Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर:आलमपुर नरिया प्रधानी उपचुनाव में इंद्रेश दिवाकर 33 वोटों से चुनाव जीते*

*जसवंतनगर:आलमपुर नरिया प्रधानी उपचुनाव में इंद्रेश दिवाकर 33 वोटों से चुनाव जीते*
__________
जसवंतनगर(इटावा)। आलमपुर नरिया ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में प्रत्यासी इंद्रेश कुमार दिवाकर ने 33 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बलराम जाटव के मुकाबले विजय प्राप्त की है।
प्रधानी के इस उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। कुल मिलाकर 75 प्रतिशत के लगभग वोट पड़े थे।
आज प्रातः इस उपचुनाव की मतगणना यहां विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे शुरू  हुई। दो निकटतम प्रत्याशियों इंद्रेश और बलराम के बीच कश्मकश मतगणना में शुरू से ही चली ।अंततः 10 बजे मतगणना जब संपन्न हुई ,तो इंद्रेश दिवाकर को कुल 598 वैध मत मिले,जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार बलराम के खाते में 565 वोट ही आए।  जबकि खड़े हुए तीसरे उम्मीदवार  सत्यवीर सिंह को मात्र 7 वोट ही प्राप्त हुए।
इस तरह मतदान रिटर्निंग अफसर सुनील कुमार ने इंद्रेश कुमार को बाकायदा आलमपुर नरिया का प्रधान उपचुनाव में  विजयी घोषित किया।


मतगणना केंद्र के बाहर प्रतीक्षारत इंद्रेश कुमार के समर्थकों  में हर्ष की लहर  दौड़ गई।जमकर जिंदावाद के नारे गूंजने लगे।
मतगणना दौरान कुल पड़े 1198 वोटों में 28 निरस्त हो गए और वैध मत 1170 पाए गए।
बाद मे उपजिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह की मौजूदगी में रिटर्निंग अफसर ने विजयी इंद्रेश कुमार दिवाकर को आलमपुर नरिया ग्राम पंचायत का प्रधान चुने जाने का प्रमाण पत्र विधिवत प्रदान किया।
मतगणना के दौरान  खंड विकास कार्यालय पर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। एसडीएम नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी जसवंतनगर अब्दुल सलाम सिद्दीकी ,  बलरई  एस ओ अलमा अहिरवार सहित भारी पुलिस बल तैनात था। मतगणना कर्मियों ने बड़ी पारदर्शिता से मतगणना की।
———-
*वेद व्रत गुप्ता

औरैया,आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बानाने के लिये सदर विधायका ने तिरंगा वितरण कर आम जनमानस से की अपील हर घर में फैरायें तिरंगा*

*औरैया,आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बानाने के लिये सदर विधायका ने तिरंगा वितरण कर आम जनमानस से की अपील हर घर में फैरायें तिरंगा*

औरैया,आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बानाने के लिये सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने आज अपने आवास स्थित गांव भर्रापुर व क्षेत्र के लोगों को तिरंगा झंडा वितरण किया। जिस से गांव व क्षेत्र में तिरंगा हर घर में फैराया जा सकें। एवं हमारे प्रदेश एवं देश को एक नई पहचान मिले। जहां लोगों ने सदर विधायका के अभाहन पर संकल्प लिया की हम हर घर व हर छत तिरंगा फैरायेंगे।


तथा गांव के लोगों से अपनी विधायका के साथ तिरंगा झंडा लेकर एक फोटो भी खिंचवाई। सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने 10000 तिरंगा झंडा वितरण करने का भी संकल्प लिया। और विधायका ने फोटो के जरिए आम जनमानस से अपील की अपने अपने घर पर तिरंगा जरुर लगाएं। जिस से हमारे तिरंगा की नई पहचान व पूरे विश्व में गौरब बड़े।
इस मौके पर प्रिंस सेंगर अनुज गुड़िया कठेरिया, मुकेश कठेरिया, आर्यन, अंशू, शिवम दुवे सहित आदि लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

डीएचएल एक्‍सप्रेस इंडिया ने त्‍योहारों के इस मौसम में एक खास ऑफर के साथ ग्राहकों के लिये राखी का आनंद बढ़ाया

 

• यह छूट वॉक-इन ग्राहकों के लिये 0.5 किलो से लेकर 2.5 किलो, 5 किलो, 10 किलो, 15 किलो और 20 किलो वजन के इंटरनेशनल राखी और गिफ्ट शिपमेंट्स पर 13 अगस्‍त, 2022 तक डीएचएल के 650 से ज्‍यादा रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।

मुंबई, 1 August: डीएचएल एक्‍सप्रेस, इंटरनेशनल एक्‍सप्रेस सेवा प्रदान करने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी, एक बार फिर इस रक्षाबंधन पर अपने रिटेल ग्राहकों के लिये एक खास ऑफर के साथ त्‍यौहारी खुशियों को सीमापार फैला रही है। यह ऑफर विदेशों में रह रहे परिवारों को राखी और तोहफों के जरिये उनके घर के करीब लेकर आएगा।

राखी के फेस्टिव ऑफर के तहत, डीएचएल के रिटेल ग्राहक 13 अगस्‍त, 2022 तक राखी और तोहफों के इंटरनेशनल शिपमेंट्स पर 50% तक की छूट पा सकते हैं। यह छूट पूरे भारत में डीएचएल के 650 से ज्‍यादा रिटेल स्‍टोर्स पर 0.5 किलो से लेकर 2.5 किलो और 5 किलो, 10 किलो, 15 किलो तथा 20 किलो वजन के शिपमेंट्स के लिये उपलब्‍ध है। ग्राहक दुनियाभर में रहने वाले अपने परिजनों को मिठाइयाँ, तैयार तोहफे, घर के बने व्‍यंजन, आदि भेजने के लिये इस स्‍पेशल डील का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

डीएचएल एक्‍सप्रेस इंडिया में सेल्‍स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट संदीप जुनेजा ने कहा, “डीएचएल एक्‍सप्रेस में हम उस आनंद को महत्‍व देते हैं, जिसे त्‍यौहार हमारे जीवन में लेकर आते हैं। इसलिये हमने रक्षा बंधन के मौके पर यह खास ऑफर्स तैयार किये हैं। हमें उम्‍मीद है कि इससे राखी और तोहफों का मजा सात समंदर पार पहुँच सकेगा और रिश्‍ते मजबूत होंगे। यह डीएचएल के ‘एक्‍सीलेंस, सिम्‍प्‍ली डिलीवर्ड’ का एक और उदाहरण है।”

डीएचएल एक्‍सप्रेस इंडिया ने यह ऑफर इस सीजन के दौरान तोहफों के लेन-देन में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए पेश किया है। इसे रणनीतिक रूप से तैयार किया गया है और विदेशों में रहने वाले भारतीयों की अच्‍छी-खासी संख्‍या का ध्‍यान रखा गया है।

ग्राहक अपने परिवार और दोस्‍तों को शुभकामनाओं का टोकन भेजने के लिये 220 देशों और क्षेत्रों में फैले डीएचएल के वैश्विक नेटवर्क का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर शिपमेंट की पूरी विजिबिलिटी के आश्‍वासन के साथ आता है, जिसमें एसएमएस और ई-मेल के जरिये आगे से आगे रहकर अपडेट्स होते हैं, ताकि दुनियाभर में परेशनीरहित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

इस ऑफर के बारे में पूछताछ के लिये, ग्राहक डीएचएल एक्‍सप्रेस के टोल-फ्री नंबर 1800 11 1345 पर कॉल कर सकते हैं।
-समाप्‍त-
डीएचएल – समूचे विश्व के लिए लॉजिस्टिक कंपनी
डीएचएल लॉजिस्टिक्स उद्योग का वैश्विक अग्रणी ब्राण्ड है। हमारा डीएचएल परिवार लॉजिस्टिक्स सेवाओं की विस्तृत सूची प्रस्तुत करता है, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पार्सल आपूर्ति, ई-कॉमर्स शिपिंग और निर्वाह समाधान, अंतर्राष्ट्रीय एक्सप्रेस, सड़क, वायु और समुद्री परिवहन तथा औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन शामिल है। विश्व के 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में लगभग 380,000 कर्मचारियों के साथ डीएचएल लोगों और व्यवसायों को विश्वसनीयता से जोड़ते हुए वैश्विक व्यापार को सुगम बनाता है। तकनीक, जीवन विज्ञान, स्वास्थ्य रक्षा, ऊर्जा, ऑटोमोटिव और रिटेल जैसे वृद्धि करते बाजारों और उद्योगों के लिये विशेषीकृत समाधानों, कॉर्पोरेट जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता और विकासशील बाजारों में मजबूत उपस्थिति के साथ डीएचएल ‘‘समूचे विश्व के लिये लॉजिस्टिक्स कंपनी’’ है।

डीएचएल ड्यूश पोस्ट डीएचएल समूह का हिस्सा है। वर्ष 2021 में इस समूह ने 81 बिलियन यूरो से अधिक राजस्व अर्जित किया था। स्‍थायी कारोबारी प्रणालियों और समाज एवं पर्यावरण को लेकर प्रतिबद्धता के साथ, ग्रुप दुनिया में सकारात्‍मक योगदान करता है। ड्यूश पोस्ट डीएचएल समूह का लक्ष्‍य 2050 तक जीरो-एमिशन लॉजिस्टिक्‍स प्राप्‍त करना है।

औरैया, एडीजे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय हुए कोरोना पॉजिटिव, न्यायालय हुआ 2 दिन के लिए बंद*

*औरैया, एडीजे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय हुए कोरोना पॉजिटिव, न्यायालय हुआ 2 दिन के लिए बंद*

*औरैया।* अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय सुनील कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जनपद न्यायालय में हड़कंप मच गया है। अपर जिला जज कक्ष संख्या 1 और मुख्य चिकित्साधिकारी की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने एहतियात के तौर पर सम्पूर्ण न्यायालय को अगले 48 घंटे तक बंद रखने का आदेश जारी करते हुए पूरे परिसर का सेनेटाइजेशन कराने का निर्देश जारी किया है। फिलहाल 04 और 05 अगस्त को जिला न्यायालय पूर्ण रूप से बंद रहेगा और इन तिथियों के मुकद्दमों की सुनवाई अगले महीने यानी 05 और 06 सितंबर को होगी। जनपद न्यायाधीश के निर्देश के अनुसार 04 अगस्त को नियत जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अब 08 अगस्त को होगी जबकि 05 अगस्त के लिए नियत जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी। 4 अगस्त के अर्जेंट और रिलीज के मामलों की सुनवाई अब सामान्य न्यायालयों द्वारा 8 अगस्त को जबकि पूर्व से निर्धारित ऐसे ही मामलों की 5 अगस्त की सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी। जेल में निरुद्ध बंदियों के 4 अगस्त की निर्धारित तारीख की सुनवाई अब 17 अगस्त को होगी। इसी प्रकार 5 अगस्त की निर्धारित तारीख के मामलों को अब 18 अगस्त को सुना जाएगा। जिन मुकद्दमों का निर्णय 4 अगस्त को होना था उनका निर्णय अब 8 अगस्त को जबकि 5 अगस्त के मामलों का निर्णय 10 अगस्त को होगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

देशभर से दर्शकों का प्यार पा रहा शो, ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, पुष्पा का एक अनूठा सफर है, जो इज्जत और सम्मान की जिंदगी पाना चाहती है

 

भोपाल, 4 अगस्त, 2022: मुश्किलों में भी डटकर खड़े रहने और हर परेशानी का मुस्कुराहट के साथ सामना करने वाली, पुष्पा एक जिंदादिल, सरल और मेहनतकश, सिंगल मदर है। सिर्फ उसका परिवार ही नहीं, उसके पड़ोसी भी उसकी जान हैं। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ को समीक्षकों की सराहना और दर्शकों का ऐसा प्यार मिला कि इस शो को देखने वाली महिलाओं के लिये यह शो, अपनी सकारात्मकता, अटूट धैर्य और दृढ़ता के साथ एक प्रेरणा बन गया है। एक ऐसी कहानी के साथ जोकि प्रेरक और हौसला बढ़ाने वाली है, इस शो में किस्मत की मारी एक महिला के अपने मंजिल तक पहुंचने वाली चैम्पियन की कहानी दिखाई गई है। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ का प्रसारण सोनी सब पर सोमवार से शनिवार, रात 9.30 बजे होता है।

 

चाहे, अपने परिवार और स्कूल बोर्ड को स्कूल में दाखिले के लिये मनाना हो, या अपने मकानमालिक के गुस्से का सामना करना हो या फिर कई ऐसी ही मुश्किलें, जिसका सामना पुष्पा को हर रोज अपने जीवन में करने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में अपने कभी ना भूलने वाले वन-लाइनर्स, अपने आन्त्रप्रेन्योर स्वभाव और जिंदगी की चुनौतियों के आगे हार ना मानने वाले जज्बे की वजह से पुष्पा को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। आज, पुष्पा अश्विन (नवीन पंडित), दीप्ति (गरिमा परिहार) और क्रिएटर जेडी मजीठिया के साथ, दर्शकों के बेशुमार प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिए खूबसूरत शहर भोपाल पहुंची है।

 

करुणा पाण्डे कहती हैं, “पुष्पा का किरदार किसी तूफानी टास्क से कम नहीं रहा है और हर कदम पर उसने ना केवल दोहरी मेहनत की है, बल्कि वह सामाजिक दबावों और तानों से भी उबरी है। इस किरदार को निभाना मेरे लिये काफी सीखने वाला अनुभव रहा है, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि महिलाएं, जिन चुनौतियों का सामना करती हैं, वह पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा कठिन होता है। मुझे ऐसा लगता है कि इस शो और किरदारों की सच्चाई और वास्तविकता ने हर जगह से दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा प्यार पाने में मदद की है। हम अपने फैन्स को शुक्रिया कहने और उन्हें वैसा ही प्यार देने के लिये भोपाल आए हैं। वे लगातार इस शो को देख रहे हैं और अपना प्यार दे रहे हैं।”

 

 

दीप्ति की भूमिका निभा रहीं, गरिमा परिहार कहती हैं, “जब तक मैं इस शो से जुड़ी नहीं थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक शो वास्तविक जीवन में इतना बदलाव ला सकता है। इतना ही नहीं, हम कुछ ऐसी महिलाओं से मिले हैं जोकि पुष्पा का जीता-जागता उदाहरण हैं। कई ऐसी भी महिलाएं हैं, जिन्‍हें इस शो से अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिली है, चाहे वो कितने ही बड़े या छोटे क्यों ना हों। हमें जो प्यार मिला है उसका कोई जवाब नहीं और इस शो को इतना प्यार देने के लिये हम भोपाल के दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।”

 

अश्विन की भूमिका निभा रहे, नवीन पंडित कहते हैं, “भगवान ने महिलाओं और पुरुषों को एक जैसा बनाया है, लेकिन इसके बावजूद हमें पता है कि महिलाओं को उसी मंजिल तक पहुंचने के लिये ज्यादा मुश्किल और लंबे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ झकझोर देने वाला शो है, एक बार जब कोई महिला कुछ ठान लेती है तो नियति भी उसे उसके सपनों और मंजिल को पाने से नहीं रोक पाती। इस शो को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से हमारा दिल बाग-बाग हो गया है और हम अपने दर्शकों का जितना भी शुक्रिया अदा करें, कम है।“

 

देखते रहिए, पुष्पा की हिम्मत को उन चुनौतियों से होकर गुजरते और रूढ़ियों को तोड़ते हुए, ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में, सोमवार से शनिवार, रात 9.30 बजे, केवल सोनी सब पर

वूट सिलेक्ट अपनी नवीनतम पेशकश, ‘द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस’ के साथ प्यार की एक गुदगुदाने वाली कहानी लेकर आया है, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है!

नेशनल, जुलाई 2022: वूट सिलेक्ट एक अनूठी और दिल छू लेने वाली पारिवारिक कॉमेडी, ‘द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस’ (टीजीडब्ल्यूओएम) के माध्यम से मनोरंजन की नई पेशकश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बेहद लोकप्रिय ओटीटी सितारों अभिषेक बनर्जी और बरखा सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाला यह बहुप्रतीक्षित शो 4 अगस्त को विशेष रूप से वूट सिलेक्ट पर रिलीज़ किया जाएगा। इस हेतु दर्शक बारात में शामिल होने और शो के ट्रेलर के साथ इस अनूठी जोड़ी, मुन्नेस और माही की अजीबों-गरीब शादी की एक झलक पाने के लिए सादर आमंत्रित हैं।
जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक, राज शांडिल्य द्वारा निर्मित, सुनील सुब्रमणि द्वारा निर्देशित और थिंक इंक पिक्चर्ज़, द्वारा निर्मित टीजीडब्ल्यूओएम सीरीज़ बेहद दिलचस्प होने का वादा करती है, जो मुन्नेस की शानदार शादी की अविश्वसनीय यात्रा कराते हुए हँसी के फव्वारे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। साथ ही यह ‘शहर में इतना योग्य कुँवारा कोई नहीं’ और अनूठे यादव वंश के पलायन को कैमरा में खूबसूरती से कैद करती है।
दस-एपिसोड्स की यह सीरीज़ मुन्नेस द्वारा अपने हमसफर की खुशियों भरी मासूम-सी खोज पर आधारित है। वह ‘सर्वगुण संपन्न’ माही के साथ प्यार में पड़ जाता है, और उसे अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं होता, जब माही भी उसकी तरफ खींची चली आती है। जब शो एक भावुक रोमांटिक क्लासिक जैसा दिखने लगता है और सब कुछ ठीक हो जाता है, तो पंडित की भविष्यवाणी इस प्रेम कहानी में एक नए हॉरर ट्विस्ट का बघार लगा देती है। यहाँ से मुन्नेस, माही और विचित्र यादव परिवार के जीवन की कहानी के एक बेहतरीन तड़के के साथ ट्रायल और कमियों का एक रोलर कोस्टर सामने आता है, जो मुन्नेस के लिए एक सटीक पत्नी खोजने के मिशन पर शुरू होता है!
सीरीज़ के बारे में बात करते हुए मुख्य अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, “हालाँकि, ओटीटी तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, लेकिन इस तरह का शो और इतना अनूठा किरदार वास्तव में दुर्लभ है। मैं इस कॉमेडी के सफर का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था। स्क्रिप्ट सुनने के दौरान अपनी बेकाबू हँसी को कंट्रोल करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। और फिर शो का हिस्सा बनने के लिए मैंने तुरंत हाँ कह दी। साधारण-सी जिंदगी में, हँसी के गुब्बारों का बघार ‘द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस’ को एक परफेक्ट वेडिंग की कहानी बनाता है। राज के साथ यह मेरा पहला शो है और मैं वास्तव में उनके विचारों की स्पष्टता और हर कलाकार के भीतर से सर्वश्रेष्ठ निकालने की क्षमता से प्रभावित हूँ। हमारे ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूँ। यह अब विशेष रूप से वूट सिलेक्ट पर उपलब्ध है, कृपया इसे जरूर देखें और अपना प्यार हम पर बरसाएँ।”
राज के विचारों पर ज़ोर देते हुए शो की मुख्य अदाकारा बरखा सिंह ने कहा, “द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस में पागलपन का खूबसूरत फ्लेवर है। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हम अपने ठहाके नहीं रोक पाए। हर स्थिति और किरदार को इतनी खूबसूरती से पेश किया गया है, कि आप उनसे खुद को जोड़कर देख सकेंगे। यही बात इसे खास बनाती है। कॉमिक टाइमिंग को सही करने से लेकर उन मज़ेदार लेकिन जटिल परिस्थितियों को जीवंत करने तक, कॉमेडी स्टाइल में राज एक मास्टरक्लास थे। हम दर्शकों द्वारा इसके अनुभव और मुन्नेस और माही की इस पागलपन वाली यात्रा का आनंद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैं इसलिए भी उत्साहित हूँ, क्योंकि मैंने इस सीरीज़ में खुद का नया रूप डालने की कोशिश की है, जो आम तौर पर मेरे अभी तक के किरदारों से अलग है। ट्रेलर अब विशेष रूप से वूट सिलेक्ट पर उपलब्ध है।”
क्रिएटर राज शांडिल्य ने शो पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ओटीटी यूनिवर्स में डेब्यू करने के रूप में मेरे लिए इससे बेहतर शो और कोई हो नहीं कह सकता था। कई क्राइम और थ्रिलर शोज़ के बीच, जियो स्टूडियोज़ के साथ मेरे पहले कोलेबरेशन के रूप में, हम बॉलीवुड की तरह ही परिवार के लिए एक यादगार कॉमिक सीरीज़ बनाने के इच्छुक थे। यह जुड़ाव सीरीज़ में खूबसूरती से उभरकर सामने आया है, जहाँ हर एक किरदार की कैमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग अविश्वसनीय है। हमारे विज़न को इतनी अच्छी तरह से जीवंत करने के लिए मैं अपने कलाकारों और क्रू का बहुत आभारी हूँ। मैं इस यात्रा और हमारी मेहनत को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। ट्रेलर विशेष रूप से वूट सिलेक्ट पर रिलीज़ किया जा चुका है, जहाँ शो का प्रीमियर जल्द ही यानि 4 अगस्त को होगा। अपने पूरे परिवार के साथ इस पारिवारिक मनोरंजन को जरूर देखें।”
निर्देशक सुनील सुब्रमणि ने कहा, “मैं अपनी पहली सीरीज़ ‘द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस’ को लेकर काफी उत्साहित हूँ, जो वास्तव में एक ड्रीम डेब्यू है। मुझे यह शो सौंपने के लिए मैं राज और जियो स्टूडियोज़ का आभारी हूँ और हम दर्शकों से एक नॉन-स्टॉप हँसी के दंगल में छोड़ने का वादा करते हैं। हमें अभिषेक, बरखा और सीरीज़ के सभी अन्य कलाकारों से अधिक प्रतिभाशाली कलाकार मिल ही नहीं सकते थे। सीरीज़ के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ, और उम्मीद करता हूँ कि यह दर्शकों को पसंद आएगी।”
‘द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस’ का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें: https://we.tl/t-xifwaH8f81
‘द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस’ का प्रीमियर विशेष रूप से वूट सिलेक्ट पर कुछ ही दिनों में यानि 4 अगस्त को किया जाएगा।

इटावा,नगला नरिया के प्रधानी उपचुनाव में 75 प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान

नगला नरिया के प्रधानी उपचुनाव में 75 प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान
*आला अधिकारी डटे रहे
* कड़ी व्यवस्था, पत्ता भी नही ।खटका

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलमपुर नरिया में प्रधान पद के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच।गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
कुल मिलाकर 74.92 प्रतिशत वोट पड़े।
इस उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे। सुबह सात बजे से आरंभ हुआ मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ। यहां कुल 1599 मतदाताओं को मतदान करना था, मगर 1198 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया।
ग्राम पंचायत नगला नरिया में गुरुवार को अनुसूचित जाति प्रधानी सीट के लिए इसलिए पुनर्मतदान करना पड़ा ,क्योंकि प्रधान पद पर जीते व्यक्ति ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर चुनाव लडा था, जिसे पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
उपचुनाव के लिए नगला नरिया गांव के अतिसंवेदनशील होने के कारण प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे।पूरे दिन दोनो बूथों के बाहर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा। जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने खुद आकर मतदान का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह और सीओ अतुल प्रधान खुद भी भारी पुलिस बल के साथ दिन भर डटे रहे।
चूंकि निर्वाचित प्रधान बर्खास्त कर दिया गया था और गांव का विकास बाधित था,इसलिए प्रधान पद का यह उपचुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण व जरूरी था।


गुरुवार को हुए मतदान में प्राथमिक विद्यालय में स्थित दो बूथों नंबर 41 और 42 पर क्रमशः 752 में 566 व 847 में से 632 मत पड़े। कुल 1198 मतों का प्रयोग किया गया। मतदान दौरान 11 बजे तक 36 प्रतिशत ,12 बजे तक 42 , दोपहर दो बजे तक 56 तथा शाम 4 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ। महिला मतदाताओं में खासा जोश देखा गया। यहां रह चुके पूर्व दो यादव जातीय दबंग प्रधान अपने अपने खड़े प्रत्यासियों के पक्ष में मतदान करने के लिए एडी चोटी का जोर अंतिम क्षणों तक लगाते रहे।
मतदान के बाद गांव व गलियों में प्रत्याशियों को मिले संभावित वोटों और हरजीत को लेकर आंकड़ेबाजी शुरू हो गई। चुनाव दौरान मतदान को अपने पक्ष में करने के लिए स्वयं प्रत्याशियों द्वारा अंत तक मतदाताओं को रिझाने का काम भी चलता रहा।
*वेद व्रत गुप्ता*

इटावा, जैन तीर्थ शिखर जी मे जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने चढ़ाया निर्वाण लाडू

जैन तीर्थ शिखर जी मे जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने चढ़ाया निर्वाण लाडू

इटावा के व्यापारी नेताओ ने सम्मेद शिखर पर लाडू चढ़ाकर वंदना की

इटावा के जैन संत ने 2300 किलो का लाडू चढ़ा कर इतिहास रचा

इटावा गौरव राष्ट्र संत जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर जी जहाँ से जैन धर्म के 23 वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ ने मोक्ष प्राप्त किया है उस पवित्र पर्वत की व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री एवं विश्व जैन संग़ठन के जिलाध्यक्ष आकाशदीप जैन एवं शहर अध्यक्ष रजत जैन सहित एक लाख से अधिक जैन साधर्मियो के साथ 36 किलोमीटर में फैले पर्वत की वंदना कर भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लाडू समर्पित करते हुये जनपद के व्यापारी नेताओ के सर पर अपनी पवित्र पीछी रखकर एवं गुरुमंत्र से पूर्ण माला भेंट कर जनपद सहित विश्व शांति की कामना करते हुये आशीर्वाद प्रदान किया। आकाशदीप जैन ने बताया जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज का जन्म इटावा के लालपुरा मोहल्ले में हुआ है उनके देश एवं विदेश में लाखों शिष्य है। मोक्ष कल्याण पर उनके द्रारा पवित्र पर्वत पर वंदना करने का सौभाग्य उनको एवं लाखो श्रद्धालुओं को मिलना गौरव की बात है।

मामूली विवाद पहुँचा थाने शांतिभंग की मिली सजा, नाली विवाद में पुलिस कार्यवाही*

*नाली विवाद में पुलिस कार्यवाही*

● मामूली विवाद पहुँचा थाने शांतिभंग की मिली सजा,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चन्देलन उमरसेड़ा में गुरुवार को घर के पीछे एक नाली निकासी को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के मध्य कहासुनी जैसा मामूली विवाद हो गया।
घटना की गम्भीता को भांपते हुए कुछ जागरूक ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत करा दिया। जिसपर डायल 112 पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर दोनो पक्षों को कोतवाली लेगई। उधर कोतवाली पुलिस ने दौनों पक्षों की बात सुनकर अन्य कोई घटना घटित न हो जाये को देखते हुए दौनो पक्षों की दोनो महिलाओं कमलेश कुमारी पत्नी प्रदीप कुमार व गीतादेवी पत्नी स्व०विश्वनाथ सिंह निवासी नगला चन्देलन के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही कर भरथना उपजिलाधिकारी की न्यायालय भेजा है।

इटावा,शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर सम्पन्न होगी बैठक,

*महोत्सव की तैयारी बैठक 6 अगस्त को होगी*

● शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर सम्पन्न होगी बैठक,

भरथना,इटावा। श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा के लिए आगामी 6 अगस्त दिन शनिवार को सांय 5 बजे एक आवश्यक बैठक शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर सम्पन्न होगी।
उक्त आशय की जानकारी भरथना श्री श्याम मित्र मण्डल के समस्त श्याम प्रेमी भक्तजनों ने देते हुए बताया कि आगामी 6 अगस्त को सांय 5 बजे सम्पन्न होने वाली आवश्यक बैठक में श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव के आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए उसकी रूपरेखा तैयार की जायेगी। समस्त श्याम प्रेमी निर्धारित स्थान पर निश्चित तिथि व समयानुसार पहुँच सहभागिता करके बैठक को सफल बनायें।