Monday , October 28 2024

Editor

बकेवर, भू-माफियाओं ने बकेवर पंचायत की भूमि पर किया कब्जा

*भू-माफियाओं ने बकेवर पंचायत की भूमि पर किया कब्जा*

● नगर पंचायत के अधिकारियों की मिली भगत से भू-माफिया स्वतंत्र,

बकेवर इटावा। सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता लेकिन आधुनिक युग में एक मामले में महीनों‌‌ से भू-माफियाओं द्वारा ‌कब्जा करने में व उसको‌ भूमाफियाओं से‌ कब्जा मुक्त कराने में सत्य पराजित होता दिखाई दिया। यह चरित्रार्थ तब सिद्ध हुआ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। इसका जीता जागता उदाहरण नगर पंचायत बकेवर के एक सरकारी भूमि मामले का है। जहां तत्कालीन अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से भू-माफियाओं द्वारा नगर पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर भूमि को अधिग्रहण कर लिया गया है। सरकारी भूमि में बंजर भूमि खलियान खाद के गड्ढे पुरानी प्रति भूमि तथा खड्डी डालने के स्थान पर दबंग भू-माफिया के कब्जे में भवन के लिये कृषि की फसलें उड़ा कर लंबी कमाई करके नगर पंचायत बकेवर को लाखों का चूना लगा रहे हैं। इसके अलावा नगर में कोई भी पाठ खेल का मैदान नहीं है। इस मामले से नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बिलकुल बेखबर है।


जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बकेवर में नगर पंचायत की भूमि के 32 स्थानों पर नगर के चर्चित भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा करके अतिक्रमण कर रखा है। जिसका नगर पंचायत बकेवर वर्ष 2015 व 2016 में गजट प्रकाशित करके सार्वजनिक सूचना तथा सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित की थी। 5 से 6 वर्ष बीत जाने पर‌ शासन द्वारा सरकारी आदेशों के बावजूद भी अभी तक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने अभियान चलाकर इन चर्चित भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

जिसके चलते इन दबंग भू-माफियाओं के हौसले बुलंद है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी की सांठगांठ से मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं। वही नगर पंचायत बकेवर के करोड़ों की भूमि मात्र कागजों में दर्ज रहकर रह गई है। दैनिक समाचार पत्रों में खबर को कई बार प्रकाशित किया गया है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जब इस मामले की जानकारी के लिये एसडीम भरथना विजय शंकर तिवारी से फोन से सम्पर्क किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
वहीं नगर की जनता व आस-पास के किसानों ने जिलाधिकारी इटावा से मांग की है कि मामले की जांच करवायी जाये। मामले में सम्मिलित सभी अधिकारियों व इन दबंग भू-माफियाओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए और भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।

भरथना,पति को मारने आये दबंगों ने पत्नी से की लूटपाट*

*पति को मारने आये दबंगों ने पत्नी से की लूटपाट*

● पति-पुत्र मिलते तो दबंग कर सकते थे उनकी हत्या,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला सुमेर आसफपुर निबासनी महिला सीमा देवी पत्नी रवींद्र सिंह ने भरथना पुलिस को सौंपे एक शिकायती प्रार्थना पत्र में अपने ही गांव के एक नामजद व्यक्ति सहित आधा दर्जन अन्य दबंगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के नामजद दबंग व उसके पांच अन्य दबंगों ने बीते दिन शाम को 6 बजे उसे अकारण ही माँ बहिन की भद्दी भद्दी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकियां दी,जिसका उसने भय के कारण विरोध नही किया था जिसका फायदा उठाकर उपरोक्त नामजद अपने अन्य पाँच साथियों के साथ बीती रात करीब ग्यारह बजे उसके पास उस समय पुनः आ धमका जब वह अपने पशुओं के हाता में सोई हुई थी।
दबंगों ने हाता में घुस कर उसे सोते हुये बदनीयती से चारपाई पर दबोच लिया जिसका उसने जमकर विरोध किया जिसपर नामजद दबंग गाली गलौज करते हुए उसके कानों के सोने के वाला छीन लिए और एक घुटी पर टँगे पति की जेब से ग्यारह सौ रुपये निकाल लिए। इसके अलावा दबंग उसकी जान बक्सने की धमकी देकर कहा गये की आज अगर तेरा पति मिल जाता तो उसे निश्चित ही मौत की नींद सुला कर जाते दबंगों ने उसे धमकाते हुए कहा है कि कब तक छुपा कर रखेगी अपने पति को कभी न कभी तो हाथ लगेगा।
उक्त घटना के वाद से महिला बुरी तरह भयभीत बनी हुई है। पीड़ित महिला ने बताया घटना के दौरान आशंका के चलते उसने अपने पति और बेटे को उसने ने सुरक्षित एक कमरे में सोने को कह दिया था जिसपर पति और बेटे की जान बच गई।
पीड़ित महिला ने दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

डीपीएस के बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सिखाया -‘लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स’*

*डीपीएस के बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सिखाया -‘लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स’*
———
– *आर्थोपेडिक सर्जनों की टीम रही मौजूद*

*इटावा*, 5 अगस्त।सैफई पीजीआई से आये विशेषज्ञों ने शनिवार को डी पीएस स्कूल के बच्चों को एबीसीडी, कैब व सीआरआर की जानकारियां दी गईं।
यह जानकारी परक कार्यक्रम इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन शाखा इटावा के सौजन्य से किया गया।
एक दिवसीय “ईच वन सेव वन” प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बोन एंड जॉइंट दिवस मनाया गया,जिसका उद्देश्य ट्रॉमा सेंटर में पहुँचने से पहले मरीज को प्रथम प्राथमिक उपचार देना व हर छात्र-छात्रा को बेसिक लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम का आवश्यक ज्ञान जानना शामिल था।
ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ अजय राजपूत ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। चूंकि छात्र सबसे अच्छे श्रोता भी होते है व किसी भी चीज को जल्दी सीखते है ,इसीलिये आज हम सभी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर आये है।
इसे 2012 में हमारी संस्था द्वारा लॉन्च किया गया। तब से यह कार्यक्रम जारी है। हमारा है कि लोगो की हड्डियां कैसे मजबूत बनाई जाएं और सही समय से उपचार भी दिया जा सके। कई हाइवे विकसित होने से अब भारत मे सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनायें भी होती है।ऐसे में लाइफ सपोर्टिंग प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। हमने पुलिस के साथ मिलकर 1.4 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया है।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ ने
बच्चों को लाइफ सपोर्टिंग स्किल्स को भी सिखाया। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कैसे प्रथम उपचार देना और पहले रिस्टोर पोजीशन में लाकर सीपीआर कैसे दिया जाता है यह भी बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स, इंचार्ज ट्रामा सेंटर यूपीयूएएमएस , प्रेसिडेंट सैफई ऑर्थोपेडिक क्लब इटावा डॉ अजय कुमार राजपूत, सेक्रेटरी एसओई इटावा डॉ प्रणव शर्मा, डॉ संजीव जोशी,डॉ ईश्वर चंद्र,सीनियर रेजिडेंट ऑर्थोपेडिक्स यूपीयूएमएस सैफई डॉ विकास यादव, ऑर्थोपेडिक सर्जन और चैयरमैन मदन हॉस्पिटल इटावा सहित चेयरमैन स्कूल विवेक यादव और प्रिंसिपल डीपीएस भावना सिंह मोजूद रही।
– *वेदव्रत गुप्ता*
——

औरैया, मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव*

*औरैया, मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव*

*बच्चों ने हर घर तिरंगा लहराने को किया जागरूक, हाथ में तिरंगा लेकर लगाए देशभक्ति के नारे*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रतियोगिताओं के साथ रैलियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज स्थित जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने जागरूकता अभियान में भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के बच्चे ने हाथों में तिरंगा ले देशभक्ति के नारे ‌लगाए। साथ ही झंडा गीत “झंडा ऊंचा रहे हमारा” के गायन के साथ देश के लिए बलिदान देने वाले गुमनाम वीरों और अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आजादी के 75वें वर्ष में वीर सपूतों को नमन इस अवसर पर जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा चरण ने कहा कि हम लोग आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। स्वतंत्रता के इस आंदोलन में कई ऐसे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनका इतिहास में कोई उल्लेख नहीं है। हमें उनको नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि देने चाहिए।कहा कि देश का मान सम्मान और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सच्चे वीर सपूतों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नीरज चोपड़ा की तरह देश का नाम ऊंचा करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ प्रयास कर आगे बढ़ें। इस मौके पर कृष्ण मुरारी बिंद, राजेन्द्र कुमार, जय प्रकाश, गौरव प्रताप सिंह, नृपेंद्र सिंह, शालिनी देवी, सूरज कुमार, अखिलेश कुमार दीक्षित, नरेश, सत्यप्रकाश आदि शिक्षक के अलावा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,वाशिंग मशीन में निकला सांप स्कॉन सचिव वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने सुरक्षित पकड़ा

वाशिंग मशीन में निकला सांप स्कॉन सचिव वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने सुरक्षित पकड़ा

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत गांधीनगर मे घर पर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। रोहित वर्मा ने पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को सूचना दी। स्कॉन टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि सांप वाशिंग मशीन में छुपा हुआ था। वाशिंग मशीन को खोलकर सुरक्षित कड़ी मशक्कत के बाद कुकरी सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।

 


संजीव चौहान ने बताया कि यह कुकरी सांप है। यह जहरीला नही होता है यह अपना भोजन चूहा छिपकली कीड़े आदि की तलाश में घरों में आ जाते हैं। कुकरी सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है।

जसवन्तनगर,हिंदू शौर्य दिवस के रूप में मनाई राम मंदिर शिलान्यास की वर्षगांठ*

*हिंदू शौर्य दिवस के रूप में मनाई राम मंदिर शिलान्यास की वर्षगांठ*
___________
– *जगह जगह मिठाई बांटी गई*
– *देवालयों पर सजावट*
_______
*जसवंतनगर(इटावा)।* राम मंदिर अयोध्या के निर्माण की वर्षगांठ यहां नगर में धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने वर्षगांठ पर जगह जगह मिठाई बांटी गई।
राष्ट्रीय सनातन एकता के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कांत चतुर्वेदी ने पूरे आयोजन का नेतृत्व किया। ब्राह्मण स्वाभिमान समिति वअनेक समाजसेवी भी बड़ी संख्या में शरीक रहे।
पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली के सहयोग से यहां स्थित मंदिर व धार्मिक स्थलों की साफ सफाई व आकर्षक सजावटें कराई गईं।श्रद्धालुओं ने देवालयों में दीप प्रज्वलित किए।
नगर के बड़े चौराहे पर खड़े होकर और दुकानों व राहगीरों को मिठाई कई घंटों बंटी। जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कांत चतुर्वेदी ने इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं से घरों व मंदिरों को सजाने संवारने और अपने घरों पर भी रात में दीपक जलाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास के लिए अविस्मरणीय स्वर्णम दिवस है। आज ही के दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, धारा 370 भी समाप्त हुई थी एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा नींव रखी गई थी, जिसकी आज प्रथम वर्षगांठ है।
इस दिन को सनातन शौर्य दिवस के रूप में मना रहा है।
इस अवसर पर ब्राह्मण स्वाभिमान समिति यू. प्र एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमे विश्वनाथ चौधरी ,प्रदीप पांडे ,मनीष उपाध्याय ,शिव जी अवनीश मिश्रा, सिरोही दयाल प्रजापति ,वेद चतुर्वेदी, अमित पाठक ,चंचल गुप्ता, अवनीश गुप्ता आदि शामिल थे पालिका कर्मियों का विशेष भी सहयोग रहा।

– *वेदव्रत गुप्ता*

———–

औरैया, पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार*

*औरैया, पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी एरवाकटरा के नेतृत्व में बीती रात्रि को वांछित टप्पेबाजों को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर अभियुक्तगण शिवम यादव पुत्र अखिलेश यादव निवासी देईपुर व राहुल उर्फ नीटू यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव निवासी ग्राम कत्तरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी को जयसिंहपुर पेट्रोल पम्प किशनी रोड पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम द्वारा अन्य वांछित अभियुक्त की गरिफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दविश दी जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हमारा एक अन्य साथी सुदीप पुत्र गीतम सिंह निवासी देईपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया है जिसके साथ हम दोनो मिलकर नकली सोने चाँदी जेबर को असली बताकर तथा अपनी मजबूरी का हबाला देते हुए लोगो को धोखे में डालकर बेचते है तथा उस पैसे को आपस मे बराबर बराबर बांट कर अपने शौक पूरे करते थें। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवेन्द्र कुमार ,का0 सचिन भाटी ,का0 संजय कुमार ,का0 विनोद है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

आगरा में गोली लगने से भरथना के पुलिसकर्मी की मौत से मातम*

*आगरा में गोली लगने से भरथना के पुलिसकर्मी की मौत से मातम*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के नवसृजित मोहल्ला नगला राजा में शुकवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया जब घर का बड़ा सदस्य आगरा ट्रैफिक लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल कुबेर सिंह ने शुक्रवार की तड़के अपने घर में लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी करने की सूचना परिजनों को आगरा पुलिस से मिली। फिल्हाल
खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
आपको बतादें भरथना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला राजा के रहने वाले 59 वर्षीय कुबेर सिंह पुत्र महाराज सिंह आगरा में ट्रैफिक लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। वर्तमान में वे क्रेन चला रहे थे और आगरा जनपद के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की कालिंदी विहार में घर बनाकर परिवार सहित रह रहे थे।
गुरुवार की रात करीव वे 9 बजे ड्यूटी के बाद घर पहुंचे,और खाना खाकर वह घर में सो गए। जबकि घर में उनकी पत्नी चंद्रकांति और बेटी आरती भतीजी लक्ष्मी और भतीजा कृष्णा एक कमरे में सो रहे थे। शुक्रवार को तड़के 4 बजे उनकी पत्नी ने गोली चलने की आवाज सुनी। इसके बाद वे दौड़कर हॉल में पहुंची तो वहां कुबेर सिंह खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनकी लाइसेंसी रायफल भी पास में ही पड़ी थी। पति को इस हालत में देखकर वह घबरा गई। चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आस-पास के लोग घटना स्थल पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। जिसपर आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। और उन्होंने घर के परिजनों से जानकारी की लेकिन खुदकुशी का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। एत्माद्दौला के थानाध्यक्ष ने विनोद कुमार का कहना था कि कॉन्स्टेबल कुबेर सिंह ने खुदकुशी की है। कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना पर मृतक के शेष दौनो छोटे भाई धर्मवीर सिंह व सत्यवीर सिंह सहित परिजनों आगरा के लिए रवाना हो गए है।
घटना के बाद मृतक कुबेर सिंह के पैतृक घर इटावा के भरथना नगला राजा में परिजनों का रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है।
मृतक के चाचा ह्र्दयराम ने बताया कि उनका मृतक भतीजा कुबेर सिंह शुगर व ब्लडप्रेशर ग्रसित था। इसके अलावा अन्य कोई कारण का उन्हें भी कुछ नही पता चल सका है।

इटावा , हर-घर तिरंगा वितरण कार्य हुआ शुरू*

*हर-घर तिरंगा वितरण कार्य हुआ शुरू*

● भरथना पालिका कर्मचारियों ने उत्साह के साथ शुरू किया कार्यक्रम,

भरथना,इटावा। शासन की मंशा के अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भरथना नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में तिरंगा झण्डा वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ भरथना के नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ व कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज वितरण करके किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्री कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में दो-दो कर्मचारियों को हर घर तिरंगा झण्डा वितरण हेतु लगाया गया है। नगर में स्थित 25 वार्डों में झण्डा वितरण हेतु टीम तैयार करली गई है,जो दिनांक 5 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक घर-घर झण्डा वितरण करेगी। साथ ही नगरवासियों से अपील की गई कि वह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा को पूरे सम्मान के साथ रखें और शासन की मंशानुरूप 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा अपने-अपने घरों पर अवश्य लगायें। इस मौके पर सभासद अंशू वर्मा,निहालुद्दीन,सन्तोष यादव,राजीव सोलंकी, साहेब खान,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,पवन पोरवाल, अरविन्द रावत,अशोक यादव,वीर सिंह,अरविन्द शर्मा,लेखपाल चन्दन सहित पुलिस कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

जसवन्तनगर, बिलैया-मठ :भोले भंडारी ने बचाई थी,क्रांतिकारियों की जान*

*बिलैया-मठ :भोले भंडारी ने बचाई थी,क्रांतिकारियों की जान*
__________
– *अंग्रेज कलक्टर साड़ी पहन भागा था*
_________
जसवंतनगर। भगवान भोलेनाथ शिवशंकर को यूं ही भोला भंडारी और सबका रक्षक नहीं कहा जाता है। वह अपने भक्तों और आश्रितों पर न केवल छप्पड़ फाड़कर कृपा बरसाते,बल्कि स्वयं भी उनके लिए संकट में फंस जाते हैं। भस्मासुर को वरदान देकर खुद भी संकट में फंस गए थे।
जसवंतनगर में एक ऐसा ही शिवालय’बिलैया-मठ’ है, जिसने अंग्रेज सरकार से दो दो हाथ लिए थे। जिस पर अंग्रेजों ने गोलियां बरसाईं थीं। मठ के प्राचीर पर आज भी गोलियों के निशान हैं। मगर इस शिवालय की शरण में आए क्रांतिकारियों का बाल बांका भी मठ में विराजित शिवलिंग ने होने नही दिया था।भोलाभंडारी की कृपा से शरण में आए सब सुरक्षित निकलने में कामयाब हुए थे। उल्टे अंग्रेज कलक्टर को साड़ी पहन छिपकर भागना पड़ा था।


जसवन्तनगर में पश्चिमी कोने पर ऐतिहासिक और करीब 300 वर्ष पुराना शिव मठ ‘बिलैया-मठ’ है। जिसमे अलौकिक शिवलिंग विराजित है। इसका स्वर्गीय दादा शिवकुमार के पूर्वजों ने17 वीं शताब्दी में निर्माण कराया था। विराजित शिवलिंग नर्मदा नदी के तट की रेती में उन्हे स्वप्न में दर्शनों के बाद प्राप्त हुआ था। इस मठ के बगल से शेरशाह सूरी मार्ग गुजरता था।
सन 1857में गदर के वक्त कारतूसों में गाय की चर्बी लगाने को लेकर पुलिस में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध बगावत फैली थी। जिसकी आग मेरठ तक जब फैली,तो कुछ हिंदू पुलिस सिपाहियों ने तत्कालीन गोरी सरकार से विद्रोह कर दिया और ये क्रांतिकारी सिपाहियों की टोली मेरठ से भाग निकली।


ये क्रांतिकारी सिपाही भागते भागते ओर पीछा कर रहे अंग्रेजों से बचते-बचाते जसवन्तनगर के इस बिलैया मठ में रात को आकर छिप गए। सभी ने विराजित मंदिर के शिव लिंग की रात मेंआराधना की और अपनी सुरक्षा मांगी। रात भर टिक ही पाए थे कि अंग्रेज अफसरों को इनके छिपे होने की सूचना मिल गई।
बताते हैं कि तत्कालीन अंग्रेज कलक्टर ए.ओ ह्यूम भारी फोर्स के साथ आ धमका और मठ को चारों तरफ से घेर लिया। क्रांतिकारी सिपाहियों और मठ को निशाना बनाते ,गोलियां चलाते अंग्रेज फोर्स ने उन्हे आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। इधर जसवंतनगर के निवासी और स्वतंत्रता सेनानी भारी संख्या में आ जुटे और अंग्रेजों के खिलाफ हल्ला बोलते पथराव शुरू कर दिया। अंग्रेज अफसरों के पांव उखड़ गए और कलक्टर ह्यूम को अपनी जान बचाने के लाले पड़ गए। एक अंग्रेज सिपाही की भीड़ ने जान ले ली। यह देख ह्यूम ने किसी गद्दार जसवंतनगर वाले के घर से साड़ी मंगाई और पहनी,फिर भीड़ से छुपता-छिपाता ,जान-बचाता भाग खड़ा हुआ।
बाद में मंदिर में छिपे क्रांतिकारी सकुशल इस मठ से आगे निकलने में कामयाब हुए। इस ऐतिहासिक घटना की यादें आज भी लोगों के जेहन में है और इस मठ में विराजित शिव लिंग को लोग प्राणरक्षक के रूप में पूजते है। वर्ष भर यहां लोगों का दर्शनों के लिए आना जाना रहता है। अभी 15 वर्ष पूर्व स्व शिवकुमार दादा के पुत्र स्व सच्चिदानंद गुप्ता और रिटायर्ड प्राचार्य कमलेश तिवारी ने इस बिलैया मठ का जीर्णोद्धार और इसमें और अनेक मूर्तियां स्थापित कर इसे भव्य रूप दिया है। मगर इस क्रांतिकारी स्थल के लिए सरकार ने कुछ भी नही सोचा। मठ में एक 70 वर्षीय पुजारी निवास करते हैं , जो ज्ञान के अकूत भंडार हैं।

*वेदव्रत गुप्ता