Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, जिलाबदर सहित अन्य अभियुक्त हुए गिरफ्तार , नाजायज तमंचा देसी 12 बोर व 2 अदद जिंदा बरामद*

*औरैया, जिलाबदर सहित अन्य अभियुक्त हुए गिरफ्तार , नाजायज तमंचा देसी 12 बोर व 2 अदद जिंदा बरामद*

*औरैया।* मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त फहीम उर्फ फाता पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला मेवातियान जो कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुण्डा एक्ट की कार्यवाही में जिलाबदर किया गया था उसे योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर नुमाइस ग्राउन्ड की दीवार के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कार0 12 बोर नाजायज बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0, सुरेश चन्द्र, का0 जितेन्द्र सिंह ,का0 धीरेन्द्र कुमार है । उधर थाना फफूँद के उ0नि0 देवी सहाय द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त दर्शन सिंह चौहान पुत्र जोधा सिंह निवासी पाता फफूंद थाना फफूंद जनपद औरेया को धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ । वही थाना बेला के उ0नि0 उदयवीर द्वारा वांरटी अभियुक्त संतोष पुत्र विजय बहादुर निवासी खुर्रम पुरवा थाना गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया । संबंधित धारा 498a/504/506 आईपीसी मे वारंटी था । उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 3 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना, दबंग ऑटो चालक ने दुकानदारों को पीटा*

*दबंग ऑटो चालक ने दुकानदारों को पीटा*

● दुकानदार लहूलुहान हालत में पहुँचा कोतवाली,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला बालूगंज में बीती बुधवार की देर शाम एक नामजद दबंग ऑटो चालक ने अपनी मां के साथ किराना की दुकान पर बैठ कर ग्राहकों को सामान दे रहे एक दुकानदार को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उस समय लहूलुहान कर दिया जब दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने खड़े एक बाइक सबार को आने के लिए ऑटो चालक से ऑटो आगे बढ़ाने का अनुरोध कर दिया। और ऑटो चालक दुकानदार पर भड़क गया,और पूरी ताकत से हमला कर दिया।
भरथना के मोहल्ला कल्याण नगर निबासी अनूप कुमार पुत्र मुरारी लाल ने बताया कि बीती बुधवार की देर शाम सवा 7 बजे वह मोहल्ला बालूगंज क्रय विक्रय भवन के सामने अपनी किराना की दुकान पर बैठकर ग्राहक चला रहा था,दुकान के सामने एक नामजद ऑटो चालक अपने ऑटो में सबारियाँ भर रहा था जिसके कारण दुकान के सामने जाम लग गया और दुकान पर एक बाइक सबार ग्राहक नही आपा रहा था। जिसपर उसने ऑटो चालक से ऑटो थोड़ा आगे पीछे करने का आग्रह किया तो ऑटो चालक आग बबूला हो गया और गली गलौज करने लगा इसी बीच ऑटो चालक की माँ भी मौके पर आगई जिसपर ऑटो चालक ने अपनी माँ के साथ ऑटो में रखी लोहे की रॉड से उसपर हमला बोल दिया। जिससे उसका सिर फट गया और ऑटो चालक उसे लहूलुहान देख कर अपनी माँ को ऑटो में बैठा कर भाग जाने में सफल ही गया।
पीड़ित दुकानदार ने भरथना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस नामजद ऑटो चालक की तलाश के साथ घटना की जांच में जुटी है।

इटावा, आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन नमामि गंगे के अंतर्गत किया गया

आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन नमामि गंगे के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान वन विभाग रेंज चकरनगर एवं सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन के तत्वाधान में जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली कस्बे में निकाली गयी । इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी चकरनगर शिवकुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। जिसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है।

स्कॉन सचिव संजीव चौहान ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए देश भक्ति और जन सेवा के लक्ष्य के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना लोगों में जगाने के लिये जनपद इटावा में यमुना के किनारे स्थित 50 गांवों में आज से व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

प्रभारी प्रधानाचार्य रणविजय सिंह वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए आमजनों को वृक्षों से होने वाले लाभ एवं उनके संरक्षण से अवगत कराकर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करना होगा ।

छात्र-छात्राओं द्वारा आम जनमानस को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया। जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर चकरनगर चौराहे होते हुए उदी मार्ग पर स्थित शहीद स्मृति स्मारक स्वर्गीय श्री सुखबीर सिंह को माल्यार्पण कर पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम का समापन चकरनगर रेंज परिसर में पौध वितरण कर किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग चकरनगर रेंज विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं संस्था स्कॉन के पदाधिकारी सूर्यकांत शुक्ला, संदीप यादव, अमरेश कुमार, अवधेश कुमार,उमा शंकर कनौजिया, सोबरन सिंह ,विनय पटेल,महेंद्र कुमार,जितेंद्र चौहान, सुरेंद्र यादव, गीता, विनय त्रिपाठी हरेंद्र सिंह व प्रधान पति राजेश का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

इटावा,कोमल नेहा ने डीएम व पुलिस कप्तान को बांधी राखी*

*कोमल नेहा ने डीएम व पुलिस कप्तान को बांधी राखी*

इटावा। बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बंधा है कि मधुर धुन पर भाइयों का प्रेम अपनी बहनों पर उमड़ रहा है।
आपको बतादें गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक कोमल नेहा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के अलावा कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनायें दी हैं।


इस मौके पर साजिया खान,रजिया खान,रूबी खान,आरिफ खान एवं अन्य समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

भरथना-बकेवर में मिलाबट खोरों की पौ वाहर*

*भरथना-बकेवर में मिलाबट खोरों की पौ वाहर*

● सिंथेटिक मिठाइयों से बचते रहें,

● सिंथेटिक मिठाईयां मीठा जहर है,

भरथना-बकेवर,इटावा।
रक्षाबन्धन पर्व आते ही मिलावटखोर कस्बा भरथना और बकेवर में मुख्य चौराहे व औरैया रोड पर दुकानदारों द्वारा मिठाई की दुकानें बाहर पटरों पर सजा रखीं है। यह मिठाईयां मिलावटी तथा सिंथेटिक निर्मित रेडीमेट मिठाईयां हैं जो मीठा जहर के रूप में सरे बाजार बेंची जा रहीं हैं।
आपको बतादें मिलावटी व रेडीमेड मिठाईयों के सेवन से ग्राहक व उनके परिवार बीमारियों से ग्रसित होने की नगर के लोगों ने आशंका व्यक्त की है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग जान कर भी अंजान बना हुआ है। जबकि खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में चेताया गया था कि किसी भी प्रकार के मिलावटी सामान बेचने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बाबजूद इसके कस्बा भरथना सहित बकेवर में दर्जन के हिसाब से दुकानदारों के द्वारा मानक के अनुरूप मिलावटी मिठाई ग्राहकों को बेचने में जुटे हुए हैं।
इस मामले में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग मिलावट खोरों के इस धंधे से अनजान बना हुआ है। जिससे मिलावटी मिठाई का सेवन करने पर ग्राहकों व उनके परिवारों को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है

 

।           मिलावटी दुकानदारों के विरुद्ध खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्रवाई ना होने से इनके हौसले सातवें आसमान को छू रहे हैं। वही नगर के संभ्रांत लोगों ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग अधिकारी से मांग की है कि नगर क्षेत्र में मिलावट खोरों के विरुद्ध ठोस कदम उठाया जाए जिससे मानक के अनुरूप मिठाईयां बेचने के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
इस संबंध में जब खाद्य विभाग अधिकारी से फोन पर बात की गई जिसपर उन्होंने बताया कि मिलावट खोर दुकानदारों के विरुद्ध जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी और मिलावटी मिठाइयां बेचने पर अंकुश लगाया जाएगा।

बकेवर ,नहर के पानी मे तैरता मिला युवक का शव*

*नहर के पानी मे उतरता मिला युवक का शव*

● शव मिलने की खबर से परिजनों में मचा कोहराम,

बकेवर,इटावा।
बीते 24 घंटे पूर्व भाई से रहने के कमरे को लेकर उपजे घरेलू विवाद के चलते शर्ट व चप्पल उतारकर भोगनीपुर नहर में डूबने बाले 35 वर्षीय युवक का शव नहर में पानी कम होने के चलते झाल पुल के पीछे दीक्षितान मुहाल के सामने नहर में उतराता हुआ मिला। जिसे बकेवर थाना पुलिस ने पहुंचकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा लखना के मुहाल खेड़ा निबासी गोविन्द दोहरे पुत्र स्वं राजाराम दोहरे विगत मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे घर पर बडे भाई से रहने के कमरे को लेकर हुए विवाद के चलते गुस्सा में आकर वह नया नहर पुल स्थित भोगनीपुर नहर में कपड़े व चप्पल उतारकर नहर में कूद गया जिसकी सूचना उसके भाई अरविन्द द्वारा लखना पुलिस चौकी पर दी जिस पर लखना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार व उपनिरीक्षक मनीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर प्राइवेट गोताखोर उलाकर काफी खोजबीन की लेकिन देर शाम तक सुराग नहीं लग सका था। इसके बाद पुलिस ने नहर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर नहर का पानी बलर ई से कम किया गया। तब बुधवार की दोपहर करीब 11 बजे शव दीक्षितान मुहाल सैय्यद बाबा की मजार के सामने नहर में उतराता मिला। जिसे राहगीरों ने देखकर उसके परिजनों को सूचना दी तो परिजनों ने थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक विधासागर सिंह को सूचना दी जिस पर उपनिरीक्षक तरुण प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भरथना,छात्राओं ने बनाई राखियां और रचाई मेहंदी*

*छात्राओं ने बनाई राखियां और रचाई मेहंदी*

● कालेज में सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं,

भरथना क्षेत्र की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज में श्रावण मास के भाई-बहन के प्रेम पर आधारित रक्षाबंधन के पूर्व राखी बनाओ,कार्ड बनाओ और मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में रिग् हाउस मास्टर,मिस पलक मिस रुखसाना,साम हाउस मास्टर मिस यामिनी श्रीमती आरती,यजुर् हाउस मास्टर मिस प्रिया, श्रीमती पूनम,अथर्व हाउस मास्टर मिस ज्योति,मिस अंशिका,महेंद्र सिंह, मिस निशा,श्रीमती राम कांती श्रीमती अनीता,श्रीमती ऊषा आदि का विशेष सहयोग रहा कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में अपने वर्ग में तनिष्का क्लास सेकंड प्रथम अभ्यांश क्लास सेकंड द्वितीय शिव गौतम क्लास थर्ड तृतीय स्थान पर रहे वही अंश क्लास फोर्थ प्रथम, प्रतिज्ञा क्लास फोर्थ द्वितीय, निशी क्लास फिफ्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,राखी मेकिंग कंपटीशन में आयुष क्लास 8 प्रथम स्थान वैष्णवी क्लास 7 द्वितीय स्थान सोनू क्लास 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका क्लास 11 प्रथम रही राशि क्लास 11 द्वितीय, तृषा क्लास 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर श्रीमती इंदू सिंह एवं प्रिंसिपल श्रीमती अल्पना केसरवानी ने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया, उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना सुदृढ़ होती है अतः सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित करें।

शहीदों की वीरांगना और एक्स सैनिकों को गीता सम्मानित*

*शहीदों की वीरांगना और एक्स सैनिकों को गीता सम्मानित*

● माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब के संयोजन में हुआ कार्यक्रम,

भरथना,इटावा। राष्ट्र की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लायन्स क्लब भरथना के तत्वाधान में देश की सुरक्षा की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं समेत सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया है।
भरथना के मोहल्ला महावीर नगर स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में लायन्स क्लब भरथना के तत्वाधान् में आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक के०एल० पटेल ने संयोजक वीरेन्द्र सिंह चौहान,सुधा पाण्डेय, संस्था अध्यक्ष मिथलेश पोरवाल,सचिव देवेन्द्र चौहान,कोषाध्यक्ष कुलदीप यादव के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। तदुपरान्त संस्था के पदाधिकारियों ने वीरांगनाओं मिथलेश यादव पत्नी शहीद रंजीत सिंह यादव,शीला देवी पत्नी शहीद रमेश यादव, रामबेटी पत्नी शहीद जेन्टम सिंह,नीलम कुमारी पत्नी शहीद राकेश कुमार, मालती देवी पत्नी शहीद ऋषिपाल सिंह, आदेश कुमारी पत्नी शहीद विनोद कुमार,विजयलक्ष्मी पत्नी शहीद रमेश चन्द्र का माल्यार्पण,अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर व अवकाश प्राप्त सैनिकों इलायकेदार सिंह यादव, रक्षपाल सिंह,जयवीर सिंह, दलवीर सिंह,राजेन्द्र सिंह का माल्यार्पण व तिरंगा पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इससे पहले संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्री पटेल को माला पहनाकर, पट्टिका व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अखिलेश पोरवाल, जमुनादास लखवानी, इमरान खान,अंशू वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धर्म नारायण पोरवाल ने किया।

इटावा,दूर संचार विभाग भरथना कार्यालय में लगी आग*

*दूर संचार विभाग भरथना कार्यालय में लगी आग*

भरथना,इटावा। शॉर्ट सर्किट से भरथना में भारत संचार निगम लि० बीएसएनएल के कार्यालय में अचानक आग लग गई। जिसके कारण हाईस्पीड केविलें जल गईं। आग लगनी की सूचना से कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ के साथ बुरी तरह हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग में कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे जवाहर रोड स्थित भारत संचार निगम लि० के कार्यालय में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसपर कार्यालय से उठता धुंआ देख आसपास के लोग भयभीत दिखे। आग की घटना घटित होते ही कर्मचारियों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे फायरबिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

इटावा,प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी में जसवंतनगर के तीन चेहरे*

*प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी में जसवंतनगर के तीन चेहरे*
_________
*आदित्य यादवअंकुर प्रदेश अध्यक्ष
*अजेंद्र,अनिलप्रताप प्रदेश सचिव
______
*जसवंतनगर(इटावा)।* क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र आदित्य यादव ‘अंकुर’ को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी( लोहिया) का प्रदेशअध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उनके कर्म क्षेत्र जसवन्तनगर में हर्ष की लहर फैल गई है।

  • आदित्य को अध्यक्ष और जसवन्तनगर निवासी ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर और अनिल प्रताप सिंह यादव को प्रदेश संगठन में प्रदेश सचिव का पदभार सौंपे जाने पर पार्टी के संस्थापक/अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को नगर से अनेक बधाई संदेश भेजे गए हैं। संदेशों में कहा गया है कि पार्टी में युवकों को नेतृत्व सौंपे जाने से प्रदेश में प्रसपा पार्टी का जनाधार ही न केवल बढ़ेगा,बल्कि 2024 और 2027 में सत्ता की चाबी प्रसपा के हाथों में होगी।
    नगर निवासी और रामलीला समिति जसवंतनगर के संयोजक अजेंद्र सिंह गौर प्रसापा पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी के जिला महासचिव पद पर तैनात है। ठाकुर ब्रादरी में उनकी अच्छी पकड़ है। इसी प्रकार रायनगर निवासी शिक्षक नेता अनिल प्रताप सिंह यादव पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रहे हैं। वह माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य स्व महाराज सिंह के पुत्र हैं।इन दोनों को प्रदेश सचिव बनाया जाना,इनका शिवपाल सिंह यादव का अतिविश्वाशपात्र होना है।

  • इन दोनों के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। दोनों ने विधायक शिवपाल सिंह यादव और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव का आभार व्यक्त किया है।
    बधाई देने पहुंचने वालों में नगर प्रसपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, प्रो ब्रजेश चंद्र यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, रामलीला प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू,नगर प्रमुख महासचिव राजीव यादव सभासद, पालिकाअध्यक्ष सुनील जोली, खन्ना यादव, हाजी मोहम्मद अहसान, ऋषिकांत चतुर्वेदी, राजपाल सिंह यादव गढ़ी, निक्का जैन आदि प्रमुख हैं।

*वेदव्रत गुप्ता*