Thursday , October 24 2024

Editor

जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला; नहीं बनी बात, देशभर में ओपीडी सेवाएं प्रभावित

कोलकाता:फेमा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, हमने पूरे भारत में सभी संबद्ध आरडीए के साथ एक बैठक की। मामला अभी तक हल नहीं हुआ है। फेमा सहित अन्य रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने कहा कि जब तक चिकित्सा कर्मियों पर हमलों को रोकने के लिए केंद्रीय कानून लागू नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। डॉक्टरों का यह प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी के कई सरकारी अस्पतालों समेत, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, झारखंड, बिहार के अस्पतालों में भी बुधवार को जारी रहा। जिसकी वजह से आपातकालीन सेवाओं को छोड़ ओपीडी समेत सभी सेवाएं प्रभावित हुईं और मरीज परेशान रहे। वहीं, ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला डॉक्टरों ने भी न्याय और सुरक्षा की मांग पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का समर्थन किया।

आधी रात में बंगाल की आधी आबादी का विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के अन्य हिस्सों में महिलाएं बड़े पैमाने पर बुधवार मध्यरात्रि से विरोध प्रदर्शन के तहत बृहस्पतिवार को देर रात सड़कों पर उतरेंगी। कल रात 11.55 बजे शुरू होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को आजादी की आधी रात को महिलाओं की आजादी के लिए बताया गया है। विरोध प्रदर्शन के स्थानों को साझा करने वाले पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं और राज्य के उपनगरों में अधिक से अधिक लोगों के इसमें शामिल होने के साथ-साथ नये स्थान भी जोड़े जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सुखेंदु शेखर रे ने भी इसमें शामिल होने का एलान किया है।

असम : महिला चिकित्सकों को अकेले सुनसान जगह न जाने का निर्देश वापस
असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) ने महिला चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को जारी उस निर्देश को बुधवार को रद्द कर दिया, जिसमें उन्हें सुनसान जगहों पर अकेले जाने से बचने की सलाह दी गई थी।

आरजीकर अस्पताल में तोड़फोड़-पथराव, प्रदर्शनकारियों के भेष में घुसे उपद्रवी; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोलकाता:  आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को प्रदर्शनकारियों के भेष में उपद्रवियों का एक समूह घुस आया, जिसने अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही तोड़फोड़ की। इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। जब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों पर भी पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। इस बीच, कुछ पुलिस अधिकारियों के घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद कॉलेज परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव मिला था। डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान से प्रेरित विरोध प्रदर्शन बुधवार रात 11:55 बजे शुरू हुआ, जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से गति पकड़ी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ संरेखित प्रदर्शन कोलकाता के कई स्थलों सहित छोटे शहरों और बड़े शहरों दोनों के प्रमुख क्षेत्रों में फैल गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के भेष में आधी रात को उपद्रवियों का एक समूह कॉलेज परिसर में घुस गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

दिल जीतने में कामयाब रही ‘स्त्री 2’, लोगों ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सरकटे का आतंक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने थिएटर का रुख किया। बुधवार रात को फिल्म देखने के बाद अब लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दी हैं।

सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी ने भी मुख्य भूमिका में हैं। स्त्री 2 साल 2018 की सुपरहिट फिल्म स्त्री का सीक्वल है। इस फिल्म में वरुण धवन और तमन्ना भाटिया ने भी कैमियो किया है। यह स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंजा के बाद मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।

लोग कर रहे जमकर तारीफ
इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक जमकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “स्त्री 2 की शुरुआत धमाकेदार रही… बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं इस बात से हैरान हूं कि कैसे ढेर सारे काल्पनिक किरदारों ने मुझे हंसाया, रुलाया और चीखने पर मजबूर किया…विशुद्ध मनोरंजक फिल्म।” एक अन्य यूजर ने पहले हाफ का रिव्यू देते हुए लिखा, “भाई साहब पूरा थिएटर हंस-हंसकर पागल हो गया। यह शुरू से ही बहुत अच्छी थी। सीक्वल इसी तरह से बनाया जाता है।”

इन फिल्मों से है स्त्री 2 का मुकाबला
स्त्री 2 का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने करोड़ों रुपये बटोर डाले हैं। माना जा रहा है कि बुधवार के स्पेशल शो के साथ पहले दिन की कुल कमाई 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला वेदा और खेल खेल में से है।

श्रद्धा के तिलिस्म ने जगाया हॉरर का असली जादू, विक्की, बिट्टू, जना और रुद्रा ने भी जमाया रंग

आसान नहीं होता है बड़े परदे पर काल्पनिक किरदारों की ऐसी आभासी दुनिया बसाना, जिसे दर्शक अपनी दुनिया मान बैठें और इसके किरदारों से अपनापन मानने लगें। छह साल पहले चर्चित लेखक-निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक को अपनी एक कहानी सौंपी थी, ‘स्त्री’। एक स्त्री एक छोटे से शहर के पुरुषों को उठा ले जाती है। वजह उसे, उसके प्रेमी के साथ जिंदा जला दिया जाना। आखिर में ‘स्त्री’ का क्रोध शांत होता है और वह खुद ही उस नगर की रक्षक बन जाती है। जिन दीवारों पर पहले लिखा होता, ‘ओ स्त्री कल आना’, उन दीवारों पर लिखा रहने लगा, ‘ओ स्त्री रक्षा करना’! लेकिन, क्या होगा जब ये स्त्री इस नगर को छोड़कर चली जाएगी? फिल्म ‘स्त्री 2’ की कहानी उतनी ही है जितनी आप इसके ट्रेलर में देख चुके हैं, लेकिन इसकी अंतर्धारा बहुत मारक है। कुछ कुछ देश में बने उन हालात जैसी, जहां सब किसी एक के पीछे आंखें मूंद कर चल पड़ते हैं।

सिनेमा अगर अपने समय के समाज पर टिप्पणी नहीं करता है तो वह सिनेमा नहीं कहलाता है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी इसके लेखक निरेन भट्ट ने तमाम मनोरंजक मसालों के बीच एक कहानी छोटी सी ऐसी बुन दी है जिसे समझने वाले जरूर समझ सकेंगे। बाहर बड़ी बड़ी बातें करने वाले समाजसेवियों के घर में महिलाओं की हालत क्या है? क्या अब भी महिलाओं की आधुनिकता को छोटे कस्बों में स्वीकारा जाता है? क्या उनका चूल्हा, चौके और पति के साथ उसकी मर्जी होने पर हमबिस्तर होना ही एक पत्नी का ‘धर्म’ है? और, क्या चाहता है पितृसत्तात्मक समाज, जब कोई स्त्री अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी दुनिया बनाना चाहे? फिल्म इन सारे सवालों को बिना कहे, प्रकट किए, एक ऐसी मनोरंजन कहानी के साथ पेश कर देती है, जैसे किसी ने रसगुल्ले में रखकर बच्चे को कुनैन की गोली खिला दी हो।

अरसे बाद मुंबई के किसी प्रेस शो में हॉल हाउसफुल दिखा। तमाम लोग खड़े भी दिखे। बच्चे भी आए थे, अपने अभिभावकों के साथ फिल्म देखने और हॉरर फिल्म का पूरा मजा भी लूटते दिखे। डर का अपना जो अलग आकर्षण होता है, वह सबसे पहले किशोरवय बच्चों को ही अपनी तरफ खींचता है। टीनएजर्स के बीच दुनिया भर में अब भी हॉरर सबसे लोकप्रिय सिनेश्रेणी है और इस साल हिंदी की अधपकी दो फिल्में ‘शैतान’ और ‘मुंजा’ से निराश हुए हॉरर के पक्के मुरीदों के लिए फिल्म ‘स्त्री 2’ किसी पार्टी से कम नहीं है। ‘मुंजा’ से अमर कौशिक और दिनेश विजन ने कंप्यूटरजनित किरदार परदे पर पेश किया और वह किरदार दरअसल ‘स्त्री 2’ के लिए दर्शकों को तैयार करने की पाठशाला थी।

फिल्म ‘स्त्री 2’ में वही शहर चंदेरी है, जहां छह साल पहले एक अनाम युवती ने ‘स्त्री’ की चोटी काटकर अपनी चोटी में मिला ली थी, असीमित शक्तियां पाने के लिए। विक्की उसे अब भी चाहता है। उसके सपने भी देखता है और इस चक्कर में इतना पिट चुका है, कि असल में उसके सामने आने पर भी उसे यकीन नहीं होता। स्त्री गई तो सिरकटा आ गया। दहशत का दूसरा नाम है ये दैत्याकार प्रेत। इससे निपटने में चंदेरी के लोगों की मदद करने ये युवती फिर लौटती है और इस बार अपना अतीत, वर्तमान, भविष्य सब जाते जाते बता जाती है। वरुण धवन वाली ‘भेड़िया’ भी इस यूनिवर्स से आ मिली है। लेकिन, फिल्म का असल आकर्षण और सबसे बड़ा सरप्राइज है अक्षय कुमार का किरदार। ये किरदार क्या है, ये आप फिल्म देखकर ही समझें तो ठीक रहेगा।

साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनने को तैयार स्त्री 2, एडवांस बुकिंग में डंकी और गदर 2 को छोड़ा पीछे

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की बहुचर्चित फिल्म स्त्री 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन बड़ा धमाल मचाने को तैयार है।

एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
पहले दिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ने जा रही है। दरअसल, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही तगड़ी कमाई कर डाली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन के लिए स्त्री 2 के छह लाख 87 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 19.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान और सनी देओल जैसे सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि डंकी ने एडवांस बुकिंग से 15.41 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि गदर 2 ने 17.6 करोड़ रुपये कमाए थे।

दो फिल्मों से है स्त्री 2 का मुकाबला
इस साल की अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फाइटर रही है, लेकिन स्त्री 2 अब आसानी से इस फिल्म को पछाड़ देगी। बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 अकेले नहीं रिलीज हो रही है। इस फिल्म का मुकाबला जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में से है। दोनों ही बड़े सितारे फिल्म स्त्री 2 को चुनौती देने की पूरी कोशिश में हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग के आकंड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। माना जा रहा है स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस की जंग आसानी से जीत लेगी।

आज का राशिफल: 15 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपके घर में किसी तरह का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको किसी से वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग अपनी मेहनत से अपने अधिकारियों को खुश रखेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए शुभ और शानदार रहने वाला है। आपको आय के कुछ नए स्रोत मिलेंगे। आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। घर-परिवार में चल रही समस्याएं समाप्त होगी, जिससे माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। आपको किसी काम के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। लेनदेन से सबंधित कोई काम यदि अटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप वरिष्ठ सदस्यों से कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर रहेगी। आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने किसी पुराने काम को लेकर यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत से अच्छा मुकाम हासिल होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं पर को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। व्यापार में आपको कोई बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है। जीवनसाथी को करियर में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप परिवारिक बिजनेस को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। कोई कानूनी मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने में स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप किसी के साथ पार्टनरशिप करें, तो पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करें। सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको आप अपनी जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। विद्यार्थियों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आप किसी से कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। आपको अपने मन में किसी बात को लेकर संशय नहीं रखना है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं, जिससे आपके पद में भी वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। परिवार में यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। आपको अपने कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी कुछ बड़े लोगों से मुलाकात होगी। आपको अपने आलस्य को छोड़कर आगे बढ़ना होगा। यदि आपको कोई पेट संबंधित समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि वह बढ़ेगी। आप अपनी नौकरी में महिला मित्रों से सावधान रहें, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आप अपने घर किसी पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से यदि आपको धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी जिम्मेदारियों को समय रहकर पूरा करना होगा और आपके कुछ मनचाहे खर्चे पूरे होंगे। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप किसी काम को लेकर यदि कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती है। आपके जीवन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या आ सकती है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना बनती दिख रही है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके ऑफिस में यदि कोई पॉलिटिक्स हो, तो आप उससे बचने की कोशिश करें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आयेगा। संतान से जुड़ी यदि कोई समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह दूर हो सकती है। आपके व्यवहार से आपके मित्रों की संख्या बढ़ेगी। व्यापार कर रहे लोगों को अपनी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा और उनका धन यदि कहीं फंसा हुआ है, तो उसके भी मिलने की पूरी संभावना है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

अंतरिक्ष में चीनी रॉकेट में विस्फोट के बाद मंडरा रहे सैकड़ों टुकड़े, एक हजार से ज्यादा उपग्रहों को खतरा

पिछले सप्ताह छह अगस्त को चीन के ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से छोडे़ गए लॉन्ग मार्च 6ए रॉकेट में विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में रॉकेट के सैकड़ों टुकड़े मंडरा रहे हैं। इससे एक हजार से उपग्रहों पर खतरा मंडरा रहा है।

चीन ने 18 G60 उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाने के लिए पिछले मंगलवार को ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से रॉकेट को लॉन्च किया था। रॉकेट में पृथ्वी की कक्षा के नीचे विस्फोट हो गया। अंतरिक्ष एजेंसियों ने कहा कि रॉकेट टूटने से मलबा बन गया। इसमें सैकड़ों टुकड़े थे। इस मलबे ने एक हजार से अधिक उपग्रहों और अन्य परिक्रमा करने वाली वस्तुओं को खतरे में डाल दिया है।

वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि रॉकेट का मिशन अंतरराष्ट्रीय कानून और सार्वभौमिक अभ्यास के लिए बाहरी अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण उपयोग था। उन्होंने कहा कि चीन ने आवश्यक उपाय किए हैं और संबंधित कक्षा क्षेत्र की बारीकी से निगरानी कर रहा है और डेटा विश्लेषण कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जिम्मेदार देश के रूप में चीन अंतरिक्ष मलबे के शमन को महत्व देता है। हमने उपग्रहों और वाहक रॉकेटों के मिशन पूरा करने के बाद अंतरिक्ष मलबे को कम करने के उपाय करने का नियम बनाया है, ताकि बाहरी अंतरिक्ष के पर्यावरण की रक्षा में मदद मिल सके और गतिविधियों की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हो सके।

लगातार फेल हो रहे रॉकेट
चीन की कंपनियों की तरफ से लॉन्च किए जा रहे कई रॉकेट अपने मिशन पर पहुंचने से पहले फेल हो रहे हैं। पिछले महीने हाइपरबोला आईस्पेस की तरफ से बनाया गया 24 मीटर ऊंचा ठोस ईंधन वाला रॉकेट चीन के गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। रॉकेट का पहला, दूसरा और तीसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा हुआ, लेकिन चौथे चरण में एक गड़बड़ी आई और लॉन्च मिशन फेल हो गया। वहीं एक जुलाई को एक शक्तिशाली चीनी रॉकेट संरचनात्मक खराबी के कारण जमीनी परीक्षण के दौरान लॉन्च होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्पेस पायनियर ने कहा कि तियानलोंग-3 रॉकेट 1 जुलाई को हेनान प्रांत के गोंगयी काउंटी में एक सुविधा में स्टेटिक-फायर टेस्ट के दौरान अचानक से लॉन्च हुआ।

सोने की कीमतों में 300 रुपये की मजबूती, चांदी 300 रुपये नरम पड़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मंगलवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

लगातार तीसरे सत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में उछाल दिखा। इनकी कीमतें 300-300 रुपये बढ़कर क्रमश: 73,150 रुपये और 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।

सर्राफा बाजार के कारोबारियों के अनुसार घरेलू मांग में तेजी आने और वैश्विक असर से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोना 4.50 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,512.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।

कमजोर डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण कॉमेक्स पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचा और लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। ऐसा अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट के कारण हुआ। कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला के अनुसार भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 27.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, मुद्रास्फीति में कमी के संकेतों के कारण फेड से ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई इससे सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पास मजबूती से कारोबार कर रही हैं।

नकदी संकट से निपटेगा पाकिस्तान, देश की आर्थिक मजबूती के लिए पीएम शहबाज शरीफ लाएंगे पंचवर्षीय योजना

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश को नकदी संकट से उबारने और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए पंचवर्षीय योजना शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों को सुधारने के लिए आत्म निरीक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्साह के साथ नई यात्रा शुरू करने की जरूरत है। इसके लिए जल्द ही नई योजना शुरू की जाएगी।

इस्लामाबाद में रेडियो पाकिस्तान ने पीएम शरीफ के हवाले से कहा कि आने वाले कुछ दिनों में पाकिस्तान के लोगों को बिजली की कीमतों में कमी को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। उन्होंने पाकिस्तान की जर्जर अर्थव्यवस्था को नया जीवन देने, महंगाई और बिजली की कीमतों को कम करने के लिए खून की आखिरी बूंद तक कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि महंगाई और बिजली बिल में कमी आने से कृषि और उद्योगों का विकास होगा। साथ निर्यात को बढ़ावा मिलने के साथ ही घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई, प्रशिक्षण, कौशल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। साथ ही अराजकता और धोखा देने वाली ताकतों का शिकार होने से बचने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दुश्मन लगातार युवाओं को गुमराह करने के लिए डिजिटल आतंकवाद के जरिये उनके दिमाग को निशाना बना रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि हम अपने पूर्वजों और पाकिस्तान आंदोलन के अनगिनत गुमनाम नायकों के अपार बलिदानों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने एक स्वतंत्र देश के लिए कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के लोगों को तब तक नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देगा जब तक वह अपने अधिकार हासिल नहीं कर लेते।

वजूखाने का सर्वेक्षण कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली, अब 22 अगस्त को होगी जिरह

प्रयागराज: ज्ञानवापी स्थित वजूखाने का एएसआई से सर्वेक्षण कराने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अब मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को तय की गई है। इस केस की सुनवाई रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच कर रही है। इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के वकील के बीमार होने के कारण मामले की सुनवाई अगली तिथि तक के लिए टाल दी गई है।

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित वजूखाना की एएसआई जांच की मांग याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने याची अधिवक्ता से पूछा था कि वजूखाना का एएसआई सर्वे क्यों कराना चाहते हैं? याची अधिवक्ता ने दलील दी थी कि कथित ज्ञानवापी मस्जिद के धार्मिक चरित्र के निर्धारण के लिए वजूखाना की एएसआई सर्वे जरूरी है। कोर्ट ने इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति से काउंटर दाखिल करने के लिए कहा था। अधिवक्ता सौरभ तिवारी, विकास कुमार व अमिताभ त्रिवेदी ने पक्ष रखा।

मामले में याची अधिवक्ता ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई 2022 के आदेश से वजूखाना क्षेत्र को सुरक्षित और संरक्षित करने का आदेश दिया है, सील नहीं किया है। इसलिए इसकी जांच की जा सकती है। विवादित स्थल में शिवलिंग मिला है। इसलिए वजूखाना की एएसआई जांच जरूरी है, ताकि ट्रायल कोर्ट के समक्ष विवादित स्थल के धार्मिक चरित्र का निर्धारण हो सके।

कोर्ट ने कहा था कि एएसआई ने पहले ही ज्ञानवापी परिसर की जांच की हुई है। उस रिपोर्ट को देखिए। इसके बाद बताइए कि रिपोर्ट में ऐसा क्या है, जिसके आधार पर वजूखाना की एएसआई जांच कराई जानी चाहिए। वहीं कोर्ट ने एएसआई के वकील से पूछा था आपकी जांच में क्या मिला है? अधिवक्ता ने कहा कि रिपोर्ट दाखिल की गई है। कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाएगा। वहीं, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति के अधिवक्ता जहीर असगर को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने चार सप्ताह का समय दिया था और सुनवाई के लिए अगली तिथि 14 अगस्त निर्धारित की थी।

एएसआई जांच की मांग जिला न्यायालय ने की है खारिज
वजtखाना क्षेत्र की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) जांच की मांग जिला न्यायाधीश ने 21 अक्तूबर 2023 के आदेश से खारिज कर दी है। इस आदेश को राखी सिंह ने पुनरीक्षण याचिका दायर कर चुनौती दी है। उनका कहना कि इस जांच से वादी और प्रतिवादी दोनों पक्षों को लाभ होगा।