Monday , October 28 2024

Editor

रिया ने परफ्यूम मार्केट में 2025 तक 20% मार्केट शेयर का लक्ष्य रखा, हर चैनल पर

 

भारत की 25 वर्ष पुरानी नंबर वन परफ्यूम ब्रांड रिया का वैल्यू शेयर 10.8% हैः निल्सन आईक्यू रिटेल आडिट

रिपोर्ट, जनवरी-दिसंबर 2021

मुंबई/नई दिल्ली, 25 अगस्त, 2022- 25 वर्ष पुरानी भारत की मशहूर परफ्यूम ब्रांड रिया ने कोविड महामारी की
चुनौतियों के बावजूद 80 करोड़ रूपए का टर्नओवर किया है। यह इतिहास कंपनी ने वित्त-वर्ष 2021-2022 में
बनाया है।

कंपनी की स्थापना कोलकता में 1997 में की गई थी तबसे रिया को भारत की सबसे मशहूर परफ्यूम कंपनी में
गिना जाता है। इसे भारत में वैल्यू शेयर के आधार पर लगातार तीसरे साल, परफ्यूम सेगमेंट की लीडर की मान्यता
मिली है। यह मान्यता प्रतिष्ठित निल्सन आईक्यू रिटेल आडिट रिपोर्ट, जनवरी-दिसंबर 2021 में दी गई है।

नेल्सन आईक्यू रिटेल आडिट रिपोर्ट जनवरी-दिसंबर 2021 के अनुसार ई-कामर्स रेवन्यू को छोड़ दें तो भारत में
परफ्यूम की इंडस्ट्री लगभग 790 करोड़ रूपए की है। माना जाता है कि वर्ष 2025 तक यह इंडस्ट्री बढ़कर 1200
करोड़ रूपए तक पहुंच जाएगी (ई-कामर्स सहित)।
इस घरेलू ब्रांड जिसकी पूरी भारत में पहुंच है, बढ़ती हुई परफ्यूम इंडस्ट्री में वर्ष 2025 तक अपना मार्केट शेयर
20% तक करते हुए अपना टर्नओवर 240 करोड़ रूपए तक करना चाहती है।

पर्पस प्लेनट के संस्थापक और सीईओ श्री आदित्य विक्रम डागा का कहना है, “भारत की परफ्यूम विशेषज्ञता का
इतिहास लगभग 300 साल पुराना है। भारत का सामान्य आदमी भी खूशबुओं के तमाम प्रकारों से परिचित रहता
है, इसमें जब मजबूत सांस्कृतिक कारणों को जोड़ देते हैं तब भारतीय परफ्यूम एक अनोखा रूप प्राप्त कर लेता है।
परफ्यूम को लेकर पश्चिमी जगत का जो आइडिया है वह लक्जरी और रोमांटिक परफ्यूम का है जिसको महंगा
होने के कारण सभी भारतीय ग्राहक इस्तेमाल नहीं कर सकते। रिया ने अच्छे ढंग से भारतीय दृष्टिकोण से अपना
मूल्य स्थापित कर लिया है और ओलफैक्टरी का जो ज्ञान है वह मैट्रो शहरों के साथ-साथ टीयर 1, 2 और 3 के
बाजारों की संवेदनाओं को समझता है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज परफ्यूम का इस्तेमाल निजी तौर पर लोग ज्यादा करने लगे हैं और इसकी उपयोगिता
सिर्फ खास मौकों पर इस्तेमाल करने तक सीमित नहीं रह गई है। ब्रांड के सामने इस समय मुख्य चुनौती व्यापक
तौर पर परफ्यूम के असंगठित बाजार की है जो टीयर 2 और 3 शहरों के बाजार हैं। सही ग्लोबल ब्रांड रोजमर्रा के

इस्तेमाल के लिए काफी महंगे हैं और इसका इस्तेमाल आम आदमी के पहुंच से बाहर है, इसलिए इनमें से
ज्यादातर ब्रांडों का इस्तेमाल विशेष अवसरों पर ही किया जाता है। हम इसी स्पेस (जगह) को भरने की कोशिश में
हैं जो ग्लोबल ब्रांडों से छूटी हुई है।”
पर्पस प्लेनट की स्थापना 2020 में हुई थी जिसका मकसद रिया ब्रांड को आगे बढाना था यह काम रिस्ट्रक्चरिंग
के दौरान हुआ जिससे विविधता आई। ब्रांड का इस समय एक ही लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा विस्तार करना जो
उसकी आफलाइन उपस्थिति के द्वारा नए ग्राहक सेगमेंट में होना है। साथ ही, यह भी कोशिश की जा रही है कि
इसे तमाम ई-कामर्स प्लेटफार्मों और सोशल कामर्स प्लेटफार्मों पर लाया जाए।
श्री डागा का कहना है, “आज रिया कई रेंजों में परफ्यूम, डियोडरेंट, रूम फ्रेशनर्स, एयर फ्रेशनर्स ला चुकी है। हमारी
उपस्थिति केरल को छोड़कर हर राज्यों में है। हम चालू बाजार में आक्रामक ढंग से अपना वितरण नेटवर्क बढ़ाने
जा रहे हैं और नए क्षेत्रों में कदम रखने वाले हैं। परफ्यूम के आक्रामक ग्रोथ के साथ ही हम अपनी मार्केट
लीडरशिप को मजबूत करना चाहते हैं। इसके अलावा, हम विविध क्षेत्रों पर बराबर से ध्यान रखे हुए हैं, जल्द ही
हम ब्यूटी, ग्रूमिंग, और पर्सनल केयर के उत्पादों की घोषणा करेंगे। रिया के अनोखे प्राइस वैल्यूएशन के बाद,
हमारी सोशल और ई-कामर्स केंद्रित स्ट्रेटजी भी हैं जो अपनी घोषणा के अंतिम चरण में हैं।”

मजे की बात है कि इस ब्रांड ने कभी भी लिगेसी मीडिया विज्ञापन के लिए ज्यादा फंडिंग नहीं की है। ट्रस्ट और
विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाले परफ्यूम बनाकर यह एक महत्वपूर्ण ब्रांड बन चुका है।

क्यों है आपको मोटर इन्शुरन्स की जरुरत, जानिए इसके फायदे।

 

भारत में एक वाहन खरीदना भावनात्‍मक और आर्थिक निवेश से जुड़ा फैसला होता है और लोग अपने वाहनों को नुकसान से बचाने के लिये अक्‍सर सावधानियाँ बरतते हैं। हालांकि दुर्घटनाओं, मानसून के कारण होने वाले नुकसान, आदि जैसी आकस्मिक स्थितियों को कभी-कभी टाला नहीं जा सकता है। ऐसी स्थितियों में एक व्‍यापक और पर्याप्‍त मोटर बीमा वाहन मालिक को आर्थिक नुकसान से बचा सकता है। मोटर बीमा के कई लाभ हैं, जैसे मरम्‍मत के खर्च पर कवरेज, चोरी, प्राकृतिक आपदा, माल-हानि, आदि जैसी दुर्घटनाओं पर कवरेज और इसमें तृतीय पक्ष की देयताएं भी शामिल हैं। ऐसे जोखिम मानसून में बढ़ जाते हैं, इसलिये वाहन मालिकों को बेहद चौकस रहना चाहिये।

मोटर बीमा के महत्‍व पर एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स में अंडराइटिंग के हेड पंकज वर्मा ने कहा, “बीमा की गंभीरता और वाहन को होने वाले किसी भी तरह के संभावित नुकसान से जुड़े विभिन्‍न पहलूओं को वह कैसे कवर करता है, इसे समझना महत्‍वपूर्ण है। वाहन को अपने से होने वाले नुकसान और तृतीय पक्ष की देयताओं के लिये कवर देने वाले एक व्‍यापक बीमा से सुरक्षित करते हुए आर्थिक तनाव से बचना एक सलाह देने योग्‍य विकल्‍प है। हालांकि केवल बीमा खरीदना काफी नहीं है; उसे सही समय पर नवीकृत भी करना चाहिये। तो आपके वाहन को कुछ होने पर आपकी सुरक्षा करने वाली एक पर्याप्‍त बीमा योजना लेना बुद्धिमानी से भरा फैसला होता है।”

भारत में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 सभी वाहनों के लिये एक वैध तृतीय-पक्ष देयता नीति को अनिवार्य बनाता है। तो अगर आपके पास कोई वाहन है, तो उसकी बीमा योजना ऐसी होनी चाहिये, जो अनिवार्य तृतीय-पक्ष देयता को कवर करती हो। हालांकि, उन नुकसानों को कम करने के लिये, जो अक्‍सर एक मानक मोटर बीमा कवरेज में शामिल नहीं होते हैं, आपको जरूरी ऐड-ऑन्‍स लेने चाहिये, जैसे डेप्रिसिएशन रीइम्‍बर्समेंट, एनसीबी (नो क्‍लेम बोनस) प्रोटेक्‍शन, बेसिक रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स, इंजन गार्ड इनकन्विनियेंस अलाउंस कवर फॉर कंज्‍यूमैबल्‍स, इमरजेंसी मेडिकल एक्‍सपेंस, एनहांस्‍ड पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर टू पैसेंजर्स, आदि। यह विस्‍तृत कवरेजेस थोड़े खर्च में एक व्‍हीकल पॉलिसी से जोड़े जा सकते हैं और बहुत फायदा दे सकते हैं।

हाल के वर्षों में मोटर बीमा उद्योग ने महत्‍वपूर्ण बदलाव देखे हैं। डिजिटाइजेशन के कारण बीमाकर्ता अब ऐसे उत्‍पादों की पेशकश कर रहे हैं, जो मौजूदा और संभावित ग्राहकों की जरूरतों और अपेक्षाओं को प्रभावी ढंग से पूरा करते हैं और आसानी से खरीदने के लिये ऑनलाइन भी उपलब्‍ध हैं। किफायती सीमा में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा पाने के लिये कोई भी बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले अच्‍छी तरह शोध करने की सलाह दी जाती है।

आईक्रिएट (iCreate) ने आगरा और मथुरा के इंस्टिट्यूट्स के सहयोग से शहरों में अपने ईवी इनोवेशन चैलेंज रोड शो को होस्ट किया

 

• ईवैन्जेलाइज’22 (EVangelise’22) 1.12 करोड़ रूपए के पुरस्कारों के साथ भारत का सबसे बड़ा ईवी इनोवेशन चैलेन्ज है

30 अगस्त, आगरा: भारत के अग्रणी टेक इनोवेशन-आधारित स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर, आईक्रिएट (इंटरनेशनल सेंटर फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी) ने, हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, आगरा और जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के सहयोग से स्टार्टअप / इनोवेटर / आंत्रप्रेन्योरियल इकोसिस्टम के साथ जुड़ने का लक्ष्य लिए अपने प्रमुख ईवी इनोवेशन चैलेंज- ईवैन्जेलाइज’22 के लिए भागीदारी को आकर्षित करने के उद्देश्य से एक रोड शो को होस्ट किया।
दोनों इंस्टिट्यूट्स के उक्त कार्यक्रम में 380 आंत्रप्रेन्योर्स और 15 स्टार्टअप्स ने भाग लिया। मौके पर 7 से अधिक इनोवेटर्स को एक विशिष्ट पैनल के सामने अपने सॉल्यूशंस की पेशकश करने का अवसर मिला, जिसमें श्री आशीष कनौजिया, टेक्नोलॉजी इनोवेशन कंसल्टेंट, आईक्रिएट और श्री शांतनु चतुर्वेदी, हेड-ईवी सीओई, आईक्रिएट शामिल रहे। आईक्रिएट ने छात्रों को आईक्रिएट ईवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इसकी पहलों के बारे में अवगत कराया, जो ईवी इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण इनोवेशंस का समर्थन करते हैं।
इससे पहले जून 2022 में, आईक्रिएट ने ईवी इंडस्ट्री में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने के उद्देश्य से स्टार्टअप इंडिया और इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप्स (सीआईआई-सीआईईएस) के लिए सीआईआई-सीओई के साथ साझेदारी में ईवैन्जेलाइज’22 की घोषणा की। उक्त चुनौती कुछ सबसे प्रमुख इंडस्ट्री प्लेयर्स को एक साथ लाती है, जो इसे लागू करने वाले इनोवेटर्स को उनके परामर्श समर्थन और रणनीतिक साझेदारी की पेशकश करते हैं।
ईवैन्जेलाइज के माध्यम से देश भर में होनहार इनोवेटर्स से जुड़ने और इन्हें पहचानने के प्रयास में, आईक्रिएट ने कुछ नाम रखने के लिए दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे और नोएडा सहित अपने संबंधित परिसरों में रोड शो को होस्ट करने के लिए प्रमुख संस्थानों के साथ भागीदारी की है।
श्री अर्घ्य सरदार, हेड, टेक्नोलॉजी फोरसाइट फॉर ऑटोमोटिव रिसर्च (टीएफएआर), टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन, फोरकास्टिंग और असेसमेंट काउन्सिल (टीआईएफएसी), मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में श्री आनंद मेनन के, वाइस प्रेसिडेंट, आगरा स्मार्ट सिटी; श्री अनुज कुमार, जॉइंट कमिश्नर (इंडस्ट्रीज़), आगरा, उत्तर प्रदेश सरकार; डॉ. मनोज, एसोसिएट डायरेक्टर, जीएलए यूनिवर्सिटी; श्री रवि कुमार तिवारी, सीनियर मैनेजर इनक्यूबेशन, जीएलए यूनिवर्सिटी भी उपस्थित थे। आईक्रिएट में श्री आशीष कनौजिया, टेक्नोलॉजी इनोवेशन कंसल्टेंट, आईक्रिएट और श्री शांतनु चतुर्वेदी, हेड-ईवी सीओई, आईक्रिएट ने आंत्रप्रेन्योरियल स्किल्स को बढ़ावा देने की आवश्यकता और भारत में ईवी इकोसिस्टम के लिए उनके महत्व पर अपने विचार साझा किए।
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने की अवधारणा के साथ लॉन्च किया गया, ईवैन्जेलाइज इलेक्ट्रिक वाहन उप-घटक खंड में अगली पीढ़ी के सफल इनोवेटर्स की पहचान करने के लिए आईक्रिएट द्वारा आयोजित एक एन्युअल इवेंट है। ईवैन्जेलाइज’22 के लिए आवेदन 25 सितंबर, 2022 को बंद होंगे। आवेदन व्यक्तिगत इनोवेटर्स, स्टार्ट-अप्स, छात्रों, शोधकर्ताओं और ईवी उत्साही लोगों के लिए खुले हैं, जो टेक इनोवेशन के जुनून और ईवी इंडस्ट्री में बदलाव लाने की महत्वाकांक्षा से प्रेरित हैं।
ईवैन्जेलाइज’22 के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://www.evangelise.org.in/

एण्डटीवी प्रस्तुत करता है एक फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ’

 

एक माँ और बच्चे का रिश्ता शाश्वत, निस्वार्थ एवं मजबूत होता है और बिना किसी शर्त के प्यार करने पर आधारित होता है। माँ के प्यार और स्नेह की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन वह पेचीदा हो सकता है, खासकर जब बेटा आपके पति की नाजायज़ औलाद हो। और क्या हो अगर किस्मत आपको ऐसे बच्चे के साथ एक ही छत के नीचे रहने पर मजबूर कर दे? यशोदा और कृष्णा की कहानी कुछ ऐसी ही है, जिन्हें किस्मत एकसाथ लाकर खड़ा कर देती है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे उनकी जिंदगी एक बेपरवाह मोड़ लेती है।

 

एण्डटीवी अपने दर्शकों के लिए एक फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ’ लेकर आ रहा है। यह उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और सास-ससुर के साथ रहने वाली एक औरत की कहानी है। वह एक खुशहाल, सुकून से भरी पारिवारिक जिंदगी बिता रही है लेकिन तभी उसकी जिंदगी में एक दुःख भरा मोड़ आता है जब वह और उसका पति अनजाने में उसके पति की नाजायज़ औलाद को गोद लेते हैं। इस शो का निर्माण ज़ी स्टूडियोज ने किया है।

 

‘दूसरी माँ’ के बारे में और ज्यादा जानने के लिये हमारे साथ बने रहिए, यह शो जल्द आ रहा है सिर्फ एण्डटीवी पर!

भारत का अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर, आईबीए, बेल्जियम के सहयोग से एशिया का पहला और विशिष्ट प्रोटॉन बीम प्रशिक्षण संस्थान बना

 

अगस्त 18, 2022: अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर (एपीसीसी), दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व का पहला और एकमात्र प्रोटॉन थेरेपी सेंटर, और आयन बीम एप्लीकेशन्स (आईबीए), बेल्जियम ने एशिया और दुनिया भर में निदानविदों के लिए प्रोटॉन थेरेपी प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
एशिया के अग्रणी और विश्वसनीय एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो हॉस्पिटल्स ने आईबीए की प्रोटियस®प्लस प्रोटॉन थेरेपी सिस्टम का अधिग्रहण किया है और तीन वर्षों से कैंसर रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहा है। अब, इस सहयोग के साथ, अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर अपने उन्नत प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से निदानविदों को प्रोटॉन थेरेपी पर ज्ञान प्रदान करेगा।
साझेदारी की घोषणा करते हुए, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ प्रताप सी रेड्डी ने कहा, “उच्च गुणवत्ता वाले कैंसर देखभाल की अत्यंत आवश्यकता और भारत में कैंसर के मामलों की बढ़ती व्यापकता ही लगभग तीन दशक पहले अपोलो कैंसर सेंटर्स (एसीसी) की उत्पत्ति का कारण थी। तब से, एसीसी ने लगातार भारत में बेहतरीन और सबसे उन्नत कैंसर देखभाल की शुरुआत की है, जिसमें सबसे हाल ही में प्रोटॉन थेरेपी को इस क्षेत्र में लाया गया है। इसके अलावा, सभी जरूरतमंदों के लिए कैंसर देखभाल का स्तर बढ़ाने के अपने दृढ़ मिशन को ध्यान में रखते हुए, आईबीए के सहयोग से, अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर, एशिया में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यक्रम संदर्भ केंद्र बन रहा है।”
सहयोग पर टिप्पणी करते हुए, आईबीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओलिवियर लेग्रेन ने कहा, “पिछले वर्षों में, अपोलो हॉस्पिटल्स ने स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रोटॉन थेरेपी विशेषज्ञों के समुदाय के लिए सफल प्रशिक्षण संगोष्ठी आयोजित करने में अपनी विशेषज्ञता और प्रेरणा दिखाई है। हम एशिया के प्रोटॉन थेरेपी उपयोगकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करने के लिए अपोलो के साथ सहयोग करने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उन्हें किसी अन्य महाद्वीप न जाना पड़े।”
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रीथा रेड्डी ने कहा, “एपीसीसी में प्रोटॉन थेरेपी की शुरुआत 2019 में हुई थी, ऐसा दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में पहली बार हुआ था और दुनिया की सबसे उन्नत विकिरण चिकित्सा को लाखों कैंसर रोगियों के लिए अधिक सुलभ बनाने की दिशा में यह निश्चित रूप से एक बड़ा कदम था। तब से, सैकड़ों रोगियों को देखभाल सेवा प्रदान करने में, एपीसीसी की स्टेलर टीमों ने प्रोटॉन थेरेपी में उल्लेखनीय विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है और सामने आए नैदानिक परिणाम उनके कौशल को रेखांकित करते हैं। अब, आईबीए के सहयोग से एपीसीसी एशिया का पहला और विशिष्ट प्रोटॉन बीम प्रशिक्षण संस्थान बनने के साथ, यह दुनिया भर के निदानविदों को बहुमूल्य पहुंच प्रदान करेगा और ऑन्कोलॉजी तथा प्रोटॉन थेरेपी के अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता भी साबित होगा।”
अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर और हेड ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. राकेश जलाली ने कहा, “हमने दुनिया में उपलब्ध सबसे उन्नत कैंसर उपचार प्रदान करने के लिए भारत में प्रोटॉन कैंसर सेंटर की शुरुआत की। अब तक, हमने विभिन्न प्रकार के ट्यूमर के रोगियों का इलाज किया है। प्रत्येक रोगी को एक बहुत ही गहन और कठोर प्रक्रिया के आधार पर चुना जाता है और एक समर्पित साइट-विशिष्ट ट्यूमर बोर्ड और सहकर्मी समीक्षा प्रक्रिया में चर्चा के बाद उपचार के लिए स्वीकार किया जाता है। हमने देखभाल, गुणवत्ता डेटा के सृजन और कई नवीन शैक्षिक पहलों के मामले में विवेकपूर्ण और सचेत रूप से सेंटर को किसी भी अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कैंसर सेंटर के बराबर बनाया है। अब, इस सहयोग के साथ, हम समकालीन प्रोटॉन बीम थेरेपी प्रैक्टिस पर प्रशिक्षण और शिक्षा के अवसर का लाभ उठाने के लिए एशिया और दुनिया भर के निदानविदों, भौतिकविदों और चिकित्सकों को पहुंच प्रदान कर रहे हैं।”
अपोलो हॉस्पिटल्स को उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में स्थान दिया गया है। अब तक, इसने 140 देशों के 200 मिलियन से अधिक रोगियों के जीवन को छुआ है। यहाँ प्रदान की जाने वाली सेवाओं में टर्शियरी अस्पतालों में रोगियों का उपचार, दूर-चिकित्सा के माध्यम से दूर-दराज के विशेषज्ञों से परामर्श, युवाओं को उच्च गुणवत्ता के निदानविद बनने के लिए प्रेरित करना, और एक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में राष्ट्रों और व्यावसायिक उद्यमों का समर्थन करना शामिल है। एशिया का एकीकृत निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होने के नाते, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के तहत 50 देशों में अस्पताल, फार्मेसी, प्राथमिक देखभाल और नैदानिक क्लीनिक और टेलीमेडिसिन इकाइयाँ शामिल हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स ने स्वास्थ्य बीमा सेवाओं, ग्लोबल प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंसी, नर्सिंग एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट कॉलेजों और वैश्विक नैदानिक परीक्षण, एपिडेमियोलॉजिकल अध्ययन, स्टेम सेल और जेनेटिक रिसर्च पर केन्द्रित रिसर्च फाउंडेशन के जरिए अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।
चेन्नई, भारत के अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर (एपीसीसी), के बारे में:
अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर, सबसे विकसित कैंसर सेंटर और दक्षिण एशिया और मध्यपूर्व में पहला प्रोटॉन थेरेपी सेंटर है और यह भारत का पहला जेसीआई मान्यता प्राप्त कैंसर अस्पताल है। एपीसीसी में कैंसर के इलाज के दृष्टिकोण के आधार पर यहाँ पर एक मजबूत बहु-अनुशासनात्मक प्लेटफॉर्म है; अत्यधिक कुशल पेशेवर हैं जो कैंसर प्रबंधन टीम (सीएमटी) बनाने के लिए एक साथ आते हैं। प्रत्येक सीएमटी अपने मरीजों के लिए सर्वोत्तम संभव परिणाम देने पर केंद्रित है। टोपी में एक अतिरिक्त पंख की तरह यह भारत के पहले और एकमात्र साइट- स्पेसिफिक रोबोटिक ऑन्कोलॉजी प्रोग्राम का नया लॉन्च है।
आईबीए के बारे में
आईबीए (आयन बीम एप्लीकेशन्स एस.ए) कण त्वरक प्रौद्योगिकी में विश्व का अग्रणी है। यह कंपनी प्रोटॉन थेरेपी के क्षेत्र में उपकरणों और सेवाओं की अग्रणी आपूर्तिकर्ता है, जिसे आज के समय में उपलब्ध विकिरण चिकित्सा का सबसे उन्नत रूप माना जाता है। आईबीए औद्योगिक अनुर्वरीकरण, रेडियोफार्मास्युटिकल्स और डोसिमेट्री के क्षेत्र में भी एक अग्रणी खिलाड़ी है। बेल्जियम के लौवेन-ला-न्यूवे में स्थित यह कंपनी, दुनिया भर में लगभग 1,600 लोगों को रोजगार देती है। आईबीए एक प्रमाणित बी कॉर्पोरेशन (बी कॉर्प) है जो सत्यापित सामाजिक और पर्यावरणीय प्रदर्शन के उच्चतम मानकों को पूरा करता है।

अब देश के लिए हर हद होगी पार 20 अगस्त को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर ‘अटैक’ के प्रीमियर के साथ

 

कहते हैं कि बढ़िया ढंग से लड़ी गई लड़ाई में हमेशा एक सधा हुआ टीम वर्क काम आता है और फिल्म अटैक तकनीक के तालमेल और फुल एक्शन के साथ इस विचार को मजबूत बनाती है। लेकिन एक्शन सबसे बढ़िया तभी साबित होता है, जब इसके पीछे इमोशन भी होता है। इस फिल्म में अर्जुन शेरगिल के रोल में जॉन अब्राहम, डॉ सबा कुरैशी के रोल में रकुल प्रीत सिंह और आयशा के रोल में जैकलीन फर्नांडिज़ तीव्रता, वफादारी और जुनून का बेमिसाल संगम प्रस्तुत करते हैं। प्रधानमंत्री को बचाने के मिशन के साथ, ये फिल्म एक सैनिक की ज़िंदगी दिखाती है, जिसने अपना सबकुछ खो दिया है और फिर उसे अपना बदला लेने का मौका मिलता है। एक नए क्षेत्र में हाथ आजमाते हुए निर्देशक लक्ष्य राज आनंद ने सामान्य जॉनर्स से आगे बढ़ने का फैसला किया, जो भारत की पहली साई-फाई एक्शन थ्रिलर्स में से एक है, जो एक सुपर सोल्जर का नया कॉनसेप्ट दिखाती है। एंड पिक्चर्स हर शनिवार को अपनी प्रॉपर्टी सैटरडे प्रीमियर पार्टी के तहत ब्लॉकबस्टर फिल्में प्रस्तुत करता है, और इस सप्ताह ‘अटैक’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ भावनाओं, देशभक्ति और एक्शन दृश्यों से भरपूर फिल्म दिखाई जाएगी। अब देश के लिए, हर हद होगी पार, 20 अगस्त को रात 8 बजे अटैक के चैनल प्रीमियर के साथ।

एंड पिक्चर्स ऐसी गुणवत्तापूर्ण सामग्री दिखाने के लिए जाना जाता है, जो युवाओं को जोड़ती है। जहां भारत ने साई-फाई जॉनर में अपनी पहचान बनाने के लिए कदम बढ़ाया है, वहीं अटैक निश्चित रूप से एक अद्भुत कदम साबित होता है। देशभक्ति और बलिदान की भावनाओं से लबरेज़ यह प्रभावशाली कहानी निश्चित रूप से हमारे दिलों को गर्व से भर देगी और युवाओं को प्रेरित करेगी कि एक सच्चे देशभक्त को कोई नहीं रोक सकता, जहां अर्जुन निस्वार्थ भाव से अपने देश की रक्षा के लिए लड़ता है।

चैनल के प्रीमियर पर जॉन अब्राहम ने कहा, “एक्शन एवं जोश का तालमेल बनाना आसान नहीं है। स्टंट्स के पीछे बड़ी पेचीदा कोरियोग्राफी और लेखन होता है। अटैक के साथ हमने इन खूबियों को जोड़ा है और इसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ अगले स्तर पर ले गए हैं। हमने देखा है कि कैसे पिछले कुछ वर्षों में युद्ध कला विकसित हुई है और इसमें तकनीकी आविष्कारों से विकास किया गया है। हम एक ऐसी फिल्म पेश करना चाहते थे, जो इसे स्क्रीन पर प्रस्तुत कर सके। मैं हमेशा इस तरह का प्रोजेक्ट करना चाहता था और अटैक के साथ हमने अंत में कुछ खास हासिल किया।”

संसद भवन की घेराबंदी के साथ, भारत के पहले सुपर सोल्जर अर्जुन शेरगिल को समय पर आतंकवादियों को पकड़ने, उनके चंगुल से प्रधानमंत्री को बचाने, एक खतरनाक बम को फटने और दिल्ली को तबाही से बचाने के काम सौंपे गए हैं। क्या अर्जुन अपने मिशन में कामयाब होगा?

जानने के लिए, देखिए फिल्म अटैक का चैनल प्रीमियर, एंड पिक्चर्स पर 20 अगस्त रात 8 बजे।

जयपुर टोरेंट गैस ने पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की कटौती की

 

19 अगस्त 2022 : टोरेंट गैस ने आज सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमत में क्रमशः 5 रुपये प्रति किलोग्राम और 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती करने की घोषणा की। यह मूल्य 17 अगस्त 2022 से सभी भौगोलिक क्षेत्रों में, जहाँ यह मौजूद है, लागू होगा।

कीमतों में यह कमी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस के आवंटन में वृद्धि के कारण संभव हुई है। जनवरी से मार्च 22 की तिमाही में सीजीडी सेक्टर की ज़रूरतों में घरेलू गैस का आवंटन औसत खपत का 85% था। लेकिन अब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संशोधित दिशानिर्देशों के अंतर्गत सीजीडी सेक्टर के घरेलू पीएनजी और सीएनजी के लिए गैस के आवंटन के लिए इसे बढ़ाकर अप्रैल से जून 22 की तिमाही के औसत खपत का 94% कर दिया गया है।

कीमतों में कमी से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी और घरों में घरेलू पीएनजी और वाहन मालिकों द्वारा सीएनजी के प्रयोग को प्रोत्साहन मिलेगा । इस कमी के साथ, घरेलू पीएनजी की संशोधित कीमत निम्लिखित प्रकार से होगी :
जयपुर
जयपुर रु.47.5 प्रति एससीएम (सभी कर सहित) होगा, जो एलपीजी पर 24% छूट दर्शाता है, और सीएनजी की संशोधित कीमत रु.90 प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) होगी, जो पेट्रोल पर 44% रियायत दर्शाता है।

इटावा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

देश व युवाओं के आदर्श है अटल जी : शरद बाजपेयी

इटावा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद के जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे देश व युवाओं के आदर्श है उनका ऐसा व्यक्तित्व था कि वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। सरलता, सहजता,ईमानदारी, लगनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा उनके आभूषण थे इसीलिए हर जाति धर्म के लोगों के साथ पूरा देश उन्हें प्रेम और सम्मान देता है। शरद बाजपेयी ने कहा कि आज मन व्यतिथ है, लेकिन मेरा विश्वास है कि अटल जी जहाँ भी होंगे उनका आशीर्वाद देश को सदैव मिलता रहेगा, ऐसी पुण्य आत्मा को मैं बारम्बार नमन करता हूँ ।

इटावा, खूंखार कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी पर किया हमला* मौजूद लोगों ने बचाई जान

*खूंखार कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी पर किया हमला*

● मौजूद लोगों ने बचाई जान,

● वन विभाग ने कराया इलाज,

● पालिकाकर्मी का मिला
सहयोग,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में मंगलवार की सुबह पौने 8 बजे कुछ खूंखार कुत्तों ने यहाँ विचरण करते हुए पहुँचे एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने हमले का शिकार बना डाला, हालांकि खूंखार कुत्तों के हमला से राष्ट्रीय पक्षी मोर स्वयं की जान बचाने को चीख पुकार लगाते हुए गलियों की तरफ दौड़ पड़ा जहां मौजूद कुछ युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के हमले से बचा लिया। बाबजूद कुत्तों के हमले से घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर की हालत देख मोहल्ले के बाशिन्दों ने कन्ट्रोल रूम 112 नम्बर पुलिस व पालिका कर्मी को घटना से तत्काल अवगत कराया। जिनकी सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचे वन दरोगा महावीर सिंह यादव,सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव व पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को सुरक्षित लेजाकर भरथना पशु चिकित्सालय में इलाज कराकर वन विभाग दरोगा को वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ने के उद्देश्य से उनके सुपुर्द कर दिया है।


आपको बतादें इन दिनों नगर क्षेत्र की आबादी बाले इलाको में विचरण कर रहे आवारा कुत्ते और बन्दर खूंखार हो गए गई जिनके हमलों के शिकार हो रहे है,इसका आकलन भरथना के चिकित्सालयों में वैक्सीन लगबाने बालो की संख्या देख कर लगाया जा सकता है।

बकेवर नगर में तिरंगा रैली का हुआ जगह-जगह स्वागत,

*आकर्षक झांकियों के साथ निकली तिरंगा रैली*

● बकेवर नगर में तिरंगा रैली का हुआ जगह-जगह स्वागत,

बकेवर,इटावा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रधानाचार्य बेनी रामपाल बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों ने रथ घोड़ों में सवार आकर्षक झांकियों सहित बैंड बाजों की धुन पर हाथ में तिरंगा झंडा थाम कर सैकड़ों स्कूली बच्चों ने कस्बे के प्रमुख मार्ग व चारों मार्ग पर रैली निकाली।
वही तिरंगा रैली का भ्रमण के दौरान जगह-जगह नगरवासियों ने स्वागत व जलपान कराया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं तिरंगा रैली बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुई। जिसमें वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस,भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद,रानी लक्ष्मीबाई सहित अनेक आकर्षक झांकियों के साथ स्कूल के छात्र-छात्रा भारत माता की जय सुभाष चंद्र बोस,भगत सिंह अमर रहे सहित सभी वीर सपूतों के हाथों में चित्र व तिरंगा झंडा लिए देश भक्ति का जज्बा लेकर व लोगों में देशभक्ति की अलख जगाते हुए नारे लगाए गये। प्रबंधक शिव प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रधानाचार्य बेनी रामपाल सहित स्वामी शरण चतुर्वेदी कृपा शंकर दुबे अनिरुद्ध यादव अरुण कुमार व अन्य अध्यापकों द्वारा रैली को सफलता पूर्वक नगर भ्रमण कराकर बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में तिरंगा रैली संपन्न कराई गयी। वहीं कस्बे के युवा शीलू शर्मा,बृजेश शर्मा , नित्तन शर्मा,बंटी शर्मा, आदित्य मोहन शर्मा,लल्ला नाथ,विनीत तिवारी के सहयोग से स्कूली बच्चों का स्वागत व जलपान कराया गया।
‌ वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह एसएसआई यशवंत सिंह कस्बा इंचार्ज आर के वर्मा सहित समस्त स्टाफ तिरंगा रैली में मौजूद रहा। वही प्रधानाचार्य बेनी रामपाल द्वारा सफलता पूर्वक तिरंगा रैली संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया गया।