Monday , October 28 2024

Editor

शिक्षण संस्थाओं के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली*

*शिक्षण संस्थाओं के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली*

● तिरंगा रैली में भरथना के छात्र-छात्राओं में दिखा राष्ट्र प्रेम,

भरथना,इटावा। राष्ट्र की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति के उद्घोषों के बीच हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर तिरंगा रैली पैदल यात्रा निकाली।


भरथना नगर के मोहल्ला जवाहर रोड स्थित एसएवी इण्टर कालेज के करीब चार सैकडा से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली पैदल यात्रा को कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त तिरंगा रैली पैदल यात्रा नगर ने मुहल्ला जवाहर रोड,स्टेशन रोड, श्रीनगर आदि मार्गो पर भ्रमण किया।
वहीं एमएसके इण्टर कालेज के चुनियर छात्र-छात्राओं ने भी अपने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस के रूप में रैली निकाली, जिसका शुभारम्भ कालेज के प्रबन्धक महेश सिंह कुशवाह ने झण्डी दिखाकर किया।


इसी क्रम में भरथना की शिक्षण संस्थान आर्य श्यामा बालिका इंटर कालेज की सैकड़ो छत्राओ ने शनिवार प्रातः 9 बजे तिरंगा रैली निकाली गई,तिरंगा रैली पैदल यात्रा का शुभारम्भ भरथना एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने झंडी दिखाकर किया गया।
तिरंगा रैली का समापन भरथना के मोहल्ला बालूगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर पार्क पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी देकर किया गया।
तिरंगा रैली पैदल यात्रा में मुख्यअतिथि भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के अलावा सांसद प्रतिनिधि कालेज के प्रबन्धक श्रीभगवान पोरवाल,तहसीलदार, कोतवाल के०एल०पटेल, भरथना पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह, एड०निशांत पोरवाल, सुबोध दीक्षित,प्रदीप पाण्डेय,वहारपुर के पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, आर्य श्यामा इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुलछना यादव,दीपक गुप्ता,सुधा पांडये आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।
भारत के प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के चलते नगर की शिक्षण संस्थान बसंत बैली पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डॉ०राम नरेश यादव के निर्देश पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर से तिरंगा रैली का शुभारम्भ कर भरथना के नागरिकों को राष्ट्र के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में क्षेत्र की सीबीएसई शिक्षण संस्थान संत केवलानंद व विक्टर पब्लिक इंटर कालेज के प्रबन्धक रोहन सिंह के निर्देश पर दौनो ही संस्थाओं के जूनियर व सीनियर छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली पैदल यात्रा निकाल कर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का परिचय देते हुए क्षेत्र बासियो को राष्ट्र के प्रति जागरूक किया है।तिरंगा रैली पैदल यात्रा में दोनों संस्थाओं की प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी व प्रियंका सिंह के अलावा सभी शिक्षक मौजूद रहे।

इटावा, चकरनगर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली*

*चकरनगर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली*

(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा,13 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शनिवार को पुलिस जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली। कस्बा में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तिरंगा लेकर चकरनगर-भरेह मार्ग से गुजरे तो लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए पुलिस के हौसलों को बढ़ाते हुए लोगों ने स्वर में स्वर पुलिस के साथ मिलाया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चकरनगर पुलिस की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा चकरनगर-भरेह रोड, लखना-सहसों रोड, चकरनगर-उदी रोड होते हुए कई स्थानों तक गई। इस अवसर पर सिपाहियों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ व थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पैदल यात्रा कर लोगों को बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं सभी लोगों को अपने घरों के ऊपर तिरंगा झंडा लगाना है।राष्ट्रीय झंडे का अपमान न हो इस बात का ध्यान रखना है। कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक घर में रखना है इस तरह की समझाइश पुलिस अधिकारियों ने राहगीरों को दी।

गौरतलब तो यह है कि नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार जब से थाने में आमद हुई है तब से बराबर अमृत महोत्सव के विषयक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। युवा ललू पंडित ने बताया कि जब से नवागंतुक थाना प्रभारी ने चकरनगर का चार्ज संभाला है की अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने में नित्य नई भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं। 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के लिए थाना परिसर को सजाने और संभालने में हमराहिओं व क्षेत्रीय पब्लिक के साथ लगे हुए हैं।

इटावा, स्वतंत्रता दिवस को निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा*

*स्वतंत्रता दिवस को निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा*

● आविद भाई के नेतत्व में 15 अगस्त को भरथना में निकलेगी तिरंगा पैदल यात्रा,

भरथना,इटावा। भारत के प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से भरथना नगर के बिधूना रोड़ स्थित गिरधारीपुरा पुलिया से युवा समाजसेवी आविद अली उर्फ आविद भाई के नेतत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।


भरथना नगर की सब्जी मंडी में फल बिक्रेता आविद भाई के अनुसार उक्त तिरंगा यात्रा नगर के उक्त मोहल्ला से प्रारम्भ होकर मन्दिर दानसहाय, आजाद रोड़,बजाजा लाइन चौराहा पहुँचकर नगर के अन्य सभी मुख्य मार्गो पर पैदल भृमण कर मोहल्ला बालूगंज पहुँचे गई। जहाँ स्थापित शहीद चंदशेखर आजाद पार्क पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित के साथ शहीदों को नमन कर तिरंगा यात्रा का समापन किया जाएगा।
तिरंगा यात्रा के संयोजक युवा समाजसेवी आविद अली(फल वाले) व तिरंगा यात्रा के व्यवस्थापक अंकित यादव ने क्षेत्र के युवा बुजुर्ग कालेजों के छात्रों सहित सभी समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों से तिरंगा यात्रा में समय से भाग लेकर राष्ट्र प्रेम दिखाने की अपील की है।

इटावा, तिरंगा भारत की शान व हमारा अभिमान है : शरद बाजपेई 

तिरंगा भारत की शान व हमारा अभिमान है : शरद बाजपेई

इटावा, हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने घर घर जाकर लोगों को झंडा वितरित करते हुए लोगों से आवाहन किया कि आप अपने घरों पर बड़ी शान से और सम्मान से तिरंगा लहराए और आजादी का अमृत महोत्सव मनाए, शरद बाजपेई ने कहा तिरंगा भारत की शान है और हमारा अभिमान है इसलिए तिरंगा लगाते समय उसके सम्मान का भी पूरा ध्यान रखें !

 

इस अभियान में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की और सभी ने अपने घरों पर झंडा लगाया !

इटावा: चंबल फाउंडेशन द्वारा लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की स्मृति में तिरंगा यात्रा निकाल कर समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की

इटावा: चंबल फाउंडेशन द्वारा लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की स्मृति में तिरंगा यात्रा निकाल कर समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लाल सेना का पहला छापामार केंद्र बहरेहर ब्लाॅक के लोहिया गाँव में आजादी के महानायक
का स्मरण किया गया। इस अवसर पर चंबल क्षेत्र में पेड़ों को बचाने के लिए ‘लाल फीता अभियान’ के तहत पेड़ों को तनों पर लाल फीता बाँधकर उन्हें बचाने का संकल्प लोगों द्वारा लिया गया और इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाते जाना है। चंबल की बागी परंपरा में पेड़ों के योगदान को समझा जाना जरूरी है इन्ही पेडों की छाँवों में कितने ही क्रांतिकारियों और बागियों ने पनाह ली है।।

                  क्षेत्र में आजादी के नायकों के लिए सक्रिय संगठन चंबल फाउंडेशन की लोगों से अपील है कि यदि चंबल की गौरवशाली संस्कृति को बचाना है तो यहाँ के पेड़ों और पर्यावरण को बचाना जरूरी है। आजादी की हीरक जयंती के वर्ष में क्षेत्र के हरेक व्यक्ति को लाल फीता अभियान में बढ़चढकर भागीदारी करनी होगी ताकि पेड़ों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर बैचे लाल, चंद्रवीर सिंह चौहान, डॉ. कमल कुशवाहा, विजय बहादुर, डॉ. शाह आलम राना, बलवीर, मुहम्मद शकील खां, जीतू पाल, प्रेमचंद बाथम, बंटू चौहान,डीके, दिनेश सिंह, सर्वेश प्रजापति आदि मौजूद रहे

इटावा, वंदे मातरम!वंदे मातरम!! वंदे मातरम!!! भारत माता की जय: राकेश वशिष्ठ*

*वंदे मातरम!वंदे मातरम!! वंदे मातरम!!! भारत माता की जय: राकेश वशिष्ठ*

*(डॉ0 एस. बी. एस. चौहान)*

*चकरनगर/इटावा,12अगस्त।* हर घर तिरंगा अभियान के तहत जहां एक तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रभारी निरीक्षक गोविंद हरि वर्मा भरेह ने दौड़ में स्वयं को शरीक कर निकाली जिसमें उनका थाना हाजा पर उपस्थित सारा स्टाफ शरीक हुआ।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना भरेह के कंपाउंड में सबसे पहले अलग सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद हरी वर्मा के नेतृत्व में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ हाथों में केसरिया तिरंगा झंडा लेकर की गई। इस मैराथन दौड़ में थाना भरेह का सभी स्टाफ शामिल हुआ। मजेदार तो बात यह देखी गई कि थाना स्टाफ में ऐसा कोई व्यक्ति नजर नहीं आया कि जो शरीर से वेडोल हो और मैराथन दौड़ में शामिल ना हो सका हो। इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ ने केसरिया तिरंगा लेकर पैदल मार्च जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए देखे गए। पैदल मार्च के समय जब जवान कदम चाल चल रहे थे तो पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उमंग औ जोशीले शब्दों में कहा चुप क्यों हो बोलो ना हमारे साथ “वंदे मातरम! वंदे मातरम!! वंदे मातरम!!! भारत माता की जय” से सारे वातावरण में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का जोश रग रग में उमड़ता दिखाई दिया।

एस एच ओ गोविंद वर्मा ने बताया कि श्रीमान क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के संदेश को बाजार व आम जन समुदाय के समक्ष सरकारी जीप में लगे पी एस सिस्टम से प्रसारित किया गया। जिसे लगभग सभी के पास तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया।

इस वर्ष आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए इस बार भारत सरकार ने डांकघर सेवा द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने का कार्यक्रम तय किया है इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय डाकघर और उप डाकघर सेवा केंद्रों को हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है। चकरनगर के संपूर्ण क्षेत्र में जहां एक तरफ सरकारी, अर्ध सरकारी, गैर सरकारी सभी लोगों के द्वारा इस अमृत महोत्सव में खासी सुरुचि दिखाई दे रही है।

इटावा, जेल और पुलिस की मैस फेल-शिवपाल यादव* जेल-थानों में कमीशनखोरी हावी है,

*जेल और पुलिस की मैस फेल-शिवपाल यादव*

● जेल-थानों में कमीशनखोरी हावी है,

इटावा। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस और जेल की मेस में मिलता है घटिया खाना, और पूरे दिन होती है कमीशनखोरी, इटावा के पडौसी जनपद फिरोजाबाद में पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस की मेस, जेल की मेस से घटिया खाना मिलता है।
यहां कमीशनखोरी भी चरम पर होती है,सरकार रोक नहीं पा रही है। गौरतलब है कि फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस में खाने की क्वालिटी से परेशान कॉन्स्टेबल मनोज कुमार थाली लेकर पब्लिक के बीच आ गए और रो-रोकर अपना दर्द बताया,मनोज कुमार ने कहा कि देख लीजिए 12 घंटे से अधिक समय तक काम करने वाली पुलिस को ऐसा खाना मिलता है। इसके बाद कॉन्स्टेबन मनोज कुमार को पुलिस जीप में ठूंसकर लेजाया गया। इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल मनोज को जबरन छुट्‌टी पर भेज दिया गया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जसबन्त नगर से सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी एकलौती बड़ी बहन से राखी बंधवाने के बाद मीडिया से रूबरू हुए,उन्होंने प्रदेश की जनता को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व है,यह पवित्र पर्व भाई-बहन के प्यार के रिश्ते का त्यौहार है,हम देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं।

*फिरोजाबाद की घटना पर बोले-कमीशनखोरी हो रही है।*

फिरोजाबाद की घटना पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस का मेस, जेल की मेस इनमें घटिया खाना मिलता है,कमीशन खोरी होती है। उसको रोकना चाहिए,सरकार उसको रोक नहीं पा रही है। भ्रष्टाचार बढ़ता चला जा रहा है,भ्रष्टाचार की वजह से यह सब कुछ हो रहा है।

भरथना,देशभक्ति गायन के साथ पुलिस की निकली तिरंगा रैली*

*देशभक्ति गायन के साथ पुलिस की निकली तिरंगा रैली*

● भरथना कोतवाली पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली,

भरथना,इटावा। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के निर्देश पर भरथना पुलिस उपाधीक्षक विजय सिंह की मौजूदगी में भरथना कोतवाली पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च तिरंगा रैली निकाल कर मार्च के दौरान राहगीरों को तिरंगा भेंट करके सभी लोगों से शासन के ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घरों में तिरंगा लहराने की अपील की है।

शुक्रवार की शाम करीब 3 बजे भरथना कस्बा के इटावा रोड़ स्थित मुहल्ला कृष्णा नगर से शुरू हुए पुलिस के पैदल मार्च तिरंगा रैली ने जवाहर रोड, आजाद रोड,सरोजनी रोड, बालूगंज आदि प्रमुख मार्गों पर देश भक्ति गायन के साथ भ्रमण कर लोगों को तिरंगा भेंट किये और शासन के ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के तहत सभी घरों पर तिरंगा अवश्य लगाने की अपील की। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के०एल० पटेल,पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह सहित कोतवाली के सभी पुलिस जवानों की मौजूदगी रही।

इटावा, मजदूर की राजधानी एक्सप्रेस से कटकर मृत्यु*

*मजदूर की राजधानी एक्सप्रेस से कटकर मृत्यु*
_______
*जसवंतनगर(इटावा)*. मजदूरी करने जा रहा 40 वर्षीय एक मजदूर रेलवे ट्रेक पार करते समय कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया ,उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
यह घटना सुबह 7:20 पर घटी,जब राजपुर गांव निवासी अविवाहित मनोज कुमार पुत्र स्व.मुन्नीलाल जाटव मेहनत मजदूरी का कार्य करने निकला था। गांव से कुछ दूर तमेरा की मड़ैयां पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और मौत हो गई।
उसके दो भाइयों के परिवार सहित गांव में शोक व्याप्त है। सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
*वेदव्रत गुप्ता
——–

जसवंतनगर में जागरूकता के लिए निकाली, पुलिस,प्रशासन ने तिरंगा यात्रा*

*जसवंतनगर में जागरूकता के लिए निकाली, पुलिस,प्रशासन ने तिरंगा यात्रा*
_________
*एसडीएम और सभी अधिकारी खुद पैदल चल रहे थे*
——-
*जसवंतनगर(इटावा)*।आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने यहां नगर में बुधवार शाम जोरदार तिरंगा यात्रा निकाली गई।
उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह , क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी आदि तिरंगा यात्रा में नेतृत्व करते चल रहे थे।
एसडीएम ने इस यात्रा को कोतवाली प्रांगण पर झंडी दिखाई और वह खुद भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराती पैदल साथ चलीं।
तिरंगा यात्रा कोतवाली से आरंभ होकर नगर के बड़े चौराहा,सदर बाजार, पालिका बाजार, बस स्टैंड चौराहा से गुजरती हुई कोतवाली पर समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान बराबर भारत माता की जय, बंदे मातरम, जय हिंद,जय भारत देश महान जैसे गगन भेदी नारे गुंजायित हो रहे थे।
तिरंगा यात्रा निकालने के मकसद के बारे में जानकारी देते उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करना और सरकार द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है, इससे लोगों में राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति।सम्मान की भावना जागृत होगी। क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस निरीक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा इसके लिए कोतवाली जसवंतनगर पुलिस के सौजन्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई है। लोग जागरूक होकर अपने घरों-प्रतिष्ठानों, दफ्तरोंपर तिरंगा लगाए और जसवंतनगर में राष्ट्र भक्ति की छाप छोड़ें ।
स्वच्छता अभियान भी चला
—————
गुरुवार सुबह यहां आजादी के अमृत महोत्सव का दिन 15 अगस्त आने को लेकर जसवन्तनगर कोतवाली परिसर में सघन सफाई अभियान चलाकर प्रांगण को चमकाया गया,फिर बकायदा प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम ने शानदार परेड के साथ तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया।
शाम को।निकाली गई तिरंगा यात्रा में तहसीलदार यदुवीर सिंह, सभी तहसीलकर्मी, लेखपाल तथा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सनत कुमार, कपिल चौधरी, करणवीर सिंह, सोनवीर सिंह आदि और पुलिस कर्मी मौजूद थे।
——
*वेदव्रत गुप्ता*