more on www.vahak.in I LinkedIn I YouTube I Instagram I Twitter I Facebook

अब होगा ब्लॉकबस्टर प्रीमियर्स का डबल धमाका, ‘हीरोपंती 2’ और ‘जर्सी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ, ज़ी सिनेमा पर*

 

यदि इस वीकेंड आपको ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट की तलाश है, तो इसके लिए ज़ी सिनेमा के अलावा कोई और जगह नहीं है! ज़ी सिनेमा पर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और ‘जर्सी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ सॉलिड मनोरंजन की मजेदार सवारी करने के लिए तैयार हो जाइए। 24 सितंबर को रात 8 बजे ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ अपराध की दुनिया से अभूतपूर्व जंग में शामिल हो जाइए और 25 सितंबर को सुबह 11 बजे शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ में एक दिल छू लेने वाली कहानी के साथ अपनी रविवार की दोपहर को खुशगवार बनाइए।

एक्शन, ड्रामा और रोमांस – हीरोपंती 2 में इन सभी खूबियों के साथ और भी बहुत कुछ है। एक हीरो, एक विलेन और एक खतरनाक साइबर क्राइम! कुछ मास्टरमाइंड्स मिलकर देश के सारे बैंक खाते लूटने की योजना बनाते हैं, लेकिन अपराध के खतरनाक सरगना लैला की योजना को उस वक्त चुनौती का सामना करना पड़ता है, जब मंझा हुआ हैकर बबलू उसकी करतूतों को पकड़ लेता है।‌ जहां दोनों मिलकर लुकाछिपी के जबर्दस्त खेल में शामिल हो जाते हैं, वहीं इस फिल्म के दमदार डायलॉग्स और शानदार संगीत मनोरंजन के मीटर को और ऊपर ले जाते हैं। इस एक्शन ड्रामा में टाइगर श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया लीड रोल्स में हैं, साथ ही कृति सैनन ने स्पेशल अपीयरेंस किया है।

क्या जो एक बार चैंपियन होता है, वो हमेशा चैंपियन होता है? यह सवाल हमेशा बहस का मुद्दा होता है। फिल्म जर्सी के साथ हम एक टैलेंटेड लेकिन असफल क्रिकेटर का सफर देखेंगे, जो अपनी खोई पहचान वापस लाने और घर पर अपनी पत्नी से रिश्ते सुधारने और अपने बेटे का हीरो बनने के लिए संघर्ष करता है। उसकी इस जद्दोजहद में हमें उसके बेटे के साथ उसका एक करीबी रिश्ता देखने को मिलता है और फिर जल्द ही वो अपने बेटे की प्रेरणा बन जाता है। इस दिल छू लेने वाली कहानी को पर्दे पर साकार कर रहे हैं जाने-माने कलाकार शाहिद कपूर, जिनके साथ लेजेंडरी एक्टर पंकज कपूर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही मृणाल ठाकुर और प्रीत कमानी भी खास रोल्स में हैं। इस फिल्म में एक दमदार कहानी, जोरदार परफॉर्मेंस और शानदार संगीत का अद्भुत संगम है।

तो आप भी हीरोपंती 2 और जर्सी के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ एंटरटेनमेंट के डबल धमाके के लिए तैयार हो जाइए, क्रमशः 24 और 25 सितंबर को, ज़ी सिनेमा पर।

एण्डटीवी प्रस्तुत करता है ‘दूसरी माँ‘ – एक माँ की ममता पर आधारित दिल छू लेने वाली कहानी

 

जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और इम्तियाज पंजाबी द्वारा सह-निर्मित, इस शो के साथ यशोदा के रूप में नेहा जोशी और कृष्णा के रूप में आयुध भानुशाली की मां और बेटे की एक मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी दूसरे चर्चित कलाकारों के साथ वापसी करेगी। इस शो का प्रीमियर 20 सितंबर 2022 को रात 8:00 बजे होगा और इसका प्रसारण एण्डटीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार किया जायेगा

 

राष्ट्रीय, 13 सितंबर 2022: ऐसा माना जाता है कि एक माँ और बच्चे का रिश्ता शाश्वत, निःस्वार्थ और मजबूत होता है। हालांकि, एक माँ के प्यार और त्याग की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन यदि वह संतान आपके पति की नाजायज औलाद हो, तो यह एक जटिल मुद्दा बन सकता है। एण्डटीवी अपने नये फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ‘ को प्रस्तुत करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। इस शो का निर्माण जी स्टूडियोज और इसका सह-निर्माण इम्तियाज पंजाबी द्वारा किया जायेगा। इस शो से मां और बेटे की मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी की वापसी होगी। नेहा जोशी इस शो में यशोदा की भूमिका निभायेंगी और आयुध भानुशाली उनके बेटे कृष्णा के रूप में नजर आयेंगे। वहीं कई और चर्चित सितारे भी प्रमुख किरदारों को अदा करते दिखाई देंगे। इस शो का प्रीमियर 20 सितंबर 2022 को रात 8 बजे एण्डटीवी पर किया जायेगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार होगा।

‘दूसरी माँ‘ उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और ससुराल वालों के साथ रह रही एक महिला की कहानी है। उसकी खुशहाल और सूकून से भरी जिंदगी में उस समय एक भूचाल आ जाता है, जब वह और उसका पति अनजाने में अपने (पति के) नाजायज बेटे को गोद ले लेते हैं। इस शो में लीड किरदार यशोदा के सफर, जिसका सामना अपने पति के अतीत से हुआ है और अपने सौतेले बेटे के साथ उसके विवादित व मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है।

इस शो के बारे में बात करते हुये, विष्णु शंकर, बिजनेस हेड, एण्डटीवी ने कहा, ‘‘एण्डटीवी ऐसी मानवीय कहानियों को बयां करने के लिये प्रतिबद्ध है, जो हमारे दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ जाती हैं और इसी वजह से हम आपके लिये ‘दूसरी माँ‘ लेकर आये हैं। माँयें निःस्वार्थ प्रेम और बलिदान का प्रतीक होती हैं और उनके बीच का बंधन निर्विवाद है। लेकिन जब जिंदगी चीजों को उलट-पुलट देती है, तो क्या होता है? हमारा शो ‘दूसरी माँ‘ अपने आत्म-सम्मान और मातृत्व की भावनाओं के बीच यशोदा के संघर्ष की कहानी है, क्योंकि वह अपने पति की नाजायज संतान को अपनाने की पूरी कोशिश कर रही है, जोकि एक छोटा सा बच्चा है। यह परिवार, प्यार, विश्वासघात और कर्तव्य की एक इमोशनल कहानी है। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह नया फैमिली ड्रामा और नेहा जोशी एवं आयुध भानुशाली के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री पसंद आयेगी।‘‘

अंशुल खुल्लर, चीफ बिजनेस ऑफिसर, जी स्टूडियोज ने कहा, ‘‘ दूसरी माँ‘ हमारी सबसे हालिया फिक्शन पेशकश है, जिसे जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और इम्तियाज पंजाबी द्वारा को-प्रोड्यूस किया गया है। यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी कहानी हमारी मुख्य किरदार यशोदा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति के अतीत और अपनी सौतेली संतान कृष्णा के साथ अपने विवादित रिश्ते के बीच जूझ रही है। इसमें यशोदा की कश्मकश को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है, जो एक पत्नी की वेदना और अपने सौतेले बेटे कृष्णा की पीड़ा को लेकर सहानुभूति के बीच फंस गई है। कृष्णा की माँ की मौत हो चुकी है और वह खुद को स्वीकारे जाने को लेकर संघर्ष कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे,, जो 20 सितंबर से रात 8 बजे एण्डटीवी पर शुरू होने जा रहा है।‘‘

इम्तियाज पंजाबी, सह-निर्माता एवं निर्देशक ने कहा, ‘‘दूसरी माँ‘ एक महिला एवं माँ की सम्मोहक कहानी है। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में यशोदा और कृष्णा के जीवन के सफर को दिखाया गया है और इसका जबरदस्त ड्रामा हर सीन के साथ दर्शकों की दिलचस्पी को और भी बढ़ा देगा। मुझे एक बार फिर से एण्डटीवी के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है, जिसने दर्शकों को कुछ सबसे यादगार शोज दिये हैं। मुझे पहले भी

नेहा और आयुध के साथ काम करके बहुत मजा आया था और हमें उम्मीद है कि ‘दूसरी माँ‘ के साथ हम एक नया जादू चलायेंगे।‘‘

अपने किरदार के बारे में बात करते हुये, ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा का किरदार अदा कर रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘यशोदा एक समर्पित गृहणी है और एक सामाजिक कार्यकर्ता है। वह सबसे प्यार करने वाली, व्यावहारिक और दूसरों की मदद करने वाली महिला है। उसकी दो बेटियां हैं, जिन पर उसे गर्व है। वह कभी भी किसी का अपमान नहीं करती, लेकिन दूसरों को यह समझाने से भी नहीं हिचकिचाती कि उसने किसी को भी अपमान करने की इजाजत नहीं दी है। लोगों को अपनी गलतियों का अहसास कराने के लिये उसके पास अनूठे और चतुराई से भरपूर तरीके हैं। अपने काम के दौरान, उसकी मुलाकात माला से होती है, जो एक सिंगल अविवाहित महिला है और अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रही है। वह उससे उसके एकलौते बेटे कृष्णा को एक सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य देने का वादा करती है।‘‘

आयुध भानुशाली, जोकि कृष्णा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘कृष्णा यशोदा के पति अशोक और माला का बेटा है। उसके अंदर एक बच्चे की सारी मासूमियत है। वह अपनी माँ से प्यार करता है और वह उसके लिये उसकी पूरी दुनिया है। अपनी माँ को खोने के बाद कृष्णा के अंदर अपने पिता, जिससे वह अनजान है, को लेकर काफी गुस्सा और नफरत है। इतना ही नहीं, वह यशोदा से भी नफरत करता है। उसका मानना है कि यशोदा ने उसकी माँ को बचाने का झूठा वादा किया था और जरूरत के समय कृष्णा की देखभाल भी नहीं की, जिसे वह एक कोर्ट ऑर्डर की वजह से एक अनाथ आश्रम में भेज देती है।‘‘

देखिये ‘दूसरी मां‘ 20 सितंबर 2022 से, रात 8:00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ इंदौर लेग के टिकट्स बुक माय शो से खरीद सकते हैं

 

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज़ का कानपुर लेग, काफी हिट रहा है और इसे देख इंदौर लेग में उछाल का अनुमान लगाया जा रहा है। उक्त मैच, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना तय है। यहाँ अगले पाँच मैच होंगे। फैंस और दर्शक आधिकारिक वेबसाइट और बुक माय शो के माध्यम से टिकट्स खरीद सकते हैं।

मैच के दौरान कानपुर लेग के स्टेडियम्स खचाखच भरे थे। लीजेंड्स के बीच रोमांचक खेल के साथ फैंस द्वारा दी गई पूरी कीमत अदा हो गई। ऐसे में कानपुर लेग दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। इस साल टूर्नामेंट का विस्तार आठ टीम्स में हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लीजेंड्स भी भाग ले रहे हैं।

फैंस सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इयान बेल, रॉस टेलर, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा, टीएम दिलशान आदि जैसे बड़े नामों को मैदान पर वापस देख सकते हैं। इंदौर लेग की शुरुआत इंग्लैंड लीजेंड्स के वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स पर डबल हेडर से होगी। द इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला 18 सितंबर, 2022 को न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा।

कामा आयुर्वेदा ने रांची में अपना पहला स्टोर खोला

 

रांची, 14सितंबर2022: भारत का प्रमुख लग्ज़री ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड, कामा आयुर्वेदा, ने झारखंड राज्य के सांस्कृतिक परंपराओं में रचे-बसे शहर रांची में अपने पहले आउटलेट की शुरुआत की है और अबब्रांड राज्य के ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध है। अपने खास आकर्षण और अपने प्रसिद्ध झरनों, हरी-भरी पहाड़ियों और जंगल के लिए प्रसिद्ध शहर रांची में कामा आयुर्वेदा का स्टोर न्यूक्लियस मॉल, सर्कुलर रोड, लालपुर में स्थित है।

रांची में यह नया स्टोर 529 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसकी दीवारें आईवरी से पेंट की गई ईंटों से बनी हैं और फर्श चेकरबोर्ड मार्बल से बना है। सागौन और रैट्टन से बनी अलमारियाँ फिनियल-टॉप वाले पीतल और लोहे की शेल्विंग के साथ मौजूद हैं, जो उपभोक्ता को शानदार अहसास प्रदान करते हैं। ग्राहक अपनी त्वचा और बालों की पसंदीदा देखरेख के लिए रांची स्थित स्टोर पर व्यक्तिगत तौर पर परामर्श लेने के लिए आ सकते हैं,जहां आयुर्वेदिक विशेषज्ञ उनके सवालों का समाधान प्रदान करेंगे।

कामा आयुर्वेदामें आयुर्वेदा और आधुनिक संवेदनाओं का मिश्रण है, जो ऐसे रोजमर्रा की जिंदगी में त्वचा की देखभाल, बालों की देखभाल, शरीर की देखभाल और खुशहाली के लिए लक्ज़री प्रोडक्ट्स उपयोगी हैं। कामा आयुर्वेदाभारतीय सौंदर्य उद्योग में वर्तमान आयुर्वेदा के प्रति संतुलित नज़रिया अपनाता है जो इस ब्रांड को सबसे अलग पहचान देता है।

लॉन्च के अवसर पर, कामा आयुर्वेदा के सह-संस्थापक एवं सीईओ, विवेक साहनी ने कहा कि “हम झारखंड में कामा आयुर्वेदा का विस्तार कर रहे हैं जो हमारे लिए उत्साहवर्धक हैं। इसके साथ ही, हमें खुशी है कि हम कुछ बेहतरीन आयुर्वेदिक सौंदर्य उत्पाद पेश कर रहे हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। हम दो दशकों से आयुर्वेदा की खूबियों को दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं, और अपनी इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, रांची में खुला हमारा नया स्टोर देश केरिटेल क्षेत्र में ब्रांड की मौजूदगी को दर्शाता है।”

रांची में सौंदर्य के प्रति उत्साही ग्राहक ब्रांड की सुखद सेवा का आनंद ले सकते हैं और अब कुमकुमादी स्किनकेयर रेंज, ब्रिंगडी इंटेंसिव हेयर केयर रेंज, प्योर रोज़ वाटर, नलपमाराडी थैलम स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट जैसे ब्रांड के सबसे अधिक मांग वाले उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं जिसमें गिफ्ट सेट भी उपलब्ध हैं। कामा आयुर्वेदाप्रामाणिक आयुर्वेदिक अनुभव प्रदान करता है जिसमें आपकी त्वचा को कोमलता के साथ उपचार करने के लिए तैयार किया गया सदियों पुराना फॉर्मूलेशन है। ब्रांड की प्राथमिकता लंबे समय तक सेहत को दुरुस्त रखना है, जिसके लिए संतुलित इनग्रेडिएंट्स का वर्तमान दौर के नैदानिक परीक्षणकिए जाते हैं जिनसे समृद्ध उत्पादों की प्रभावकारिता सुनिश्चित होती है।

स्टोर का पता:
जी-014, एमएस प्लॉट नं. 1690
होल्डिंग नंबर 587
सर्कुलर रोड, लालपुर
रांची – 834001
स्टोर का समय: सुबह 10:30 बजे से रात 9:30 बजे तक

कामा आयुर्वेदा के बारे में
कामा इच्छा है, आयुर्वेदा विज्ञान है और इन दोनों को हम उन्हें साथ लाते हैं। भारत में 2002 में स्थापित, कामाआयुर्वेदा, सौंदर्य एवं खुशहाली के लिए पारंपरिक और समग्र उपचार प्रदान करने वाला एक प्रामाणिक आयुर्वेदिक ब्रांड है। ब्रांड सामग्री की शुद्धता और फ़ार्मूलों की प्रभावकारिता पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करता है। कामा के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईयू प्रमाणित हैं, जो उच्च गुणवत्ता के साथ खूबसूरती से पैक किए गए हैं। कामा आयुर्वेदा के उत्पाद शुद्ध, प्राकृतिक और आर्गेनिक इनग्रेडिएंट्स से बने हैं। पुरस्कार विजेता, प्रीमियम कामा रेंज का उपयोग दुनिया के कुछ प्रमुख होटलों और स्पा भी करते हैं। ये शुद्ध, आयुर्वेदिक उत्पाद 100% प्राकृतिकएवंशाकाहारी हैं, जिनके निर्माण में किसी एडिटिव्स का उपयोग नहीं किया गया है। कामा आयुर्वेदा ने दुनिया में समझदार उन सौंदर्य खरीदारों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है, जो आयुर्वेदा के प्राचीन विज्ञान में निहित सुरक्षित, सौम्य और कुशल उत्पादों की तलाश में रहते हैं। कामा आयुर्वेदा के दिल्ली, गुड़गांव, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे और लुधियाना में 51से अधिक एक्सक्लूसिव स्टोर मौजूद हैं।

 

मीडिया के सवालों के लिए संपर्क करें:
फूल हसन | 9981132247
[email protected]

समुदाय को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एजुकेट गर्ल्स संस्था ने रवाना किया शिक्षा रथ

 

बड़वानी, 13 सितंबर 2022: एजुकेट गर्ल्स एक गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक
रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों की शिक्षा के लिए समुदायों को जुटाने पर अपना ध्यान केंद्रित करती है।
संस्था बच्चों की शिक्षा तक पहुंच और गुणवत्ता में सुधार करने के लक्ष्य के साथ मध्यप्रदेश के धार,
झाबुआ, बड़वानी और अलीराजपुर जिले में कार्य कर रही है। पिछले कुछ महीनों से एजुकेट गर्ल्स धार,
झाबुआ, बड़वानी और अलीराजपुर जिले में नामांकन अभियान चला रही है।
नामांकन अभियान की इसी कड़ी में समुदाय को बालिका शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक करने के
लिए संस्था ने 1 सितंबर से नवाचार के रूप में शिक्षा रथ को सभी जिलों के गांवों में रवाना किया है।
एजुकेट गर्ल्स का ये शिक्षा रथ करीब 15 दिनों तक धार, झाबुआ, बड़वानी और अलीराजपुर के 300 से भी
अधिक गांवों में घूम घूम कर समुदाय को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक करने में मददगार साबित होंगे।

संस्था के शिक्षा रथ बड़ी एलईडी डिस्पले से लेस हैं जिसके माध्यम से गांवों के लोगों को इककट्ठा कर
उन्हें बालिका शिक्षा के महत्व पर आधारित व्हिडिओ दिखाए जाते हैं। संस्था का मानना है कि उसके इस
कदम से समुदाय बालिका शिक्षा के प्रति अधिक जागरूक होगा जिससे संस्था को बालिकाओं के नामांकन
करने में मदद मिलेगी।
जिला कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कहा, बड़वानी जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है। जहाँ
ग्रामीण इलाकों की अधितर जनसँख्या आदिम जनजाति की है। यहाँ शासन, जिला प्रशासन तथा एजुकेट
गर्ल्स संस्था द्वारा शिक्षा को लगातार बेहतर बनाने में प्रयास कर रहे हैं। हमारे जिले में लोग शिक्षा के
प्रति अधिक जागरूक नहीं हैं। बालिकाओं को नामांकित करने तथा समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक
करने के लिए एजुकेट गर्ल्स संस्था को बधाई देता हूँ।
एजुकेट गर्ल्स संस्था के मध्य प्रदेश के स्टेट ऑपरेशन लीड रंजीत नाथ ने बताया, “एजुकेट गर्ल्स में हम
लड़कियों के नामांकन और उनकी शिक्षा में आने वाली सभी रुकावटों को दूर कर उनकी शिक्षा को
सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं। हमनें जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा केंद्र के साथ मिलकर शिक्षा
के प्रति जागरूकता पैदा करने, शिक्षा के महत्व को प्रसारित करने और स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने
के लिए यह नामांकन अभियान शुरू किया है। हमें यकीन है कि इस शिक्षा रथ से कई लड़कियों को फायदा
होगा।”
धार, झाबुआ, बड़वानी और अलीरापुर जिले में संस्था के शिक्षा रथ को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला शिक्षा
केंद्र का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और धार जिले में जिला
पंचायत सीईओ श्री केएल मीणा ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाई। दोनों जिलों की तर्ज पर अलीराजपुर में
भी जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह और झाबुआ में जिला परियोजना समन्वयक श्री रालू जी सिंगाड
द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
एजुकेट गर्ल्स के बारे में: एजुकेट गर्ल्स एक ग़ैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप
से पिछड़े इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समुदायों को प्रेरित करता है। सरकार के साथ साझेदारी
में काम करते हुए एजुकेट गर्ल्स वर्तमान में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 20,000 से अधिक
गांवों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। सामुदायिक स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या को सहभागी बनाते हुए,
एजुकेट गर्ल्स स्कूल से वंचित बालिकाओं की पहचान, नामांकन, और स्कूलों में ठहराव बनाए रखने और

सभी बच्चों (दोनों – बालिकाओं और बालकों) के लिए साक्षरता और अंक गणितीय योग्यता में बुनियादी
सुधार के लिए मदद करता है । अधिक जानकारी के लिए: www.EducateGirls.ngo | Facebook |
LinkedIn | Twitter | Instagram | Blog | YouTube

शेमारू उमंग के पहले ओरिजिनल ‘किस्मत की लकीरों से’ में देखें किस्मत, त्याग और प्यार की एक दिलचस्प कहानी

 

मुंबई, 05 सितम्बर 2022: शेमारू एंटरटेनमेंट के सबसे नए चैनल, शेमारू उमंग ने अपना पहला ओरिजिनल शो, ‘किस्मत की लकीरों से’ लॉन्च किया है। खासकर हिंदी भाषियों पर आधारित, ‘किस्मत की लकीरों से’ में भाग्य, त्याग और प्रेम की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी, जिससे इस शो के द्वारा कई जोड़ियाँ अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस कर सकती हैं। यह शो शेमारू उमंग पर 5 सितंबर से सोमवार से शनिवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।
यह शो दर्शकों को रोजमर्रा के पारिवारिक उतार-चढ़ाव के साथ एक रोमांचक सफर पर ले जाता है, जो अंततः एक खूबसूरत रिश्ते में तब्दील होता नजर आता है। इतना ही नहीं यह शो दो बहनों के विपरीत व्यक्तित्व को भी बेहद खूबसूरती से दर्शाता है, जिनमें से एक बहुत ही सौम्य, दयालु, देखभाल करने वाली और परिवार के लिए समर्पित है,जबकि दूसरी बहन मनमौजी, स्वतंत्र और मॉडर्न है। इन बहनों के जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव के लिए इस शो को देखना न भूलें, और जानें कि किस्मत ने उनके लिए क्या ख़ास रखा है?
इस शो के मुख्य कलाकार के रूप में एक्टर वरुण शर्मा शामिल हैं, जिन्हे ससुराल सिमर का, और भाग्यलक्ष्मी जैसे शोज से बहुत लोकप्रियता मिली। वहीं पवित्र भरोसे का सफर में पवित्रा का मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शैली प्रिया, स्प्लिट्सविला-9 से विख्यात अभिषेक पठानिया, और सुमति सिंह,जो रूप- मर्द का नया स्वरूप और अम्मा के बाबू की बेबी में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। शो के मुख्य कलाकारों द्वारा शानदार परफॉरमेंस और मनोरंजक नरेशन, दर्शकों को छोटे पर्दे पर बांधे रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया, शेमारू उमंग, शेमारू के फ्री टू एयर चैनलों, शेमारू टीवी और शेमारू मराठीबाना की मौजूदा रूपरेखा में हाल ही में जोड़ा गया है। शेमारू उमंग सभी प्रमुख केबल नेटवर्क और डीडी फ्री डिश पर प्रसारित किया जाता है।