Monday , October 28 2024

Editor

भरथना, अधिकारी,कर्मचारी प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करें-डीएम*

*अधिकारी,कर्मचारी प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करें-डीएम*

● डीएम-एसएसपी ने पौध रोपित कर वितरण किये झंडे,

भरथना,इटावा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 110 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये। जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप जल्द निस्तारण के लिए आदेशित किया गया।


माह के प्रथम शनिवार को भरथना तहसील सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र के 110 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करके अपनी व्यथा सुनाई। जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप जल्द निस्तारण के लिए आदेशित किया गया। इस मौके पर भरथना के उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, तहसीलदार अशोक कुमार,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा,प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल,कृषि उत्पादन मंडी सचिव अनिल कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
वहीं समस्त अधिकारियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन उपरान्त तहसील व उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पौधरोपण के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन की मंशानुरूप तिरंगा झण्डा वितरित कर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ योजनान्तर्गत प्रत्येक घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है।

जसवन्तनगर,वाहन दुर्घटनाओं का हब बन गए जमुनाबाग के ढाबों पर पुलिस मेहरबान*

*वाहन दुर्घटनाओं का हब बन गए जमुनाबाग के ढाबों पर पुलिस मेहरबान*
———
– *एक साल में दर्जनों मौतें*
– *होटलों पर अवैध पार्किंग*

*जसवंतनगर(इटावा):*,,,और कितने लोगो की जान लेगी,वाहनो की हाइवे पर अवैध पार्किग?…. यह सवाल लोगों में हूक पैदा.करता उठता है!
…जबकि एक कोतवाल के बेटे सहित पूूर्व सांसद के भाई भी यहां दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
मार्ग दुर्घटनाओ का हब बन चुका जमुना बाग का ओवरव्रिज अपने निर्माण के बाद सेअब तक दर्जनों को हताहत कर चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही हाइवे तथा सडको पर अवैध वाहन पार्किग को लेकर सख्त निर्देश दिये हों,लेकिन जसवंतनगर पुलिस के लिए ये आदेश कोई मायने नही रखते,जिस वजह आये दिन सडक हादसे जमुनाबागओवर ब्रिज पर होते रहते हैं।
जमुनाबागओवरव्रिज आगरा- कानपुर के मध्य हाइवे पर काफी महत्वपूर्ण और दुर्घटनाओं के लिए चर्चित हुआ है। पुलिस पिकेट भी लगती,मगर वाहनों की पार्किंग को लेकर पुलिस के कानों पर जू तक नही रेंगती।
जमुनाबाग ओवर ब्रिज के आसपास दो मेवाती होटल है, जो मांसाहारी भोजन के लिए शौहरत यफ्ता होने के कार रोज सैकड़ों ट्रक, ट्रोला,कारें आदि यहां रुकती हैं, जिनके ड्राइवर वहां गाडियां सड़क किनारे पार्क कर रात और दिन में घंटों बसेरा करते हैं।दूसरी साइड पर बाला जी सीटीसी कंम्पनी का ढावा है ।वहां भी वाहनों का यही हाल है।अवैध पार्किग के ये बीते काफी समय से अड्डे बन गए हैं। ढावा संचालको के पास स्वयं की कोई वाहन पार्किग व्यवस्था नहीं होने कारण यहां सिक्सलेन हाइवे पर रात मे दोनो साइड की सिर्फ और सिर्फ एक-एक लेने खाली रहती है । बाकी दो लेने पर ढावा संचालको की वाहनो की अवैध पार्किग रहती है ।
पुलिस इन ढावा संचालको के विरूद्व कोई प्रभावी कार्यवाही तो दूर खुद ढावो पर बैठकर मौज मस्ती करती नजर आती है।
6 नवंवर,21 को एक प्रभारी निरीक्षक के पुत्र की कार हाइवे पर यहां खडे ट्रक मे घुस गयी थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी। कार सवार 4 बर्षीय बच्चे को गंम्भीर चौटे आयी थीं। इससे पहले इटावा के पूर्व सदर विधायक एवं सांसद रघुराज सिंह शाक्य के सगे भाई रामकरन शाक्य की कार हाइवे पर खडे ट्रक मे घुस गयी थी, जो गंम्भीर रूप से घायल हो गये थे।
शुक्रवार रात्रि एक दलित महिला अवैध पार्किग के कारण ही अपनी जान दे बैठी। यही नही तडके एक वोल्वो बस ट्रक मे घुस गयी। 10 यात्री घायल हो गये और एक बडा हादसा टल गया। बीते बर्ष के दौरान अनेक बाइक सवार ,कार सवार यहां दुर्घटनाओ में कालकवलित हो चुके है।
___
ये ढावे ऐशोआराम के अड्डे, सब कुछ मिलता
_______
जमुनाबाग स्थिति ढावो पर वाहन चालको को सब कुछ आसानी से मिल जाता है ,जो अन्य पर नही मिलता। इसीलिए बहुतायत से चालक इन ढावो पर ही वाहन रोकते है। जमुनाबाग के ढावो पर आसानी से देशी,अग्रेजी शराब ,वीयर, चरस गांजा और बताया जाता हमबिस्तर भी। उपलब्ध हो जाता ,वह भी अन्य स्थानो के ढाबों से कम कीमत पर, इसलिए ट्रक ट्रोला वाले यहां कटकर लगते हैं।
*वेदव्रत गुप्ता*

*चला अभियान, 10 वाहनो के चालान काटे*
*जसवंतनगर(इटावा)।* शुक्रवार सुबह बोल्बो बस टकराने और एक महिला की रोड को पैदल पार करने के दौरान जमुनाबाग ओवरव्रिज के पास स्थित ढाबों के सामने अवैध पार्किंग की वजह से मौतें होने की शिकायत एसएसपी जयप्रकाश से होने पर धरवार चौकी का पुलिस बल सक्रिय हुआ।
चौकी इंजार्च सोमवीर सिंह एक दर्जन पुलिस फोर्स को लेकर रात्रि मे जमुनाबाग पर डटे रहे और अवैध पार्किग किये10 ट्रको का ई – चालान काटा और उन ट्रको को वहां से खदेड़ा। ढाबा संचालको को भी कसा गया कि कोई भी ढाबा संचालक हाइवे या सर्विस रोड पर वाहन पार्क नही करायेगा। यदि हाइवे या सर्विस रोड पर कोई भी वाहन पार्किग हुई ,तो ढाबा संचालक व मालिक के विरुद्ध मुकदमे दर्ज होंगे।
*वेदव्रत गुप्ता*
____

इटावा,स्तनपान कराने से महिलाओं की सुंदरता नही घटती : तृप्तिशुक्ला*

*स्तनपान कराने से महिलाओं की सुंदरता नही घटती : तृप्तिशुक्ला*
______
जसवंतनगर। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चों की माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार.की अगुआई में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. तृप्ति ने नवजात बच्चों की माताओं से कहा कि 6 माह तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना है । इसमें वसा, पानी व प्रोटीन के अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता के एन्टीजिन भी होती है। एल कुछ माताएं अज्ञानता वश अपने नवजात बच्चों को उस उस दिव्य अमृत यानी पीले गाढ़े पदार्थ कोलोस्ट्रम से वंचित कर देती हैं ,जो जीवन भर उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से लड़ता हुआ बच्चे को बचाता है। आधुनिक समाज की पढ़ी लिखी महिलाओं में यह भी भ्रांति बनी हुई है कि नवजात बच्चे को स्तनपान कराने से उनकी सुंदरता प्रभावित हो सकती है। इस भ्रम से से महिलाएं बच्चे को जन्म से ही उसे कृत्रिम दूध पिलाने लगती हैं सुंदरता प्रभावित होने की बात निराधार है। असल मे स्तनपान से सुंदरता ही नहीं बढ़ती, बल्कि प्रसव के बाद स्तनपान कराने से माताओं के स्तन में होने वाले कैंसर से भी ।बचाव होता हैं।
डॉ. तृप्ति शुक्ला ने बताया कि कोलोस्ट्रम माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध है, जो रोगप्रतिकारकों से भरपूर होता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा भी अत्यधिक होती है, जो शिशु की मांसपेशियोँ के निर्माण में पूर्ण मदद करती है । कोलोस्ट्रम के गुणों से शुरुआती काल मल जिसे मिकोनियम भी कहते हैं बच्चे के शरीर से आसानी से बहार निकल जाता है।

इस दौरान स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय तथा नर्सिंग छात्राएं मौजूद रहीं।

वेदव्रत गुप्ता

जसवन्तनगर,जमुना बाग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवती को रौंदा,मौत

जमुना बाग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवती को रौंदा,मौत

जसवंतनगर(इटावा)। सिक्सलेन हाइवे पर जमुना बाग के करीब एक बाइक सवार युवती को तेजरफ्तार ट्रक ने पीछे से रौदा डाला। गंम्भीर रूप से घायल हुयी युवती की उपचार दौरान मौत हो गयी।
थाना जसवंतनगर इलाके के नगला केहरी गांव निवासी सोनी यादव (19 बर्ष) पुत्री शेषवीर सिंह शनिवार मध्यान्ह 12 बजे के करीब कुरसैना से अपने घर टीवीएस बाइक संख्या यू.पी.75, जेड ,7650 से वापस अपने गांव जा रही थी ,तभी जमुनाबाग ओवरव्रिज से पहले पीछे से आ रहा एक ट्रक उसे टक्कर मारता और बाइक को कुचलते हुये फरार हो गया।
घटना को देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे।गंम्भीर रूप से घायल सोनी को लेकर पीजीआई सैफई के ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहॉ उपचार दौरान सोनी ने दम तोड दिया। उसके सिर तथा पैरो मे गंम्भीर चौटे आने के कारण उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
बताते चले कि सोनी अपने माता- पिता की सबसे बडी संतान थी ,जो बी.ए,द्वितीय वर्ष की पढाई कर रही थी।
——-

फोटो: क्षतिग्रस्त बाइक।

जसवंतनगर/इटावा। भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी की बैठक धरवार गांव में संपन्न हुई

जसवंतनगर/इटावा। भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी की बैठक धरवार गांव में संपन्न हुई

इटावा जस्वन्तंनगर डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलाकर करीब आधा सैकड़ा लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया गया।
पार्टी कार्यकर्ता अंकित जाटव के यहां सम्पन्न हुई बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि एड. चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में मान्यवर कांशीराम के बताए गए रास्ते बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की नीतियों पर आगे बढ़कर अगले विधानसभा चुनाव के बाद आजाद समाज पार्टी की सरकार बनाऐंगे तथा बहुजन समाज को हुक्मरान बनाकर भारतरत्न बाबा साहब डा. बीआर अम्बेडकर और कांशीराम के सपनो को सच करेंगे। इसके लिये कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर पार्टी के अधिकाधिक सदस्य बनायें व बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने में जुट जाएं।
बैठक में भीम आर्मी नेता रतन बौद्ध, आजाद समाज पार्टी नेता गौरव आजाद, धर्मेन्द कुमार, अंकित जाटव, लकी कठेरिया, रमन बाल्मीकि, अमर चौधरी आदि मौजूद रहे।

जसवंत नगर, हिंदू शौर्य दिवस के रूप में मनाई राम मंदिर शिलान्यास की वर्षगांठ*

*हिंदू शौर्य दिवस के रूप में मनाई राम मंदिर शिलान्यास की वर्षगांठ

– *जगह जगह मिठाई बांटी गई*
– *देवालयों पर सजावट

*जसवंतनगर(इटावा)।* राम मंदिर अयोध्या के निर्माण की वर्षगांठ यहां नगर में धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने वर्षगांठ पर जगह जगह मिठाई बांटी गई।
राष्ट्रीय सनातन एकता के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कांत चतुर्वेदी ने पूरे आयोजन का नेतृत्व किया। ब्राह्मण स्वाभिमान समिति वअनेक समाजसेवी भी बड़ी संख्या में शरीक रहे।
पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली के सहयोग से यहां स्थित मंदिर व धार्मिक स्थलों की साफ सफाई व आकर्षक सजावटें कराई गईं।श्रद्धालुओं ने देवालयों में दीप प्रज्वलित किए।
नगर के बड़े चौराहे पर खड़े होकर और दुकानों व राहगीरों को मिठाई कई घंटों बंटी। जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कांत चतुर्वेदी ने इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं से घरों व मंदिरों को सजाने संवारने और अपने घरों पर भी रात में दीपक जलाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास के लिए अविस्मरणीय स्वर्णम दिवस है। आज ही के दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, धारा 370 भी समाप्त हुई थी एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा नींव रखी गई थी, जिसकी आज प्रथम वर्षगांठ है।
इस दिन को सनातन शौर्य दिवस के रूप में मना रहा है।
इस अवसर पर ब्राह्मण स्वाभिमान समिति यू. प्र एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमे विश्वनाथ चौधरी ,प्रदीप पांडे ,मनीष उपाध्याय ,शिव जी अवनीश मिश्रा, सिरोही दयाल प्रजापति ,वेद चतुर्वेदी, अमित पाठक ,चंचल गुप्ता, अवनीश गुप्ता आदि शामिल थे पालिका कर्मियों का विशेष भी सहयोग रहा।
– *वेदव्रत गुप्ता*

———–

औरैया, स्वास्थ्य कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान*

*औरैया, स्वास्थ्य कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान*

*मरीजों व उनके तीमारदारों को घर में तिरंगा लगाने को किया प्रेरित*

*स्वास्थ्य कर्मियों वितरित किए गए तिरंगा*

*बिधूना,औरैया।* आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों व उनके तीमारदारों को जागरूक किया। हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के साथ जागरूक अभियान चलाया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक ने सभी से आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की। भारत माता के जयकारे लगाते हुए किया जागरूक, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है। इसके तहत अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिधूना के स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि सभी को आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराना है। इस मौके पर सभी डाक्टर, नर्सिंग कर्मचारी, फार्मासिस्ट, सीएचओ, प्रशिक्षु फार्मा समेत सभी कर्मचारियों को तिरंगा भी वितरित किए गए। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा, डॉक्टर अभिचल पांडे, डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर आर जी मिश्रा, डॉक्टर संकल्प दुबे, डॉक्टर अजय, डॉक्टर अश्विनी यादव, डॉक्टर अवधेश सिंह सेंगर, डॉक्टर विवेक गुप्ता, नर्स मेंटर पदम सिंह, पुष्पक, रामवीर त्यागी, शिवांगी प्रजापति, अमन, सत्येंद्र, राजकुमार सभी सीएचओ, स्टाफ नर्स हेमलता व शिवानी, अनुपमा सिंह विसेन, अमित सक्सेना व इंद्रपाल सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना,तीन बाइकों की भिड़न्त में पांच लोग घयाल*

*तीन बाइकों की भिड़न्त में पांच घयाल*

● एक महिला दो पुरुष सहित तीन सैंफई पीजीआई रैफर,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पाली बम्बा-जारपुरा माइनर सम्पर्क मार्ग स्थित ग्राम पालीखुर्द मोड़ पर शनिवार की सुबह करीब 8 बजे आगे जार रही बाइक पर पीछे आ रही दो अन्य बाइकें चढ़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं जब जारपुरा की तरफ से आगे जा रहे बाइक सबार व्यक्ति ने बिना संकेत दिए अपनी बाइक ग्राम पाली मोड़ पर की ओर मिड दी,जिसपर पीछे से आ रहीं दो अन्य बाइकें आगे बाली बाइक पर चढ़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं। उक्त सड़क दुर्घटना में तीन बाइको पर सबार दो महिलाएं एक बच्चा दो पुरूष सहित पांच लोग घायल हो गये।
घटना को देख मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीण व राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय भिजवाया जहाँ चिकित्सकों ने एक महिला और एक पुरुष सहित तीन घायलों को पीजीआई सैंफई रैफर कर दिया है।।

 

                    घटना की जानकारी देते हुए ग्राम नगला अजय भरथना निबासी अवध विहारी पुत्र स्व०महेश चंद्र ने बताया कि एक बाइक पर बैठ उनकी ताई ज्ञानदेवी 60 वर्ष पत्नी साधूराम व उनका नाती अनूप 8 वर्ष पुत्र विपिन विहारी,और दूसरी बाइक पर सतीश कुमार 25 वर्ष पुत्र रामदास व माया देवी 45 वर्ष पत्नी रामदास निबासी अचानकपुर कुदरकोट औरैया ग्राम नगला अजय से भरथना जा रहीं थीं। जबकि ग्राम पालीखुर्द निबासी लाखन सिंह 45 वर्ष पुत्र रामदीन उपरोक्त दोनो बाइकों के आगे आगे अपनी बाइक से जा रहा था। इसी बीच लाखन सिंह ने बिना कोई संकेत दिए अपनी बाइक को ग्राम पाली मोड़ पर अचानक मोड दिया,जिसके कारण पीछे आ रहीं उपरोक्त परिजनों व रिश्तेदारों की दोनो बाइकें पीछे से एक के ऊपर एक चढ़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं। और उक्त सड़क दुर्घटना में तीन बाइको पर सबार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने एक महिला ज्ञानदेवी व दो पुरूष सतीश और लाखन सिंह को पीजीआई सैंफई भेजा गया है।

इटावा,आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भरथना चौराहे पर लोगो को झंडे किये वितरित

/एस एस पी ने बांटे लोगो को तिरंगए

आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भरथना चौराहे पर लोगो को झंडे किये वितरित

बीओ-आजादी कर 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरा देश अम्रत महोत्सव मनाया रहा है आम लोगो के साथ साथ पुलिस भी इसका हिस्सा बनने से पीछे नही रह रही है आज शहर के व्यस्त इलाके के भरथना चौराहे पर जनपद के एस एस पी जय प्रकाश सिंह ने इस इलाके के लोगों को तिरंगे बांटे और उन्हें अपने घरों पर फहराने के लिए जागरूक किया


एसएसपी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी पुलिस कार्यालयों और पुलिस कर्मियों के आवास पर तिरंगे लगाए जाएंगे, साथ ही लोगो को अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झंडों का वितरण किया गया है
एसएसपी ने कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा