Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, निपुण भारत योजना समग्र शिक्षा का हिस्सा बनेगी: एबीएसए*

*निपुण भारत योजना समग्र शिक्षा का हिस्सा बनेगी: एबीएसए*

*जसवंतनगर(इटावा)*।*निपुणभारत स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्तरीय तंत्र स्थापित किया जाएगा
यह जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर प्रवीन कुमार ने दी है। आर शनिवार को उनकी अध्यक्षता में निपुण भारत की एक बैठक ब्लॉक संसाधन केन्द्र जसवंतनगर पआयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए एबीएसए ने बताया कि
निपुण भारत योजना को शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई 2021 को आरंभ किया गया है।
योजना का पूरा नाम नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी है। इससे सक्षम वातावरण का निर्माण होगा यह 5 स्तरीय तंत्र राष्ट्रीय-राज्य-जिला-ब्लाक-स्कूल स्तर पर संचालित किया जाएगा।
निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है। इसके माध्यम से सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने व अंकगणित को सीखने की क्षमता मिलेगी।
। यह योजना बच्चों के विकास में कारगर साबित होगी। योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। यह योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार प्रयासरातहै। इन्हीं के चलते भारत सरकार द्वारा निपुण भारत योजना की शुरुआत की गई है ,जिससे आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान को छात्रों तक पहुंचाना ही इस का लक्ष्य है।
बच्चों में मूलभूत भाषा एवं साक्षरता की समझ होना बहुत महत्वपूर्ण है। एनसीईआरटी ने एक सर्वे कराया, जिसके माध्यम से पता लगा कि बच्चे पांचवी कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी पाठ को समझकर पढ़ने में सक्षम नहीं होते हैं।
बैठक में उमेश चंद्र यादव, महेश पाल ,शिवराज सिंह,अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता*

इटावा *अपना दल (एस) को चुनाव आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिलने पर लडडूओं का किया वितरण* .

इटावा *अपना दल (एस) को चुनाव आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिलने पर लडडूओं का किया वितरण* .

इटावा 7 अगस्त 2022 को *4 अगस्त 2022 को अपना दल एस के लिए ऐतिहासिक दिन था जब 12 एमएलए एक एमएलसी और दो एमपी वाली अपना दल यस को चुनाव आयोग द्वारा राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया गया*

अपना दल एस के क० राष्ट्रीय सचिव व्या.मं. – हरीशंकर पटेल एवं विकास शाक्य- जिलाध्यक्ष ,इटावा ने जानकारी देते हुए बताया कि *यह उपलब्धि ऐसे ही नहीं मिली हम सबकी नेता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल की कड़ी मेहनत कुशल नेतृत्व एवं संगठनात्मक कौशल की बदौलत यह संभव हो पाया साथ ही साथ पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सरल हृदय उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आदरणीय आशीष पटेल जी की दूरदर्शिता एवं तकनीकी मैनेजमेंट ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की*

*आज 7 अगस्त 2022 को जश्न के रूप में मनाया इसी कड़ी में इटावा के बस स्टेड तिराहे पर ढोल नगाडों की थाप पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नाच नाच कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया*

*अपनी नेता को असीमित आभार व्यक्त करते हुए अपनादल एस ,इटावा के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की*
*इस कार्यक्रम में अपना दल एस के का०राष्ट्रीय सचिव (व्या.मं.) – हरीशंकर पटेल , इटावा जिलाध्यक्ष- विकास शाक्य , जिलाध्यक्ष व्यापर मंच -अवधेश पटेल , जिला उपाध्यक्ष – राहुल पाल , हरीओम चौहान , महासचिव – शंशाक भारद्धाज , कोषाध्यक्ष – दीपक सविता ‘ सदस्य – प्रेम चन्द्र , मनोज कुशवाहा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे* ।

इटावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत घटिया अजमत अली में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा।

इटावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत घटिया अजमत अली में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगने लगा।।

विशाल अजगर को देखकर लोग दहशत में आ गये। स्थानीय लोगों ने वन विभाग व पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को दूरभाष पर अवगत कराया। स्कॉन व वन विभाग वन दरोगा ताबिश अहमद, रविंद्र मिश्रा, अनिल चौहान, अनुज तिवारी व शिवम शाक्य संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को नाली से सुरक्षित निकालकर पकड़ा जा सका।

वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया की यह प्रजाति पाइथन मौलूरस है लगभग इसकी लंबाई 9 फीट रही होगी।

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। वन विभाग, डायल 112 पुलिस विभाग या संस्था स्कॉन को सूचना पहुँचा देते है
बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़, ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर अजगर को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेई ने बूस्टर वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेई ने बूस्टर वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ।

 

* मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करनपुरा पर लोगों को बूस्टर डोज के प्रति जागरूक किया

इटावा, आज विशेष अभियान के तहत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करनपुरा पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने-माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई में कॉविड बूस्टर वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया व लोगों को बूस्टर डोज के प्रति जागरूक किया उन्होंने स्वयं भी बूस्टर डोज लगवाई !

मुख्य अतिथि शरद बाजपेई ने कहा की कोरोना के प्रति हमें बहुत ही सजग रहना है और जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है वह तुरंत वैक्सीन लगवा लें और जिन लोगों के कोरोना वैक्सीन लग चुकी है वह बूस्टर डोज अवश्य लगाएं जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे और कोरोना से बचाव रहे शरद बाजपेई ने कहा कि कोरोना वैक्सीन ने हमारा बहुत बचाव किया है और जिन लोगों के वैक्सीन लगी है उनको कोरोना होने के बाद भी रिकवरी जल्दी हो जाती है क्योंकि कोरोना वैक्सीन व बूस्टर डोज हमें सुरक्षा कवच प्रदान करता है !

इस अवसर पर भाजपा नेता सोमेश अवस्थी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देव ऋषि दुबे स्टाफ नर्स नीलम पाल चंद्रेश कुमार शिवम मिश्रा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

इटावा, सातवीं मोहर्रम: जुल्फकार-अलम चौकियों का उठा जुलूस*

*सातवीं मोहर्रम: जुल्फकार-अलम चौकियों का उठा जुलूस*

● श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें,स्टील बर्तनों की हुई लुट्स,

इटावा। हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की यादगार में इटावा जनपद सहित आस-पास की तहसील कस्बा व नगर क्षेत्रों में सातवीं मोहर्रम पर जुल्फकार और अलम चौकियों का जुलूस उठाया गया।
इटावा शहर के मोहल्ला शाह महमूद और नौरंगाबाद के इमामबाड़ा से आलम चौकियों व जुल्फकार का जुलूस उठाया गया,जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। जुलूस की अगुवाई मोहम्मद उस्मान वारसी बी०के०टेलर ने की। जुलूस के आगे जुल्फकार व अलम ध्वज चल रहे थे तथा ढोल ताशे के साथ अकीदतमंद मातम कर रहे थे।
अलम चौकियों सद्दौं के इस जुलूस ने शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया जहां पर श्रद्धालुओं ने हजरत इमाम हुसैन को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जुलूस में चल रहे लोगों के ऊपर अपनी सामर्थ्य और श्रद्धा से स्टील के बर्तनों के साथ वस्त्र व खाद्य सामग्री की लुट्स की,जिसे श्रद्धालुओं ने उसे लूटा। इसलिए सात मोहर्रम को निकलने वाले जुलूस को लुटटस जुलूस भी कहते हैं।
जुलूस के अगले भाग में जुल्फकार में दो चमचमाती तलवारें लटक रही थीं, जिसमें श्रद्धालुजन अपनी मन्नतें पूरी होने के उपरांत चांदी का नींबू चढ़ाते देखे गये।
इस वर्ष भी स्वर्गीय झम्मन लाल गुप्ता के परिजनों ने अपनी पुरानी परंपरा को जीवंत बनाते हुए अलम चौकियों और जुल्फकार जुलूस पर हजारों रुपए के स्टील बर्तनों की लुट्स की, इस पुनीत कार्य में हरि ओम नारायण गुप्ता,उमेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,ब्रह्म नारायण,आनंद व राजीव गुप्ता की उपस्थिति में लुट्स को अंजाम दिया गया।

उल्लेखनीय है स्वर्गीय झम्मन लाल गुप्ता की हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला पर असीम श्रद्धा थी। और वह मोहर्रम माह का बहुत सम्मान करते थे। स्वर्गीय झममन लाल को भयंकर बीमारी के बाद इसी माह मोहर्रम में नई जिंदगी हजरत इमाम हुसैन के इसी शहादत माह के दिनों में मिली थी। आज भी स्वर्गीय स्वर्गीय झम्मन लाल गुप्ता के मकान के सामने से जब जुलूस गुजरता है तब वहां पर हजारों लोग एकत्रित होते हैं और जहां पर बेशुमार बर्तनों की लुट्स को देखते हैं। सांप्रदायिक सौहार्द का यह अनूठा संगम सभी को इंसानियत की सीख देता है। यहां पर साक्षात रुप से गंगा-जमुनी साझा संस्कृति और सभ्यता के दर्शन होते हैं जिसकी आज आवश्यकता संपूर्ण भारत को है।
कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास ने बताया कि आठवीं मोहर्रम को जुल्फकार और अलम चौकियों के इस जुलूस की वापसी होगी तथा आठवीं व नवीं मोहर्रम को स्थानीय कटरा साहब खां स्थित हजरत अबुल हसन शाह वारसी दरगाह के इमामबाडा से शहीदाने करबला हजरत कासिम की यादगार में मेहंदी का उठने वाला जुलूस शहर की प्रमुख बस्तियों से गुजरेगा।

इटावा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सम्मेद शिखर की वंदना से लौटे व्यापारी नेताओ का हुआ जोरदार स्वागत

नक्सल प्रभावित क्षेत्र सम्मेद शिखर की वंदना से लौटे व्यापारी नेताओ का हुआ जोरदार स्वागत

व्यापारी नेता आकाशदीप जैन का हुआ स्वागत

‘एक बार वंदे जो कोई, ता ही नर्क पशु गति नहीं होई’

इटावा। जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ झारखंड राज्य के गिरिडीय जिले में स्थित तीर्थराज सम्मेद शिखर जो नक्सल प्रभावित इलाके में है उसकी वंदना करने गये इटावा के व्यापारी नेताओ का यात्रा कर वापस लौटने पर स्वागत किया है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिला महामंत्री एवं विश्व जैन संग़ठन के जिलाध्यक्ष आकाशदीप जैन एवं शहर अध्यक्ष रजत जैन सहित अन्य श्रद्धालुओं का इटावा के व्यापारीयो एवं साधर्मियो ने रेलवे स्टेशन पर फूल माला, पगड़ी पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से स्वागत किया। इटावा से गये यात्रियों का नक्सली इलाके के गिरिडीय पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के समीप बीते मंगलवार की रात को नक्सली अपराधियों द्रारा लूटपाट का शिकार होना पड़ा।।

 

                    आकाशदीप जैन ने बताया झारखंड मोड़ पर कसमाकुरहा के समीप नक्सली अपराधियों ने मुख्य सड़क पर बड़े पत्थर डाल कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था उनकी टैक्सी को रोक कर असलाह एवं पत्थरो से हमला किया गया पन्द्रह मिनट के बाद मौके पर पहुँची केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस के पहुचने से उनकी सहित अन्य तीन यात्रियों की जान बच सकी। उन्होंने बताया जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ सम्मेद शिखर पर्वत की वंदना 36 किलोमीटर की नंगे पैर कठिन पगडंडियों पर की जाती है। जैन धर्म के शास्त्रों में लिखा है कि ‘एक बार वंदे जो कोई, ता ही नर्क पशु गति नहीं होई’ जिसका अर्थ है अपने जीवन में सम्मेद शिखर तीर्थ की एक बार यात्रा करने पर मृत्यु के बाद व्यक्ति को पशु योनि और नरक गति प्राप्त नहीं होती। रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने वालो में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, महामंत्री रेनू शुक्ला, अर्चना कुशवाहा, रियाज अहमद, राजू जैन, सैय्यद लकी, जैनुल आब्दीन, लकी सोनी, गौरव जैन, कमलेश जैन सहित सभी धर्मसंप्रदाय के लोग मौजूद रहे।

एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक चालक की मौत*

*एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक चालक की मौत*

● पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग का युवक बाइक से जा रहा था दिल्ली,

● एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती दौड़ती बाइक पर चालक को आ गई नींद,

ऊसराहार-ताखा,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीती शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे एक बाइक सबार युवक की दौड़ती बाइक उस समय तेज गति से एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर संख्या 123+100 पर जोरदार धमाके से टकरा गई जब बाइक चलाते समय चालक युवक को बाइक पर नींद आ गई।
घटना की खबर मिलते ही थाना ऊसराहार क्षेत्र की ग्राम कुदरैल अन्तर्गत एक्सप्रेस-वे पर संचालित पुलिस चौकी से जवानों की टीम मौके पर पहुँच गई। जिसपर पुलिस जवानों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल बाइक सबार को इलाज हेतु तत्काल सैंफई पीजीआई भिजवा दिया जहाँ चिकित्सकों ने बाइक सबार को मृत घोषित कर दिया।
ऊसराहार पुलिस ने बताया कि मृतक युवक दिवार राई पुत्र विनोद राई पश्चिम बंगाल के जनपद व थाना दार्जलिंग धूम सदर के दवाई पानी भुटिया बस्ती का निबासी बताया जा रहा है। बाइक सबार दिवार राई अपनी बाइक चलाकर पश्चिम बंगाल के जनपद व थाना दार्जलिंग से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही बाइक सबार उक्त स्थान पर पहुँचा एसी बीच बाइक सबार दिवार राई की बाइक चलाते समय नींद की झप्पी आगई जिसके कारण उसकी बाइक एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार मृतक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसके परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। शेष पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

स्व० कमलेश चौरसिया की 15वीं पुण्यतिथि पर सम्पन्न होगा विशाल कवि सम्मेलन,

*अमृत महोत्सव: 8 अगस्त को राष्ट्रीय कवि मचाएंगे धूम*

● स्व० कमलेश चौरसिया की 15वीं पुण्यतिथि पर सम्पन्न होगा विशाल कवि सम्मेलन,

भरथना,इटावा। राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के चलते स्व० कमलेश चौरसिया की 15वीं पुण्यतिथि पर आगामी 8 अगस्त को ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम भरथना पर भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह व विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम भरथना के मुख्य न्यासी,कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया ने बताया कि 8 अगस्त दिन सोमवार को सांय 5 बजे से उनकी पत्नी स्व०कमलेश चौरसिया की 15वीं पुण्यतिथि पर भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह व विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रामकिशोर तिवारी हास्य-बाराबंकी,जलाल मयकश शायर-भोपाल, रवि चतुर्वेदी हास्य-कटनी, राजेन्द्र चौहान हास्य-भोपाल,हेमन्त कुमावत ओज-जयपुर,हरेन्द्र कुशवाह ओज- अहमदाबाद,ममता वाणी गीत व गजलकार-आगरा, ज्योति जलज गीत व गजलकार श्रृंगार-हरदा, राजू चौरसिया ओज- इन्दौर,अशोक यादव गजलकार-भरथना आदि राष्ट्रीय कवि अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से काव्य की रसधारा प्रवाहित करेगें। कार्यक्रम संयोजक श्री चौरसिया ने नगर व क्षेत्र के समस्त साहित्यप्रेमियों से निश्चित स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर पहुँचने की अपील की है।

औरैया, अक़ीदत के साथ फफूँद नगर में निकला अलम का जुलूस*

*औरैया, अक़ीदत के साथ फफूँद नगर में निकला अलम का जुलूस*

*जगह जगह सबील लगाकर किया गया जुलूस का स्वागत।*

*पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते नहीं निकला था अलम का जुलूस*

 

*फफूंद, औरैया।* शनिवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर नगर में अलम का जुलूस बड़े ही अक़ीदत व ग़मगीन माहौल में निकाला गया जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो को शर्बत पिलाकर व लंगर तकसीम कर स्वागत किया गया सभी अलम के जुलूस देर शाम मुहल्ला सैयदबाड़ा में एकसाथ पहुँचे जहां से अपने अपने गंतव्य स्थानों पर रवाना होकर समाप्त हुए। सबसे पहले अलम के जुलूस की शुरुआत मुहल्ला भराव से हुई जुलूस मुहल्ला ऊँचाटीला होता हुआ तिराहा चमनगंज पहुँचा इसके बाद अलम का जुलूस चमनगंज तिराहे से दोपहर तीन बजे रवाना होकर दिबियापुर फफूंद मार्ग स्थित मुहल्ला मेवातियांन पहुँचा जहाँ पर मुहल्ला ज़ुबैरी, मुहल्ला केशरवानी तथा मुहल्ला मेवातियांन के अलम जुलूस में आकर शामिल हुए सभी अलम एकत्र होने के बाद अपने तय रास्ते से होते हुए मुहल्ला सैयदबाड़ा पहुँचे जहाँ से मुहल्ला सैदबाड़ा का अलम शामिल हुआ इसके बाद सारे अलमों का सैदबाड़ा स्थित मैदान में मिलाप हुआ और देर तक लोग ग़मगीन माहौल में मातम करते रहे इसके बाद अलम का जुलूस अपने अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होकर देर शाम समाप्त हो गया।जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो को शर्बत पीने के लिए बांटा गया तथा लोगों को लंगर तकसीम किया गया,और इस वर्ष अलम के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों का एक हुजूम दिखाई दिया,जो पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते अलम का जुलूस न निकलने से सन्नाटा छाया था,वहीं इस वर्ष निकले जुलूस के दौरान समाजसेवी इज़हार अहमद खान,सलीम अहमद खान मेव,सत्तार क़ुरैशी,सोशल कमेटी के नगर उपाध्यक्ष शारिक खान,मुन्ना सिद्दीकी,अफज़ल अंसारी,नदीम खान, जान मु०,आदि लोग मौजूद रहे । वहीं जुलूस के दौरान एसडीएम सदर के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से फफूँद थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ग्राम पंचायत जैतापुर प्रधान ने वितरित किए एक सैकड़ा तिरंगा*

*औरैया, ग्राम पंचायत जैतापुर प्रधान ने वितरित किए एक सैकड़ा तिरंगा*

*तिरंगा फहराने के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्यौहार-अभिषेक यादव*

*औरैया।* अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के नेतृत्व में ग्रामीणों को करीब एक सैकड़ा तिरंगा वितरित किये गये। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए अपील की गई तथा आने वाले त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए आवाहन किया गया। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतापुर में शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम मोहन पटेल के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया है। इसके अलावा उन्होंने एवं ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को व्यापक तौर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा ग्रामीणों को केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया है ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने को कहा है। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव नई ग्रामीणों से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त का पर्व सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। जिससे गंगा जमुनी तहजीब कायम रह सके। इसके अलावा आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए मिलजुल कर त्योहारों को मनाए। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने केंद्र की माननीय मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों की ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी है। ग्रामीणों ने घर- घर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का संकल्प लिया है। तिरंगा कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से पंचायत सदस्य , आकाश कुशवाहा, मोहित राठौर , राकेश चौधरी , संजय संजय दुबे , नारद सिंह , मनोज कुशवाहा , रोजगार सेवक सूर्य प्रकाश सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र कुमार कुशवाहा के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता