Monday , October 28 2024

Editor

*जसवंतनगर में रखा गया पीतल का ताजिया, लोगों का कौतूहल बना*

*जसवंतनगर में रखा गया पीतल का ताजिया, लोगों का कौतूहल बना*

*जसवंतनगर(इटावा)*। ताजिए तो आपने बहुत देखे होंगे,लेकिन जसवंत नगर के सराय खाम मोहल्ले में शुद्ध पीतल का अनोखा ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है।
150,किलोग्राम पीतल से तैयार कराया गया यह ताजिया”पीतल नगरी”-मुरादाबाद से बनवाकर विशेष तौर से लाया गया है।। मुरादाबादी कारीगरों को इसके निर्माण में एक वर्ष लगा बताया गया है।
यह आसपास जिलों व इटावा जनपद का जसवंतनगर में रखवाया गया इकलौता ताजिया है।अधिकतर ताजिया बांस ,थर्मोकोल, लकड़ी और चमकीले कागज व पन्नियों से बनवाकरअकीदत के साथ रखे जाते हैं।
चमकदार पीतल का यह ताजिया। स्वर्णिम छटा बिखेर रहा है।इसका दीदार करने को आज नौवीं एवं दसवीं मोहर्रम तारीख पर यहां सरायखाम मस्जिद के बाहर लोगों का हुजूम लगा रहा।
मुहर्रम बीतने के बाद इस ताजिया को सुरक्षित रख लिया जाएगा, इसके एक टुकड़े को दफनाकर रस्म पूरी की जाएगी।
–रोशनी में चमकता है।शुद्ध पीतल के ताजिए के आसपास रोशनी की जाती है। इस चमकीली रोशनी की वजह से यह देखने में सोने जैसा चमकदार दिखता है।

फारूकी कमेटी ने रखा है ताजिया कमेटी के सदस्य मुजीबुद्दीन उर्फ बच्चू के अनुसार पीतल के इस ताजिए को सराय खाम में फारूकी कमेटी द्वारा रखा गया है। यह पहला आसपास जनपदों में इकलौता पीतल निर्मित ताजिया है, जो फारूकी कमेटी द्वारा शुद्ध पीतल का ताजिया मोहर्रम में स्थापित किया गया था।

पीतल के इस ताजिए को मुरादाबादी कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। इसे तैयार करने में एक साल का समय लगाया था।

ऐसा है पीतल का ताजिया।ताजिए की ऊंचाई साढ़े 7 फीट है इसका वजन 150 किलोग्राम है।विशेष नक्काशी ताजिए का आकर्षण है।ताजिए को यौम ए शहादत के दिन कर्बला ले जाया जाएगा। बाद में इसे बंद कर वापस लाया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता*

इटावा, चौहान वंशज माता कुलदेवी मंदिर निर्माण हेतु बैठक 14 अगस्त को चकरनगर में

*चौहान वंशज माता कुलदेवी मंदिर निर्माण हेतु बैठक 14 अगस्त को चकरनगर में*

*(डॉ0 एस.बी.एस. चौहान)*

*चकरनगर इटावा।* ऐतिहासिक चौहान नरेश राजा निरंजन सिंह जूदेव की वंश परंपरा में आने वाले वर्तमान राजा विजय प्रताप सिंह चौहान ने दूरभाष पर सूचना दे कर अवगत कराया है कि कुलदेवी आशापुरा माता जी मंदिर निर्माण सम्बन्ध मे चौहान/भदौरिया वंशीय क्षत्रिय व॔धुओं को दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार प्रातः 10 वजे से अपरान्ह 02 वजे तक डॉक्टर प्रवल प्रताप सिंह चौहान चौराहा चकरनगर के निज निवास एक बैठक आहूत की गई है जिसमें कुलदेवी माता के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया व अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा।

राजा विजय प्रताप सिंह जूदेव ने आगे बताया कि मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बना दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन भी विधि सम्मत हो चुका है इस ट्रस्ट के माध्यम से ही कुलदेवी माता का मंदिर बनेगा जहां पर लोग श्रद्धा से मां के दर्शन और पूजन अर्चन कर सकेंगे। यह स्थान भी प्राचीन ऐतिहासिक अंग्रेजो के द्वारा ध्वस्त किए गए चकरनगर किले के पास ही होगा।चकरनगर में शुभ सादर आमंत्रण देते हुए समस्त आत्मीय क्षत्रिय व॔धुओ एवम समस्त समाज को स्थापना दिवस पर आमंत्रित किया गया है।

इटावा*सावन के अंतिम सोमवार को शिवालय में उमड़े श्रद्धाल*

इटावा*सावन के अंतिम सोमवार को शिवालय में उमड़े श्रद्धाल*

*जसवंतनगर(इटावा)*।शिवरात्रि पर्व की तरह पावन दिवस माने जाने वाले श्रावण मास के सोमवारों का आज अंतिम सोमवार था।इस वजह नगर के शिवालयों में सबेरे से श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।
देवों के देव महादेव पर बेल पत्र और उनका दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक करने को सुबह से ही भोले भंडारी के भक्त।बम बम भोले गुंजायमान करते मंदिरों पीआर पर पहुंचने लगे थे।


बेलपत्र के वृक्षों पर भी सबेरे से लोग बेलपत्र तोड़ने जमा हुए। बाजार में भी बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा और दूध खूब बिका। नगर के शिवालयों में सर्वाधिक भीड़ रामेश्वरम शिवालय, बिलैया शिव मठ, शाला मठ, केवल।शिव मंदिर ,रेलवे क्रॉसिंग मठ, नगला इच्छा शिवमठ, गुलाब बाड़ी शिवालय,चूडामन शिव मंदिर, तालाब शिव मंदिर, कोठी कैस्थ विश्वेशर मंदिर, नुन्हाई शिव मंदिर पर हुई। दोपहर तक इन शिवालयों भक्त शिव पूजा को आते रहे। तालाब शिव मंदिर पर रविवार से शुरू हुआ अखंड जाप शिवलिंग।की महा आरती के साथ सम्पन्न हुआ। आज के दिन कांवड़ियों ने विभिन जगहों।से लाकर शिव का जलाभिषेक किया।


शिवालयों में अनेक भक्तों ने भगवान शिव शंकर का रुद्राभिषेक दूध, दही, शहद, घृत आदि से किया। कई शिवालयों में श्रंगार भी हुआ।
एक भक्त ने बताया कि अंतिम सोमवार का अत्यंत महत्व उसी प्रकार होता है, जैसे नवरात्रियो में। पड़वा, अष्टमी, नोमी का होता है। उसने ख भी बताया कि आज के।बाद रक्षाबंधन के दिन भोले नाथ।पर श्रद्धालु बेलपत्र चढ़ाएंगे। भुंजरिया।भी भगवान शिव को राखी के त्योहार पर अर्पित करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता*

भरथना, अपना दल नेता- कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर*

*अपना दल नेता- कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर*

भरथना,इटावा। अपना दल को चुनाव आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिलने पर पार्टी के नेताओ लडडूओं का वितरण किया है।

अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव हरीशंकर पटेल और जिलाध्यक्ष विकास शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सबकी नेता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री बहन अनुप्रिया पटेल के कुशल नेतृत्व और पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर-प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की दूरदर्शिता ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

बस स्टेड तिराहे पर ढोल नगाडों की थाप पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नाच नाच कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

भर्थना, मालगाड़ी की चपेट से युवक की हुई मौत*

*मालगाड़ी की चपेट से युवक की हुई मौत*

● ग्राम कन्धेसी पचार के सामने हुई घटना से गांव में मचा कोहराम,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कन्धेसी पचार गांव में सोमवार की भोर होते ही दिवारी लाल बाथम के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया जब शौच को घर से निकले एक पुत्र की कॉरिडोर रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन पर दौड़ती एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की घटना स्थल पर ही ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो जाने की परिजनों को सूचना मिली।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर कब्जे में लेलिया है और कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शिव कुमार उर्फ शेरा 30 वर्ष पुत्र दिवारीलाल बाथम कार चालक था। सोमवार की भोर होते ही वह रोज की तरह शौच हेतु उक्त रेलवे ट्रैक पार करके खेतों की ओर जा रहा था,इसी बीच पहले अप लाइन पर एक मालगाड़ी आती दिखी जिसपर शेरा डाउन लाइन की पटरियों की ओर दौड़कर खड़ा हो गया,और वह कुछ समझ पाता इसी बीच दूसरी ओर से भी डाउन लाइन पर दूसरी मालगाड़ी आगई जिसकी चपेट में आने से शेरा की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक अपने पिता के तीन पुत्रो में बीचका था। शेरा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इटावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत घटिया अजमत अली में अजगर निकलने से मचा हड़कंप ,

-इटावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत घटिया अजमत अली में अजगर निकलने से मचा हड़कंप ,अजगर देखने के लिये स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा

विशाल अजगर को देखकर लोग दहशत में आये वन विभाग व पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था (स्कॉन) के सचिव संजीव चौहान ने किया अजगर का रेसक्यू

बीओ- शहर के बीचों बीच अजगर निकलने से लोगो मे दहशत का माहौल बन गया स्थानीय लोगो ने वन्य जीव विशेषज्ञ और सर्प प्रेमी संजीव चौहान को दूरभाष पर अवगत कराया। स्कॉन व वन विभाग के वन दरोगा ताबिश अहमद, के साथ एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को नाली से सुरक्षित निकालकर जा सका।


वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया की यह प्रजाति पाइथन मौलूरस है और इसकी लगभग लंबाई 9 फीट रही होगी।

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। वन विभाग, डायल 112 पुलिस विभाग या संस्था स्कॉन को सूचना पहुँचा देते है
बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें , बड़ी घास, कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर अजगर को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।

 

भरथना,समरसेविल के निकट जमीन धंसने से महिला 25 फिट गहरी जमीन में फंसी

समरसेविल के निकट जमीन धंसने से महिला 25 फिट गहरी जमीन में फंसी

एक घण्टे की कड़ी मश्क्कत से आधा दर्जन युवाओं ने 25 फिट गहरे गड्ढे में फसी महिला को रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

– भरथना कोतवाली क्षेत्र के नवसृजित मोहल्ला शिवपुरी अवध राइस मिल के सामने नवनिर्मित एक आवास के चबूतरे की जमीन रविवार की रात लगातार हो रही वारिश के चलते 25 फिट गहरी जमीन उस समय धसक गई जब उक्त स्थान पर ग्रहस्वामी शिक्षामित्र महिला खड़ी होकर कुछ कार्य कर रही थी।
जमीन धसकने के साथ ग्रहस्वामी शिक्षामित्र महिला करीब 25 फिट गहरे गड्ढे में चली गई। घटना के दौरान शिक्षामित्र महिला की छोटी बहिन मौजूद थी। जिसकी चीख पुकार सुन आस-पास के पडौसी घटना स्थल पर दौड़ पड़े और आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने करीब एक घण्टे तक लकड़ी की सीढ़ी,मजबूत रस्सी आदि के सहयोग से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जमीन धसकने से 25 फुट गहरे गड्ढे में गिर कर फसी व जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही शिक्षामित्र महिला को गड्ढे से निकाल कर सुरक्षित बचा लिया।


हाँलांकि घर के चबूतरे की अचानक धसकी करीब 25 फिट जमीन के साथ गिरी शिक्षामित्र महिला बुरी तरह घायल हो गई जिसपर पडौसियों ने महिला का प्राइवेट इलाज कराया
आपको बताते चलें कि नवसृजित मोहल्ला शिवपुरी निबासी शिक्षामित्र महिला शक्तिदेवी पुराना भरथना स्थित संचालित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र शिक्षक हैं शिक्षामित्र शक्तिदेवी ने पिछले छह माह पूर्व शिवपुरी में अपना नवीन आवास का निर्माण कराया था जिसमे वे अपने एक बेटा प्रांजल और बेटी व अपनी छोटी बहिन के साथ अपने नवीन आवास में रहतीं है।


घटना के बारे में शक्ति देवी ने बताया कि उनके उक्त आवास के आस-पास बरसात के पानी का भारी भराव बना हुआ है ऊपर से हो रही लगातार वारिस का पानी भी यहीं एकत्रित हो रहा है जिसके कारण उनके चबूतरे पर लगे समरसेबल पम्प के निकट अचानक जमीन धसक गई जिसमें वे धसकती हुई जमीन के साथ करीब 25 फिट गहरे गड्ढे में चली गईं थीं।
बहिन की चीख पुकार सुनकर पहुँचे आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने सीढ़ी,मजबूत रस्सी के सहयोग से करीब एक घण्टे रैस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद उन्हें सुरक्षित निकाला गया है।

 

इटावा, विद्युत पोल में उतरा करंट, करंट लगने से गाय की मौत*

*विद्युत पोल में उतरा करेन्ट गाय की मौत*

● बरसात के मौसम में क्षेत्रवासी विद्युत पोलों से रहें दूर-विद्युत विभाग,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा की घनी बस्ती मोहल्ला महावीर नगर गुरुद्वारा बाली गली में रविवार की रात्रि करीब साढ़े 8 बजे गली में विचरण कर रही एक आवारा छुट्टा गाय की विद्युत पोल में उतरे करेन्ट से चिपक कर मौके पर ही तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गाय की मौत के बाद तक उक्त विद्युत पोल में करेन्ट आना जारी बना रहा।
मोहल्लावासियों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मियों ने विद्युत सप्लाई बन्द करा कर मृत गाय के शव को विद्युत पोल से हटाकर पोल में उतरे करेन्ट को दुरुस्त किया है।
इस सम्बंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता योगेन्द्र राजपूत ने ने कहा है कि बरसात के मौसम में मामूली अर्थिंग आने और के कारण लोहे के विद्युत पोलों में करेन्ट उतरने की अधिकांश सम्भाबना बनी रहती है। इसके बचाव के लिए क्षेत्रवासी विद्युत पोलों से दूरी बना कर रखें।

भरथना पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश*

*भरथना पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश*

● पुलिस ने बदमाशों से तमंचा चाकू कारतूस चोरी की दो बाइक की बरामद,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस को बीती रात करीब पौने 12 बजे एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुखवर की सूचना पर दो शातिर बदमाशों को एक तमंचा,एक चाकू,दो जिंदा कारतूस,चोरी की दो मोटरसाइकिल,फर्जी नम्बर प्लेटो के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती शनिवार की रात्रि पुलिसक्षेत्राधिकारी विजय सिंह के निर्देशन में उनके साथ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह,नितिन कुमार,कांस्टेबल राहुल यादव व अरविन्द कुमार आदि पुलिस बल इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम वहारपुर चौराहा पर रात्रि चैकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच मुखवर की सूचना पर चौराहा से करीव दस मीटर की दूरी पर दिखे दो सन्दिग्ध बाइक सबारों को पुलिस ने रोकने का इसारा किया जिसपर बाइक सबार पुलिस चैकिंग देख कुछ दूरी पर ही रुक गए और भागने की कोशिश करने लगे जिस पर मौजूद पुलिस पार्टी ने दोनो को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दौनो शातिर बदमाश है जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केई मुकदमे पहले से दर्ज है।
पुलिस ने बताया पकड़े गए बदमाश अनीस उर्फ अनस पुत्र जमील निबासी पुरवा रावत सहार बेला जनपद औरैया व विवेक यादव पुत्र राज कुमार यादव निबासी नगला हरराय बसरेहर इटावा को चोरी की एक एक मोटरसाइकिल जिसमे एक अपाचे जो दो दिन पूर्व ही भरथना की भारतीय स्टेट बैंक के बराबर बाली गली से दिन दहाड़े चोरी की थी,व एक एच एफ डिलैक्स काली जो पिछले दो माह पूर्व मैनपुरी से चोरी की गई थी के अलावा पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा,एक चाकू दो जिंदा कारतूस दो फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद करने का दावा किया है।

होमगार्ड बेटे को जहर खिला 20 हजार, मोबाइल फोन लूटे*

*होमगार्ड बेटे को जहर खिला 20 हजार, मोबाइल फोन लूटे*
______
*दिल्ली में घटना, सिरसागंज में मिला

*जसवंतनगर(इटावा)*। गुड़गांव से वापस लौटते समय एक होमगार्ड सिपाही।का बेटा जहर खुरानी का शिकार हो गया। उससे 20 हजार रुपए, मोबाइल फोन आदि लूट लिए गए।
वह सिरसागंज इलाके में हाईवे किनारे एक ढाबे के निकट अर्ध बेहोशअवस्था में रविवार को मिला है।
गारमपुरा गांव निवासी होमगार्ड सिपाही महेश चंद्र का बेटा चंद्रशेखर(उम्र 24 वर्ष) गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी पर है। 5 अगस्त को शाम 5 बजे गारमपुर अपने घर आने के लिए वहां से चला था। रात 10 बजे से उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। खोजबीन के बाद भी उसकादूसरेदिन भी कोई पता नहीं लगा था।असल में वह आते में दिल्ली में ही जहरखुरानी का शिकार हो गया था। होश में आने के कारण 6 अगस्त को उसने किसी व्यक्ति के फोन सेघर बात की । बताया कि वह दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर है। जल्दी घर लौट आएगा। यहां उसके परिजन इंतजार करते रहे, किंतु लौट कर नहीं आया ,तो परिवारीजन दिल्ली बदरपुर बॉर्डर व हाईवे किनारे होटल ढाबों पर खोजबीन कर रहे थे, तभी सिरसागंज इलाके में एक ढाबे के निकट चंद्रशेखर के बदहवास स्थिति में होने की सूचना मिली, तो परिजन वहां पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर लाए।
*वेदव्रत गुप्ता*