Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला कुआं में गलियों में जलभराव की समस्या को लेकर महिलाये मिली एस डी एम से

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला कुआं में गलियों में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं लोगों का निकलना दूभर है मच्छर व कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा है तथा ग्रामीण भयभीत है स्कूली बच्चों को बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही है तथा लोगो का गिरते पड़ते निकलना हो पा रहा है इस सम्बंध में महिलाये उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह से मिली और समस्या से अवगत कराया।

बताते हैं कि गांव में स्थित सरकारी जमीन पर जहां पर पानी की निकासी की जगह है वहां पर गांव के ही दबंगों का कब्जा है जिसके चलते यह समस्या बनी हुई है गांव की ज्यादातर गलियां पानी से भरी हुई है लोग घर से भी नहीं निकल पा रहे हैं खासकर स्कूली बच्चों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है
इस संबंध में गांव की ही नीलम देवी के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा महिलाये उपजिलाधिकारी से मिली और उन्होने बताया कि गांव में जो सरकारी जमीन पड़ी हुई है उसको गांव के ही दो लोग घेरे हुए है इस जगह को चिन्हित किया जा चुका है मगर नापतोल के बाद उस जगह पर नाली नहीं बनाने देते उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने उक्त जगह पर नाली खोदकर समस्या का निदान करने के लिए खंड विकास अधिकारी शोकत अली को आदेशित किया है

 

ईद-बकरीद पर आल्हा की इबादत,सावन में महादेव की आराधना जरूरी,

*आविद अली की आस्था बन सकती है दूसरों की प्रेरणा*

● ईद-बकरीद पर आल्हा की इबादत,सावन में महादेव की आराधना जरूरी,

● आविद अली मुस्लिम-हिन्दू,सिख और ईसाई सभी धर्मों को दिल से मानते हैं,

भरथना,इटावा। श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को समाजसेवी आविद अली फल वाले ने अपने साथियों के साथ शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर प्रांगण में स्थापित शिव मन्दिर पर पूजन अर्चन करके देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ को पीताम्बर भेंटकर सर्वकल्याण की कामना की। साथ ही मौजूद मन्दिर पुजारी सुरेश गुप्ता को भी प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंकित यादव,आशीष यादव, विवेक पाल,रोहन सिंह, आशीष सिंह,ऋषभ यादव आदि की उपस्थित रहे।

सिंचाई हेतु खेतों पर लगे डीजल इंजन का अज्ञात चोरों ने कीमती सामान खोलकर किया चोरी,

*सिंचाई इंजन का कीमती सामान हुआ चोरी*

● सिंचाई हेतु खेतों पर लगे डीजल इंजन का अज्ञात चोरों ने कीमती सामान खोलकर किया चोरी,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नुनार मानिकपुर अमथरी के किसान श्याम सिंह पुत्र श्रीराम ने भरथना कोतवाली पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि कृषि भूमि की सिंचाई हेतु उसके खेतों पर लगे एक डीजल इंजन का अज्ञात बदमाशों ने बीती रात कीमती सामान खोलकर चोरी कर लिया है।
पीड़ित किसान श्याम सिंह के अनुसार इन दिनों क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की धमाचौकड़ी अतिअधिक बनी हुई है। अज्ञात बदमाश आगे चलकर किसी अन्य बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पीड़ित के अनुसार इंजन से सामान चोरी होने की जानकारी पड़ौसी गांव के कमलेश पुत्र रामौतार ने उन्हें सोमवार की सुबह घर पहुँच करदी है।

इटावा- समाजवादी पार्टी समर्थित चकरनगर ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी यादव ने दिया इस्तीफा

इटावा- समाजवादी पार्टी समर्थित चकरनगर ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी यादव ने दिया इस्तीफा

जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव को दिया इस्तीफा
पंचायत अधिनियम की धारा 12 के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष ने ब्लॉक प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है जिसको खंड विकास अधिकारी चकरनगर के माध्यम से इस्तीफा जिलाधिकारी को भेज दिया गया है

10 अगस्त को सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी यादव के खिलाफ आना था अविश्वास प्रस्ताव, उससे पहले ही सुनीता देवी यादव ने दिया इस्तीफा,

ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी यादव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहां कि उन्हें विरोधियों की साज़िश एवं राजनीतिक दवाब के चलते देना पड़ रहा है इस्तीफा,

इटावा,आजादी के अम्रत महोत्व में सभी कर रहे है सहभागिता ,सेंट्रल बैंक के कर्मियों ने भारतमात जिंदाबाद के नारों के बीच निकाली तिरंगा यात्रा,शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

इटावा,आजादी के अम्रत महोत्व में सभी कर रहे है सहभागिता ,सेंट्रल बैंक के कर्मियों ने भारतमात जिंदाबाद के नारों के बीच निकाली तिरंगा यात्रा,शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

-जनपद में तिरंगा यात्राओ  की धूम मची ही हर कोई बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है इसी क्रम में सिविल लाइन स्थित सेंट्रल बैंक के सभी कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली जो ईदगाह होते हुए शास्त्री चौराहे से वापस बैंक तक गई सेंट्रल बैंक के सभी कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह के साथ भारतमाता के नारों के बीच यात्रा को निकाला

इटावा-इकदिल थाना क्षेत्र में बोरे में शव मिलने की खबर से पुलिस में हड़कंप,आला अधिकारियो ने मौके पर पहुँचकर हालात का लिया जायजा

इटावा-इकदिल थाना क्षेत्र में बोरे में शव मिलने की खबर से पुलिस में हड़कंप,आला अधिकारियो ने मौके पर पहुँचकर हालात का लिया जायजा जांच में पता चला कि बोर में किसी व्यक्ति का शव नही है किसी जानवर को बोरे में भरकर फेका गया है अधिकारियों ने ली चैन की सांस

-जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र में मानिकपुर मोड़ के आगे बोरे में एक शव की सूचना से हड़कम्प मच गया ,स्थानीय लोगो ने ये जानकारी पुलिस को दी एकदिन थाना पुलिस के साथ साथ एस पी क्राइम भी मौके पर पड़ताल करने पहुँचे पुलिस ने पाया कि एक बोरे में किसी का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है।

 

                               पुलिसकर्मियों ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक जानवर का शव था जिसे पुलिस ने दफना दिया और तब पुलिस को चैन की सांस मिली,किसी वयक्ति के शव की खबर से पुलिस के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई थी लेकिन मौके पर जानवर के शव मिलने से राहत की सांस लेते हुए पुलिसबल वापस लौटा

 

औरैया, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बनाई मनमोहक राखियां, मिली शाबाशी*

*औरैया, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बनाई मनमोहक राखियां, मिली शाबाशी*

*राखी निर्माण” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*

*फफूंद,औरैया।* दिबियापुर रोड फफूंद स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में “राखी निर्माण” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विवेक स्टीफ़न ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व है, इसे उल्लासपूर्वक मानना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक सजल भारतीय एवं सेजल गुप्ता द्वारा सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी प्रशंसा की एवं बताया कि बच्चे अपनी मेहनत एवं लगन से हर कार्य कर सकते हैं। कक्षा एक एवं दो वर्ग में प्रथम स्थान मानस राजपूत, अर्पिता द्वितीय एवं आकांक्षा दुबे तृतीय रहीं। कक्षा तीन से पांच वर्ग में आशी तिवारी प्रथम, सौम्या पाण्डेय द्वितीय एवं दिव्या नागर तृतीय रहीं। भारतीय इंटरनेशनल स्कूल के समस्त स्टाफ का योगदान कार्यक्रम में रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, सावन के अन्तिम सोमवार को किया भंडारे का आयोजन

*वाट माप विभाग ने बाँटा महादेव का भण्डारा*

*सावन के अन्तिम सोमवार को किया भंडारे का आयोजन*

*इटावा। सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर विधिक माप विज्ञान विभाग द्रारा फरुखाबाद फाटक के पास अशोक नगर में महादेव के विशाल भण्डारा का आयोजन विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक नरेश चंद्रा, निरीक्षक विकास त्रिपाठी एवं आनंद स्वरूप द्रारा वाट माप विभाग के लाइसेंस धारक एवं भक्तों के लिये किया गया। जिसमें उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री आकाशदीप जैन, कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, युवा जिला उपाध्यक्ष रियाज अहमद, उधोग मंच जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, कृपाचार्य शर्मा, श्याम भदौरिया, सुरेन्द्र राठौर, ऋचा त्रिपाठी सहित मौजूद रहे।*

भरथना, कूप तोड़ कर बदमाश पिकप में भर लेगये भूसा*

*कूप तोड़ कर बदमाश पिकप में भर लेगये भूसा*

● खाली और फिर भरी पिकप आते-जाते की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा में अज्ञात बदमाशों ने पशुओं का भूसा चोरी कर लेजाने की घटना को बेख़ौफ़ होकर बड़ी सफाई से अंजाम दिया है।
मजे की बात यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में भूसा चुराकर लेजाने के लिए बदमाश अपने प्लान के मुताविक अपने साथ एक पिकप गाड़ी साथ मे बड़ी नसैनी सीढ़ी व पल्ली रस्सी और भूसा भरने के लिए मजदूर लेकर आये थे। इससे बड़े मजे की बात यह है कि बदमाश बीती रात्रि 10 बजकर 10 मिनट पर दाखिल हुए और रात्रि 2 बजकर 48 मिनट निकल गये। बदमाशों ने करीब साढ़े 4 घण्टे खेत पर मौजूद रहे कर खेत मे लगे भूसा के कूप को तोड़ कर उसमें भरे करीब 35 कुन्तल भूसा पिकप में भरकर बड़े आराम से चले गये।


घटना की जानकारी ग्राम ढकपुरा के पूर्व प्रधान अतर सिंह शाक्य के छोटे भाई खेत स्वामी रामरतन शाक्य पुत्र सोने लाल शाक्य को उस वक्त हुई जब वे सोमवार की सुबह रोज की तरह अपने खेतों की ओर कृषि कार्य हेतु पहुँचे। जिसपर उन्होंने भूसा से भरा कूप टूटा व खाली पड़ा देखा तो वे हैरान रह गये।
बीती रात्रि रामरतन के खेतों पर लगे भूसा के कूप से भूसा चोरी हो जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गये और भूसा चोरी होने के कयास लगाने लगे इसी बीच एक जागरूक युवक ने बताया कि खेतों के निकट मुख्य मार्ग पर स्थापित आश्रम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कोई इतना अधिक भूसा जेब मे रखकर नही लेजा सकता,जरूर कोई वाहन आया होगा और एक ओर से खाली तो बापसी पर भरा होगा। जिसपर ग्रामीणों ने आश्रम पर पहुँच कैमरे के सीसीटीवी के फुटेज खनगॉंला शुरू किए तो चोरी की घटना स्पष्ट हो गई।
आपको बतादें रात्रि 10:10 बजे अज्ञात बदमाशों की एक पिकप गाड़ी खाली निकली जिसपर एक बड़ी नसैनी सीढ़ी आदि मजदूर मौजूद थे,और करीब साढ़े चार बजे वही पिकप गाड़ी रात्रि 2:48 बजे भूसा भरी बापस लौटती देखी गई है। साथ ही घटना स्थल पर पिकप गाड़ी के टायरों की निशान खेत गीला होने के कारण साफ अंकित ही गये है।
उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में भूसा स्वामी ने भरथना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

जसवन्तनगर, तुलारामपुर में घर की कच्ची दीवार गिरने से 68 वर्षीय वृद्ध की मौत*

*तुलारामपुर में घर की कच्ची दीवार गिरने से 68 वर्षीय वृद्ध की मौत*
_________
*जसवंतनगर(इटावा)*। बरसाती पानी से तरबतर एक गिरासू कच्ची दीवार के गिरने से तुलारामपुर गांव में दबकर एक वृद्ध बृज किशोर (उम्र 68 वर्ष)पुत्र राम सिंह की सोमवार सुबह मौत हो गई।
घटना सुबह पांच बजे के आसपास घटित हुई। दीवार के पास मृतक अपनी गाय को चारा डालने जा रहा था। दीवार गिरने की आवाज सुन परिजन उस ओर दौड़ पड़े। जब उनकी जोरों की चीखपुकार मची ,तो ग्रामीणों ने दौड़कर परिजनों के साथ मलबे में दबे घायल बुजुर्ग को निकाला।।इलाज को ले जाने की तैयारी की जा रही थी,इसमें देर हो चुकी थी और बुजुर्ग ने दम तोड दिया।


ग्राम प्रधान राज कमल यादव।घटना सुन मौके पर पहुंचे।उनकी सूचना पर तहसीलदार यदुवीर सिंह,लेखपाल मो.जहीर, अनूप कुमार और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अपने पीछे 60 वर्षीय पत्नी, शादीशुदा दो बेटों सहित परिवारीजनों को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

*वेदव्रत गुप्ता*

____